एहसास महिला समिति द्वारा विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

एहसास महिला समिति द्वारा विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन।
मोदीनगर ,रिपोर्टर  मनोज तोमर,शुक्रवार दिनांक, 30 अगस्त 2019,


चिकित्सकों द्वारा 180 बच्चों के दातों की जांच की गई मोदीनगर एहसास महिला समिति मोदीनगर द्वारा आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरी में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कालका डेंटल काॅलिज की दंत चिकित्सक विभाग की टीम द्वारा डिपार्टमेंट एवं हेड डाक्टर गरिमा शर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए दातों की जांच की गई। एहसास संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि एहसास नि:शुल्क स्वास्थ्य समिति की टीम के नेतृत्व में आज दंत चिकित्सकों द्वारा 180 बच्चों के दातों की जांच की गई तथा सभी बच्चों को दातों को साफ एवं स्वस्थ रखनें के गुर सिखाये गये। एहसास संस्था की नवनियुक्त सदस्या तनु साहनी ने भी दांतों की बीमारी के प्रति बच्चों को जागृत किया। डाक्टर आलिया, डाक्टर साहिबा, डाक्टर आसिफ, डाक्टर राहुल, डाक्टर रोहित, डाक्टर अंश, प्रिंसिपल पूनम राणां,  शालिनी चौधरी, रूचि विज आदि का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments