Posts

Showing posts from April, 2022

रीडिंग कैंपेन डेमो कार्यशाला मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र, अभिभावक व शिक्षक हुए सम्मानित

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर रीडिंग कैंपेन डेमो  कार्यशाला मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र, अभिभावक व शिक्षक हुए सम्मानित निपुण भारत के अंतर्गत बच्चों में रीडिंग क्षमता का विकास एवं उनकी समझ की प्रवृत्ति को बढ़ाने के उद्देश्य से जनवरी से अप्रैल 2022 तक रीडिंग कैम्पेन का आयोजन किया गया। रीडिंग कैंपेन के उपरांत विकास क्षेत्र दनकौर  के उच्च प्राथमिक विधालय भटटा मे 100 दिवसीय  रीडिंग  कैम्पेन की  डेमो  कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक कुमार  नोडल एस.आर.जी दनकौर, गौतम बुध नगर, विधालय प्रबन्ध  समिति अध्यक्ष चरण सिहं द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक/ संकुल  शिक्षक भटटा ने  किया .रीडिग  मे दक्ष प्रथम, साक्षी द्वितीय, सोनी तृतीय स्थान ,  प्राप्त किया तथा  आयान चादनी, महक ,सुहैल ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी छात्रो को पुरुस्कार एवम प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्थायी संसदीय समिति की बैठक करते डॉ महेश शर्मा

Image
मसूद हक्कानी संवादाता फ्यूचर लाइन टाईम्स महाराष्ट्र। नोएडा/मुम्बई। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्थायी संसदीय समिति के चार दिवसीय अध्ययन दौरे के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने कैंसर उपचार एवं अनुसंधान के लिए प्रमुख केंद्र ‘टाटा मेमोरियल अस्पताल’ नवी, मुंबई में प्रदेश के मुख्य सचिवों एवं स्वास्थ्य प्रतिनिधियों के साथ, कैंसर मरीजों हेतु उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन व आपेक्षित ज्ञान आधार तैयार करने पर गहन चर्चा की गयी। इससे पहले राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान सेंटर, बैंगलोर में स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े प्रदेश के मुख्य अधिकारियों एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बेहतर व्यवस्थापन एवं उच्चतम स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के विषय पर भी गहनता के साथ चर्चा हुई।

डॉ सोमेंद्र तोमर का जिला गौतम बुद्ध नगर में प्रथम आगमन पर किया गया भव्य स्वागत।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी। जिला गौतम बुध नगर भाजपा के उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने बताया कि डॉ सोमेंद्र तोमर का गौतम बुध नगर के लालकुआं,गिरधरपुरा, छपरौला,‌ बादलपुर, डेरीमच्छा, बढ़पुरा, दादरी,कटेहडा एवं तिलपता गांव में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। आपको बता दें कि डॉ सोमेंद्र तोमर को उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री की जिम्मेदारी देने के बाद प्रथम बार गौतम बुध नगर में आगमन हुआ जिसका लाल कुआं से लेकर पूरे जिले में जोरदार स्वागत किया गया । बादलपुर में प्रधान महेंद्र सिंह नागर, वीरेंद्र सिंह नागर एवं डेरी मचछा में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह नागर एवंं संजीव मुकदम, राजकुमार रूपबास नेताजी के नेतृत्व में फूल माला एवं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया । इस स्वागत के अवसर पर राज्यमंत्री डॉ० सोमेंद्र तोमर ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा । भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भाटी ने कहा कि डॉ सोमेंद्र तोमर का प्रथम आगमन गौतम बुध नगर में हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है  बिजली की लगाता

खतौली पुलिस जनपद मुजफ्फरनगर ने शराफत कॉलोनी में जुआ खेल रहे 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
डी पी सिंह बैंसला संवाददाता फ्यूचर लाइन टाइम्स शामली मुजफ्फरनगर I  नगरपालिका खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में मोहल्ला शराफत कॉलोनी में सानू पुत्र मजीद के घर पर छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ताश की गड्डी बरामद की   ये लोग जुआा खेल रहे थे   थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया की खतौली के मोहल्ला शराफत कॉलोनी में बहुत दिनों से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी   इसलिए पुलिस ने छापा मारकर इन लोगों को गिरफ्तार किया ।  उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों मे सानू रावेद मोहर अली  अफजाल नईम  कासिम  फैशल नादिम  फैदूल  जहांगीर आदि है  इनसे ₹ 150000 मौके पर बरामद किए गए । जितेंद्र सिंह निरीक्षक ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जुआ खेलने वाले सभी आरोपियों को खिलाफ केस पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।इसके अलावा जनपद में जो भी अपराध करता हुआ पकड़ा जाएगा उसे विशेष अभियान के तहत जेल भेजा जा रहा है

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दादरी की समस्याओं के लेकर की मुलाकात।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ‌। लखनऊ/दादरी। तेजपाल सिंह नागर विधायक भाजपा दादरी , ग्रेटर नोएडा , गौतमबुद्ध नगर ने मुख्यमंत्री जी , उ ० प्र ० सरकार से की मुलाकात विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि दादरी विधानसभा के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा ( वेस्ट ) की आबादी लगभग डेढ़ लाख से अधिक है , जो भाजपा का मूल एवं समर्थक है । यहां के अधिकतर निवासियों की मूल समस्या फ्लैट रजिस्ट्री की है , जो कि विधानसभा चुनाव 2022 का मुख्य मुद्दा भी रहा । फ्लैट की रजिस्ट्री बिल्डर्स और औद्योगिक विकास प्राधिकारण ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा की जानी है । फ्लैट रजिस्ट्री न होनी की स्थिति में तीन - चार वर्षों से फ्लैट आवंटीगण बिल्डर्स एवं प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं । चूंकि आवंटीगण मध्यम श्रेणी वर्ग के है जिसमें इन सभी आवंटियों द्वारा बैंक से लोन आदि लेकर पैसा जमा कर फ्लैट बुक कराया गया है । फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने के कारण कब्जा नहीं मिल पा रहा है और बैंक की किस्त एवं मकान के किराये की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान कर

2041 तक 13.67 लाख रोजगार देगा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र!

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र की बोर्ड बैठक में 2041 का मास्टर प्लान हुआ तैयार। परियोजना संक्षेप।  परियोजना, मास्टर प्लान-2041 यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र (YEIDA) (चरण- प्रथम) का उद्देश्य सतत विकास है।  विकास की दृष्टि और क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए रोड मैप विकसित करना है। क्षितिज वर्ष, 2041 के लिए परिकल्पित किए जाने वाले भविष्य के स्थानिक विकास को विनियमित करने की अवधारणा। यमुना एक्सप्रेसवे सरकार द्वारा कल्पना की गई।  वर्ष 2001 में यात्रा के समय में कटौती करने के विचार के साथ यमुना नदी के पूर्वी तट पर 100 मीटर चौड़ा और 165 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे की योजना बनाई नोएडा और आगरा जो यात्रा के समय को केवल 100 मिनट तक कम कर देंगे।  YEIDA ऊपरी गंगा के जलोढ़ मैदान में स्थित है।  इसमें 35 किमी के क्षेत्र में 22 मीटर की हल्की ढलान है।  YEIDA अधिसूचित  क्षेत्र लगभग शामिल है।  छह जिलों में पड़ने वाले 2,689 वर्ग किमी को दो चरणों में विकसित किया जाएगा।  यह मास्टर प्लान है  171

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ड्रोन प्रौद्योगिकी कौशल विकास और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ड्रोन प्रौद्योगिकी कौशल विकास और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) ने ड्रोन प्रौद्योगिकी के लिए अपनी तरह का उत्कृष्टता केंद्र शुरू किया। सीईडीटी का लक्ष्य पांच डिवीजनों के लिए है। ये हैं छात्रों के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण, ड्रोन का ऐप-विशिष्ट स्वायत्तता का विकास, ड्रोन का परीक्षण, ड्रोन में अनुसंधान और ड्रोन का परीक्षण। उसी के संबंध में, ओम्निप्रेजेंट रोबोट टेक और एनएसडीसी स्किलसेट काउंसिल इंस्ट्रुमेंटेशन ऑटोमेशन सर्विलांस कम्युनिकेशन (आईएएससी), और जीबीयू के बीच संयुक्त समझौता ज्ञापन की औपचारिकताएं पूरी हो गई । इस अवसर पर जीबीयू के कुलपति प्रो रवींद्र सिन्हा,  ओम्निप्रेजेंट रोबोट टेक सीटीओ सुश्री ज्योति वशिष्ठ, आईएएससी सीईओ श्री ब्रजेश पोद्दार, आईएसएसी सलाहकार डॉ बाबू लाल, डीन अकादमिक, आईसीटी के डीन स्कूल प्रो एस के शर्मा, डीन डॉ नीति राणा, और अन्य विभागीय डीन, डॉ ओम प्रकाश, डॉ अरविंद सिंह, और सीईडीटी के सदस्य उपस्थित थे। प्रो. आ

प्राथमिक विद्यालय चौना में शिक्षक संकुल बैठक आयोजन किया गया।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  उत्तर प्रदेश :-गौतम बुध संकुल ' न्याय पंचायत ऊंचा अमीरपुर ब्लॉक दादरी  प्रा० वि०चौना , जिला गौतम बुध नगर पर विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के सफल कार्यान्वयन पर चर्चा एवं नवागंतुक शिक्षकों के साथ प्रेरणात्मक संवाद एवं उनके अभिनंदन हेतु शिक्षक संकुलों की  बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरूआत 'सरस्वती वंदना' के साथ की गई। , दादरी ब्लॉक के ए०आर०पी० , प्रमोद कुमार, ने अनुश्रवण कर्ता के रूप में एजेण्डा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की व सभी शिक्षक साथियों का मार्गदर्शन किया।।इस मौके पर ब्लॉक के शिक्षक संकुल ' ऋषि पाल यादव मोहम्मद जावेद श्रीमती इंदू भाटी अंजू रानी व वेदप्रकाश गोड प्र० अ० रविंद्र कुमार, कमलेश, गरिमा, रीतु , स्मृति बीना कुमारी, अंकिता, , प्रदीप, चमन, तेजसिंह आदि शिक्षक गण  उपस्थित रहे

मीर भोज बालिका इंटर कॉलेज में समाजसेवी किसान नेता राजकुमार रूपबास को किया सम्मानित,,

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी मीर भोज बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया मास्टर मामराज जी की अध्यक्षता में और राधाचरण भाटी जी के अध्यक्षता में प्रोग्राम हुआ प्रोग्राम का संचालन ईश्वर भाटी समाजसेवी ने किया जिसमें बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता समाजसेवी राजकुमार रूपबास को समाज हित में कार्य करने के लिए डॉ महेश शर्मा पूर्व मंत्री वर्तमान में सांसद नरेंद्र भाटी पूर्व मंत्री वर्तमान में एमएलसी और विधायक तेजपाल नागर वर्तमान में दादरी से विधायक श्री चंद शर्मा विधान परिषद सदस्य अमित चौधरी चेयरमैन राधाचरण भाटी जी द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि जिस तरीका से मुझे सम्मानित किया जा रहा है समाज हित में मैं इसी तरीका से आगे भी अपने बुजुर्गों की अपने बड़ों की सम्मान और सहायता करने में कसर नहीं छोडूंगा मैं किसान नेता हूं और किसान का सच्चा सिपाही हूं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता जी का कहना है कि सच्चाई और ईमानदारी के सा

गौरसिटी के सामने बड़े नाले की सफ़ाई प्राधिकरण द्वारा कराई गई, कालोनी निवासी काफी समय से कर रहे थे माँग ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स महेश चन्द नोएडा सवाददात गौतम बुद्ध नगर ग्रेनोवेस्ट गौरसिटी के सामने बड़े नाले की सफ़ाई प्राधिकरण द्वारा कराई गई, दुर्गा इन्क्लेव कालोनी निवासी काफी समय से कर रहे थे नाले की सफाई की माँग, दुर्गा इन्क्लेव सचिव व नेफोमा प्रतिनिधि संतोष वर्मा ने बताया 22 सितम्बर 2021 को ग्रेनोवेस्ट की गौर सिटी वन और टू के सामने 2011 में बने नाले की सफाई की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई थी, आज 26 अप्रेल 2022 को नाले की सफाई का काम प्रारंभ हुआ नाले की गंदगी एवं गंदे पानी के रुकावट बनने से आसपास के इलाके में वातावरण एवं वायु प्रदूषण होता रहता था दुर्गंध से हाईवे से निकलने वाले को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेट ही सही कम से कम सफाई तो हुई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का निवासियों ने धन्यवाद दिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गंदे नाले की सफाई कराए जाने पर दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए उपाध्यक्ष चौधरी प्रेम सिंह, उप सचिव धनंजय शर्मा, सलाहकार हरकेश चौहान, आशु गुर्जर, अनिल दुबे, विजय प्रकाश, विजेंद्र कुमार के साथ स्थानीय निवासी दिल से ग्रेटर नोएडा प्राधिकर

नारी शक्ति कटाई-सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं व युवतियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गये।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर डाबर इंडिया लि0 की सहयोगी संस्था सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसायटी "संदेश" द्वारा नारी शक्ति कटाई-सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं व युवतियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गये।प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम संदेश संस्था के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम सी के गौतम तथा विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक  वाई पी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सी के गौतम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संदेश संस्था द्वारा बहुत अच्छा कार्यक्रम किया जा रहा है। महिलाओं को शिक्षित होने के साथ साथ हुनरमंद होना जरूरी है ताकि वे अपने परिवार को बेहतर तरीके से चलाने में परिवार की मदद कर सकें। तथा अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।वाई पी सिंह ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।संदेश के सहायक प्रबन्धक आर पी सिंह ने सभी को प्रमाणपत्र वितरण करते हुए कहा कि संस्था सदैव आपके सा

डॉ. महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने छात्र - छात्राओं को टेबलेट किये प्रदान।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा। दिनांक 24/04/2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में , उत्तर प्रदेश सरकार की टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत स्नातकोत्तर के 100 छात्र - छात्राओं को क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार , डॉ महेश शर्मा के कर कमलों द्वारा छात्र - छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए । बतौर मुख्य अतिथि डा. महेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व छात्र छात्राओं को इस हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच भारतीय युवा को विश्व में श्रेष्ठ बनाने की है । हमे अपने ईश्वर , माता पिता और शिक्षक पर संदेह नहीं करना चाहिए , उनमें पूर्ण आस्था रखनी चाहिए । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा टेबलेट प्राप्त करना महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादाई है । टेबलेट वित

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा के नेतृत्व में पुलिस लाईन, सूरजपुर में पुलिस बल द्वारा किया गया बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा के नेतृत्व में पुलिस लाईन, सूरजपुर में पुलिस बल द्वारा किया गया बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास ग्रेटर नोएडा जोन के सभी थानों पर व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा व एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा की उपस्थिति में थाना दादरी पर पुलिसकर्मियों द्वारा बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास किया गया।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 25/04/2022 को डीसीपी नोएडा के नेतृत्व में पुलिस लाईन सूरजपुर के परेड ग्राउंड पर जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने व किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने हेतु पुलिस बल द्वारा बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस लाइन के फोर्स व आरटीसी रंगरूटों द्वारा दंगा निरोधक उपकरणों व बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। पुलिस उपायुक्त द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को टियर गैस, एंटीराइट गन व अन्य दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया गया साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का

थाना दादरी पुलिस द्वारा जनपद कासगंज से 5 दिन से लापता बच्चों को सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर थाना दादरी पुलिस द्वारा जनपद कासगंज से 5 दिन से लापता बच्चों को सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।समय करीब प्रातः 02ः00 बजे थाना दादरी पुलिस को गश्त व पैट्रोलिंग के दौरान रेलवे रोड, दादरी के पास 02 बच्चे उम्र 11 वर्ष व 12 वर्ष लावारिस हालात में परेशान घूमते मिले जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल उक्त दोनों बच्चों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया। उक्त दोनों बच्चों के बारे में आस-पास से जानकारी करने पर भी उनके बारे में कुछ पता ना चल सका जिस पर पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित कराने पर ज्ञात हुआ की उक्त दोनों बच्चे जनपद कासगंज से 5 दिन से लापता है व इनके परिजन काफी परेशान है। पुलिस द्वारा कड़े प्रयास करते हुए दोनों बच्चों के माता-पिता से सम्पर्क किया गया एवं उनको सूचना दी गयी जिसपर दोनों बच्चों के परिजन उनको लेने थाना दादरी पर आ गये। जानकारी करने पर पता चला की दोनों बच्चे दिल्ली घूमने जाना चाहते थे जिस कारण वह बिना किसी को बताए अपने घर से निकल गये थे। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को सकुशल उनके

सूरजपुर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला.2022 के ग्यारहवें दिन जारी रहा

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गरीब बच्चों को शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने वाले उद्यम फांउडेशन नोएडा के नन्हें मुन्हों ने ’’तू-ही-तू’’ और ’’तेरी मिट्टी में मिल जाना’’ कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया मुख्य अतिथि नरेंद्र कसाना और प्रेम कसाना का शिव मंदिर सेवा समिति पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंंट कर स्वागत किया गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला.2022 के ग्यारहवें दिन  रविवार को सुरेश गोला, मन्नू तंवर, दिनेशा, अन्नु चौधरी, अर्जुन हरामी आदि कलाकारों की रागनियों की धूम रही। मुख्य अतिथि नरेंद्र कसाना और प्रेम कसाना का शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, उपाध्यक्ष जगदीश भाटी एडवोकेट, संरक्षक टेकचंद प्रधान और रवि भाटी, रघुवीर जेसीबी वाले, विनोद पंडित तेल वाले, सुनील शर्मा, राजपाल खटाना, सतपाल शर्मा एडवोकेट, राजपाल भडाना, सुनी

सादोपुर का छोरा विकास गुर्जर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना रहा है

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सादोपुर का छोरा विकास गुर्जर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना रहा है सादोपुर गांव के किसान परिवार में जन्मा विकास गुर्जर जो सामाजिक कार्यों में भी बहुत ज्यादा योगदान करते रहते हैं उनकी अभी आगामी फिल्म रिलीज हुई है बल्ली बिरजू जिसको सभी का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है जिसके निर्देशक डायरेक्टर अरुण नागर कीर्ति मोशंस पिक्चर जो कि दुजाने गांव के रहने वाले हैं सादोपुर के छोरे को फिल्मों में देखकर क्षेत्र में हर्ष की लहर है

दादरी की उम्मीद संस्था की मुहिम निशुल्क पुस्तक बैंक से प्रेरित होकर पुरानी पुस्तकें रद्दी में जमा

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी की उम्मीद संस्था की मुहिम निशुल्क पुस्तक बैंक से प्रेरित होकर पुरानी पुस्तकें रद्दी में जमा,ने करके पुस्तक बैंक में जमा कर रहे हैं बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता,राजकुमार रूपबास ने बताया कि दादरी तहसीलदार के पेशकार शशि भूषण तिवारी  ने दादरी तहसील में,जरूरतमंद बच्चों के लिए घर पर रखी पुरानी पुस्तकें पुस्तक बैंक में जमा कराएं और प्रतिदिन पुस्तक बैंक जरूरतमंद 5 से 10 बच्चे पुस्तक बैंक से पुस्तक बैंक से  पुस्तकें प्राप्त कर  रहे हैं उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि लोग अब पुरानी पुस्तकों को रद्दी में नए बेच कर पुस्तक बैंक में जमा कर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने में अपना गौरव मान रहे हैं शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता इस मौके पर एडवोकेट राजकुमार नागर मिंटू तिवारी जागेश कुमार गौरव तिवारी नरेंद्र अमित राजकुमारआदि लोग मौजूद थे

मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने हफ्ते भर पहले हुई हत्या का किया खुलासा,

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स डी पी वैसला मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने हफ्ते भर पहले हुई हत्या का किया खुलासा,एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया हैं कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों अभियुक्तों द्वारा हत्या की गई थी दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है,हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद किये गए है।

संदेश का उद्देश्य, हर बच्चा हो शिक्षित- आरपी सिंह

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर हापुड़ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान में सहयोग हेतु डाबर इंडिया लि0 की सहयोगी संस्था संदेश द्वारा गांव नारायणपुर बास्का के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली के दौरान संदेश के सहायक प्रबन्धक आर पी सिंह ने कहा कि जब हर बच्चा पढ़ेगा,तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक बच्चो को प्रेरित कर उन्हें विद्यालय में भेजकर शिक्षित करना है। यदि एक भी बच्चा अशिक्षित रह गया तो सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य अधूरा रह जायेगा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुंजन सक्सेना ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध की गई है। जिसका परिणाम है कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही हैं। परिषदीय विद्यालयों के बच्चें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।  शिक्षिका आकृति सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर लोगो को जागरूक करने में के लिए इस तरह की रैली का आयोजन किया जा

एसएसपी ने कराया "बलवा ड्रिल" का प्रशिक्षण एवं अभ्यास

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। दिनांक 24.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के निर्देशन एवं नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर "दंगा नियंत्रण ड्रिल" के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया। उक्त ड्रिल में जनपद के सभी SP's/ASP's/CO's एवं विभिन्न थानों से प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ-साथ मय हमराह, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय एवं विभिन्न थानों से आये पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। उक्त ड्रिल के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी रायट गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया। साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। एसएसपी द्वारा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिये। जिस हेतु सद

अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर लोनी विधायक नंद किशोर गुज्जर पहुंचे मोके पर।

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। लोनी के लाल बाग स्थित वन विभाग की अरबों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर लोनी विधायक नंद किशोर गुज्जर पहुंचे और जम कर भड़के विधायक ने बताया की यह जमीन वन विभाग की है उनको अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण की सूचना मिली थी जिसको संज्ञान में लेकर अधिकारियों से बात की है और कार्यवाही करने को कहा है विधायक नंद किशोर गुज्जर ने कहा की अगर अधिकारी कार्यवाही नही करते है तो मुख्य मंत्री से शिकायत की जाएगी इस दौरान अवैध कब्जा करने वालो में हड़कंप मच गया और भाग निकले विधायक ने बताया की भाजपा की सरकार है किसी को भी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा और जिन्होंने कब्जा किया है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी* ।

नहीं रहे समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले प्रधानाचार्य होली चंद नागर‌

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी। नहीं रहे समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले प्रधानाचार्य होली चंद नागर ताऊ जी के निधन से गहरा दुख हुआ , यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुख होता है आपने गांधी इंटर कॉलेज दुजाना में एक कुशल अध्यापक के रूप में कई वर्षों तक अध्यापन किया आप लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मंडी श्याम नगर दनकौर मे प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए वहां की शिक्षा की दुर्दशा को सुधार कर अपना अमूल्य योगदान दिया तत्पश्चात आप भवानी शंकर इंटर कॉलेज सदर सराय नोएडा में  प्रधानाचार्य के पद पर रहे , यहां भी आप स्पष्ट वादी ,दूरदर्शी अनुशासन प्रिय और निर्भीक प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करते रहे। अंत में क्षेत्र को संस्कार पब्लिक स्कूल के नाम से क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान देकर चले गए यह क्षेत्र, समाज आपको हमेशा याद रखेगा

!!अंतरराष्ट्रिय पृथ्वी- दिवस !!" संकल्प :अनंतकाल के लिए पृथ्वी की रक्षा "

Image
  फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सौजन्य से ,सात फेरे रेस्तरां के प्रांगण में अंतरराष्ट्रिय पृथ्वी - दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई ।विषय था "अंनत काल के लिए पृथ्वी की रक्षा "  । मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार आई एफ एस , संभागीय वन अधिकारी, मेरठ रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर मधु वत्स लोकप्रिय पर्यावरणविद , पर्यावरण विषयों के जानकार संतोष शुक्ला जी , वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर मंजू गुप्ता , लोकप्रिय कवि ईश्वरचंद गंभीर रहे ।  उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेश कुमार जी ने कहा कि अन्य शहरों के मुकाबले मेरठ की जनता काफी जागरूक है और जनता को एकजुट होकरके  पर्यावरण को मुद्दा बनाने की जरूरत है और मिलकर सरकार से मांग करने की जरूरत है  । जब जनता की ओर से पर्यावरण पर गंभीर प्रयास होंगे तो सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा ही । संतोष शुक्ल जी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जनता पर्यावरण के लिए संवेदनशील बने क्योंकि संवेदना से ही कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी । जब तक हम पर्यावरण की समस्

करप्शन फ्री इंडिया के प्रदर्शन के बाद सूरजपुर,घंघौला गांव में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु कार्य हुआ प्रारंभ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव सूरजपुर एवं घंघौला में मूलभूत समस्याओं एवं तालाब ओवरफ्लो की समस्या के कारण ग्रामीण परेशान थे जिस समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जिसके तत्पश्चात दोनों ही गांव सूरजपुर एवं घंघौला में विकास कार्य प्रारंभ हो गए हैं। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों में मूलभूत समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं लेकिन सूरजपुर गांव में जलभराव के कारण ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को रास्ते से गुजरना दुश्वार हो चुका था वही घंगोला गांव में भी दलित बस्ती के पास बना तालाब ओवरफ्लो हो चुका था जिस वजह से तालाब के आसपास के रास्तों एवं घरों तक तालाब का गंदा पानी पहुंच गया। गंदे पानी एवं जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया। गंदगी के कारण संक्रमण रोग के खतरा भी बना हुआ था। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इ

प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 को लेकर सुरक्षा इंतजाम चाक चौंबद

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर में कोविड-19 महामारी के बाद इस बार 14 अप्रैल-2022 से लेकर 26 अप्रेल-2022 तक आयोजित किए जा रहे प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 के लिए सुरक्षा इंतजामात चाक चौंबद किए गए हैं। बाराही मेला-2022 की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता, पीएससी, आरएएफ, फायर बिग्रेड मुस्तैद हैं। जब कि शिव मंदिर मेला समिति की ओर से करीब 70 वॉल्यटेंर तैनात किए गए हैं। पूरे मेला प्रांगण को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि ऐतिहासिक बाराही मेला-2022 की सुरक्षा व्यवस्था की कडी में इस बार भी करीब 6 दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि कोई भी गडबडी मेले में न हो पाए। साथ ही करीब 70 वॉल्यटेंर अलग अलग तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पर्याप्त रूप से थाना पुलिस मेले को सुरक्षा कवच प्रदान किए हुए है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मेला स्थल को कई सेक्टरों में बांटा गया है। असामाजिक तत्व गड़बड़ी न

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा द्वारा परिवहन विभाग गौतमबुधनगर के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह कार्यक्रम आज दिनांक 24 अप्रेल 2022 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से जगत फार्म गोलचक्कर (बीटा 1 की तरफ ) पर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गणेश प्रसाद (डीसीपी ट्रैफ़िक )व विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार शाह (एआरटीओ प्रवर्तन) मोजूद रहे। डीसीपी साहब ने रोटरी क्लब के सदस्यों को ट्रैफ़िक वोलिंटियर के लिये प्रेरित कर व ट्रैफ़िक नियमो का पालन करने के लिए कहा।एआरटीओ दीपक शाह  ने सड़क सुरक्षा सप्ताह जिसकी शुरुआत 18 अप्रेल 2022 से 24 अप्रेल 2022 तक रोज़ाना चलने वाले प्रोग्राम के वारे में बताया। क्लब सचिव कपिल शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में लोगों को जागरूक कर जिन दोपहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नही थे उनको क्लब की तरफ़ से हेलमेट भी दिये गये।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल , कपिल शर्मा , विकास गर्ग , विनय

वेंडर्स का उत्पीड़न बंद किया जाए गंगेश्वर दत्त शर्मा - श्रमिक नेता

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  नोएडा, प्राधिकरण के वर्क सर्किल संख्या- 8, नोएडा के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा सेक्टर- 137 नोएडा की सोसाइटियों के आसपास वेंडर्स को पिछले कई दिनों से दुकान लगाने से रोक रहे हैं। पीड़ित परेशान वेंडर्स ने पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधियों को जानकारी दिया। मौके पर पहुंचे टीवीसी सदस्य गणेश कुमार, पूनम देवी, सोनिया चौहान, विनोद पंजियार, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा को मौके पर मौजूद प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बताया कि कि उन्हें ऊपर से आदेश मिले हैं वेंडर्स को हटाने के लिए पूछने पर उन्होंने बताया कि पैरामाउंट सोसायटी मे रहने वाले अभीष्ट गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा माननीय मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को वेंडर्स को हटाने के संबंध में शिकायत की गई है। इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है। उक्त पर मौजूद वेंडर्स ने अधिकारियों/ कर्मचारियों को बताया कि पैरामाउंट सोसायटी में रहने वाला अभिषेक गुप्ता नाम का व्यक्ति वेंडर से अवैध उगाई करता था हम लोगों ने उसे अवैध उगाही देना बंद कर दिया इसलिए वह फर्जी शिकायत क

थाना कासना पुलिस द्वारा, अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेडखानी करने वाला पिता गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर थाना कासना पुलिस द्वारा, अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेडखानी करने वाला पिता गिरफ्तार। थाना कासना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 104/2022 धारा 354,323 भादवि0 व 7/8 पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ छेडखानी करने वाले अभियुक्त सत्यप्रकाश पुत्र मदन निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर थाना कासना गौतमबुद्धनगर को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 23.04.22 को पीडिता निवासी सलेमपुर गुर्जर थाना कासना गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 14 वर्ष  ने अपनी मां के साथ थाने पर सूचना दी कि उसके पिता सत्यप्रकाश द्वारा पीडिता/वादिया के साथ छेडखानी करते हुये मारपीट की गयी। तहरीर के आधार पर थाना कासना पर मु0अ0स0 104/2022 धारा 354,323 भादवि0 व 7/8 पॉक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया था। 

गांव रूपबास में उम्मीद संस्था की मुहिम निशुल्क पुस्तक बैंक से बच्चों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर गांव रूपबास में उम्मीद संस्था की मुहिम निशुल्क पुस्तक बैंक से बच्चों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि निशुल्क पुस्तक बैंक से प्रत्येक दिन निशुल्क पुस्तकें वितरित की जा रही है जिससे जिन बच्चों के पास पुस्तकों नहीं होती थी उनकी शिक्षा अधर में छूट जाती थी अब उन बच्चों को भी पुस्तकें उपलब्ध हो रही है उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं महासचिव जागेश कुमार ने बताया कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज के प्रत्येक तबके को मजबूत किया जा सकता है निशुल्क पुस्तक बैंक मैं पुस्तकें जमा करने तथा निशुल्क लेने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है इस मुहिम से जरूरतमंद लोग काफी खुश है और बढ़ती महंगाई में अभिभावकों के लिए काफी राहत निशुल्क पुस्तक बैंक दे रहा है उम्मीद संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रहम सिंह नागर ने बताया कि करावल नगर दिल्ली के निवासी राजवीर पीलवन  निशुल्क पुस्तक बैंक से प्रभावित होकर जरूरतमंद बच्चों के लिए लगभग