सीएसआर द्वारा किसानों के संवंर्धन हेतु बासमती धान बीज उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन


 

फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्राद्यौगिकि विश्व विद्यालय, मेरठ के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र गौतमबुद्धनगर के सहयोग से एनटीपीसी द्वारा अपने समीपस्थ ग्रामों के किसानों के संवर्धन हेतु सीएसआर के अंतर्गत क्षेत्र में खरीफ फसल के दौरान सबसे अधिक बोई जाने वाली बासमती धान व बीज उत्पादन उच्च तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण का दिनांक 26.02.2022 को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित अपने क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान आरएलआई में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार 20 दिन तक 20 ग्रामों के 10-10 किसानों के 10 समूहों में कुल 200 किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त 200 किसानों को एक है0 भूमि पर बासमती धान की उन्नत किस्म का बीज व रोगों की रोकथाम हेतु ट्राई कोडरमा एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत निशुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन में ग्राम उंचा अमीपुर व खगौडा के 22 किसानों  ने भाग लिया। कार्यक्रम में परियोजना के प्रभावित ग्राम उंचा अमीपुर, खगौडा, सीदीपुर, गुलावठी खुर्द, मुठियानी, सलारपुर, रसूलपुर, चौना, प्यावली, जैतवारपुर, ततारपुर, जारचा, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर बडपुरा व आमका आदि के किसान क्रमवार प्रशिक्षण में भाग लेंगे।प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र गौतमबुद्धनगर के प्रभावी डा. मयंक कुमार राय व एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन-सीएसआर  ए के घिल्डियाल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित आईएआरआई पुसा नई दिल्ली के सेवानिवृत्त मुख्य वैज्ञानिक डा. सी वी सिंह ने किसानों को बासमती का जनक माने जाने वाले डा वी पी सिंह तथा पुसा बासमती-01 के जन्म 1984 से लेकर आजतक बासमती के इतिहास की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के सहायक निदेशक डा माधवेन्द्र सिंह, डा. विपिन कुमार व वैज्ञानिक डा. कॅवर घनश्याम द्वारा किसानों को बासमती धान उत्पादन प्रशिक्षण के साथ पशुपालन व कृषि संबंधी अन्य विषयों की भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में एनटीपीसी की तरफ से बीरेन्द्र सिंह, अधिकारी मा.संसा.-विधि एवं नैगम संचार व प्रेमकुमार, उप अधिकारी सीएसआर ग्राम प्रधान उंचा अमीपुर प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान खगौड़ा भीष्म शर्मा व बलवीर सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।


(खबरें एवं विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर,8171486801) 

Post a Comment

0 Comments