पांच दिवसीय मसाला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया




फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर :-दादरी निगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं एसएसजी को आत्मनिर्भर बनाना है तो मसाला बनाने का प्रशिक्षण   द्वारा संचालित "संदेश नारी शक्ति केंद्र द्वारा मसाले बनाने की  प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सीदीपुर  में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  सीएसआर के प्रबन्धक वीरेंद्र नागर द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान  प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 25 युवतियों व महिलाओं  को अंकिता नागर ने कहा कि संदेश नारी शक्ति केन्द्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया तथा व्यावसायिक कुशलता के बेहतर उपयोग की सलाह दी।प्रकाशन के दौरा ट्रैनिंग की सभी महिलाओ को अंकिता नगर ने एक सफल उद्यमी बनने के लिए जागरुक किया। मसाला बनाने की ट्रेनिंग दे रहे ललित त्यागी ने बताया कि संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये बहुत से कार्यक्रम किये जा रहे है ताकि महिला आत्मनिर्भर बन सके।  हुनर विकास परियोजना के मुख्य प्रशिक्षक पूनम गौतम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  पूनम गौतम विमलेश रामेश्वरी पिंकी बबीता ममता बिना रजनी कुसुम शर्मा  पिंकी नीतू  रूपवती रजनी मंजू जगवती ललिता सुनीता मधु भावना शर्मा सीमा तोमर शालू तोमर अनीता धर्मवती बृजेश्वरी पूजा राणा सीमा बिना प्रिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।


Post a Comment

0 Comments