केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी दादरी में अग्निशमन सेवा सप्ताह 2022 का समापन समारोह ।



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी एनटीपीसी आज 20 अप्रैल 2022 शाम 17.00 बजे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी दादरी के प्रांगण में परियोजना के अधिकारियों , केआसुब बल सदस्यों की भारी संख्या की उपस्थिति के बीच अग्निशमन सेवा दिवस समापन समारोह मुख्य अतिथि श्री Suresh Venkatesh GM ( O & M ) की उपस्थिती में मनाया गया । एक सप्ताह तक चले कार्यक्रमों जैसे स्कूली बच्चों के बीच ड्राईंग एवं क्वीज प्रतियोगिता अग्निशमन के विषयों पर क्लास व फायर डेमोस्ट्रषन एनटीपीसी कर्मचारियों के बीच अग्निशामक यन्त्र चलाने की प्रतियोगिता केऔंसुब के बल सदस्यों के बीच फायर ड्रील प्रतियोगिता तथा महिलाओं के बीच क्विज प्रतियोगिताएं फायर मोक ड्रिल्स तथा पुरस्कार विजेताओं को श्री Suresh Venkatesh , GM ( O & M ) द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । मुख्य अतिथि श्री Suresh Venkatesh GM ( O & M ) ने अग्निशमन सेवा सप्ताह समापन समारोह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न अग्नि दुर्घटनाओं को इस इकाई के सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने बड़ी ही बहादुरी से तथा तत्परता से काबू पाया है । तथा इनका अनुशासन बड़ा ही अनुकरणीय है तथा हमें इनके अनुषासन से प्रेरणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर केआसुब कमाण्डेन्ट राज प्रताप सिंह श्री नरेंद्र कुमार सहायक कमांडेन्ट / अग्नि तथा एनटीपीसी के उच्च अधिकारी सहित भारी संख्या में महिलाए एवं बच्चे व एनटीपीसी कर्मचारी गण अपस्थित थे । एनटीपीस श्री सुरेश , GM ( O & M ) ने अग्नि रोक थाम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डाला तथा अग्नि रोक थाम के प्रति जागरुकता पर बल दिया । इस दौरान केओसुब कमाण्डेन्ट राज प्रताप सिंह तथा एनटीपीसी दादरी प्रबंधन के सभी अधिकारीगण , सम्मानित महिलायें , प्यारे बच्चे और भारी संख्या में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे । केऔसुबल अग्निशमन केन्द्र एनटीपीसी दादरी द्वारा पुरे सप्ताह के दौरान प्राथमिक अग्निशमन प्रषिक्षण दिया । अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों ने वर्ष 2022 के दौरान 40 अग्नि बुलावा फायर कॉल ) साथ ही साथ 1098 स्टेन्ड बाई डयुटी को एटेन्ड किया । सदस्यों ने आस पास के गांवों में हुए अग्नि काण्डों में जान व माल की रक्षा करने में अपना भर पूर योगदान दिया है साथ ही कई ऐसी स्थितियों भी आई जब अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों ने मधु मखियों के छातों व जहरीले सापों को घरों से निकालते हुए जीवन रक्षा के लिए रेस्क्यू हेतु बुलाया गया तथा सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा के बहादुर जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाते हुए न केवल एनटीपीसी के कर्मचारियों बल्कि आस पास के क्षेत्रों के लोगों कि जीवन रक्षा में भी अपना अमूल्य योगदान दिया है । के औसुब का अग्निशमन दस्ता इस राष्ट्र का वृहद , व्यवसायिक प्रशिक्षित एवं अन्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दस्ता है जो देश के 110 महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे उर्जा , पेट्रोकेमिकल , रिफाइनरी , रसायन , इस्पात एवं कोयला खदान , जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थानों को अपनी सेवायें प्रदान कर रहा है । केआँसुब देश का एक मात्र ऐसा अर्द्धसैनिक बल है , जिसके पास अपना अग्निशमन दस्ता होने का गौरव प्राप्त है । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मंच का संचालन पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम का संपादन आतिथि सत्कार निरीक्षक / अग्नि अशोक कुमार एवं अग्निशमन का हैरतअंगेज प्रदर्शन निरीक्षक / अग्नि पी के कोठियाल के नेतृत्व में किया गया । इस अग्निशमन प्रदर्शन में तेल की पाईप लाईन की आग , ट्रांसफॉर्मर की आग , क्लोरिन लिकेज को नियंत्रित किया जाना तथा उसमें फसे व्यक्ति का बचाव कार्य भी सम्मिलित है ।

Post a Comment

0 Comments