समाजवादी सांसद आजम खां  पर डकैती का मामला दर्ज

रिपोर्टर  मनोज तोमर : समाजवादी पार्टी के नेता और लोकसभा सांसद आजम खान के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज उनकी एक अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई है और आज ही उनके ऊपर डकैती का एक मामला दर्ज हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजम खान के ऊपर यह मामला एक स्कूल के लिए ली गई जमीन के सिलसिले में दर्ज किया है. समाजवादी पार्टी के नेता के ऊपर दर्ज साजिश, फर्जीवाड़े और डकैती की इस एफआईआर में उनके साथ ही संबंधित इलाके के पूर्व सर्किल ऑफिसर अलै हसन, फशाहत शानू, वीरेंद्र गोयल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है. यह एफआईआर नन्हे नाम के एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत के बाद दर्ज की गई है. इस बारे में रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया है कि नन्हे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आजम खान ने एक स्कूल बनवाने के लिए उनकी जमीन छीनी थी. शिकायतकर्ता का दावा है कि इस दौरान उस जमीन पर बना उनका घर गिरवा दिया गया और घर में मौजूद जेवरात, निजी सामान और उनकी गाय-भैंस भी ले ली गईं.इस शिकायत में यह भी कहा गया है कि नन्हे को उनकी जमीन के बदले एक दूसरी जमीन देने का वादा किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई और फिर इस आधार पर एफआईर दर्ज की गई है. नन्हे ने इस मामले में 15 अक्टूबर, 2016 को भी एक शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बीते दिनों आजम खान पर जमीन कब्जाने के 29 मामले दर्ज हुए थे. इनको लेकर उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी जिसे रामपुर की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दिया है।


Post a Comment

0 Comments