Posts

Showing posts from June, 2019

आर्य कौन ?

Image
आर्य का अर्थ : आर्य का अर्थ श्रेष्ठ होता है। कौन श्रेष्ठ? वे लोग खुद को श्रेष्ठ मानते थे जो वैदिक धर्म और नीति-नियम अनुसार जीवन यापन करते थे। इसके विपरित जो भी व्यक्ति वेद विरूद्ध जीवन यापन करता था और ब्रह्म को छोड़कर अन्य शक्तियों को मानता था उसे अनार्य मान लिया जाता था। आर्य किसी जाति का नहीं बल्कि एक विशेष विचारधारा को मानने वाले का समूह था जिसमें श्‍वेत, पित, रक्त, श्याम और अश्‍वेत रंग के सभी लोग शामिल थे। महाकुलकुलीनार्यसभ्यसज्जनसाधव:। -अमरकोष 7।3 अर्थात : आर्य शब्द का प्रयोग महाकुल, कुलीन, सभ्य, सज्जन, साधु आदि के लिए पाया जाता है। आर्य कोई जाति नहीं बल्कि यह उन लोगों का समूह था जो खुद को आर्य कहते थे और जिनसे जुड़े थे भिन्न-भिन्न जाति समूह के लोग। इस प्रकार आर्य धर्म का अर्थ श्रेष्ठ समाज का धर्म ही होता है।... सायणाचार्य ने अपने ऋग्भाष्य में 'आर्य' का अर्थ विज्ञ, यज्ञ का अनुष्ठाता, विज्ञ स्तोता, विद्वान् आदरणीय अथवा सर्वत्र गंतव्य, उत्तमवर्ण, मनु, कर्मयुक्त और कर्मानुष्ठान से श्रेष्ठ आदि किया है। आदरणीय के अर्थ में तो संस्कृत साहित्य में आर्य का बहुत प्रयोग हुआ है। पत्नी

आप स्वयं विचार करे क्या आप स्वामी है अथवा सेवक है? डॉ विवेक आर्य

एक गांव में एक व्यक्ति रहता था जिसके पास एक घोड़ा था। उस व्यक्ति ने अपने घोड़े की सेवा करने के लिए एक सेवक रखा हुआ था। वह सेवक हर रोज प्रात: चार बजे उठता, घोड़े को पानी पिलाता, खेत से घास लेकर उसे खिलाता,चने भिगो कर खिलाता और उसका शौच हटाता, उसे लेकर जाने के लिए तैयार करता, उसके बालों को साफ करता, उसकी पीठ को सहलाता। यही कार्य सांयकाल में दोबारा से किया जाता। इसी दिनचर्या में पूरा दिन निकल जाता। अनेक वर्षों में सेवक ने कभी घोड़े के ऊपर चढ़कर उसकी सवारी करने का आनंद नहीं लिया। जबकि मालिक प्रात: उठकर तैयार होकर घर से बाहर निकलता तो उसके लिए घोड़ा तैयार मिलता है। वह घोड़े पर बैठकर, जोर से चाबुक मार मार कर घोड़े को भगाता था और अपने लक्ष्य स्थान पर जाकर ही रुकता था। चाबुक से घोड़े को कष्ट होता था और उसके शरीर पर निशान तक पड़ते मगर मालिक कभी ध्यान नहीं देता था। मालिक का उद्देश्य घोड़ा नहीं अपितु लक्ष्य तक पहुँचना था। जानते है कि मालिक कौन है, सेवक कौन है और घोड़ा कौन है? यह मानव शरीर घोड़ा है। इस शरीर को सुबह से लेकर शाम तक सजाने वाला, नए नए तेल, उबटन, साबुन, शैम्पू, इत्र , नए नए ब्रांडेड कपड़े, जूते, महं

देश जातियों से चलता कि संविधान से !

समझ में नहीं आ रहा ... ये देश जातियों से चलता कि संविधान से ! अगर संविधान से देश चलता है तो जाती का सर्टिफिकेट क्यो .??औरजाती के सर्टिफिकेट से संविधान चलता है तो संविधान क्यो. ??पता नहीं इस देश में जाती से संविधान है या संविधान से जाती.अगर संविधान से जाती है तो भारत धर्मनिरपेक्ष कैसे ??भारत देश अगर धर्मनिरपेक्ष है तो जाती के आधार पर आरक्षण क्यो ..??संविधान प्रस्तावना मेे कहता है ' हम भारतीय धर्मनिरपेक्ष लोग ' और यहां आरक्षण ( भिक् ) के लिए जाती का सर्टिफिकेट देना पड रहा है , फिर ये देश धर्मनिरपेक्ष कैसे रहा ! मुझे लगता है संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष हटाकर जातिवादी भीकारि लोग हमें जाती के आधार पर आरक्षण मिलना चाहते ऐसा प्रस्तावना मेे लिखना चाहिए. संविधान की ऐसी दोगली पोपट पंची के कारण इस देश का सत्यानाश हो गया !आरक्षण कुल Sc_ 9% जाती एकObc _ 27% जाती अनेक ! तेली, माली, वट्टि, खाती , सोनार, लोहार, कुनबी, सुतार, लगभग तीन हजार के ऊपर जातिया ! आरक्षण 0,0,0  

आर्य सन्यासी स्वामी ध्रुवानंद सरस्वती "29 जून/पुण्य-तिथि"

आर्य सन्यासी स्वामी ध्रुवानंद सरस्वती "29 जून/पुण्य-तिथि" रसोईघर से अध्यक्ष पद तक सुनने में ही यह बहुत अजीब लगता है कि क्या कोई साधारण रसोइया कभी किसी राष्ट्रव्यापी संस्था का अध्यक्ष बन सकता है; पर अपनी लगन और कर्मठता से जिन्होंने इसे सत्य सिद्ध कर दिखाया, वे थे स्वामी ध्रुवानन्द सरस्वती। मथुरा (उ.प्र.) के पानीगाँव नामक ग्राम में जन्मे धुरिया नामक बालक को जीवन के 23 वर्ष तक पढ़ने का अवसर ही नहीं मिला। निर्धन और अशिक्षित परिवार में जन्म लेने के कारण कुछ बड़े होते ही उसे पशु चराने के काम में लगा दिया गया। कुछ दिनों बाद स्वामी सर्वानन्द जी ने उसे अपनी संस्कृत पाठशाला के छात्रावास में भोजन बनाने का काम दे दिया। बच्चों को संस्कृत पढ़ते देखकर उसके मन में भी पढ़ने की लालसा होती थी; पर उसे भोजनालय में काफी समय लग जाता था। एक बार बहुत संकोच से उसने स्वामी जी को अपनी इच्छा बताई। स्वामी जी यह सुनकर बहुत प्रसन्न हुए। वे सबके साथ उसे भी पढ़ाने लगे। उन्होंने उसका नाम धुरेन्द्र रख दिया। शिक्षा प्रारम्भ होते ही धुरेन्द्र की प्रतिभा प्रकट होने लगी। वह अपने साथियों से सदा आगे दिखायी देते थे। क

ग्रामीण क्षेत्र से निकलेंगे प्रतिभाशाली खिलाड़ी: पीटी ऊषा

 पीटी ऊषा (उड़नपरी) का जन्मदिन आज ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में टैलेंट छिपा है, उसे हमें ढूंढ़ना होगा, क्योंकि देहात के खिलाड़ियों में अंदरूनी शक्ति होती है। यही शक्ति खेल के मैदान में जरूरी है। अगर स्टेमिना कमजोर होगा तो खिलाड़ी मैदान में नहीं टिक पाएगा। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को सर्च कर उन्हें उभारने की जरूरत है। ऐसा ही केरल में किया जा रहा है। वहां 20 देहात की लड़कियों की एक मजबूत टीम तैयार की गई है। यह कहना है देश की गोल्डन गर्ल और उड़न परी पीटी ऊषा का।  ऊषा का कहना है कि हमारे समय में पर्याप्त संसाधन नहीं थे। उस समय काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन तमाम दिक्कतें सहन कीं। हम अपने लक्ष्य से नहीं भटके। जीवन में खेल को लक्ष्य बनाया और उस रास्ते पर चल दिया। पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोच ने जो बताया वही किया, परिवार से भी सहयोग मिला। वह कहती हैं कि उस समय बड़ी खुशी होती है, जब खेल के मैदान में आप जीत जाते हैं और आपका तिरंगा ऊपर जाता है। उन्होंने यूपी के खिलाड़ियों के टैलेंट की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में खूब टैलेंट है, लेकिन सही प्रशिक्षण की जरूरत है। हमें देहात में खिलाड

एक मुसलमान ने कहा कि मैं घर वापसी को तैयार हूं

मुसलमानों की घर वापसी कैसे कराई जाए ?एक मुसलमान ने कहा कि मैं घर वापसी को तैयार हूं किन्तु मुझे कारण बताओ कि किस तरह हिंन्दू धर्म इस्लाम से बेहतर है। सिर्फ बेहतर ही नही यह सिद्ध करो कि हिन्दू धर्म ही ईश्वर प्रदत्त धर्म है। क्या हमारे हिन्दू संघठनो में सामर्थ्य है ये सिद्ध कर सके कि इस्लाम अंधविश्वासों , पाखण्ड, झूठी कहानियों , कुतर्को , व्याभिचार , शोषण से भरा हुआ और हिन्दू धर्म इन सभी से मुक्त है? हम मुसलमानों से कैसे कहे कि मोहम्मद ने जो उंगली दिखा कर चाँद के दो टुकड़े कर दिए थे , वह कथा झूठी है , विज्ञान विरुद्ध है , कुतर्को से भरी पड़ी है। किन्तु हम खुद यह मानते है कि हनुमान जी ने सूर्य निगल लिया था,एक राक्षस पृथ्वी को समुद्र में छुपा देता है।हम मुसलमानों को कैसे कह दे कि मोहमद जिस घोड़ी पर बैठकर जन्नत गया था, उस अल्बुराक नामक घोड़ी का सिर स्त्री का नही हो सकता , ये झूठ है। किन्तु हम खुद यह मानते है कि गणेश जी के हाथी का सर लग सकता है और बुद्धि भी मनुष्य की ही उसमे फिट होगी और वह हाथी के मुँह से मनुष्यों की भाषा बोल भी सकता है।नरसिंह का शरीर मनुष्य का व सिर सिंह का जरूर हो सकता है, वरा

शूद्र ईश्वर के पैरों से उत्पन्न हुए है !

शूद्र ईश्वर के पैरों से उत्पन्न हुए है? प्रस्तुति -  'अवत्सार' साभार- पंडित मनसारामजी प्रश्न - वेद का 'ब्राह्मणोऽस्य' ( यजुर्वेद - ३१ । ११ ) मंत्र कहता है कि “इस यज्ञपुरुष के मुख से ब्राह्मण हुए और बाहु से क्षत्रिय, ऊरू से वैश्य तथा पैरों से शूद्र उत्पन्न हुए।” उत्तर - आपका यह अर्थ सर्वथा अशुद्ध और स्वयं वेद के ही विरुद्ध है, क्योंकि वेद ईश्वर को निराकार, अकाय वर्णन करते हैं जैसे 'स पर्यगाच्छुक्रमकायमव्रणमस्नाविरम्' इत्यादि यजुर्वेद [४०।८] वर्णन करता है कि 'वह परमात्मा सर्वव्यापक, शीघ्रकारी, अकाय, व्रणरहित, नस तथा नाड़ी के बन्धन से रहित है' जब परमात्मा के शरीर ही नहीं है तो उसके मुख से ब्राह्मण, बाहु से क्षत्रिय, उरू से वैश्य तथा शूद्रों को परमात्मा के पाँवों से पैदा हुआ मानना वन्ध्या के पुत्र के विवाह में मिठाई खाने की भाँति असम्भव तथा उन्मत्तप्रलाप के सिवाय और क्या हो सकता है? इस मन्त्र के वास्तविक अर्थों को जानने के लिए इससे पूर्वमन्त्र के अर्थों का जानना आवश्यक है, जिसमें प्रश्न किया गया है और जिसके उत्तर में यह मन्त्र है। दोनों मन्त्र इस प्रकार हैं

चित्त की वृत्तियों का निरोध योग है :-विष्णुमित्र वेदार्थी

चित्त की वृत्तियों का निरोध योग है।हमे अपने जिस मन की वृत्तियों का निरोध करना है वह चित्त मानो एक अगाध परिपूर्ण सागर का जल है। जिस प्रकार जल पृथिवी के सम्बन्ध से अर्थात् खाड़ी , झील आदि में पहुंच कर उसके आन्तरिक तदाकार परिणाम को प्राप्त होता है, इसी प्रकार हमारा चित्त भी आन्तरिक राग - द्वेष, काम- क्रोध, लोभ-मोह व भयादि रूप आकार से परिणत होता रहता है तथा जिस प्रकार जलरूपी तरंगें बाहरी ओर वायु आदि के वेग से उठती रहती हैं, इसी प्रकार हमारा चित्त भी नेत्र आदि इन्द्रियों द्वारा बाह्य विषयों से आकर्षित होकर उन विषयों के सदृश आकारों में परिणत होता रहता है। ये सब बाहर व भीतर के विकार चित्त की वृत्तियां हैं तथा ये नाना प्रकार की हैं और प्रतिक्षण उदय होती रहती हैं।ये असंख्य वृत्तियां प्रमाण, विपर्यय, विकल्प, निद्रा व स्मृति भेद से पांच प्रकार की हैं।देखो - जैसे यह जल वस्तु वायु व खाड़ी, झील आदि के अभाव में तरंग व आकार आदि परिणामों को त्यागकर अपने स्वभाव में अवस्थित हो जाता है वैसे ही हमारा चित्त जब बाह्य तथा आभ्यन्तर विषयाकार परिणाम को त्यागकर अपने स्वरूप में अवस्थित हो जाता है, तब उसको चित्तवृत्त

