रामाज्ञा स्कूल, दादरी ने 27 मार्च को स्कूल परिसर में स्नातक दिवस समारोह का आयोजन किया।

फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर रामाज्ञा स्कूल, दादरी ने 27 मार्च को स्कूल परिसर में स्नातक दिवस समारोह का आयोजन किया। रामाज्ञ स्कूल, दादरी, ग्रेटर नोएडा, के छात्रों के चमकते चेहरों से जगमगाते स्कूल के प्रांगण में उत्सव का नजारा था।कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री अंजू वधावन(प्रिंसिपल दादरी शाखा ) सुश्री श्रेष्ठा तिवारी (प्रिंसिपल ग्रेटर नोएडा ) श्रीमती कुम्मू भटनागर (फाउंडर जागृति लीला मेमोरियल)श्री जितेन्द्र सिंह (टैक्स वकील ) , पवन बंसल (अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी), मती रमा पंत सारिन, संजय शर्मा (बिजनेसमैन)के साथ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । छात्रो ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत तथाशाश्वत रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए दर्शकों के सामने लाइव प्रदर्शन किया। छात्र विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए रोमांचित थे और उन्होंने एकता, संयम और सक्रिय रवैया दिखाया।जब छात्रों के द्वारा माइम प्रस्तुत किया गया तो दर्शकों ने उनका भरपूर समर्थन किया तथा छात्राओं के द्वारा सत्यं शिवम सुंदरं गीत