कोरियाई भिक्खु ने कुलपति प्रोफेसर आर.के सिन्हा से की मुलाकात।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। निकट भविष्य में एक अंतर्राष्ट्रीय सती कार्यशाला एक सप्ताह आयोजित करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए आज दक्षिण कोरिया के भिक्खु धम्मदीप, बुद्धगया इंटरनेशनल सती स्कूल (मुला संघ), सती आश्रम, बोधगया, बिहार ,भारत के सती मास्टर से मिले। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के  स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज एंड सिविलाइजेशन और बुद्धगया इंटर्नैशनल सती विद्यालय आपसी सहयोग से एक अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। कोरियाई भिक्खु ने कुलपति प्रोफेसर आर.के सिन्हा से भी मुलाकात की, जिन्होंने सैद्धांतिक रूप से आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दे दी। इन दोनों के बीच एक उपयोगी बातचीत हुई। अगले कुछ दिनों में सारी ज़रूरी मुद्दों पे चर्चा कर इसे अमली जामा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments