Posts

Showing posts from January, 2022

जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत साहिबाबाद के व्यापारियों के सुनील शर्मा को दिया अपना समर्थन।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाज़ियाबाद। शहीद नगर शिवा काम्प्लेक्स साहिबाबाद मे व्यापारी समाज से साहिबाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ उम्मीदवार आदरणीय सुनील शर्मा जी के लिए पार्षद सरदार सिंह भाटी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक सुनील शर्मा ने समस्त कार्यकर्ताओं को अभिवादन करते हुए पुनः माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे उत्तरप्रदेश मे सुरक्षित, भयमुक्त वातावरण के लिए आने वाली 10 तारीख को अधिक से अधिक संख्या मे घर से निकलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने का आह्वान किया।  कार्यक्रम के आयोजक पश्चिमी युवा मोर्चा सदस्य भाजयुमो रवि भाटी ने मंच का संचालन किया. अपने सम्बोधन मे पार्षद सरदार सिंह भाटी ने सुरक्षित, भयमुक्त वातावरण के लिए अधिक से अधिक संख्या मे आने वाली 10 फरवरी की तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से सुनील शर्मा जी को विजय बनाने का संकल्प लिया.  कार्यक्रम आयोजक रवि भाटी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की नितियाँ हमेशा  जनकल्याण, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय, राष्ट्

जागृति वेलफेयर एसोसिएशन ने किया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में स्वागत समारोह।

Image
सुनील गौतम मीडिया प्रभारी फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद ‌। गाजियाबाद। लाइनपार क्षेत्र विजयनगर गाजियाबाद की जागृति वेलफेयर एसोसिएशन ने भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक प्रत्याशी अतुल गर्ग का किया भव्य स्वागत। स्वागत समारोह में जागृति वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं कॉलोनी के निवासीगण ने अतुल गर्ग को समर्थन करते हुए जोरदार स्वागत किया। अतुल गर्ग ने खुश होकर अंत में जागृति वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं निवासीगणों ने का धन्यवाद किया इस बीच मुख्यरूप से भाजपा नेता व महानगर कार्यकारणी सदस्य मनोज कांगड़ा, एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत चड्ढा व जय किशोर चड्डा संजय अमित चड्डा आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे

रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया रक्तदान शिविर

Image
फयूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब  ग्रेटर नोएडा व आर डब्ल्यू ए अल्फा 2 के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर ( नियर के बी कॉम्प्लेक्स ) अल्फा 2 मार्केट के पास ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया । जिसमें ब्लड डोनेट करने के लिये 20 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।क्लब सदस्य अमित शर्मा ने  बताया कि रक्तदान करने से खून की कोई कमी नहीं होती है और लगभग 48 घंटे में दुबारा से नया खून बन जाता है ।जिससे शरीर में होने वाली कई बीमारियां भी समाप्त हो जाती है ।एकबार रक्तदान करने से आप दो लोगों का जीवन बचा सकते हैं ।आज के इस कैंप में क्लब की ओर से अशोक अग्रवाल ,मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता ,कपिल शर्मा ,विकास गर्ग , अमित शर्मा ,परविंदर चौहान ,सौरभ अग्रवाल व आर डब्ल्यू ए की तरफ़ से भारती रावत ,निशा ठाकुर , राजवीर भाटी आदि लोग उपस्थित रहे ।

दादरी चौराहे पर चेकिंग करते हुए चुनावों के मद्देनजर रखते हुए

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर मजिस्ट्रेट  धीरज कुमार एसआई  विजय गौतम राजपूत महिला कांस्टेबल शालू राठी tsi सतोष कुमार कांस्टेबल ट्रैफिक सचिन कुमार चुनाव नजदीक आ रहे हैं और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैद दिख रहा है जगह-जगह चेकिंग की जा रही है प्रशासन बहुत ही इस वक्त सख्त नजरों में दिख रहा है

5 गांव के किसानों की हुई महापंचायत गांव पला में!

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले 5 गांव जैसे बोड़ा की पल्ला चीतरा कठेड़ा पाली के किसानों की महापंचायत आज दिनांक 30 जनवरी 2021 दिन रविवार को सुनील फौजी वे 5 गांव के किसानों के नेतृत्व में पिछले 48 दिन से अनिश्चितकालीन धरना गांव पल्ला में जारी है जिसमें आज की अध्यक्षता बाबा श्याम जी भगत जी ने की संचालन राजवीर मास्टर जी ने किया जिसमें किसान नेता सुनील फौजी का कहना है कि हमारी जमीन का नया भूमि अधिकरण कानून के अनुसार बाजार के दर चार गुना मुआवजा 20 परसेंट प्लॉट दिए जाने तथा युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर आज दिन रविवार को महापंचायत हुई और इसी को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा किसानों का धरना जारी रहेगा किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है अनेकों बार वार्ता कराई लेकिन वार्ता विफल रही सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं हुआ जब तक लिखित में किसानों को नहीं मिलेगा जब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं है चाहे जो हो जाए इस मौके पर बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अ

बिसरख कोतवाली में आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर आज दिनांक 31 जनवरी  2022को बिसरख कोतवाली में आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया  राजकीय आयुर्बेदिक महिला चिकित्साधिकारी दादरी डॉ स्वेता सिंह एवम के डी पाण्डेय फार्मेसिस्ट के द्वारा 201 आयुष रक्षा किट कोतवाली प्रभारी बिसरख गौतमबुद्धनगर की उपस्थिति में वितरण किया गया एवम आयुष रक्षा किट के बारे में सभी को अवगत कराया गया एवम बिसरख ब्लाक में 50 आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया ,किट का वितरण क्षेत्रीय आयुर्बेदिक यूनानी अधिकारी  गौतमबुद्धनगर डॉ धर्मेद्र  कुमार  के आदेशानुसार वितरित किया  गया कुल वितरित आयुष रक्षा किट 251 लोगो को वितरित किया गया

थाना जारचा ने कार से 7 पेटी अवैध शराब बरामद की व वाहन से 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश  के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में  आज दिनांक 31:01:22 को आबकारी निरीक्षक  राहुल सिंह  एवं थाना प्रभारी  जारचा की संयुक्त टीम ने रोड चेकिंग के दौरान सैथली चौकी के पास  थाना  जारचा से एक मारुती आल्टो नंबर  DL 5CF 8134 कार से 7 पेटी अवैध शराब बरामद की. वाहन से 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तों को आईपीसी और आबकारी अधिनियन की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

नकुल शर्मा के बेटे की सगाई में शामिल हुए ब्राह्मण समाज के लोग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी मेरठ नकुल शर्मा के बेटे की शादी में ब्राह्मण समाज के लोगों ने जमकर किया डांस व वर वधु को दोनों को आशीर्वाद दिया सुबोध शर्मा हसनपुर के बेटे नकुल शर्मा के शादी समारोह में सम्मिलित हुए पंडित मनोहर लाल शर्मा जयचंद शर्मा ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग एवं आदि प्रिया बंधु

संयुक्त पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर का ग्रेटर नोएडा जोन में औचक निरीक्षण, परी चौक के बैरियर/चेक पॉइंट्स को किया चेक।

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग संबंधी बिन्दुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देशआगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा परी चौक पर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अवैध पदार्थों की तस्करी रोकने, सतर्कता से ड्यूटी करने, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग करने व सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।रात्रि को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के साथ परी चौक पर पुलिस अधिकारियों व चौकी प्रभारियों को ब्रीफ किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारी नॉलेज पार्क, थाना प्रभारी बीटा-2 व सभी चौकी प्रभारियों को सतर्कता से ड्यूटी करते हुए सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए व नियमों का पालन ना करने वाले और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित भी किया गया। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को अवैध पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक

अथॉरिटी द्वारा पानी के बिलों पर वसूले जा रहे चक्रवर्ती ब्याज से दिलाउंगा निजात! राजकुमार भाटी

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। सपा एवं रालोद के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने कहा कि   विधायक बनकर सैक्टरों व सोसायटियों की आरडब्ल्यूए को मान्यता दिलाना होगी प्राथमिकता। सैक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था से नहीं किया जाएगा किसी प्रकार समझौता। ग्रेटर नोएडा। सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने रविवार को ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सैक्टरों का चुनावी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 10 फरवरी को साईकिल के निशान पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर लोगों ने जगह-जगह सपा प्रत्याशी का जोर दार स्वागत व अभीनंदन करते हुए भारी समर्थन का भरोसा दिलाया। वहीं राजकुमार भाटी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यदि लोगों ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वो सबसे पहले शहर के सैक्टरों व सोसायटियों में आरडब्ल्यूए को मान्यता दिलाने का काम करेंगे।  उन्होंने कहा कि वो एकमात्र प्रत्याशी हैं जो ग्रेटर नोएडा के सैक्टर में निवास करते हैं और सैक्टर के लोगों की समस्याओं को बखूबी समझते हैं। आज सैक्टरों में समस्याओं के अंबर लगे पड़े हैं।

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोन के पैसे हड़पने की नियत से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाकर रखने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोन के पैसे हड़पने की नियत से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाकर रखने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर गुमशुदा व्यक्ति का शव व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद।थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोन के पैसे हड़पने की नियत से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाकर रखने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त 1.विनेश पुत्र सुरेन्द्र निवासी कल्लर बस्ती, छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धगर मूल पता ग्राम छिलौरा, थाना भावनपुर, जनपद मेरठ 2.राजेश कुमार पुत्र बल्ले निवासी किराये का मकान, मोहल्ला न्यू आर्य नगर, थाना सिविल लाइन, जनपद मेरठ मूल पता ग्राम सिकेड़ा हजारी, थाना निवाडी, जनपद गाजियाबाद को ग्राम छिलौरा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर गुमशुदा व्यक्ति का शव व घटना में प्रयुक्त स्कूटी टीवीएस स्कूटी जूपिटर रजिस्ट्रेशन नं0 UP15DC1722 बरामद की गई है।थाना बादलपुर पर दिनांक 19.01.2022 को श्रीमती साहिना पत्नी असलम निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, मोहल्ला मेवातियान, दादरी, जिल

ग्रेटर नोएडा सोसायटियो सहित गांवो मे किया जनसम्पर्क।

Image
लुहारली गांव में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी  दादरी:-दादरी विधायक तेजपाल नागर एव दीपक नागर ने रविवार को ग्रेटर नोएडा सोसायटियो सहित दादरी नगर से सटे गांवो मे जनसम्पर्क कर वोट मांगे लुहारली गांव के बुजुर्ग युवाओ ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत क्रिकेट टूर्नामेंट का किया फीताकाटकर शुरुआत। नुक्कड बैठक कर भाजपा के लिए वोट मांगे।दादरी विधायक ने विधानसभा के ग्रेटर नोएडा सोसायटी  सूर्या एंक्लेव , ओमी क्रोन 1,2,3,म्यु सेक्टर, बिराॅडी, एवीजे हाइट्स,एसीई प्लेटिनम, जैतपुर, एटीएस ,लुहारली, डाबरा,रामपुर, बदौली,तिलपता,सहित बारह जगहो कर जाकर वोट मांगे।दादरी विधायक ने कहा कि उन्होने सोसाटियो की हर समस्याओं को पिछले पांच वर्षो को हल किया वही आगे भी करते रहेगे,वह एक एसे विधायक रहे जिन्हो ग्रेटर नोएडा वासियो की समस्याओं को हल करने के लिए दादरी के साथ साथ ग्रेटर नोएडा मे कैम्प कार्यालय खोलकर वहा बैठकर समस्याओं का निवारण किया सेक्टरो के व्यापारियों साप्ताहिक बाजार लगाने वाले दुकानदरो की जगह की समस्याओं का निवारण कराया जिसके कार फि

