नगर निगम गाजियाबाद का 15% हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव मरते हुए व्यक्ति को खाई में धक्का देने जैसा है। सुभाष पार्टी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट ।
गाजियाबाद ।नगर निगम गाजियाबाद का 15% हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव मरते हुए व्यक्ति को खाई में धक्का देने जैसा है। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) नगर निगम गाजियाबाद द्वारा 15 % हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करती है।
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नगर निगम गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद के हाउस टैक्स में 15% वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध किया गया। बैठक में संबोधित करते हुए अशोक श्रीवास्तव ने कहा जिस समय सरकार को लोगों को अनेक प्रकार से राहत देने का कार्य करना चाहिए वहां उल्टे नगर निगम द्वारा जिसमें भाजपा का प्रतिनिधित्व प्रदेश में भाजपा की सरकार है 15 % हाउस टैक्स की वृद्धि कोढ में खाज के समान है ।बैठक में अपने विचार रखते हुए पार्टी संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा क्या सरकार का कार्य केवल जनता को लूटना ही रह गया है कोरोना महामारी मे जब सम्पूर्ण देश की जनता बेहाल है, जब हर काम धंधे ठप हो चुके हैं लोगों की नौकरी खो चुकी है आय के कोई साधन नहीं है तो इस प्रकार का निर्णय तानाशाही पूर्ण निर्णय कहलायेगा ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ने का अगर यह भाजपा सरकार इस प्रकार के जन विरोधी कार्य करती रही तो सुभाषवादी पार्टी संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी ।सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बीर सिंह त्यागी ने कहा गाजियाबाद की जनता इस प्रकार के लोभी सत्ताधारी पार्टी और उनके कर्मचारियों को माफ नहीं करेगी हम जनता के हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे और यह 15% वृद्धि के प्रस्ताव को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा पार्टी संघर्ष करती रहेगी। बैठक को महानगर अध्यक्ष श्यामवीर सिंह यादव, साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी, मुरादनगर विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा होदिया, गाजियाबाद विधानसभा प्रभारी वीरपाल सिंह यादव, सियाराम यादव, अनिल मिश्रा,विनोद अकेला,अभीनन्दन तिवारी, सतिश सिह, अनिल सिह्ना,कमलेश कुमार,दीपक चितोडिया,आदि ने भी संबोधित किया। 

Post a Comment

0 Comments