दोषी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं-सीटू




नोएडा फेेस-२ मे घटित घटना के विरोध में आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए सीटू जिला कमेटी संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारियों की आम सभा होजरी काम्पलेक्स फेस-2 पार्क में किया बैठक को संबोधित करते हुए सीटू की राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु ने कार्य स्थल पर घटित घटना पर पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर गंभीर चिंता व्यक्त किया। बैठक में उक्त घटना में पुलिस की गैर जिम्मेदाराना भूमिका के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत फेज टू थाने पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में पीड़िताओ ने बताया रात्रि 9 बजे छुट्टी के समय संस्थन के डिस्ट्रीब्यूटर ने रूकने को कहा हमारे सहयोगी महिला श्रमिकों को जाने के बाद हमने कहा कि जब सब जा रहे हैं तो हम भी जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि तुम दोनों को दो घंटा और रूकना पड़ेगा। हमारे मना करने पर वे उल्टी-सीधी बाते करने लगे उनके आपत्तिजनक व्यवहार से नाराज होकर हम अपने घर चली गयीं। उक्त घटना की शिकायत हम दोनों ने अगले दिन कम्पनी के एच.आर. विभाग में हमारी शिकायत को अनसुना कर दिया और कहा कि चुपचाप जाकर अपना काम करो इसके बाद हम अपने कार्य करने लगी।इन तीनों ने हमें घेर लिया और गन्दी-गन्दी बाते और शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव देने लगे हमारे विरोध करने पर हमें नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगे। उनकी उल्टी-सीधी हरकतों को देखकर श्रमिक सन्तु शाह वहां पहुंच गये और उन्होंने भी इसका विरोध किया तब जाकर हमें छोड़ा और हम अपने घर चली गयीं।छेड़ छाड़ व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए हाँ करने का दबाव दिया। एफआईआर हेतु हम थाने गए लेकिन हमारी एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो परेशान होकर हमने जनवादी महिला समिति एवं सीटू की मदद से पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर अनुरोध किया की हमारे साथ छेड़छाड़, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग एवं जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने के दोषी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही आगे नहीं बढी़ है।बैठक को सीटू की राष्ट्रीय सचिव कामरेड एआर सिन्धु, सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव कामरेड अनुराग सक्सैना, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड़ सुन्नद, सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, कोषाध्यक्ष राम स्वारथ, सदस्य रेखा, अदक चैना, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव का. आशा यादव आदि ने संबोधित किया





Post a Comment

0 Comments