गाजियाबाद रीजन के कौशांबी डिपो के रिकॉर्ड रूम में लगी आग।

Image
राजेंद्र तंवर फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट। गाजियाबाद। गाजियाबाद रीजन के कौशांबी डिपो के रिकॉर्ड रूम में लगाई गयी,आग सभी रिकार्ड जलकर हुए राख‌!  यूपी रोडवेज परिवहन निगम में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार रोडवेज विभाग में सामने आता ही रहता है,ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद रीजन में सामने आया है जहां गाजियाबाद रीजन की प्रवर्तन दल गाड़ी संख्या यू.पी 32 जे. टी 6658 पर तैनात ए.टी.आई जितेंद्र त्यागी और कुलदीप त्यागी और अक्षर वीर सिंह ने 25 जनवरी 2022 को लोनी डिपो की गाड़ी में पिलखुवा टोल पर पकड़ा. इस बस में परिचालक अवधेश कुमार मैजिक पेन से टिकट बना रहे थे और मार्ग पत्र पर भी मैजिक पेन का प्रयोग कर रहे थे.जब ए.टी.आई जितेंद्र त्यागी व उनके साथियों ने बस को चेकिंग के लिए रोका तो बस में 54 यात्री यात्रा करते हुए पाए गए और सभी की टिकट पर और मार्ग  पत्र पर मैजिक पेन का प्रयोग किया गया था,जिसकी शिकायत प्रवर्तन दल द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को की गई जिसके बाद गाजियाबाद के सभी डिपो में पुराने मार्ग पत्र की जांच के आदेश दिए गए और

क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों ने आज किसान पंचायत का किया आयोजन।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं डीएफसीसी आदि परियोजनाओं के लिए जमीन लिए जाने से प्रभावित गौतमबुध नगर के किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा 20% प्लॉट युवाओं को रोजगार तथा किसानों व भूमिहीनों को पुनर्वास तथा पुनर्व्यवस्थापन की सभी सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर दादरी के पल्ला गांव में क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों ने आज किसान पंचायत का आयोजन किया । किसान नेता सुनील फ़ौजी एडवोकेट ने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि यदि उनकी मांगे 1 सप्ताह में पूरी नहीं की जाती हैं तो वह अगले रविवार दिनांक 6 फरवरी 2022 को फिर से पल्ला धरना स्थल पर विशाल किसान महापंचायत कर दादरी क्षेत्र के सभी गांवों को जाने वाले मुख्य मार्गों पर अपनी मांगों की तख्तियां लेकर प्रदर्शन करेंगे, और सभी क्षेत्रवासियों से यह आग्रह भी करेंगे कि वह ऐसे प्रत्याशी को ही वोट करें जो उनकी मांगों को पूरा करा सके । इस मौके पर जय जवान जय किसान मोर्चा, पल्ला किसान संघर्ष समिति, किसान एकता संघ, भ

निर्दलीय विधायक प्रत्याशी पिंटू सिंह विजयनगर गाजियाबाद के अंबेडकर पार्क में की विशाल जनसभा।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद ‌। गाजियाबाद। विधानसभा 56 गाजियाबाद निर्दलीय विधायक प्रत्याशी पिंटू सिंह विजयनगर गाजियाबाद के अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा की ‌‌।  पिंटू सिंह ने बताया लाइन पार क्षेत्र  की जनता ने  मन बना लिया है पिंटू सिंह को जिताना है और विधायक बनाना है और जनता से 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदाताओं से बैटरी के निशान पर वोट मांगे विकास  पिंटू पार्षद ने कहा कि मैं पार्षद होते हुए वार्ड नंबर 35 में  50 से 60 करोड़ के विकास कार्य के हैं और आगे भी करता रहूंगा यदि विधानसभा 56 की जनता मुझे विधायक बनाती है तो सबसे पहले मेरा एजेंडा अनुसार मेरा कार्य होगा 100  बेड का हॉस्पिटल बनाने का कार्य करूंगा कन्याओं के लिए इंटर कॉलेज और युवाओं को बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य करूंगा और शोषित वंचित पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए भी विकास के कार्य करने का मेरा ही है लक्ष्य होगा गाजियाबाद

सरदार सिंह भाटी ने जनसंपर्क कर साहिबाबाद भाजपा विधायक प्रत्याशी सुनील शर्मा के लिए किया चुनावी प्रचार

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में वार्ड 37 साहिबाबाद गाजियाबाद में डोर टू डोर जनसंपर्क कर विधायक प्रत्याशी सुनील शर्मा के लिए चुनावी प्रचार किया। साहिबाबाद विधानसभा के वार्ड 37 के स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव, गौरी शंकर एंक्लेव, विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन , शालीमार गार्डन मैन मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान, पश्चिमी युवा मोर्चा सदस्य रवि भाटी, शालीमार गार्डन मण्डल अध्यक्ष राजन आर्य वाल्मीकि, सेक्टर - 19 संयोजक सुदीप शर्मा के नेतृत्व मे डोर टू डोर घर घर जनसम्पर्क किया गया। भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी- योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद,सुनील शर्मा जिंदाबाद के उद्धाघोष से संपूर्ण वार्ड 37 का कार्यक्रम देशभक्ति, भाजपामय एवं भगवामय हो गया. कार्यक्रम का समापन भारत माता चौक पर हुआ, अपने उद्धबोधन मे पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने निवासियों से आने वाली 10 तारीख को घर से निकलकर, एक एक वोट राष्ट्र निर्माण मे, माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए, सुरक्षित एवं भयमुक्त समाज के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार

बागपत में 60 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद।

Image
एसटीएफ मेरठ और सिंघावली अहीर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीया, एक ट्रक, एक स्विफ्ट कार सहित पांच मोबाईल फोन किए बरामद। एसटीएफ मेरठ और जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार । विवेक जैन संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स बागपत उत्तर प्रदेश ‌। आज एसटीएफ मेरठ और जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीया बरामद की और शराब की तस्करी करने वाले 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही में एक ट्रक, एक स्विफ्ट कार सहित पांच मोबाईल फोन बरामद किये गए। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में अभियुक्तगणों को जनपद सोनीपत, जनपद गाजियाबाद और जनपद बागपत का दर्शाया गया है। अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीयों की कीमत लगभग 60 लाख रूपये बतायी जा रही है। शराब ट्रिपल एक्स ओल्ड़ मॉक रम हिमाचल प्रदेश मार्का की है। शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सिंघावली अहीर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीक्षित

ए आर टी ओ ने ओवरलोड वाहनों के चालान काटे ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स डी पी सिंह बैंसला संवाददाता शामली   शामली विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जनपद शामली के एआरटीओ द्वारा वाहनों को सघन चेकिंग करते हुए चालान काटे गए । इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए  शामली शहर के एस टी तिराहा चौकी पर एआरटीओ मुंशीलाल ने जिला प्रशासन के आदेश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान ओवरलोड वाहन चालको के चालान काटे गए  एसपी सुकृति माधव के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा शहर के एसटी तिराहा गुरुद्वारा चौराहा भैंसवाल रोड   शिव चौक   फव्वारा चौक विजय चौक  आदि स्थानों पर दुपहिया वाहन चालकों की चेकिंग करते हुए चालान काटे गए । एसपी के आदेश पर पुलिस कर्मियों द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण करके लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई ।

ग्रेटर नोएडा सोसायटियो सहित जारचा मंडल के गांवो मे दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया चुनाव प्रचार।

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी  गौतम बुद्ध नगर दादरी दादरी विधायक तेजपाल नागर व उनके बेटे दीपक नगर ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा सोसायटियो सहित जारचा मंडल के गांवो मे चुनावी दौरा कर नुक्कड बैठक कर भाजपा के लिए वोट मांगे।दादरी विधायक ने विधानसभा के ग्रेटर नोएडा सोसायटी गौर 7 एवेन्यू,गौर1 एवेन्यू,4,5,6,एवेन्यू,साया जिओन,गलैक्सी,नार्थ,पार्क,एवेन्यू ,गौर 10 ,11एवेन्यू,गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू,गैलेक्सी रांयल,एश्वर्या म,गौर 16एवेन्यू,महागुन ,पाम ओलम्पिया,एग्जोटिक डृम विल्ले,रेडिकान वेदांता, में व जारचा मंडल के गांव छौलस,रायगढ,खंदैडा,नंगला नैनसुख,नंगला चमरु,छौलस मंडिया,दयानगर,छायसा,गांवो मे शिक्षक विधायक श्रीचन्द,व देवा भाटी ,दीपक नागर,आशीष भाटी के नेतृत्व में चुनावी प्रचार कर तेजपाल नागर के लिए वोट मांगे दादरी विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में ग्रेटर नोएडा की दादरी नगर की दूरी रुपबास बाईपास बनाकर कम की ,अब ग्रेटर नोएडा वासी आसानी से दादरी नगर के बाजार मे जाकर सस्ता सामान खरीद सकते है ।ग्रेटर नोएडा को एन एच आई 91 से सीधा जुडाव किया,उन्ही की सरकार के कार्यकाल में

फिर से योगी सरकार प्रदेश मे आ रही है। श्री चंद शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा सोसायटियो सहित जारचा मंडल के गांवो मे दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया चुनाव प्रचार। दादरी:-दादरी विधायक तेजपाल नागर व उनके बेटे दीपक नागर ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा सोसायटियो सहित जारचा मंडल के गांवो मे चुनावी दौरा कर नुक्कड बैठक कर भाजपा के लिए वोट मांगे। दादरी विधायक ने विधानसभा के ग्रेटर नोएडा सोसायटी गौर 7 एवेन्यू,गौर1 एवेन्यू,4,5,6,एवेन्यू,साया जिओन, गलैक्सी, नार्थ,पार्क,एवेन् यू ,गौर 10 ,11एवेन्यू,गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू,गैलेक्सी रांयल,एश्वर्या म,गौर 16एवेन्यू,महागुन ,पाम ओलम्पिया,एग्जोटिक डृम विल्ले, रेडिकान वेदांता, में व जारचा मंडल के गांव छौलस,रायगढ,खंदैडा,नंगला नैनसुख,नंगला चमरु,छौलस मंडिया, दयानगर,छायसा,गांवो मे शिक्षक विधायक श्रीचन्द शर्मा व देवा भाटी ,दीपक नागर,आशीष भाटी के नेतृत्व में चुनावी प्रचार कर तेजपाल नागर के लिए वोट मांगे दादरी विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में ग्रेटर नोएडा की दादरी नगर की दूरी रुपबास बाईपास बनाकर कम की ,अब ग्रेटर नोएडा वासी आसानी से दादरी नगर के बाजार मे जाकर सस्ता

थाना बिसरख पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना बिसरख पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से शराब तस्करी में प्रयुक्त दो गाड़ी व 110 पेटी अवैध शराब(करीब 1100 लीटर अंग्रेजी व देशी अवैध शराब) बरामद। थाना बिसरख पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त 1. मनीष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव दल्लुपुरा, थाना युसुफ नगर, दिल्ली 2. मोहित भाटी पुत्र रामी सिंह भाटी निवासी ग्राम सलारपुर मगतु कॉलोनी, थाना सेक्टर-49 गौतमबुद्धनगर 3. करनजीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी म0नं0-179, सेक्टर-46, थाना सूरजकुन्ड, फऱीदाबाद, हरियाणा को शमसान घाट के पास जरजर पडा मकान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से शराब तस्करी में प्रयुक्त दो गाड़ी 1.एक्स यूवी 500 रजि0 नम्बर एचआर 26 बीयू 5839 2. स्विफ्ट रजि0नं0 डीएल 3 सीसीएस 3432  व 110 पेटी शराब (करीब 1100 लीटर, अंग्रेजी व देशी अवैध शराब) व 110 पेटी अवैध शराब(करीब 1100 लीटर अंग्रेजी व देशी अवैध शराब) बरामद की गई है।अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य में आगामी सामान्य निर्

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 24 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त 1. प्रवेश पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम सलारपुर माजरा, थाना मोहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा 2. दीपक पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सलारपुर माजरा, थाना मोहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा 3. सचिन पुत्र जगवीर सिंह निवासी ग्राम सलारपुर माजरा, थाना मोहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा को थाना क्षेत्र के परी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 24 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार रजि नं0 HR10X4742 बरामद की गई है।

सीटू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  ग्रेटर नोएडा, मजदूर विरोधी लेबर कोडो को रद्द करवाने और मजदूरों की जीविका की बेहतरी के लिए सीटू द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मानी ताऊ एंप्लाइज यूनियन सीटू के कार्यकर्ताओं की बैठक सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर हुई।  बैठक में मजदूरों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ अभियान अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया तथा मजदूर विरोधी प्रदेश की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया। उक्त के लिए विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए मजदूर जन अभियान चलाएंगे।बैठक को सीटू गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा महासचिव राम सागर, मानी ताऊ एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष फिरोज खान आदि ने संबोधित किया।

दादरी थाने में 132 आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर आज दिनांक 29 जनवरी को दादरी थाने में आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया कुल 132 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किट वितरित किया गया  एसएचओ दादरी संजीव कुमार वेश्नोई एवम एसीपी दादरी नितिन कुमार सिंह  एवम आवकारी इंस्पेक्टर राहुल सिंह , की उपस्थिति में 132 लोगो को आयुष किट वितरण किया गया वितरण करने वाले  डॉ के डी पाण्डेय एवम मनोज भाटी सहायक के रूप में वितरण करवाए

