अमन भाटी खुद है इसके लेखक निर्माता,निर्देशक है।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
दादरी:- ग्रेटर नोएडा से सटे गांव अंधेल के रहने वाले अमन भाटी विजयपाल भाटी के सुपुत्र है दो भाई मनोज भाटी,कपिल भाटी व एक बहन में परिवार मे नम्बर दो पर है,परिवार मध्यम वर्गीय किसान परिवार है। अमन भाटी की यूट्यूब पर चली वाईन्स वीडियो से मिली प्रसिद्धि से आज उनके गांव का नाम देशभर मे रोशन हो चुका है प्रसंसको का गांव मे आने वालो की भीड लगी रहती है।उन्होने बताया कि एक सप्ताह मे एक वीडियो तैयार होकर यूट्यूब पर लोड हो जाती है,पहले एक वीडियो बनाने मे पचास हजार रुपये तक का खर्चा आता था अब सभी इन्सटूमेन्ट खरीदने पर 15000 रुपये का खर्चा आता है।उन्हे इस काम को करने मे परिवार का पूरा सहयोग मिला है।अब वह गांव मे ही अपना ओफिस/ स्टूडियो तैयार करा रहे है।

अमन भाटी ने बताया कि बचपन से ही उन्हे विचार आते थे कक्षा दस से उन्होने अपने विचार लिखने शुरु किये और यूट्यूब पर वीडियो डालने वाले निर्माता निर्देशक को दिये उन्हे कोई रेशपोन्स नही मिला अग्रेसन कांलेज सिकन्द्राबाद से पढाई पूरी करने के बाद उन्होने जोखाबाद मे राईस कंपनी मे प्रोडेक्शन मेनेजर की नौकरी कर ली,पर मन मे कुछ नया करने की थी 2019 मे नोकरी छोडकर वीडियो बनाना शुरु कर दिया वीडियो मे गांव के गरीब युवाओ को लिया सभी वीडियो शोट गांव की गलियो खेतो में की दो चैनल बनाये अमन भाटी व अमन भाटी विद यू,दोनो चैनलो पर डाली वीडियो को लोगो ने पसंद करना शुरु कर दिया आज की डेट मे अमन भाटी के पांच लाख इक्केत्तर हजार व अमन भाटी विद यू पर 2लाख पचास हजार फोलोवर है। 

किरदार कोन कोन से है।

अमन भाटी पोते का(यह र्निमाता,लेखक,डायेरक्टर, सभी खुद करते है)

मोहित भाटी चाचा श्यामलाल का किरदार(निवासी फरीदपुर)सिकन्द्राबाद

 सुनील भाटी,किरदार(आदमी) निवासी डाबरा

परि चौधरी किरदार को स्टार निवासी दिल्ली

रुची शर्मा( रुखसाना) किरदार निवासी फरीदपुर।

अंशु शर्मा (बहन)किरदार।

प्रकाश भाटी ताऊ है वीडियो मे पिता के रोल मे

कृष्णा देवी ताई है मां के किरदार मे आती है।

अजय शर्मा दोस्त के किरदार मे है शेरपुर निवासी है।

चाचा श्याम लाल किरदार निभाने वाले मोहित भाटी के पिता ने बताया कि मोहित की लम्बाई परिवार मे सबसे कम होने के कारण उन्हे महेशा उसके प्रति चिन्ता रहती थी,पढाई मे होशियार होने के कारण उसने बीकांम तक पढाई की है नौकरी के लिए ग्रेटर नोएडा मे एक कंपनी मे आवेदन किया सारी फोरमल्टी पूरी होने के बाद इन्टरव्यू मे लम्बाई आडे आने पर उसे नोकरी पर नही लिया गया इस घटना को लेकर मोहित बहुत दुखी रहने लगा उसको अपने पुश्तैनी व्यापार बिलंडिग मेटृयल्स की दुकान पर बैठना शुरू कर दिया उसके बाद वह अमन भाटी के सम्पर्क मे आया शुरू मे तो हमे काम बढिया नही लगा बाद मे लोगो को पसंद आने पर प्रसिद्ध बढते देख हमे भी आज मोहित भाटी पर गरव होने लगा हौसला हो तो लम्बाई छोटी भी प्रसिद्धि मे आडे नही आती है आज उनकी पहचान बेटे के नाम से होती है तो गरव होता है।

अभी तक 150 वाईन्स वीडियो यूट्यूब पर आ चुकी है।

अमन भाटी ने बताया कि अपना पैसा कमाना मकस्द नही है नाम कमाना मकस्द है सभी विडियो ऐसी बनायी जाती है जिसको परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर भी देख सकते है वीडियो जो भी किरदार है सभी गरीब घरो से है।गांव के देहाती माहौल पर वह हंसी तलाश कर वीडियो तैयार कर लेते है एक सप्ताह के अन्दर एक वीडियो तैयार हो जाती है।

शुरू मे सभी उपकरण नही होने के कारण एक वीडियो मे पचास हजार खर्चा आता था अब 15000हजार रुपये का खर्चा आता है अब वीडियो मे एडवरटाइजिंग मिलने से कमाई भी होने लगी है आगे वीडियो समय की मांग के अनुसार बदलकर बनाते रहेगे।

अब तक की हिट वीडियो।

इंगलिश मीडियम फैमली

होली हंगामा

बावला बुखार

गेहुं की कटाई बाबा की कुटाई

मलूक बालक की दुर्गति

फफोटन से मुह की

सजना चल दिये सुसराल

बाबा जी का मुंडन

बाबा की पंचायत

खालिद की खीर

स्कूल मे प्रधानी

बाबा की सेटिंग।

अमन भाटी ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन आत्मनिर्भर बनने को संज्ञान मे रखकर शुरु किया आज उनकी टीम मे 15 से 20 लोग कार्य कर रहे है और प्रसिद्ध पा रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