Posts

Showing posts from February, 2022

मानीताऊ कम्पनी पर सीटू के बैनर तले 24 वे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग़ेटर नोएडा, मैसर्स - मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उधोग विहार, ग्रेटर के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोके जाने के खिलाफ और पुनः क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर बहाली व श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मानी ताऊ इम्पलाईज यूनियन सीटू के बैनर तले 28 फरवरी 2022 को 24 वे दिन भी कम्पनी के मुख्य द्वार के समक्ष कर्मचारियों और उनके परिजनों ने जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहा।धरने को सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव- राम सागर, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ श्रमिक नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कार्य से रोके गए सभी श्रमिकों को कम्पनी प्रबंधकों ने कार्य पर शीघ्र नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।  

सीएसआर द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु मसाला बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी सीएसआर द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम उंचाअमीपुर, सीदीपुर व मुठियानी में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त/आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वरोजगार हेतु स्वयं सेवी संस्था ‘‘परिवार’’ प्यूपिल फॉर एग्रीकल्चर, रुरल डवलपमेंट, इनोवेशन विजन एण्ड रिर्सच सोसायटी के द्वारा दिनांक 18.02.2022 से पांच-पांच दिवसीय मसाला बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। संस्था के संयोजक  ललित कुमार त्यागी व इनके सहयोगी द्वारा गांव-गांव में जाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाप्रबंधक मानव संसाधन  वी शिवा प्रसाद भी मौजुद रहे। महाप्रबंधक मानव संसाधन ने सीएसआर के द्वारा उठाये गये महिला सशक्तिकरण के लिए इस कदम की सराहना की।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी महिलाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य से संचालित कार्यक्रम में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किये जाने वाले मसालों की तकनिकी, ग्राइंडिंग, पैकेजिंग व मार्केटिंग आदि से लेकर आय के स्त्रोतों के संबंध म

मध्य प्रदेश के हैंडलूम की मच रही है धूम हस्त निर्मित उत्पाद बन रहे हैं नोएडा वासियों की पसंद।

Image
मोहित खरवार संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा। नोएडा हाट में गुजरात की हैंडीक्राफ्ट और मध्य प्रदेश के  हैंडलूम की मच रही है धूम  हस्त निर्मित उत्पाद बन रहे हैं नोएडा वासियों की पसंद नोएडा :- नोएडा हॉट स्थित सरस आजीविका मेला में विभिन्न राज्यों के हस्त निर्मित उत्पाद लोगों की पहली पसंद व आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में जहां एक और गुजरात के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद लोगों की पसंद बन रहे हैं वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की हैंडलूम ने भी धूम मचा रखी है। कंद्रीय ग्रामीण विकास के तत्वाधान मैं आयोजित मेले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है। इसी कड़ी में यहां देशभर के विभिन्न राज्यों की 300 से अधिक महिलाओं ने अपने उत्पादों के माध्यम से मेले में प्रतिभाग किया है। सोमवार को मेले में हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम उत्पादों की धूम रही।  गुजरात के सुरेंद्र नगर के श्री कृष्णा स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनमबेन ने बताया कि उनके समूह में 15 महिलाएं काम करती हैं सभी को सरकार के प्रोत्साहन के द्वारा आजीविका  चलाने का यह अवसर मिला है । उनके उत्पादों में बेडशीट पिलो कवर तथा बैग आदि श

स्कूल वैन चालक धर्मपाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। मुर्शदपुर गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए स्कूल वैन चालक धर्मपाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी वैन चालक की हत्या। ग्रेटर नोएडा। मुर्शदपुर गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए स्कूल वैन चालक धर्मपाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए मुख्य आरोपी की प्रेमिका से धर्मपाल की निकटता थी जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। ग्रेटर नोएडा के मुर्शदपुर गांव का रहने वाला 32 वर्षीय धर्मपाल परिवार के साथ रहता था। वह स्कूल की वैन चलाता था। परिजनों ने बताया कि 17 फरवरी को धर्मपाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस पर 21 फरवरी को धर्मपाल के भाई ओमप्रकाश ने सेक्टर इकोटेक वन थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसके बाद भी धर्मपाल का कोई सुराग नहीं लगा। सिरसा गांव के जंगल में गुरुवार की शाम धर्मपाल का शव सड़ी गली हालत में पड़ा मिला था। परिजनों ने हत

सोमनाथ भारती ने दिल्ली मॉडल पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में किया वोट करने की अपील।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा/संत कबीरनगर। 'आप' के दादरी से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर ने किया खलीलाबाद में चुनाव प्रचार। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के आखिरी दो चरणों के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायकों और उत्तर प्रदेश के जिन क्षेत्रों मे चुनाव हो चुके है वहां रहे प्रत्याशी और संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर चुनावों में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है।दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री और मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती  , कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने संत कबीरनगर जिले के ख़लीलाबाद विधानसभा के प्रत्याशी सुबोध चंद्र यादव के समर्थन में दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोगो से वोट की अपील की। पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी देते हुये बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर ने भी ख़लीलाबाद में डोर टू डोर सुबोध यादव के समर्थन में प्रचार किया व लोगो से वोट की अपील की।उत्तर प्रदेश महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने स्थानीय लोगो से वोट की अपील करते हुए ब

भारत में विज्ञान और प्रोधोगिकी में अपार संभावनायें हैं जो वैज्ञानिक अनुसंधान से सम्भव होगा। प्रो अज़ोय घटक

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में आज 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नेशनल साइंस डे भारत का विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धि के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे पहले वैज्ञानिक जगत में नोबेल प्राइज पाने वाले डॉक्टर सी वी रमन थे और उन्होंने 28 फरवरी को ही अपनी रिसर्च पेपर पब्लिश करने के लिए नेचर जर्नल में भेजा था और इसी को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।  इस अवसर पर भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के प्रमुख भौतिकिशस्त्रि प्रो. अजय घोटक को विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया है जिसे उन्होंने सहर्ष देसीकर किया और आज उनका अभिभाषण विज्ञान और तकनीकी के  क्षेत्र में हुए विकास पे प्रकाश डाला।  प्रो घटक ने आपने अभिभाषण में जिन बिंदियों पर प्रकाश डाला विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हुए विकाश के क्रमवार विकाश को प्राथमिकता दी। उन्होंने रमन प्रभाव के साथ साथ भा

सरस आजीविका मेले में आकर्षण का केंद्र बना फूड कोर्ट।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। एक छत के नीचे मिला देश के 18 प्रदेशों का स्वाद। नोएडा। सरस आजीविका मेले में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। छुट्टी के दिन लोगों ने परिवार के साथ मेले का आनंद लिया। एक और जहां विभिन्न प्रदेशों के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे वहीं दूसरी ओर फूड कोर्ट मैं भी लोगों ने विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों का स्वाद चखा। विशेष तौर से पंजाब हरियाणा राजस्थान के व्यंजनों पर लोगों की भीड़ लगी रही। केरल कोच्चि का जूस कॉर्नर यह ट्रांसजेंडर ग्रुप का केरला कोच्चि  का जूस कॉर्नर प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस जूस कॉर्नर में विभिन्न प्रकार के फल व हर्बल जूस उपलब्ध हैं साथ ही इस ग्रुप को चलाने वाले समूह मैं सभी ट्रांसजेंडर है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रयास व सहयोग और केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत ट्रांसजेंडर ग्रुप ने सभी सदस्यों को स्वावलंबी बनाने में सहयोग दिया है 4 वर्षों से कोच्चि कलेक्ट्रेट मे भी एक जूस कॉर्नर सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। यहां 60 प्रकार के जूस उपलब्ध यह। सरस आजीविका  मेले में व्यंजनों के साथ फूड कोर्ट म

जिन मुद्दों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है एवं सभी मुद्दों को पार्टी हर कीमत पर पूरा करेंगी। फकीर चंद नागर

Image
 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा/प्रयागराज। जिला गौतम बुद्ध नगर के पूर्व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर वर्तमान में जिला प्रयागराज विधानसभा बारा के प्रभारी ने बताया कि प्रयागराज के बारा विधानसभा में जनता को यह आश्वासन देना चाहते हैं जिन मुद्दों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है वह हर कीमत पर सभी वादे पूरे करने का काम किया जाएगा । समाजवादी पार्टी को वोट दें।

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। जीबीयू में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रख्यात भौतिक वैज्ञानिक प्रो अज़ोय घटक भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास पर वार्ता करेंगे। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रो0 सिन्हा ने बताया कि नेशनल साइंस डे भारत के साइंटिफिक जगत में उपलब्धि के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे पहले वैज्ञानिक जगत में नोबेल प्राइज पाने वाले डॉक्टर सी वी रमन थे और उन्होंने 28 फरवरी को ही अपनी रिसर्च पेपर पब्लिश करने के लिए कम्युनिकेट किया था और इसी को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने इस दिन को नेशनल साइंस डे के रूप में मनाने की शुरुवात की । उन्होंने आगे बताया कि जी0बी0यू0 में अप्लाइड साइंस टेक्नोलॉजी पर कार्यक्रम चलता है और यहां के स्टूडेंट्स में साइंटिफिक टेंपर क्रिएट करने के लिए भारत के वैज्ञानिक ने क्या-क्या काम किए हैं, उनकी उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए हम लोग नेशनल साइंस डे इस कैंपस में मना रहे हैं और

एचआरआईटी ग्रुप इंस्टिट्यूट के छात्रों ने अंब्रोसिया कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद। मेरठ रोड पर स्थित एचआरआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में अंब्रोसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बीफार्मा, डीफार्मा, एमफार्मा, होटल मैनेजमेंट व पॉलिटेक्निक के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन व राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, दीपांजलि अग्रवाल, वैशाली गोयल, डॉक्टर एनके शर्मा, डॉ राम कुमार रॉय, डॉ नवनीत शर्मा एवं सी.एन सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य, ग्रुप डांस, शायरी, फैशन शो एवं अन्य कई प्रकार की प्रस्तुति दी। जिसे देख उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं जम्मू कश्मीर गया था तो वहां हमारे इस कॉलेज के छात्र सेना में कर्नल की पोस्ट पर तैनात थे। जिसको देखकर मुझे बहुत खुसी हुई तथा इसी बात को लेकर छात्रों को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

पांच दिवसीय मसाला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर :-दादरी निगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं एसएसजी को आत्मनिर्भर बनाना है तो मसाला बनाने का प्रशिक्षण   द्वारा संचालित "संदेश नारी शक्ति केंद्र द्वारा मसाले बनाने की  प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सीदीपुर  में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  सीएसआर के प्रबन्धक वीरेंद्र नागर द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान  प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 25 युवतियों व महिलाओं  को अंकिता नागर ने कहा कि संदेश नारी शक्ति केन्द्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया तथा व्यावसायिक कुशलता के बेहतर उपयोग की सलाह दी।प्रकाशन के दौरा ट्रैनिंग की सभी महिलाओ को अंकिता नगर ने एक सफल उद्यमी बनने के लिए जागरुक किया। मसाला बनाने की ट्रेनिंग दे रहे ललित त्यागी ने बताया कि संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये बहुत से कार्यक्रम किये जा रहे है ताकि महिला आत्मनिर्भर बन सके।  हुनर विकास परियोजना के मुख्य प्रशिक्षक पूनम गौतम ने

भारतीय किसान यूनियन अखंड द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय पर बिजौलिया आंदोलन के जनक महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक की जयंती मनाई

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान यूनियन अखंड के तत्वावधान में केंद्र कार्यालय पर महान क्रांतिकारी, राजस्थान केसरी व स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक जी की जयंती मनाई गई। जिसकी जसवीर त्यागी जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने विजय सिंह पथिक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० महेश कसाना ने बताया कि विजय सिंह पथिक देश के महान क्रांतिकारी होने के साथ ही एक अच्छे कवि, लेखक, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी व किसानों के हितैषी थे। पथिक जी ने हमेशा देश के हितों के लिए कार्य किए देश के अंदर सबसे बड़े किसान आंदोलन जो कि बिजौलिया किसान आंदोलन के नाम से प्रसिद्ध है उस आंदोलन में स्वतंत्रता के प्रति अलख जगाने का काम किया सीताराम दास के आग्रह पर विजय सिंह पथिक ने बिजौलिया आन्दोलन का नेतृत्व करना स्वीकार किया। उनके नेतृत्व में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जागीरदारों द्वारा यहां के किसानों से कई प्रकार की लाग-बाग वसूली जाती थी और बिजौलिया आन्दोलन का म

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 127 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स डीपी सिंह बैंसला संवाददाता मुजफ्फरनगर शामली आपको बता दें कि आज कस्बा बुढाना के पंजाब नेशनल बैंक के पास कांधला रोड पर स्थित सिक्योर लाइफ पॉली क्लीनिक पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 127 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डॉक्टर सोनू कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप का शुभारंभ सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम  द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें डॉ.सोनू कश्यप के साथ डॉ.सूची कश्यप ने भी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और नेशनल पैथोलॉजी लैब पर डॉ.शेखर कुमार द्वारा मरीजों के खून की जांच कराई गई। डॉ.सूची कश्यप द्वारा देखे गए मरीजों में पाया गया कि आजकल क्षेत्र में खानपान परिवर्तित होने के कारण नवदंपतियों में निसंतानता की समस्या बढ़ती जा रही है जो कि एक चिंता का विषय है। इस समस्या को देखते हुए डॉ.सूची कश्यप ने सभी को सुझाव दिए और जरूरतमंद दंपतियों का इलाज आरंभ किया। डॉक्टर सोनू कश्यप ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन सिक्योर लाइफ पॉली कलीनिक द्वारा होता आ रहा है। भविष्य में भी हम जनहित में इस प

मुर्गी फार्म हाऊस में घुसकर चार लोगो को बंधक बनाकर नगदी सहित बैटरे लूट कर फरार।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी दादरी:- कोतवाली दादरी क्षेत्र के बिसाहडा रोड स्थित मुर्गी फार्म हाऊस मे घुसकर बदमाशो ने फार्महाउस मालिक सहित चार लोगो को बंधक बनाकर नगदी सहित दस बैटरा चोरी कर ले गये विरोध करने पर फार्म हाऊस मालिक की जमकर की पिटाई जिसको ग्रेटर नोएडा निजी अस्पताल में भर्ती कराया पीडित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी है। तीन घंटे तक बदमाश फार्म हाउस के घटना को अंजाम देते रहे।पुलिस के अनुसार बिसाहडा रोड पर गाजियाबाद गोविन्पुरम निवासी पंकज मलिक का मुर्गी फार्म हाउस है जिसमे पांच सौ के करीब मुर्गी है और अभी निर्मीधीन है।आरोप है कि शनिवार रात्री मे फार्म हाउस मालिक पंकज मलिक, दलीप और संजय,जुगिन्द्र के साथ फार्म हाऊस मे बने कमरे मे बैठे थे रात्री साढे नो बजे के करीब तीन लोग गेट कूदकर अन्दर दाखिल हुए और फार्म हाऊस की लाईट काट दी अंधेरा होने पर कमरे से निकल कर जुगेन्द्र देखने आया तो तीनो ने उसका मोबाई छीन कर पास बने गारड रूम मे बंद कर दिया उसके बाद दूसरा तीसरा चौथा चारो आते रहे सभी को गॉड रुम में बंद कर दिया इस बीच

बैंक सखी बनी पूनम गौतम पेश कर रहीं मिसाल

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर: स्वयं सहायता समूह में शामिल सीदीपुर गांव निवासी पूनम गौतम बैंकर्स की अहम भूमिका निभा रही हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित कर चुके हैं । जिसके बाद उनका हौसला बुलंदी पर है । पूनम गौतम ने बताया कि सम्मानित होने के बाद वह तीन लाख रुपये का ग्रामीण उपभोक्ताओं के खातों से लेनदेन कर चुकी हैं । करीब 126 नए उपभोक्ताओं के बैंक खाते खोले हैं । जिसके एवज में पूनम का 10 हजार 890 रुपये का कमीशन भी बना है । उन्होंने बताया कि बैंक सखी बनने के बाद प्रयागराज में आयोजित एक बैंक डिवाइस की मदद से बुजुर्ग महिला के खाते से रकम निकालती पूनम गौतम बाएं कुर्सी पर बैठी हुई  • सौ . स्वय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें सम्मानित किया था । उस दौरान समूचे उत्तर प्रदेश से 24 महिलाएं चिह्नित की गई थीं । सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बैंक सखी बन महिलाएं परिवार के भरण पोषण में न केवल सहयोग कर रही हैं बल्कि बैंकर्स की अहम भूमिका निभा रही हैं । ग्रामीणों के खाते से बैंक के ल

उम्मीद संस्था ने जयपाल सिंह की अध्यक्षता में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क दुजाना पुस्तक बैंक का उद्घाटन किया

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के दुजाना गांव मेंउम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने बताया कि लाखों-करोड़ों मूल्य की उपयोगी पुस्तकें प्रत्येक वर्ष लोगों के घरों में रद्दी बन जाती है दुजाना बुक बैंक में ऐसी उपयोगी पुस्तकों को एकत्रित कर जरूरतमंद गरीब और मेधावी बच्चों को उम्मीद संस्था निशुल्क वितरित किया करेगी जो बच्चे पुस्तकों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ऐसे बच्चों के लिए बुक बैंक बहुत ही उपयोगी रहेगा पुस्तक बैंक गौतम बुध नगर के प्रत्येक गांव में खोलने के लिए बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं मास्टर ब्रहम सिंह ने बताया कि उम्मीद संस्था मल्टीमीडिया एवं गांव में जाकर क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक लोगों के सहयोग से जन जागरण अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में निशुल्क पुस्तक बैंक खुलवाने का प्रयास करेगी पुस्तक बैंक खुलने से सामान्य व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष लगभग 5000 रुपए की बचत होगी और पुस्तक बैंक गांव में खुलने से प्रत्येक वर्ष लाखों की लूट से भी

सिटी हास्पिटल में 40 लोगो ने किया रक्तदान, बदले में दिया हेलमेट और सर्टिफिकेट

Image
राशिद मलिक संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना। पुलपार स्थित सिटी हास्पिटल में रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसमे 40 लोगों ने रक्तदान किया। कैंप संचालक व सिटी हास्पिटल के आनर डॉक्टर नदीम अहमद ने सब रक्तदाताओं को अपनी और से एक एक हेलमेट, फ्रूटी और सर्टिफिकेट भी दिया। जिसको पाकर रक्तदाता बहुत खुश हुए व शिविर आयोजक डॉक्टर नदीम अहमद का धन्यवाद किया। यहां जिला शामली की सर्वोदय ब्लड बैंक की 5 सदस्यीय टीम आई हुई थी। जिसमे डॉक्टर नूतन पांडेय, मौहम्मद राशिद, अमरजीत सिंह, नवीन कुमार व आकाश‌ कुमार थे। सिटी हास्पिटल के आनर डॉक्टर नदीम अहमद ने कहा कि रक्तदान दूसरों की ज़िंदगियां बचाने के लिए किया जाता है। इस दौरान सिटी हास्पिटल स्टाफ में डॉक्टर राव मुस्तकीम, डॉक्टर सलमान अहमद, डॉक्टर मुकीम मलिक, डॉक्टर नौमान सिद्दीकी, चांद मौहम्मद, अनस, अरशद, करीम, हसीन व ताबीन का जबरदस्त सहयोग रहा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन कंटेम्परेरी बायोमेडिकल एंड हेल्थकेयर एप्लीकेशन: उन्नति और पोस्ट कोविड विश्लेषण कार्यक्रम का हुआ समापन।

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।      ग्रेटर नोएडा। एक सप्ताह के ए.आ.ई.सी.टी.ई. प्रायोजित व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (21-25 फरवरी 2022), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, जी.बी.यू. ग्रेटर नोएडा का समापन समारोह। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, इंजीनियरिंग स्कूल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा ने आई.ई.ई.ई. यू.पी. अनुभाग के सहयोग से एक सप्ताह (21-25 फरवरी 2022), ए.आ.ई.सी.टी.ई.- अटल प्रायोजित व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (पीडीपी) "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन कंटेम्परेरी बायोमेडिकल एंड हेल्थकेयर एप्लीकेशन: उन्नति और पोस्ट कोविड विश्लेषण "  का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जीबीयू ग्रेटर नोएडा, यू, पी में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण देश भर में प्रतिभागियों की पीडीपी में भारी प्रतिक्रिया थी। समापन कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की मेजबान प्रतीक्षा गुप्ता और ईईडी प्रमुख डॉ. निधि सिंह के स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद डॉ. कीर्ति पाल, डीन (आई/सी),  स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और प्रो. आर. के सिन्हा, माननीय कुलपति, जीबीय

दादरी में पेड़ पर लटके मिले पुरूष और महिला के शव, क्षेत्र में सनसनी।

Image
   फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के क्षेत्रान्तर्गत सूचना मिली थी कि रूपवास गोल चक्कर से जी0टी0 रोड दादरी की तरफ जाने वाली सडक के बराबर में रेलवे लाईन के दूसरी तरफ एक पुरूष और एक महिला के शव, गले में फंदा लगी हालत में एक पेड पर लटके हुऐ है। इस सूचना पर वरिष्ठ उच्चाधिकारीगण की उपस्थिति में थाना दादरी पुलिस , फिल्ड यूनिट और सर्विलान्स टीम के द्वारा गहनता से मौके का मुआयना कर साक्ष्य संकलन किया गया और दोनो के शवो को उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया गया। इस सम्बन्ध में दोनो मृतको के शिनाख्त के प्रयास करने के पश्चात पुरूष की शिनाख्त रवि चन्द पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम बढयापार, थाना सिकरीगंज जिला गोरखपुर उम्र 24 साल तथा मृतका सरोज पत्नी दरगाही निवासी ग्राम रसूलवापुर थाना हरपुर बुजहट जिला गोरखपुर उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में हुई। आज दिनांक 26.02.2022 को दोनो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें मृत्यु का कारण हैंगिग होना पाया गया। इस सम्बन्ध में अब तक की जाँच से यह तथ्य प्रकाश में आये है कि म

ग्रेटर नोएडा थाना जारचा क्षेत्र ग्राम प्यावली में आगामी शिव रात्रि मेले के तैयारियां जारी,

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा थाना जारचा क्षेत्र ग्राम प्यावली में आगामी शिव रात्रि मेले के तैयारियां जारी, DCPGreaterNoida ने मंदिर कमेटी व संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग, पुलिस को निर्देशित किया श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े 

गौर सिटी 2 में 14th एवेन्यू से 16th एवेन्यू के बीच के रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण लगा रहता है भीषण जाम।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स महेश चंद्र संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी 2 में 14th एवेन्यू से 16th एवेन्यू के बीच के रास्ते पर अवैध दुकानो के कारण यहां पर भीषण जाम रहता है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन ने लोगों को जाम में परेशान करने के लिए यह सब चला रखा है ! ट्रैफिक पुलिस के कुछ कर्मचारियों की वजह से रोजाना हजारों लोगों को इस जाम से परेशान होना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस पूरी तरीके से नाकामयाब दिखाई दे रही है। रोजाना दो चार मिनट में तय होना सफर में 40-50 मिनटों कभी कभी घंटो तक जाम में फंसे रहते हैं। मोके पर वाहन रेंगते नजर आए। एक परेशान वाहन चालक से फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ने जाम में फंसे परेशान वाहन चालक से पुछने पर बताया कि मैं किसी विशेष कार्य से गाज़ियाबाद जा रहा था लेकिन मैं वहां समय से नहीं पहुंच सका। यहां पर सब ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही एवं अवैध दुकानें होने के कारण हो रहा है । हमारे जैसे हजारों लोग रोजाना इस जाम से अपने-अपने काम के लिए लेट हो रहे हैं। ट्रैफिक अत्यधिक होने पर पोलूशन बढ़ रहा है। वाहनों के बढ़

गन पोइंट पर लेकर वेंगन आर कार नगदी लुटीगैस खत्म होने पर गाजियाबाद छोड दूसरी ब्रेजा लूट कर हुए फरार।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी दादरी:- कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटीरोड पर शुक्रवार रात्री में कंपनी बोस को छोडने आये युवक को गन पोइंट पर लेकर तीन बदमाश वेगनआर कार व नगदी लूटकर फरार हो गये मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया सूचना वायरलेस करने पर कार गाजियाबाद के न्नदग्राम से बरामद की ।पुलिस के अनुसार यश गर्ग निवासी गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा कंपनी मे कार्य करते है । शुक्रवार रात्री ग्यारह बजे कंपनी की डयूटी समाप्त कर के वह साथी कर्मचारी पंकज व दो अन्य कुल चार वैगनआर कार मे सवार होकर दादरी जीटीरोड रेड चीफ के शोरुम के पास पहुंचे गाडी वह खुद चला रहे थे वह कार से उतरकर नीचे पहुंचे और पंकज निवासी गोविन्पुरम गाजियाबाद,ड्राइवर सीट की तरफ जा रहा था क्योकि तीनो को मुझे छोडकर वापस गाजियाबाद लोटना था तभी पास गली से तीन युवक आये तीनो के कनपटी पर गन लगाकर जो है सब मांगने लगे चारो ने अपने पर्स दे दिये जिसमे कुल 15000 हजार रुपये थे और वेगनआर मे सवार हो गये जाते जाते कार पेट्रोल या गैस पर चलाने के लिए पूछा तो पंकज ने गैस पर बताया तहसील कट से मोडकर तीनो बदमाश कार

थाना दनकौर पुलिस द्वारा पशु चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार,

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना दनकौर पुलिस द्वारा पशु चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया भैसा व अवैध हथियार बरामद। थाना दनकौर पुलिस द्वारा पशु चोरी करने वाला एक अभियुक्त पवन चन्देला पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम अस्तौली, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के ग्राम बांजरपुर के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 01 भैसा, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। वादी  पवन कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी अस्तौली, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर द्वारा सूचना दी गई थी कि दिनांक 24.02.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर उनके भैसे को चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 46/22 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया था जिसका अनावरण करते हुये अभियुक्त पवन चन्देला को चोरी के भैसे व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

थाना दनकौर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना दनकौर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस, 10 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस व 02 गाड़िया सीजशुदा बरामद।थाना दनकौर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त 1.सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर, जिला गौतमबुद्धनगर 2.मोहित पुत्र सुखलाल निवासी एचडीएफसी वाली गली, सूरजपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 3.दीपक पुत्र सोमवीर सिंह निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के गलगोटिया कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस व 10 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस व 02 गाड़िया(सीजशुदा) स्विफ्ट कार नं0 UP16AY6407 एवं 01 स्कोडा  कार नं0 GA08H7216 बरामद की गई है। अभियुक्त गांजा/शराब की तस्करी करते है और उक्त तस्करी के लिये अवैध शस्त्रो का प्रयोग करते है। पूर्व में भी कई