अवैध गांजा तथा मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दिनांक 28.01.2022 को एक शातिर अभियुक्त (जो पूर्व मे चर्चित हत्या एवं हत्या के प्रयासो मे जेल जा चुका है) को मय एक अदद पिस्टल नाजायज .32 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 3000 गोलियां अल्प्राजोलम मय 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा तथा एक मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार । थाना दादरी पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त दीपक भाटी उर्फ दीपक चोटी पुत्र स्व0 श्री राजू भाटी नि0 बढपुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को मय एक अदद पिस्टल नाजायज .32 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 3000 गोलियां अल्प्राजोलम मय 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा तथा एक मोटर साईकिल के ग्राम बढपुरा के पास जी0टी0 रोड से समय करीब 20.25 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्त के अन्य आपराधिक  इतिहास की जानकारी की  जा रही है । जो अभी तक पता चल पाया है उसे अंकित किया जा रहा है । 

जिला कमांडेंट कार्यालय पर होमगार्ड व पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक आयुष किट का किया गया वितरण ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर   गौतम बुद्ध नगर जिला कमांडेंट कार्यालय पर होमगार्ड व पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक  आयुष किट का वितरण । फ्रंटलाइन वर्कर को आज जिला कमांडेंट कार्यालय होमगार्ड जनपद गौतम बुध नगर मैं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष किट का वितरण किया गया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सीदीपुर गौतम बुध नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत कुमार द्वारा होमगार्ड्स को निर्वाचन ड्यूटी से पूर्व शरीर की प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने हेतु आयुष कीट का वितरण किया गया किट का वितरण क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में किया गया इससे पूर्व आयुर्वेद विभाग द्वारा निर्वाचन कार्य में नियुक्त पीठासीन एवं मतदान कार्मिकों को भी किट का वितरण किया गया था  

बीस जगहो पर चौपाल लगाकर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया चुनाव प्रचार।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स, गौतम बुद्ध नगर। लोगो का मिला भारी सर्मथन,लोगो को चाहिए फिर से योगी सरकार। दादरी:- उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार ने गति तेज पकड ली है शुक्रवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बीस गांवो व सेक्टरो में चौपाल लगाकर चुनाव प्रचार किया सभी जगह पर लोगो ने एक मत होकर फिर से भाजपा को वोट देने का भरोसा दिया है।  दादरी विधायक तेजपाल नागर ने रोहिल्ला पुर ,शाहपुर, जेपी कंपलेक्स, जेपी क्लासिक, नंगली, पुराना पुस्ता, नंगली मार्केट, नंगली नगला, नंगली वाजिदपुर, डुप्लेक्स सेक्टर 135, टुडे होम् सेक्टर 135, गोल्डन फॉर्म 168, छपरौली, मंगरौली, शाहदरा सेक्टर 137,पारस तीरा, लाॅजकि बांस ,काउटी सेक्टर  137, आदि गांव में जगह जगह चौपाल लगाकर एव डोर टू डोर भाजपा के लिए वोट मांगे तेजपाल नागर ने लोगो को भरोसा दिया कि इस दोबार योगी सरकार बनने जा रही है ।प्रदेश मे विकास कार्य होंगे,अपनी विधानसभा मे बेरोजगारी से युवाओ को मुक्ति मिलेगी घर घर मे रोजगार पहुंचेगा और जो  अठारह सालों से किसानो की लंबित बैकलीज थी उसका भी  समाधान करा दिया है।

रोटरी क्लब दादरी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Image
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को रेलवे स्टेशन दादरी पर जरूरतमंद व्यक्तियों कोरोटरी क्लब दादरी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रोटरी क्लब दादरी द्वारा 50 कंबल जरूरतमंदों को वितरित किए गए।प्रोजेक्ट में अध्यक्ष सुशील आहूजा, संदीप सिंघल, गौरव गर्ग, अमित गोयल, मनीष गर्ग, विजय बंसल,संजीव कंसल उमेश शर्मा मनोज मित्तल आदी रोटेरियन साथियों ने भाग लिया।