सीएसआर द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु मसाला बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन




फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी सीएसआर द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम उंचाअमीपुर, सीदीपुर व मुठियानी में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त/आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वरोजगार हेतु स्वयं सेवी संस्था ‘‘परिवार’’ प्यूपिल फॉर एग्रीकल्चर, रुरल डवलपमेंट, इनोवेशन विजन एण्ड रिर्सच सोसायटी के द्वारा दिनांक 18.02.2022 से पांच-पांच दिवसीय मसाला बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। संस्था के संयोजक  ललित कुमार त्यागी व इनके सहयोगी द्वारा गांव-गांव में जाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाप्रबंधक मानव संसाधन  वी शिवा प्रसाद भी मौजुद रहे। महाप्रबंधक मानव संसाधन ने सीएसआर के द्वारा उठाये गये महिला सशक्तिकरण के लिए इस कदम की सराहना की।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी महिलाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य से संचालित कार्यक्रम में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किये जाने वाले मसालों की तकनिकी, ग्राइंडिंग, पैकेजिंग व मार्केटिंग आदि से लेकर आय के स्त्रोतों के संबंध में जानकारी दी गयी। स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सीएसआर की तरफ से स्वरोजगार को बढावा देने हेतु सहायता स्वरुप आंकन रु. 33-33 हजार के मसालो की किट उपलब्ध कराई गयी है, जिससे समूह की महिलाएं अपना कार्य तत्काल प्रारंभ कर आय अर्जित कर सकें। एनटीपीसी द्वारा मसालो को आरक्षित कोष की भाति प्रयोग/उपलब्ध कराये गये है। साथ ही प्रशिक्षण पश्चात् महिलाओं को छः माह तक मसालो की पैकेजिंग व मार्केटिंग सहयोग प्रशिक्षण दे रही स्वयं सेवी संस्था ‘‘परिवार’’ के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। ग्राम उंचाअमीपुर व सीदीपुर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं दिनांक 27.02.2022 को प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे एनटीपीसी दादरी की तरफ से मुख्य अतिथि ए के घिल्डियाल, उप महाप्रबंधक मा.संसा.-सीएसआर,  बीरेन्द्र सिंह, अधिकारी विधि व नैगम संचार सहित प्रेम कुमार व  गीता, उप अधिकारी सीएसआर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments