एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर अंतर्गत 100 जरुरतमंदों लोगों को कंबल वितरण




फ्यूचर लाइन  टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
 गौतम बुद्ध नगर समीपवर्ती गांवों के जरुरतमंद लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने के  से कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी द्वारा जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन 01 जनवरी, 2022 को किया गया। कार्यक्रम में  बी श्रीनिवास राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा कंबंल वितरित किये गये।इस कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती 06 गांवों रसूलपुर डासना, प्यावली, सीदीपुर, सालारपुर कलां, ततारपुर एवं खगौड़ा के 100 जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गये। समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए एनटीपीसी दादरी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा ग्रामवासियों को सहायता पहुँचा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित  वी. शिवा प्रसाद, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन ने कहा कि एनटीपीसी दादरी प्रबंधन अपने समीपवर्ती गांवों की जनता के प्रति हमेशा ही संवेदनशील है और    ठंड से बचाव हेतु जरुरतमंदों को कंबल प्रदान करना एक पुनीत कार्य है। इस कार्यक्रम में श्री ए के घिल्डियाल, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन विरेन्द्र सिंह, अधिकारी विधि/नैगम संचार  प्रेम कुमार एवं  गीता शर्मा सब आफिसर सीएसआर भी उपस्थित रहे।



..............................................

Post a Comment

0 Comments