थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोन के पैसे हड़पने की नियत से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाकर रखने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार


फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोन के पैसे हड़पने की नियत से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाकर रखने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर गुमशुदा व्यक्ति का शव व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद।थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोन के पैसे हड़पने की नियत से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाकर रखने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त 1.विनेश पुत्र सुरेन्द्र निवासी कल्लर बस्ती, छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धगर मूल पता ग्राम छिलौरा, थाना भावनपुर, जनपद मेरठ 2.राजेश कुमार पुत्र बल्ले निवासी किराये का मकान, मोहल्ला न्यू आर्य नगर, थाना सिविल लाइन, जनपद मेरठ मूल पता ग्राम सिकेड़ा हजारी, थाना निवाडी, जनपद गाजियाबाद को ग्राम छिलौरा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर गुमशुदा व्यक्ति का शव व घटना में प्रयुक्त स्कूटी टीवीएस स्कूटी जूपिटर रजिस्ट्रेशन नं0 UP15DC1722 बरामद की गई है।थाना बादलपुर पर दिनांक 19.01.2022 को श्रीमती साहिना पत्नी असलम निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, मोहल्ला मेवातियान, दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना पर आकर सूचना दी गई कि दिनांक 12.01.2022 को उनके पति असलम ने दुकान से फोन करके बताया था कि मैं कही काम देखने जा रहा हूँ जो वापस नही आये जिसके सम्बंध में थाना बादलपुर पर गुमशुदगी अंकित कर जाँच की गयी तो पता चला कि असलम को विनेश के साथ स्कूटी पर देखा गया था। विनेश ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं असलम को काम दिखाने के लिए ले गया था फिर मैने उसको लाल कुआँ छोड़ दिया था। बाद में इलैक्ट्रॉनिक व सर्विलांस साक्ष्य के माध्यम से जानकारी की गयी तो पता चला कि अभियुक्त विनेश द्वारा पहले गलत जानकारी दी गयी थी। अभियुक्त विनेश से दोबारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त विनेश नें बताया कि मैं दिनांक 12.01.2022 की शाम को असलम को काम दिखाने के लिए अपनी स्कूटी पर मेरठ ले गया था। रास्ते में विनेश ने अपने दोस्त राजेश कुमार को साथ लिया था जो कि परतापुर मेरठ में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन में प्राइवेट गार्ड का काम करता है। दोनो अभियुक्तों को जानकारी थी कि असलम ने लोन कराया है जिसके 5 लाख रूपये उसके खाते में आये है और उसका खाता उसके मोबाइल से जुड़ा हुआ है। असलम के लोन के 5 लाख रुपये हड़पने के लिए योजना बनाकर असलम को साथ लेकर ग्राम छिलौरा, थाना भावनपुर, जनपद मेरठ के जंगल में ले गये जो कि अभियुक्त विनेश का पैतृक गाँव है। दोनों अभियुक्तो ने मिलकर असलम की लोन के रुपये हड़पने की नियत से गला दबाकर हत्या दिनांक 12/13.01.2022 की रात्रि को ही कर दी और शव को वही पराली के नीचे दबा दिया तथा असलम की हत्या कर उसकी जेब से मोबाइल निकालकर लोन के पैसे ट्रांसफर करने का प्रयास किया जो नही हो सका। असलम के शव को दोनों अभियुक्तों की निशादेही पर दिनांक 29.01.2022 को ग्राम छिलौरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ के जंगल से बरामद किया गया जिसके सम्बंध में थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 26/2022 दिनांक 302/201/34/404 भादवि पंरिवर्तित किया गया और दोनों अभियुक्तो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी अभि0 विनेश के घर से बरामद कर ली गयी है। 


Post a Comment

0 Comments