स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतमबुद्धनगर में खेल मेले का आयोजन किया गया

रिपोर्टर मनोज तोमर, गौतमबुद्धनगर : से खेल दिवस के शुभ अवसर पर  मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुध नगर में खेल मेले का आयोजन किया गया जिसमें खेल मेले का उद्घाटन एडीएम प्रशासन श्रीमान दिवाकर सिंह जी के द्वारा किया गया किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत सभी खिलाड़ियों को उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई के द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गयी। खेलेगा इंडिया खेलेगा इंडिया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारतवर्ष में खेल चैतन्य आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों को आगे आकर खेलने की प्रेरणा दी गई। आज के समारोह में बालिका जूडो, बालिका कुश्ती, बालिका बॉक्सिंग, बालिका कबड्डी, बालिका रस्सा कसी, बालकों की दौड़, बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर दादा ध्यानचंद के खेल जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया। संपूर्ण विश्व में दादा ध्यानचंद की देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत प्रस्तुत किया जाता है। ऐसा देश भक्त बनने की प्रेरणा दी। जिलाधिकारी द्वारा खेल दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में रुशील, वंशिका, अनीश राष्ट्रीय खिलाड़ियों मे अंकित भाटी राज्य स्तरीय खिलाड़ियों में विजय सलोनी, उषा केशव, विशाल को चेक देकर सम्मानित किया। खेल मेले में के डी एस पब्लिक स्कूल मलकपुर स्टेडियम आर्यव्रत पब्लिक स्कूल महामाया बालिका इंटर कॉलेज हिलवुड अकेडमी ग्रेटर नोएडा सिल्वर डेल संत किशोरी विद्या मंदिर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी बालिका वर्ग में जिला में संत किशोरी विद्या मंदिर प्रथम स्थान पर रहा। मलकपुर स्टेडियम द्वितीय स्थान पर रहा। आर्यव्रत इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। रस्साकशी में मलकपुर स्टेडियम प्रथम स्थान पर रहा डबल द्वितीय स्थान पर रही है। जूडो प्रतियोगिता में-30kg जानवी प्रथम अंशिका द्वितीय साक्षी तृतीय 35 केजी में चंचल फास्ट चीनू सेकंड वित्तीय द्वितीय हिमांशी तृतीय, 40 केजी सोनिया  प्रथम, आंचल द्वितीय ,माही तृतीय, - 45 केजी कनिष्का प्रथम ,श्वेता द्वितीय, तुलसी तृतीय ,- 50 केजी अंशु प्रथम ,रिया द्वितीय ,कंचन तृतीय,  +60 केजी में मानविका प्रथम तनीषा द्वितीय बालिका कुश्ती में 30 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका प्रथम चंचल द्वितीय साक्षी तृतीय 35 किलोग्राम भार वर्ग में चिन्नू प्रथम सोनी सेकंड द्वितीय हिमांशी तृतीय 40 केजी भार वर्ग में आंचल प्रथम सोनिया द्वितीय कनिष्का तृतीय 45 किलोग्राम भार वर्ग में तुलसी प्रथम कंचन द्वितीय आशु तृतीय 50 किलोग्राम भार वर्ग में रिया प्रथम ,तनीषा  द्वितीय, 75 किलो भार वर्ग में ज्योत्सना प्रथम ,मानवी का द्वितीय, महिला बॉक्सिंग ओपन जिला प्रतियोगिता में विशु गोल्ड वंशिका सिल्वर अनमोल वर्मा गोल्ड हिमांशी सिल्वर अंशु गोल्ड दीपिका सिल्वर इस प्रतियोगिता में केडीएस एसडीपीएस समसारा वर्ल्ड स्कूल भारत राम ग्लोबल स्कूल उमा पब्लिक स्कूल बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कुश्ती में प्रशिक्षक अंकित कुमार तरुण जूडो की निर्णायक मंडल में पूनम विश्नोई उप क्रीड़ा अधिकारी आरती वर्मा कबड्डी के निर्णायक मंडल में मुन्नी नागर सुबोध नागर अमित लोकेश सुमित का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्म सिंह , सोनू भाटी, गिरीश चौहान नेटबॉल प्रशिक्षक वर्ल्ड बेस्ट बॉक्सर विपिन कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सिंग रिचा का सत्कार किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई के द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा समारोह में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों खेल प्रशिक्षकों सभी मीडिया बंधुओं का धन्यवाद दिया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।29/8/2018


Post a Comment

0 Comments