5 गांव के किसानों की हुई महापंचायत गांव पला में!




फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले 5 गांव जैसे बोड़ा की पल्ला चीतरा कठेड़ा पाली के किसानों की महापंचायत आज दिनांक 30 जनवरी 2021 दिन रविवार को सुनील फौजी वे 5 गांव के किसानों के नेतृत्व में पिछले 48 दिन से अनिश्चितकालीन धरना गांव पल्ला में जारी है जिसमें आज की अध्यक्षता बाबा श्याम जी भगत जी ने की संचालन राजवीर मास्टर जी ने किया जिसमें किसान नेता सुनील फौजी का कहना है कि हमारी जमीन का नया भूमि अधिकरण कानून के अनुसार बाजार के दर चार गुना मुआवजा 20 परसेंट प्लॉट दिए जाने तथा युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर आज दिन रविवार को महापंचायत हुई और इसी को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा किसानों का धरना जारी रहेगा किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है अनेकों बार वार्ता कराई लेकिन वार्ता विफल रही सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं हुआ जब तक लिखित में किसानों को नहीं मिलेगा जब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं है चाहे जो हो जाए इस मौके पर बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा रविंद्र भाटी बढ़पुरा परमालभाटी, श्योराजपुर, मनीष बीडीसी सुनील फौजी कुलदीप भाटी पल्ला सपा नेता इंद्र प्रधान जिला अध्यक्ष सपा जिते भाटी सतवीर नगेंद्र भाटी आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी

Post a Comment

0 Comments