केनरा बैंक आरसेटी में “ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” और “मशरूम उत्पादन” प्रशिक्षण संपन्न:




फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं के स्वरोजगार हेतु निःशुल्क 30 दिवसीय “ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” प्रशिक्षण दिनांक 18.02.22 से 25.03.22 और 10 दिवसीय “मशरूम उत्पादन” प्रशिक्षण दिनांक 09.03.22 से 23.03.22 तक आयोजित किया गया । इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 59 महिलाओं ने भाग लिया | “ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” व “मशरूम उत्पादन” का प्रशिक्षण क्रमशः डी०एस०टी० श्रीमती बालेश और श्रीमती सुशीला द्वारा दिया गया । इसके अतिरिक्त उद्यमिता कौशल, बाजार एवं ग्राहक प्रबंधन, रचनात्मकता, समस्या समाधान, प्रोजेक्ट बनाना, मार्केटिंग, बैंकिंग योजनाओं की जानकारी संस्थान के निदेशक श्री विनय सिंह और फैकल्टी अजीत सिंह, अंकिता नागर द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रदान किया गया I प्रशिक्षण समापन और प्रमाण पत्र वितरण समारोह आज दिनांक 25.03.22 को श्री वेदरत्न कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक एवं श्री संघप्रिया आनंद जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की उपस्थिति में संपन्न हुआ | श्री विनय सिंह, निदेशक आरसेटी ने केनरा बैंक आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया और कहा की इस वित्तीय वर्ष में 600 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 610 लोगों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया | मुख्य अतिथि महोदय ने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया तथा केनरा बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी | जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं को बताया कि वो उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा मित्र पोर्टल पर जाकर कुशल श्रमिक पंजीकरण हेतु आवेदन कर इसका लाभ उठायें | इस कार्यक्रम में अजीत सिंह, अंकिता नागर, राजीव राय, स्वतंत्र कुमार, नीता, सरिता, प्रिया, पिंकी, कोमल, निशा, मुस्कान, शशि, मधु, अनीता, संतोषी, नीतू, पूजा  आदि उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments