रिपोर्टर आकाश ठाकुर, ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बच्चा चोरी की फैलती अफवाह व दहशत के मद्देनजर स्कूलों में भृमण कर बच्चो व टीचरों को किया जागरूक और बताया कि यह मात्र एक अफवाह है।बच्चा चोरी की अफवाह से किसी को डरने की जरूरत नही है। किसी को बच्चा चोर बताकर पीटना अपराध है ,जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कही ऐसा कोई भी सन्देहात्मक मामला या व्यक्ति / महिला दिखाई पड़ती है तो थाना या सम्बन्धित चोरी या 100 नम्बर पर कॉल करे। कोई भी कानून अपने हाथ मे न ले।
0 टिप्पणियाँ