महिला कल्याण विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 ग्रेटर नोएडा-: महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विविध योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी के अंतर्गत ग्राम कुड़ी खेड़ा एवं सिरसा में महिला कल्याण अधिकारी और उनकी टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लैंगिक समानता, बाल विवाह प्रतिषेध, 181 महिला हेल्पलाइन तथा महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के रोकथाम के संबंध में लोगों को जागरुक किया गया साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की नवीनतम योजना "कन्या सुमंगला योजना" की पात्रता की शर्तें और प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया ताकि पात्र लोग इसका लाभ उठा सके।
महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा दोनों गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बेटियां क्लब/ किशोरी क्लब का गठन किया गया। जिसमें गांव की महिलाएं और किशोरियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संबंधित ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,आशा बहू तथा ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को कैरम बोर्ड, चैस, लूडो, फुटबॉल और पुस्तकें आदि देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही साथ महिलाओं को अन्य महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में भी बतलाकर जागरूक किया गया। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से जारी रहेगा और जनपद की महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।द्ध्


Post a Comment

0 Comments