गाजियाबाद रीजन के कौशांबी डिपो के रिकॉर्ड रूम में लगी आग।

राजेंद्र तंवर फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।
गाजियाबाद। गाजियाबाद रीजन के कौशांबी डिपो के रिकॉर्ड रूम में लगाई गयी,आग सभी रिकार्ड जलकर हुए राख‌!
 यूपी रोडवेज परिवहन निगम में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार रोडवेज विभाग में सामने आता ही रहता है,ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद रीजन में सामने आया है जहां गाजियाबाद रीजन की प्रवर्तन दल गाड़ी संख्या यू.पी 32 जे. टी 6658 पर तैनात ए.टी.आई जितेंद्र त्यागी और कुलदीप त्यागी और अक्षर वीर सिंह ने 25 जनवरी 2022 को लोनी डिपो की गाड़ी में पिलखुवा टोल पर पकड़ा. इस बस में परिचालक अवधेश कुमार मैजिक पेन से टिकट बना रहे थे और मार्ग पत्र पर भी मैजिक पेन का प्रयोग कर रहे थे.जब ए.टी.आई जितेंद्र त्यागी व उनके साथियों ने बस को चेकिंग के लिए रोका तो बस में 54 यात्री यात्रा करते हुए पाए गए और सभी की टिकट पर और मार्ग  पत्र पर मैजिक पेन का प्रयोग किया गया था,जिसकी शिकायत प्रवर्तन दल द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को की गई जिसके बाद गाजियाबाद के सभी डिपो में पुराने मार्ग पत्र की जांच के आदेश दिए गए और जांच प्रारंभ की गई.इसी बीच गाजियाबाद क्षेत्रीय प्रबंधक से सटे कौशांबी डिपो के रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर  किसी कर्मचारी द्वारा रात को आग लगा दी गई. कौशांबी डिपो में लगे कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आदमी शॉल ओढ़कर रात को डिपो में घूम रहा है. इस लगी आग से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी परिचालक ने जांच के डर से रिकॉर्ड रूम में आग लगाई है.जब हमारे संवाददाता ने इस विषय पर कौशांबी डिपो के एआरएम और गाजियाबाद रीजन के आराम से बात करनी चाही तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया, और जब यू. पी रोडवेज के मुख्यालय  प्रवर्तन दल के प्रधान प्रबंधक से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस को दी गयी सूचना. पुलिस जांच में जुटी।

Post a Comment

0 Comments