सस्ता राशन देने की मांग

Image
नोएडा-: झुग्गी बस्तियों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं राशन व्यवस्था में सुधार कर सब को सस्ता राशन देने की मांग पर 20 जून 2019 को राशन कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी के लिए चल रहे जन जागरूकता अभियान के तहत नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच ने सेक्टर 5 नोएडा पार्क में आम सभा का आयोजन किया आम सभा को मंच के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, शहाबुद्दीन, उपदेश श्रीवास्तव, दीपक कनौजिया, मदन प्रसाद, भीखू प्रसाद, हारुन आदि वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

महिला कल्याण विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 ग्रेटर नोएडा-: महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विविध योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी के अंतर्गत ग्राम कुड़ी खेड़ा एवं सिरसा में महिला कल्याण अधिकारी और उनकी टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लैंगिक समानता, बाल विवाह प्रतिषेध, 181 महिला हेल्पलाइन तथा महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के रोकथाम के संबंध में लोगों को जागरुक किया गया साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की नवीनतम योजना "कन्या सुमंगला योजना" की पात्रता की शर्तें और प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया ताकि पात्र लोग इसका लाभ उठा सके। महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा दोनों गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बेटियां क्लब/ किशोरी क्लब का गठन किया गया। जिसमें गांव की महिलाएं और किशोरियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संबंधित ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,आशा बहू तथा ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को कैरम बोर्ड, चैस, लूडो, फुटबॉल और पुस्तकें आदि देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही साथ महिलाओं को अन्य

बंद पड़े पुल का निर्माण कराया चालू।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  रोहाना के समस्त पुलिस व रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी को रोहाना के व्यापारियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद किया। काफी दिनों से बंद पड़े पुल का निर्माण रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने चालू कराया। जिला मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में काफी दिनों से बंद पड़े पुल का निर्माण उच्च अधिकारियों के संज्ञान में करा कर  चालू कराया। रोहाना क्षेत्र के समस्त व्यापारी व समस्त क्षेत्र की जनता ने माननीय मुख्यमंत्री वह जिला मुजफ्फरनगर के डीएम साहब वह मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव जी वह रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी का रोहाना क्षेत्र के व्यापारी वर्क ग्राम वासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद किया। जिला मुजफ्फरनगर रोहाना में हाईवे 59 पर काफी दिनों से पुल का निर्माण किसी कारण वंश रुका हुआ था जिससे रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने उच्च अधिकारियों को आए दिन एक्सीडेंट की सूचना पहुंचाई और पुल का निर्माण चालू कराने के लिए कहा। जिससे रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने मामला उच्च अधिकारी के संज्ञान में पहुंचेगा पुल का निर्माण चालू कराया जिससे क्षेत्र क

बियर सेल्समेन को हिरासत में लिया

ग्रेटर नोएडा: बियर की दुकान देवला (दादरी सूरजपुर कट के पास) के विक्रेताओं द्वारा बियर की बोतल खोल कर उसमें सोडा मिलाकर बियर बनाकर बेची जा रही है। इस सूचना पर आबकारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव एवं अरविंद राय द्वारा समय लगभग 10:30 बजे इस दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अल्टरेशन करके बनाई गई 24 बोतलें वेब प्लेटिनम स्ट्रान्ग ब्रांड की बियर पाई गई जिस पर लगे क्यूआर कोड की जांच की गई तो जांच में यह पाया गया कि इन 24 बोतलों पर जो क्यूआर कोड लगा है वह टूवर्ग स्ट्रांग एक्सपोर्ट प्रीमियम बियर का है। अवैध बियर को कब्जे में लिया गया और सेल्समेन को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जा रही है। दुकान के अनुज्ञापन निलंबित कर सीज कर दिया गया है।

सेंकड़ों लोगो ने शिविर का लाभ उठाया: ओमवीर आर्य

Image
ग्रेटर नोएडा-:फ्यूचर लाईन ट्रस्ट के चेयरमैन ओमवीर आर्य ने बताया कि"माता दयावती"की स्मृति मे सेंकड़ों लोगो ने शिविर का लाभ उठाया यह दिनांक 5/06/2019, दिन "बुद्धवार"को एवं प्रत्येक माह कि "5" दिनांक को "निशुल्क मोतियाबिदं आंखों का कैेम्प"जो "7 "वर्षों से लगातार लगाया जा रहा है। जिसका समय प्रात:9 बजें से दोपहर 12 बजें तक चला जिस मे आंखों की बिमारी की जांच नेत्ररोग विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा की गई जांच के दौरान मोतियाबिंद वाले आपरेशन के लिए गाजियाबाद ले जाये गये ।शिविर मैं विशेष सहयोग "ग्रेटर लायन्स कल्ब गाजियाबाद" व "फ्यूचर लाईन ट्रस्ट" रजि०सहभागिता से "रामकौर बालिका ईण्टर काँलिज, दुजाना" गौतमबुद्ध नगर (उ.प्र)मे अनुभवी डाक्टरो द्वारा"नि:शुल्क मोतियाबिन्द आँप्रेशन" फैको विधि द्वारा बिना टाके का लैँस प्रत्यापित किये जाते है व आँखों से सम्बन्धित बिमारीयों का नि:शुल्क परामर्श दिया गया शिविर में महाराज सिंह, मा.मोजीराम ,आनन्द ,सतबीर नागर, कर्मवीर आर्य, गोपाल नागर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

माता दयावती"की स्मृति मे मोतियाबिंद शिविर-ओमवीर आर्य

Image
दादरी:"माता दयावती"की स्मृति मे दिनांक 5/06/2019, दिन "बुद्धवार"को एवं प्रत्येक माह कि "5" दिनांक को "निशुल्क मोतियाबिदं आंखों का शिविर"जो "7 "वर्षों से लगातार लगाया जा रहा है। समय प्रात:9 बजें से दोपहर 12बजें तक "ग्रेटर लायन्स कल्ब गाजियाबाद" व "फ्यूचर लाईन ट्रस्ट" रजि०सहभागिता से "रामकौर बालिका ईण्टर काँलिज, दुजाना" गौतमबुद्ध नगर (उ.प्र)मे अनुभवी डाक्टरो द्वारा"नि:शुल्क मोतियाबिन्द आँप्रेशन" फैको विधि द्वारा बिना टाके का लैँस प्रत्यापित किये जाते है व आँखों से सम्बन्धित बिमारीयों का नि:शुल्क परामर्श दिया जाता है।आप अपने अन्य साथियों को भी इस सूचना को सूचित करने का कष्ट करें ये आप का छोटा सा प्रयास किसी जरूरतमंद को रोशनी दिला सकता है | नोट-आधार कार्ड को छोडकर अन्य कोई पहचान पत्र अवश्य साथ लाये। शिविर की जानकारी के लिये सम्पर्क करे-ओमवीर आर्य (एडवोकेट) चेैम्बर सं.509,गली सं.11,जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर (उ.प्र) 9313452979, omomveer18298@gmail.com

करें योग रहें निरोग-आचार्य कर्मबीर

Image
योग शिविर करें योग रहें निरोग  ग्रेटर-नौएडा:प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी योग योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज जी के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 4 जून से 9 जून तक हो रहा है कृपया परिवार के साथ सुबह 5 से 7 बजे योगाभ्यास करके स्वास्थ्य लाभ उठाएं शिविर में हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट तथा अन्य बिमारियों से बचने के उपाय बताए जायेगे।

हमारा वैभव शाली इतिहास और हमारी अकर्मण्यता

लार्ड मैकाले ने सर्वे में पाया कि भारत में हर गाँव में एक गुरुकुल है ,साक्षरता 97% से 100% है और कहा कि देश की सांस्कृतिक शिक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत है कि यदि इस देश को गुलाम बनाना है तो जैसे नयी फसल उगाने से पहले खेत को पूरी तरह जोतना पड़ता है वैसा ही करना होगा।तो किया यह गया कि गुरुकुलों को गैरकानूनी घोषित किया गया, गुरुओं को गिरफ्तार किया गया बहुतों की तो हत्या कर दी गयी और कान्वेंट स्कूल खोले गये।क्या इतना अत्याचार पर्याप्त नहीं है स्मृति में रखने के लिए?क्या इतिहास से हम यह सीख भी नहीं ले सकते कि गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था ही सर्वश्रेष्ठ थी।तो क्या उसी सांस्कृतिक विरासत को पुनः अपनाने के लिए प्रेरित नहीं होना चाहिए।पर दुखद है कि आज अनुकूल परिस्थितियों के बाद भी हम सोये हुए हैं।आप कहते हैं कि अंग्रेजी अन्तर्राष्ट्रीय भाषा है पर आप भलीभांति अपने मस्तिष्क में मजबूती से बिठा लीजिये कि आप शत प्रतिशत गलत हैं।कुल 204 देशों में से केवल 11 देशों में अंग्रेजी भाषा बोली जाती है।जैसा मैं सदैव कहता हूँ कि व्याकरण के मामले में यह एक दरिद्र भाषा है।यहां तक कि जीसस क्राइस्ट ने भी अंग्रेजी भाषा का प्

*हीट वेव (लू) से बचाव के लिये जिलाधिकारी बीएन सिंह की जनपद वासियों को सलाह।

ग्रेटर नोएडा: हीट वेव (लू) से बचाव के लिये जिलाधिकारी बीएन सिंह की जनपद वासियों को सलाह।जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बढती गरमी को दृष्टिगत रखते हुये हीट वेव (लू) से होने वाले नुकसान एवं उसके बचाव की जानकारी देते हुये जनपद वासियों का आहवान किया है कि लू के कारण शरीर की कार्य प्रणाली प्रभावित होती है जिसमें लापरवाही बरतने से मृत्यु भी हो सकती है। हीट स्ट्रोक में गरम लाल शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना, पल्स तेज होना, उथले श्वास गति में तेजी आना, व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति होना, सिरदर्द, मतली थकान व कमजोरी होना, चक्कर आना, बदन पर चकत्ते होना, मूत्र न आना या कम आना आदि लक्षण चिकित्सकों द्वारा बताये गये है। जो लोग एक या दो घंटे से अधिक समय तक 40.6 डिग्री सेल्सियस या अधिक तापमान में काम करते है उनके शरीर के आन्तरिक अंगों विशेषकर मस्तिष्क को नुकसान पहुॅचता है तथा उच्च रक्त चाप उत्पन्न करता है। डीएम ने जनपद वासियों का आहवान करते हुये उन्हें लू से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि घर से खाली पेट न निकलें, पर्याप्त मात्रा में पानी व तरल पदार्थो का

शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार

शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत दिया जायेगा ऋण। बी एन सिंह ने जनपद के समस्त शिक्षित युवा बेरोजगारों का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के शिक्षित युवा बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिया जायेगा, ताकि उनके द्वारा अपना व अपने परिवार का आर्थिक विकास किया जा सकें और ज्यादा से ज्यादा युवाआंे को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकें। उन्होंने उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत पात्रता रखने वाले पुरूष/महिला उद्यमियांे से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। संचालित योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए व हाई स्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदक द्वारा पूर्व मे संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना, वर्तमान में प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम, समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित अ

दोषी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं-सीटू

Image
नोएडा फेेस-२ मे घटित घटना के विरोध में आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए सीटू जिला कमेटी संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारियों की आम सभा होजरी काम्पलेक्स फेस-2 पार्क में किया बैठक को संबोधित करते हुए सीटू की राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु ने कार्य स्थल पर घटित घटना पर पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर गंभीर चिंता व्यक्त किया। बैठक में उक्त घटना में पुलिस की गैर जिम्मेदाराना भूमिका के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत फेज टू थाने पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में पीड़िताओ ने बताया रात्रि 9 बजे छुट्टी के समय संस्थन के डिस्ट्रीब्यूटर ने रूकने को कहा हमारे सहयोगी महिला श्रमिकों को जाने के बाद हमने कहा कि जब सब जा रहे हैं तो हम भी जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि तुम दोनों को दो घंटा और रूकना पड़ेगा। हमारे मना करने पर वे उल्टी-सीधी बाते करने लगे उनके आपत्तिजनक व्यवहार से नाराज होकर हम अपने घर चली गयीं। उक्त घटना की शिकायत हम दोनों ने अगले दिन कम्पनी के एच.आर. विभाग में हमारी शिकायत को अनसुना कर दिया और कहा कि चुपचाप जाकर अपना काम करो इसके