सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक मध्यान भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध

रिपोर्टर अजीत रावत : गौतमबुद्धनगर : सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक मध्यान भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर निरंतर रूप से केंद्रीय किचन का विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण, जिला अधिकारी बीएन सिंह उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में मध्यान भोजन गुणवत्ता पूर्वक बच्चों को उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी गण इस योजना में कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्थाओं की केंद्रीय किचन का विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक मध्यान भोजन उपलब्ध हो सके। इस क्रम में आज सुबह बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन योजना में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं के केंद्रीय किचन का निरीक्षण  जिला समन्वयक प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य निरंतर रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि मध्यान भोजन में मानकों के अनुसार गुणवत्ता बनी रहे। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


Post a Comment

0 Comments