Posts

Showing posts from March, 2022

रामाज्ञा स्कूल, दादरी ने 27 मार्च को स्कूल परिसर में स्नातक दिवस समारोह का आयोजन किया।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर रामाज्ञा स्कूल, दादरी ने 27 मार्च को स्कूल परिसर में स्नातक दिवस समारोह का आयोजन किया। रामाज्ञ स्कूल, दादरी, ग्रेटर नोएडा,  के छात्रों के चमकते चेहरों से जगमगाते स्कूल के प्रांगण में उत्सव का नजारा था।कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री अंजू वधावन(प्रिंसिपल दादरी शाखा ) सुश्री श्रेष्ठा तिवारी (प्रिंसिपल ग्रेटर नोएडा ) श्रीमती कुम्मू भटनागर (फाउंडर जागृति लीला मेमोरियल)श्री जितेन्द्र सिंह (टैक्स वकील ) ,  पवन बंसल (अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी), मती रमा पंत सारिन, संजय शर्मा (बिजनेसमैन)के साथ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । छात्रो ने  कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत तथाशाश्वत रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए दर्शकों के सामने लाइव प्रदर्शन किया। छात्र विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए रोमांचित थे और उन्होंने एकता, संयम और सक्रिय रवैया दिखाया।जब छात्रों के द्वारा माइम प्रस्तुत किया गया तो दर्शकों ने उनका भरपूर समर्थन किया तथा छात्राओं के द्वारा सत्यं शिवम सुंदरं गीत

पेट्रोल डीजल के ऊपर किसी देश की दादागिरी नहीं चलेगी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ‌‌‌‌‌। दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ महिमा सिंह राठौड़ ने बताया कि 9 अक्टूबर 2021 करीब 6 महीना पहले नितिन गडकरी ने इंडिया टूडे कॉन्क्लेव में कहा था कि पेट्रोल डीजल हमें चाहिए ही नहीं।अब पेट्रोल डीजल के ऊपर किसी देश की दादागिरी नहीं चलेगी। अल्टरनेटिव एनर्जी का ऑप्शन है और ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूचर फ्यूल है, और ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के अन्तर्गत सरकार इसपर बहुत काम कर रही है, और भारत ऐसा पहला देश और ताकत होगा जो ग्रीन हाइड्रोजन को एक्सपोर्ट करेगा। भारत इसमें वर्ल्ड लीडर का काम करेगा। ये जो क्रूड ऑयल के ऊपर टर्म डिक्टेक्ट करते है न, अभी भारत ग्रीन हाइड्रोजन के ऊपर अपनी शर्तें निर्धारित करेगा और ये भी कहा था कि अगले छः महीने में ग्रीन हाइड्रोजन की कार सड़क पर चलती मिलेगी ... और आज ठीक लगभग छः महीने में स्वयं गडकरी जी भारत की पहली हाइड्रोजन कार ड्राइव करते हुए संसद को आये। प्रतिबद्धता, समर्पण, योजना और क्रियान्वयन के मामले में गडकरी जी की कोई तुलना नहीं।

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का किया अभिनंदन।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर/मेरठ। भड़ाना फार्म हाउस में कार्यकर्ताओं के सम्मान में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने मेरठ प्रथम आगमन पर धन्यवाद हेतु कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मतदाताओं का राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने भगवा पटका पहना कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पहुंचे मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक रविंद्र भडाना, जिला पंचायत सदस्य गौरव चौधरी, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुनील भराला, एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, गुर्जर सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह, सचिव विरेन्द्र सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील भड़ाना सरदार सिंह लोहिया एडवोकेट, श्याम सिंह चौधरी एडवोकेट, बलराज सिंह सहित गणमान्य लोगों ने भी नवनिर्वाचित राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का फूल मालाओं से स्वागत किया।  Sunil Bansal Swatantra Dev Singh Keshav Prasad Maurya BJP Uttar

गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार ने आईएचजीएफ दिल्ली फेयर का किया दौरा।

Image
आईएचजीएफ दिल्ली फेयर  के 53वें संस्करण में शिल्पकला के साथ-साथ घर, जीवन शैली, फैशन, कपड़ा और फर्नीचर में व्यापक उत्पाद स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई है।  शफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत ने फेयर का दौरा किया और आईएचजीएफ दिल्ली फेयर में हस्तशिल्प क्षेत्र की ताकत के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए ईपीसीएच को बधाई दी। श्रीपद  येस्सो नायक, पर्यटन, बंदरगाह और जलमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार ने भी मेले की शोभा बढ़ाई। माननीय मंत्रियों ने प्रदर्शकों के साथ बातचीत की और प्रदर्शन पर उनके उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की सराहना की। राजस्थान से राज्यसभा सांसद  राजेन्द्र गहलोत ने भी मेले का दौरा किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।ईपीसीएच के अध्यक्ष राज के मल्होत्रा ​​ने कहा “खरीदारों ने पहले दो दिनों के दौरान भारी संख्या में फेयर  का दौरा किया और फेयर  में अपने नियमित और नए आपूर्तिकर्ताओं के साथ ऑर्डर देने में अपनी रुचि साझा की। उन्होंने लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद भौतिक प्रारूप में इस शो

किसानों की तुरंत बिना शर्त रिहाई नहीं हुईं तो किसान सभा जबरदस्त आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। रुपेश वर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। डॉ रुपेश वर्मा, प्रवक्ता, किसान सभा ने बताया कि रोजगार की मांग को लेकर हायर कंपनी पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों की बिना शर्त रिहाई के लिए जबरदस्त नारेबाजी कर दिया ज्ञापन- पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र भाटी पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, संजीव वर्मा ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के संयोजक गजेंद्र खारी, सुंदर भाटी, श्याम सुंदर मावी, दयाराम झटटा, एलआईयू के नेता मांगेराम भाटी विनोद भाटी किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा समाजवादी पार्टी के नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल शर्मा, नीरज भाटी एवं अन्य दो दर्जन से भी अधिक अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर हायर कंपनी पर स्थानीय युवकों को रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे निर्दोष गिरफ्तार किसानों की बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया एवं इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि यदि किसानों की तुरंत बिना शर्त रिहाई नहीं हुई तो ऑल इंडिया लायरन यूनियन एवं किसान सभा जबरदस्त आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशास

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने संभाग स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में लिया भाग।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा  । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बी.एड पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष के छात्रों ने क्षेत्रीय स्तर पर जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटी विभाग) ग्रेटर नोएडा में आयोजित "अग्रसर" डिविजनल स्तर की विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में भाग लिया।  उपस्थित अतिथि डॉ. विवेक सुदर्शन (कार्यक्रम समन्वयक), डॉ. पी.सी. वशिष्ठ (आईटी विभाग), सुरेश चंद्र शर्मा (क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी), डॉ राजीव अग्रवाल (जीएल बजाज के निदेशक)। आयोजनों के समूह में बी.एड पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष के छात्रों ने डीन डॉ. नीति राणा, विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शनवाल, पाठ्यक्रम शिक्षक और संरक्षक डॉ. श्रुति कंवर और डॉ. अंजुली रत्नम।"अग्रसर" आयोजन बी एल बजाज इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों ने क्लस्टर में भाग लिया, जहां कई गतिविधियां थीं, जिनमें से विषय "जल संचयन" था, जहां सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज ने 11 ट्राफियां हासिल की और स्किट में दूसरा स्थान प्राप्

प्रदेश में कोविड-19 से अनाथ/निराश्रित हुए बच्चों का प्रदेश सरकार कर रही है भरण-पोषण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स। गौतम बुद्ध नगर/लखनऊ: 31 मार्च, 2022 प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के उनके भरण-पोषण, शिक्षा चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रारम्भ की है। शून्य से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता अथवा दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हो गई है। ऐसे बच्चों को रू0 4000/- प्रतिमाह की दर से सरकार द्वारा सहायता दी जा रही है। इस महामारी में कुछ ऐसे बच्चे जो पूर्णतया अनाथ हो गए हैं, उन्हें बाल कल्याण समिति के आदेश से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बाल्य देखभाल संस्थाओं में आवासित कराया जा रहा है। 11 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की कक्षा-12 तक की निःशुल्क शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालयों तथा बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार अनाथ हुई बालिकाओं के शादी योग्य होने पर शादी हेतु रू0 101000/- (एक लाख एक हजार) की राशि भी उपलब्ध करा रही है। ऐसी श्रेणी के अन्तर

नवरात्रों में मिट मछली अंडा आदि की दुकानों को बन्द करने के लिये वेद नागर ने दिया सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ ज्ञापन

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर आज भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दादरी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नवरात्रों में मिट मछली अंडा आदि की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराने की माँग की वेद नागर ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया हम पिछले लगभग 15 वर्षों से सनातन धर्म के प्रत्येक त्योहार पर प्रशासन को अवगत करा कर दुकानें बन्द करवाते आ रहे हैं दो अप्रैल से हमारे पवित्र नवरात्रों की सुरुआत होने जा रही जिसके चलते सनातन घर्म के हम सभी लोग 9 दिन तक पुजा पाठ कर पृथ्वी की मनोकामना के साथ सभी की सुख शांति की कामना करते है जिसमे बैजूबान जीव हत्या नहीं होनी चाहिये  पुरे ज़िले में कोई भी दूकान नहीं खुलनी चाहिये* *वेद नागर ने कहा पुरे ज़िले में किसी भी दूकान के पास बैजूबान जीव की हत्या करने का कोई लाइसेंस नहीं है हम कोई भी दूकान नवरात्रों में नहीं खुलने देंगे जिला प्रशासन सनातन धर्म की आस्था को ध्यान में रखते हुए तत्काल आदेश पारित कर मांसाहारी दूकाने बन्द कराये वेद ने उपजिलाधिकारी स

केंद्रीय मंत्री दर्शना वी जरदोश ने आईएचजीएफ दिल्ली फेयर- 2022 के 53 वें ंसंस्करण का किया उद्घाटन।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। 2500 से अधिक प्रदर्शक, 90 से अधिक देशों के पूर्व-पंजीकृत खरीदार, थीम प्रस्तुतियाँ, क्षेत्रीय शिल्प, सेमिनार और रैंप प्रस्तुतियाँ 5 दिनों के शो में शामिल। ग्रेटर नोएडा। आईएचजीएफ दिल्ली फेयर- स्प्रिंग 2022 का 53वां संस्करण 30 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय एवं रेलवे राज्य मंत्री, दर्शना वी जरदोश द्वारा  शांतमनु, आईएएस, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प); राज के मल्होत्रा, चेयरमैन , ईपीसीएच; डॉ. राकेश कुमार, डायरेक्टर जनरल, ईपीसीएच और चेयरमैन ,आईईएमएल; उपाध्यक्ष ,ईपीसीएच - दिलीप बैद और  कमल सोनी; प्रशासन सदस्यों की समिति, ईपीसीएच; और  आर के वर्मा, कार्यकारी निदेशक, ईपीसीएच एवं चेयरमैन, आईईएमएल की भव्य उपस्थिति में किया गया। सभा को संबोधित करते हुए  दर्शना वी जरदोश,  केंद्रीय वस्र एवं रेलवे राज्य मंत्री, ने भौतिक प्रदर्शनी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिससे प्रदर्शकों और खरीदारों को व्यापार करने के लिए व्यक्तिगत रूप स

भाजपा सरकार में छात्रों के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़ : इन्दर प्रधान

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा:-उत्तर प्रदेश में हो रही बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं के अंग्रेजी के पेपर लीक होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पेपर लीक होने के कई मामले सामने आए थे और दूसरे कार्यकाल में आरंभ होते ही अब 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इससे साफ प्रतीत होता कि उत्तर प्रदेश में नकल माफिया पूरी तरह हावी है। भाजपा सरकार में आये दिन हो रहे पेपर लीक के मामलों से छात्रों के भविष्य प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सुशासन को लेकर बड़े बड़े बात करने वाली भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में नकल रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है।

भारतीय किसान यूनियन अखंड द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मुलाकात कर चर्चा की

Image
  फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर आज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री नरेंद्र भूषण जी से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन मुख्य कार्यपालक अधिकारी के द्वारा भारतीय किसान यूनियन अखंड को दिया गया भारतीय किसान यूनियन अखंड के द्वारा किसानों की निम्न समस्याओं को उठाया गया नंबर 1 सभी किसानों को 10% आबादी भूखंड दिए जाएं 2 किसानों की भूखंडों को छोटे टुकड़ों में विभाजित किया जाए 3 स्कूलों और अस्पतालों में किसानों के बच्चों को छूट दी जाए 4 सभी गांव के तालाबों की साफ सफाई कराई जाए जिससे जल का स्तर कम ना हो 5  सभी गाँव में बरात घर के साथ-साथ खेल के मैदान भी दिए जाएं जिससे उनका कई प्रकार से उपयोग हो सके 6 सभी गांव में सीवर एवं नालियों को दुरुस्त किया जाए आदि समस्याओं पर चर्चा हुई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय सचिव रजनीश गुर्जर राष्ट्रीय सचिव सुरेश रावल धर्मेंद्र फागना मनोज वर्मा रवि भाटी आदि लोग

प्राइवेट स्कूल एवं अस्पतालों के मनमानी पर भी बाबा को बुलडोज़र चलना चाहिए। रश्मि पांडे

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि पांडे ने निजी विद्यालय एवं अस्पतालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जिला गौतम बुद्ध नगर के प्राइवेट स्कूल एवं अस्पतालों की मनमानी से गौतम बुद्ध नगर निवासी अत्यधिक परेशान एवं दुखी है। कोवीड काल के लांक डाउन के भयानक समय में जहां अस्पतालों ने मनमर्जी से आम जन से करोड़ों रूपयो की अवेध वसूली की है जो दुखद घटना है। अनेको बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई स्कूल एवं अस्पतालों पर नहीं की गई है। राइट टू एजुकेशन के नाम पर निजी विद्यालय ना के बराबर है जिले के गरीब छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। किसानों को मिलने वाला 10% निजी विद्यालयों का कोटा एडमिशन के नाम पर सुन्य है। सस्ते दामों पर प्राधिकरण से ली गई विद्यालय एवं अस्पतालों की जमीन पर आम जन को सुविधाओ से मेहरूम कर रहे हैं। बायलॉज के अनुसार आम जन को धोखा एवं गुमराह कर रहे हैं।  पांडे ने कहा कि जहां प्रदेश में व्याप्त बाबा मुख्यमंत्री का बिलडोजर  भ्रष्टाचार को खत्म कर रहा है

यूपी बोर्ड कर रहा है युवाओ के भविष्य से खिलवाड़! महताब पठान

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। गाजियाबाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी महताब पठान ने अप बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की  उत्तर प्रदेश मे यूपी बोर्ड ने  भ्रष्टाचार करने मे सभी हदे पर कर दी आज होने वाली 12 वीं  क्लास की परिक्षा का अग्रेजी पेपर लीक होने से परिक्षा रद्द करनी पड़ी लाखो युवाओ की मेहनत बेकार हो गई।  देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओ मे मायूसी का माहौल है पहले लाॅकडाउन की  भेंट चढ़ चुकी पढ़ाई से उबर भी नही पाए थे ऐसे मे पेपर रद्द हो जाने पर युवाओ के भविष्य से खुला खिलवाड़ हो रहा है सरकार से गुजारिश है दोषी लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जल्द से जल्द परिक्षा कराई जाए

गांवों की समस्याओं के खिलाफ ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर पर करप्शन फ्री इंडिया घंटों हल्ला बोल प्रदर्शन।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट गांव सूरजपुर गिरधरपुर इमलिया घंघौला तालाडा झालडा दलेलगढ़ जुनेदपुर आदि गांव की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में प्राधिकरण के दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर एक घंटे तक अधिकारियों को दफ्तर के मेन गेट पर बंधक बनाकर रखा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों के मुख्य रास्तों में जलभराव की समस्या, श्मशान घाट नहीं होना,स्ट्रीट लाइट पिछले लंबे समय से बंद है,गांव में सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई हैं,सफाई कर्मी गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं करते हैं,गंदगी की वजह से गांव में संक्रामक रोग का खतरा बना हुआ है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इन सभी समस्याओं के खिलाफ ग्रामीणों में काफी रोष है आज संगठन एवं ग्रामीणों ने मिलकर प्राधिकरण दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन लेने आए उप महाप्रबंध

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने राज्य सभा सांसद डाक्टर अशोक बाजपेई से की मुलाकात

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स। दिनांक 30 मार्च  को राज्य सभा के सांसद अशोक वाजपेई द्वारा सदन में हिंदू मंदिरों से सरकार का अधिग्रहण हटाकर अन्य धार्मिक स्थलों की तरह हिंदू मंदिरों को भी स्वतंत्र करने एवं मंदिर व्यवस्था को मजबूत बनाने की जो बात रखी गई की प्रशंसा की गई है साथ ही भारतीय संविधान के अनुक्षेद्र 341 में अनुसूचित जाति के संबध में जो व्यवस्था दीगाई है, कि अगर वो धर्मांतर करते हैं, तो उनकी वो सुविधाएं समाप्त हो जायेगी जो आरक्षण में मिलती है ये व्यवस्था 342, अनुक्षेद जो एसटी के आरक्षण के संबंध में है,भी लागू होनी चाहिए की आबाज उठाने के परिपेक्ष में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, ब्रह्म समाज एकता समिति  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण दीक्षित, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बालकिशन शर्मा,राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित ने राज्य सभा सांसद माननीय डाक्टर अशोक बाजपेई के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें  तिलक लगाकर, माला और पटका पहना कर उनका अभिनंदन किया और सर्वसम्मति से दोनों संगठनों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्

इमर्जिंग कैरियर इन इंडस्ट्री वेबीनार सीरीज -2022 का तीन दिवसीय नो योर कैरियर (के वाई सी) सीरीज का हुआ शुभारंभ

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय फिक्की एवं एन. सी. एस. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय नो योर कैरियर (के वाई सी) सीरीज का शुभारंभ 29 मार्च,2022 को किया गया। नॉलेज वेबिनार सीरीज का उद्देश्य डिजीटल ट्रांसफार्मेशन, रिस्किलिंग एवं अपस्किलिंग तथा डाटा साइंस में  विभिन्न कैरियर, जॉब रोल एवं भविष्य में संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराना है। यह वेबीनार सीरीज तीन सप्ताह तक प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। इस वेबिनार सीरीज की थीम "इमर्जिंग कैरियर इन इंडस्ट्री 4.0" है। इस तीन दिवसीय ऑनलाइन सीरीज  का प्रथम सेशन 29 मार्च, 2022 को संपन्न हुआ। इस सेशन का विषय "डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन" था। सुमीत गुप्ता, एएसजी, फिक्की ने सीरीज के मुख्य अतिथि प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं सभी वक्ताओं का स्वागत करके इस वेबिनार सीरीज का सुभारंभ किया। प्रो० सिन्हा, ने कहा कि बदलते समय में, एनालिटिक्स, डाटा, विज्ञान, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य डाट

53 वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला 2022 आपका स्वागत करने को तैयार।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा  । भारतीय हस्तशिल्प का समावेश लिए एक ऐसा बाजार जहां निर्यातकों के लिए बेहतरीन व्यवसाय प्राप्त करने की अपार संभावनाएं विश्व का नंबर 1 हस्तशिल्प और उपहार शो -30 मार्च- 3 अप्रैल 2022 तक इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा में आयोजित, ऐसा थोक व्यापार शो जिसे आप छोड़ना नहीं चाहेंगे। विश्व प्रसिद्ध आईएचजीएफ दिल्ली मेले का बहुप्रतीक्षित 53वां संस्करण भौतिक रुप में 30 मार्च 2022 से शुरू हो रहा है  ग्रेटर नोयडा – 29 मार्च 2022 - वैश्विक महामारी के कारण ढाई साल के अंतराल के बाद दुनिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेलों में से एक यानी आईएचजीएफ-दिल्ली मेले का बहुप्रतीक्षित 53 वां संस्करण  पूरे गौरव के साथ आयोजित किया जाएगा। सभी हितधारक-प्रतिभागी और आगंतुक इस मेगा सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यवसाय को फिर से शुरू करने और उसे विस्तार देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 30 मार्च से 3 अप्रैल, 2022 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में चलने वाला यह आयोजन विदेशी खरीदारों, खरीद और सोर्सिंग पेशेवरों के साथ-स

भाकियू का मवाना थाने में धरना जारी।भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत धमकी मामले पर पूरे प्रदेश में थाना टोल पर अनिश्चितकालीन धरना जारी

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स डीपी बैंसला शामली संवादाता  शामली विगत दिनों भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य राकेश टिकैत को फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई लेकिन राकेश टीकैत के प्रशासन को सुचना देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई आज दिन में संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन ने पूरे प्रदेश में कार्रवाई ना होने के विरोध में थाना और तहसील का घेराव और टोल को फ्री करने का आह्वान किया भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सभी थाना और तहसील पर धरने पर बैठे अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जब तक अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होगी। धरना स्थल पर मवाना थाने में नरेश चौधरी मंडल महामंत्री, मोनू पंवार प्रदेश सचिव, तेजपाल सिंह डॉक्टर टैटू सेंडर शौकीन जगबीर संदीप ऋषि पाल नवाब सिंह समेत किसाननेता व कार्यकर्ता मोजुद रहे।

अमन भाटी खुद है इसके लेखक निर्माता,निर्देशक है।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर दादरी:- ग्रेटर नोएडा से सटे गांव अंधेल के रहने वाले अमन भाटी विजयपाल भाटी के सुपुत्र है दो भाई मनोज भाटी,कपिल भाटी व एक बहन में परिवार मे नम्बर दो पर है,परिवार मध्यम वर्गीय किसान परिवार है। अमन भाटी की यूट्यूब पर चली वाईन्स वीडियो से मिली प्रसिद्धि से आज उनके गांव का नाम देशभर मे रोशन हो चुका है प्रसंसको का गांव मे आने वालो की भीड लगी रहती है।उन्होने बताया कि एक सप्ताह मे एक वीडियो तैयार होकर यूट्यूब पर लोड हो जाती है,पहले एक वीडियो बनाने मे पचास हजार रुपये तक का खर्चा आता था अब सभी इन्सटूमेन्ट खरीदने पर 15000 रुपये का खर्चा आता है।उन्हे इस काम को करने मे परिवार का पूरा सहयोग मिला है।अब वह गांव मे ही अपना ओफिस/ स्टूडियो तैयार करा रहे है। अमन भाटी ने बताया कि बचपन से ही उन्हे विचार आते थे कक्षा दस से उन्होने अपने विचार लिखने शुरु किये और यूट्यूब पर वीडियो डालने वाले निर्माता निर्देशक को दिये उन्हे कोई रेशपोन्स नही मिला अग्रेसन कांलेज सिकन्द्राबाद से पढाई पूरी करने के बाद उन्होने जोखाबाद मे राईस कंपनी मे प्रोडे

अनिकेत नागर ने जीता गोल्ड मेडल,गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित‌।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। कैन्यू वॉटर स्पोर्ट्स में अनिकेत नागर ने जीता गोल्ड मेडल,गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित। दादरी। दादरी क्षेत्र के बादलपुर गांव निवासी अनिकेत नागर ने हाल ही में पंजाब में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कैन्यू वॉटर स्पोर्ट्स मे अनिकेत नागर ने एक स्वर्ण पदक तथा चार कास्य पदक प्राप्त करके गांव बादलपुर का तथा जिले का नाम रोशन किया। गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुंचकर नागर को सम्मानित किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि हाल ही में पंजाब में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कैन्यू वॉटर स्पोर्ट्स मे अनिकेत नागर पुत्र विजय नागर ने एक स्वर्ण पदक तथा चार कास्य पदक प्राप्त करके पूरे गांव बादलपुर का तथा जिले का नाम रोशन किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज अनिकेत नागर को गांव में पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीणों के द्वारा फूल माला,पगड़ी , शॉल एवं प्रतीक

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को दाना ग्राजियानो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विजिट करने का मिला अवसर।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। 26 मार्च, 2022 को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय के 50 छात्रों को दाना ग्राजियानो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विजिट करने का अवसर मिला। वहां छात्रों ने कम्पनी की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इंडस्ट्री विजिट ने छात्रों को कम्पनी की ऑटोमैटिक मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग, क्वालिटी मैनेजमेंट और सी एस आर इनिशिएटिव को समझने का मौका मिला। इस इंडस्ट्री विजिट को डॉ० कविता सिंह और डॉ० विनय कुमार लिटोरिया ने कोऑर्डिनेट किया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्राधिकरण के अधिकारी से मिले अनिल भाटी एडवोकेट !

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट और किसान आबादी में व्याप्त भ्रष्टाचार व भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिले अनिल भाटी एडवोकेट। ग्रेटर नोएडा।  एडवोकेट और डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भाटी ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से प्राधिकरण के कर्मचारी एवम् प्रबन्धक को लेकर समस्या चल रही थी मैं अपने एडवोकेट एंड डीड राइटर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों  के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिले। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ अनेक उभर पहले भी उठाया जा चुका है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। प्राधिकरण के कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार के प्रकरण में गम्भीरतापूर्वक चर्चा हुई कुछ के परिणाम तत्काल प्रभाव से लागू किये गये।

अखिल भारतीय जाट महासभा ने की बुढाना में जनसभा।

Image
डीपी सिंह बैंसला  संवाददाता फ्यूचर लाइन टाइम्स शामली  मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना। दिनांक मार्च 28 /2022 को नगर पंचायत , ब्लाक बुढ़ाना में अखिल भारतीय जाट महासभा ने एक सभा का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव श्री युद्धवीर जी एवं भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक मौजूद रहे  सभी वक्ताओं ने जाट जाति में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया  जाट बिरादरी के नैतिक चारित्रिक सामाजिक उत्थान करने का निर्णय लिया गया । सुबोध काकरान ने कहा जाट एक पौराणिक बिरादरी है शुभम राठी ने कहा हमें खेती व्यापार में आगे जाना चाहिए किसान नेता उधम सिंह ने कहा बाबा टिकैत , सूरजमल जी हमारे प्रेरणा स्रोत रहे है  उन्होंने कहा जिसे नाम करना है वह परमार्थ के कार्य करें  युद्धवीर जी ने कहा जाट द्विजातीय मे शादी कर रहा है इससे वर्णसंकर पैदा होता है शुद्ध जाट पैदा नहीं होता ।  मृत्यु भोज भी आवश्यक नहीं है  आपने कहा हरियाणा में लोग अब तेहरी के बजाय सतरवी भी करने लगे हैं  कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार परंपरा चला देते है आपने कहा पहले ग्रहस्थ लोग हवन क

कोयंबटूर में आईडीवाई-2022 के 85 वें दिन का योगोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स। कोयंबटूर में 28 मार्च 2022 को जेएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से पट्टीश्वरर स्वामी मंदिर, पेरूर, कोयंबटूर में आईडीवाई-2022 के 85वें दिन का योगोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का विषय "योग- स्वास्थ्य के लिए रामबाण" था। गौरतलब है कि कोयंबटूर का योगोत्सव उल्टी गिनती 100 दिनों, 100 शहरों और 100 संगठनों के 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अभियान का हिस्सा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना और CYP को बढ़ावा देना था।

एनटीपीसी दादरी की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर चर्चा ।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी में 28 मार्च, 2022 को आयोजित मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान समूह महाप्रबंधक दादरी बी श्रीनिवास राव ने  वर्ष 2021-22 के दौरान विद्युत स्टेशन की उल्लेखनीय उपलब्धियों के विषय में चर्चा की। दादरी परियोजना की पहचान विशिष्ट परियोजनाओं के रुप में की जाती है क्योकि परियोजना के अंदर एक साथ ताप विद्युत स्टेशन, गैस परियोजना, सोलर पावर प्लांट फ्लू गैस डीसल्फराईजेशन एफजीडी, सोलर थर्मल हाइब्रिड प्लांट, ड्राई सॉरबेंट इंजेक्शन सिस्टम डीएसआई, शुष्क राख निस्तारण प्रणाली एवं एचबीडीसी के साथ सबसे अधिक क्षमता का 400केवी स्विचयार्ड स्थापित है। श्री राव ने बताया कि वर्ष 2021-22 में एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं को भारत सरकार द्वारा दिये गये उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष में दादरी परियोजना द्वारा समय से पूर्व लक्ष्य हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। अपने संबोधन में श्री राव एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा की हमारे प्लांट में जीरों लिकविड डिसचार्ज के तहत कार्य किया जाता है। साथ ही पर्यावरण की बेहतरी के लिए पराली

आर०डब्ल्यू०ए ओमिक्रोन 1 A की नवनिर्वाचित प्रबन्धकार्यकार्णी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। दिनाँक मार्च 27/2022 को आर०डब्ल्यू०ए ओमिक्रोन 1 A की नवनिर्वाचित प्रबन्धकार्यकार्णी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सेक्टर में सम्पन्न हुआ‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के संरक्षक रणजीत प्रधान के द्वारा व संचालन महासचिव दीपक कुमार भाटी के द्वारा किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर रहे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष भाटी, महासचिव सुखराम व कोषाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र भाटी, सहित संजय वर्मा, अनिल शर्मा, सुखवीर अम्बावत, आदि ने  सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की वह निष्पक्ष रूप से कार्य करेंगे। मौके पर कर्मवीर फौजी, बालकिशन, सत्यपाल नागर, मनीष भाटी, दीपक चौधरी, विदेश, एन ० के तिवारी, योगेश नागर, कैलाश, राकेश मलिक उपस्थित रहे।

चार दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन विशेष योग कार्यशाला 28 मार्च 2022 से विश्व प्रसिद्ध योगाचार्य आशीष शर्मा द्वारा आयोजित

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ  मेंरठ देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ उत्तर प्रदेश सचिव कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन के माध्यम से विश्वभर में निःशुल्क योग प्रशिक्षण देकर के अपनी छोटीसी पहचान बनाने वाले हमारी संस्था संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा (2 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी) द्वारा संचालित चार दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन विशेष योग कार्यशाला दिनांकः 28 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक समय सायं 4:00 बजे से 5:00 बजे तक ऑनलाइन जूम एप्लिकेशन (Meeting ID: 739 640 2466 Passcode: 2022) पर विश्व प्रसिद्ध योगाचार्य आशीष शर्मा द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसका निःशुल्क पंजीकरण आज से शुरू हो गया हैं।योगाचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि सभी योग साधकों पहले दिन पांच प्रकार से सूर्यनमस्कार व चन्द्रनमस्कार का विशेष योगाभ्यास कराया जाएगा।दूसरे दिन मोटापा घटाने वाले विशेष योगासनो का अभ्यास कराया जाएगा।तीसरे दिन सर्वाइकल व स्पॉन्डिलोसिस का विशेष सूक्ष्म क्रियाओं द्वारा विशेष अभ्यास कराया जाएगा।चौथे व अंतिम दिन कमर दर्द व घुटने संबंधित विशेष योगासन व सूक्ष्म क्रियाओं का

कोरियाई भिक्खु ने कुलपति प्रोफेसर आर.के सिन्हा से की मुलाकात।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। निकट भविष्य में एक अंतर्राष्ट्रीय सती कार्यशाला एक सप्ताह आयोजित करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए आज दक्षिण कोरिया के भिक्खु धम्मदीप, बुद्धगया इंटरनेशनल सती स्कूल (मुला संघ), सती आश्रम, बोधगया, बिहार ,भारत के सती मास्टर से मिले। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के  स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज एंड सिविलाइजेशन और बुद्धगया इंटर्नैशनल सती विद्यालय आपसी सहयोग से एक अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। कोरियाई भिक्खु ने कुलपति प्रोफेसर आर.के सिन्हा से भी मुलाकात की, जिन्होंने सैद्धांतिक रूप से आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दे दी। इन दोनों के बीच एक उपयोगी बातचीत हुई। अगले कुछ दिनों में सारी ज़रूरी मुद्दों पे चर्चा कर इसे अमली जामा दिया जाएगा।

लेह- लद्दाख में आईडीवाई- 2022 का योगोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स। लेह- लद्दाख । डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज, डीआरडीओ, दिल्ली और डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च ने शनिवार, 26 मार्च को लेह, लद्दाख, डीआरडीओ में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से 87 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में "उच्च ऊंचाई पर योग" विषय पर योगोत्सव (उल्टी गिनती) का आयोजन किया।  योगोत्सव उल्टी गिनती 100 दिनों, 100 शहरों और 100 संगठनों का हिस्सा है, जो लेह, लद्दाख में प्रतिष्ठित स्थान शांति स्तूप में 11,841 फीट की ऊंचाई पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में बडी संख्या में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। सामान्य योग प्रोटोकॉल के अलावा; 'उच्च ऊंचाई पर योग' विषय पर वेबिनार में 'कोरोना की रोकथाम के लिए योग', 'योग का विज्ञान' और 'स्वस्थ जीवन के लिए पोषण और योगिक आहार' पर भी चर्चा हुई।

राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों व महिलाओं को शिक्षित करने का चलाया गया अभियान

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा।‌‌ राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 22 मार्च से 28 मार्च  2022 तक आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर के चौथे दिन स्वंयसेवकों द्वारा अभिगृहित गांवों में वृद्धजनों व शिक्षा से वंचित बच्चों व महिलाओं को शिक्षित करने का अभियान चलाया गया।  साथ ही सभी कार्यक्रम अधिकारियों के मार्गदर्शन में घर घर जाकर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। मुर्शदपुर गांव में बने सरकारी सामुदायिक केंद्र की बहुत ही अच्छे तरह से साफ सफाई का काम भी स्वंयसेवकों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर दोपहर भोजन अवकाश के बाद डाटा को संकलित किया व पूरे दिन के कार्यों पर फोटो सहित विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जिसके अनुसार आगे कार्ययोजना के तहत लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। दोपहर में भोजन के लिए जगनपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों व गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों  को आमंत्रित किया गया। शिविर के पांचवे दिन सर्व

केनरा बैंक आरसेटी में “ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” और “मशरूम उत्पादन” प्रशिक्षण संपन्न:

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं के स्वरोजगार हेतु निःशुल्क 30 दिवसीय “ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” प्रशिक्षण दिनांक 18.02.22 से 25.03.22 और 10 दिवसीय “मशरूम उत्पादन” प्रशिक्षण दिनांक 09.03.22 से 23.03.22 तक आयोजित किया गया । इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 59 महिलाओं ने भाग लिया | “ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” व “मशरूम उत्पादन” का प्रशिक्षण क्रमशः डी०एस०टी० श्रीमती बालेश और श्रीमती सुशीला द्वारा दिया गया । इसके अतिरिक्त उद्यमिता कौशल, बाजार एवं ग्राहक प्रबंधन, रचनात्मकता, समस्या समाधान, प्रोजेक्ट बनाना, मार्केटिंग, बैंकिंग योजनाओं की जानकारी संस्थान के निदेशक श्री विनय सिंह और फैकल्टी अजीत सिंह, अंकिता नागर द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रदान किया गया I प्रशिक्षण समापन और प्रमाण पत्र वितरण समारोह आज दिनांक 25.03.22 को श्री वेदरत्न कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक एवं श्री संघप्रिया आनंद जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की उपस्थिति में संपन्न हुआ | श्री विनय सिंह, न

महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर “साहित्य समाज एवं राजनीति के संदर्भ में गांधी का पुनरावलोकन“ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में हिंदी विभाग के सौजन्य से उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अनुदान अंतर्गत किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो0 वाई0 विमला ने अपनी उपस्थिति से संगोष्ठी को सार्थक बनाया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ0 शुक्ला ने शिक्षा जगत से संबंधित बुद्धिजीवियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का आह्वान किया कि वे नई शिक्षा नीति में विद्यमान गांधीवादी विचार- कौशल युक्त, श्रमयुक्त व्यवहारिक शिक्षा के कार्यक्रम को अदम्य उत्साह के साथ लागू करने में संलग्न हो। प्रोफ़ेसर वाई0 विमला ने समाज में गांधीवादी मूल्यों का अनुसरण करने वाले व्यक्

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गौतम कुमार अवाना को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष किया मनोनीत।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। गौतम अवाना फाईल फोटो नोएडा। गौतम कुमार अवाना निवासी - 84 ए , गेझा , तिलपताबाद , सेक्टर -93 , नोएडा , गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश निवासी गौतम अवाना को सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत देश की अग्रणी संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय महासचिव श्वेता त्यागी की संस्तुति पर गोतम अवाना को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । त्यागी ने कहा कि आप अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी से संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे । साथ ही आपके नेतृत्व में देश के युवा इस संस्था से जुड़कर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे । समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । गोतम अवाना ने नोएडा में 2020 और 2021 में कोरोना काल मे  जरूरतमंद लोगो को 40 दिनो तक खुद जाकर खाना पहुंचाया, 28 लोगो को आक्सीजन सिलेंडर व 2 लोगो को प्लाजमा डोनेट कराया। नशा मुक्ति अभियान,  जल दोहन रोकने के लिए अभियान। किसानो आन्दोलन मे सक्रिय भूमिका मे रहते हुए कई बार जेल गये ओर काफी मुक़दमे लगे। राजनीति मे 21 सालो से सक्

नोएडा मोबाइल हाउस मार्किट में स्क्रीन लगाकर बीजेपी[ कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को देखा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा ‌।  संजय बाली   संसद प्रतिनिधि गौतम बुद्ध नगर ने बताया की योगी आदित्यनाथ महराज के शपथ समारोह को नॉएडा सेक्टर 18 मोबाइल हाउस मार्किट में स्क्रीन लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओ, नगरवासियों एवं व्यापारियो ने शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को देखा और पुनः योगी आदित्यनाथ  को मुख्यमंत्री बनता देख साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गवर्नर उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के द्वारा जो शपथ दिलाई गई इसका साक्षी बना पूरा नोएडा शहर | आज का दिन बहुत ही सौभाग्य का दिन है | राम राज्य की सपना साकार हुआ है इसी ख़ुशी में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर , नाच गाकर ख़ुशी मनाई | कार्यक्रम में कुलदीप गुप्ता, संजय बाली, डिम्पल आनंद, चमन अवाना, वीरेश तिवारी, मित्रा शर्मा, रमेश माहवार, राहुल प्रधान, सुनील कुमार, चुन्नू पांडेय, अशोक नारायण शर्मा ,सौरभ अग्रवाल , सौरभ चौहान, जगदीश अवाना, संदीप कुमार, अनुराधा समेत काफी संख्या में उपस्थित रहे | 

गुवाहाटी में आईडीवाई -2022 का योगोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Image
विशेष संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स। गुवाहाटी (25 मार्च, 2022) योग और पोषण विज्ञान संस्थान, गुवाहाटी ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के सहयोग से "रोग मुक्त समाज के लिए योग" विषय पर प्रतिष्ठित स्थान श्रद्धांजलि कानन में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया। गुवाहाटी। यह कार्यक्रम योग 2022 के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के 88 वें दिन की उल्टी गिनती पर हुआ। प्रख्यात योग गुरुओं, विद्वानों और योग उत्साही लोगों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सामूहिक योग अभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर योग के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। सामान्य योग प्रोटोकॉल सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। योग के बाद किरण बाला देवी और हरजीत सिंह कलात्मक योग डेमो, 'रोग मुक्त समाज के लिए योग' पर चर्चा का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों हरजीत सिंह, हर्षित कुंवर बोरा और देबजीत नाथ ने दर्शकों को चौंका दिया और विभिन्न कठिन विविधताओं का प्रदर्शन करके शो में अपना जलवा बिखेरा। इस अवसर पर नयन नीलिम-अभिनेता, निर्माता, फिटनेस उत्साह

एमएलसी स्थानीय निकाय चुनाव जितने पर पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी को समर्थकों ने दी जीत की बधाई।

Image
शफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा। बुलंदशहर/ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्धनगर एमएलसी स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान एमएलसी नरेन्द्र भाटी के सपा छोड़कर पार्टी में आने पर उन्हें प्रत्याशी बनाया। नरेन्द्र भाटी को निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित घोषित किये जाने पर ग्रेटर नोएडा निवास पर तीन चार दिनों से समर्थकों ने गुलदस्ता व फूलमाला पहनाकर नरेन्द्र भाटी को जीत की बधाई दे रहै है। बधाई देने में राजसिंह प्रधान अच्छेजा, अजीत नागर एडवोकेट , हेमू गुर्जर मौजूद रहे।