कार चढाने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट मामले ने एक पक्ष ने गांव छोडने की तैयारी।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर घटना स्थल पर अपनी दुकान को खाली कर दुकान बेचने का लगाया बोरड। बाद में दोनो पक्षो मे समझोता होने पर दुकान से बोरड हटाया गया।  गौतम बुद्ध नगर दादरी जारचा कोतवाली क्षेत्र गांव प्यावली में कार चढाने को लेकर हुए विवाद मे दो पक्षो मे गाली गलौच के साथ चले लात घूसे मामले ने नया मोड लिया एक पक्ष ने लगाया आरोप पुलिस कार्यवाही नही होने उल्टा उन्हे ही आरोपी घोषित किये जाने से क्षुब्ब होकर दुकान बेचने का बोरड लगा दिया।बोरड लगते ही समाज मे खलबली मच गयी आनन फानन मे दोनो पक्षो का समझौता कराकर बोरड हटा दिया गया।पुलिस के अनुसार प्यावली गांव के मुख्य बाजार में पुरव प्रधान कमल की पेन्ट की दुकान है ।आरोप है कि ब्रस्पतिवार शाम के समय कमल का पुत्र मोहित दुकान के सामने खडा समान पैक कर रहा था तभी एक कार चालक ने उसके पास आकर कार मे ब्रेक लगाये मोहित ने कार चालक से कहा कि मारेगा इसी बात को लेकर दोनो मे विवाद हो गया कार चालक मौके से भागकर अपने साथ और लोगो को बुला लाया दोनो तरफ से लात घूंसे चलने लगे मजे की बात यह रही लात घूंस

सीएसआर द्वारा किसानों के संवंर्धन हेतु बासमती धान बीज उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन

Image
  फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्राद्यौगिकि विश्व विद्यालय, मेरठ के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र गौतमबुद्धनगर के सहयोग से एनटीपीसी द्वारा अपने समीपस्थ ग्रामों के किसानों के संवर्धन हेतु सीएसआर के अंतर्गत क्षेत्र में खरीफ फसल के दौरान सबसे अधिक बोई जाने वाली बासमती धान व बीज उत्पादन उच्च तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण का दिनांक 26.02.2022 को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित अपने क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान आरएलआई में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार 20 दिन तक 20 ग्रामों के 10-10 किसानों के 10 समूहों में कुल 200 किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त 200 किसानों को एक है0 भूमि पर बासमती धान की उन्नत किस्म का बीज व रोगों की रोकथाम हेतु ट्राई कोडरमा एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत निशुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन में ग्राम उंचा अमीपुर व खगौडा के 22 किसानों  ने भाग लिया। कार्यक्रम में परियोजना के प्रभावित ग्राम उंचा अमीपुर, खगौडा, सीदीपुर, गुलावठी खुर्द, मुठियानी, सलारपु

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 82 पव्वे अंग्रेजी शराब MC DOWELL'S NO.1 FOR SALE IN DELHI ONLY व तस्करी में प्रयुक्त टेंपो बरामद। थाना बादलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 शराब तस्कर कालू यादव पुत्र रहुवर यादव निवासी ग्राम रिटोली, थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के साईं होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 82 पव्वे अंग्रेजी शराब MC DOWELL'S NO.1 FOR SALE IN DELHI ONLY व तस्करी में प्रयुक्त टेंपो नम्बर UP14DT6553 बरामद किया गया है।

थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 01 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये लोहे के 9 इंगल पाइप व एक शटर की प्लेट बरामद।

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा जनता के व्यक्ति व डॉयल-112 पुलिसकर्मियों की मदद से 01 चोर आमिर पुत्र रहीस अहमद निवासी घनौली, थाना बिल्सी, जिला बदांयू वर्तमान पता अल्ताफ का मकान, ग्राम हल्दौनी, थाना इकोटेक-3 को थाना क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये लोहे के 9 इंगल पाइप व एक शटर की प्लेट बरामद हुए है। अभियुक्त द्वारा वादी की ग्राम हबीबपुर में शटर बनाने व वैल्डिंग की दुकान से 9 लोहे के पाइप व एक लोहे की प्लेट शटर की गरारीदार चकरी को चोरी कर अपनी कबाड की दुकान, ग्राम हबीबपुर में रख लेना।

पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा के साथ गौतमबुद्ध नगर पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर ने प्रयागराज में किया चुनाव प्रचार।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। प्रयागराज की बारा विधानसभा में सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा के साथ बारा विधानसभा के प्रभारी गौतमबुद्ध नगर पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर ने मंच को साझा सभी का अभिनंदन स्वीकार कर जनता से आग्रह किया कि अपना मत प्रदेश की उन्नति के लिए समाजवादी पार्टी को दें l नोएडा। प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश चुनावों के शेष चरणों के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पांचवे चरण के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के पूर्व अध्यक्ष फकीर चंद नागर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से निकलकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों के समर्थन में जगह-जगह नुक्कड़ सभाए कर लोगो को पूर्व में रही समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दे रहे है और साथ  में प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील कर रहे है। प्रयागराज के बारा विधानसभा के ् प्रभारी गौतमबुद्ध नगर जिले के पूर्व अध्यक्ष फकीर चंद नागर पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में

आप के प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर ओर पंकज अवाना पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर पार्टी को को कर रहे है मजबूती प्रदान।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा। उत्तर प्रदेश चुनावों के शेष चरणों के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पांचवे चरण के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने पशिचमी उत्तर प्रदेश से निकलकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों के समर्थन में जगह-जगह नुक्कड़ सभाए कर लोगो को दिल्ली सरकार द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दे रहे है और साथ  में प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील कर रहे है।गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर और नोएडा से प्रत्याशी रहे पंकज अवाना भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है। पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय तुगलपुर ने प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा के प्रत्याशी डॉ अनुराग मिश्र के पक्ष में छोटी सभाए कर प्रचार किया व लोगो से वोट की अपील की।वही दूसरी तरफ पंकज अवाना ने संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी सुबोध यादव के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार किया व लोगो से वोट की अपील की।इस दौरान साथ

केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर सीटू कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा "सीटू" नेता

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर नोएडा, 25 फरवरी 2022 को बजट 2022- 23 के खिलाफ सीटू, अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त आह्वान पर जनविरोधी केंद्रीय बजट के विरोध में सीटू नोएडा के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर बजट की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट जन विरोधी व भ्रामक बजट है इससे महंगाई, असमानता, बेरोजगारी और मेहनत का जनता की तकलीफें और बढ़ेंगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद ने बजट के जनविरोधी पहलुओं को उजागर किया।प्रदर्शन को सीटू नेता पूनम देवी, रमाकांत सिंह, भीखू प्रसाद, रामसागर, विजय गुप्ता, शंभू पेंटर, सरदार महेंद्र सिंह आदि ने जन विरोधी बजट और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान को तेज करने का आह्वान करते हुए 28-29 मार्च 2022 की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का अपील किया।

मानीताऊ कम्पनी पर सीटू के बैनर तले 21 वे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों व परिजनों का धरना प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर ग़ेटर नोएडा, मैसर्स - मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उधोग विहार, ग्रेटर के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोके जाने के खिलाफ और पुनः क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर बहाली व श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मानी ताऊ इम्पलाईज यूनियन सीटू के बैनर तले 21 वे दिन भी कम्पनी के मुख्य द्वार के समक्ष कर्मचारियों और उनके परिजनों ने जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने को सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव- राम सागर, उपाध्यक्ष- लता सिंह, किसान सभा जिला प्रवक्ता- डॉ रुपेश वर्मा एडवोकेट, किसान नेता विनोद प्रधान, श्रमिक नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कार्य से रोके गए सभी श्रमिकों को कम्पनी प्रबंधकों ने कार्य पर शीघ्र नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।  

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ शिविर का समापन

Image
  फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सादोपुर एवं बादलपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन प्रथम सत्र में प्रथम इकाई में डॉ भावना यादव , विभाग अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं के लिए बचत एवं निवेश विषय पर चर्चा की । डॉ जूही बिरला विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ने भाषा विकास कौशल पर व्याख्यान दिया । द्वितीय इकाई में डॉ सुरेंद्र कुमार जंतु विज्ञान विभाग द्वारा समस्त स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में उनके अनुभव पर चर्चा करते हुए उनको राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका विषय पर सजग किया । द्वितीय सत्र में दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रुप से समापन समारोह आयोजित किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ  एवं वरिष्ठ प्राध्यापक दिनेश चंद शर्मा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति वाजपेई, डॉ शिल्पी, डॉ  नेहा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।   मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के स्वागत क