Posts

Showing posts from May, 2021

रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी लोग आगे आएं : मनुपाल बंसल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट।  बागपत। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने टूकाली-फुलेरा निवासी रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया है। मनुपाल बंसल ने बताया की फुलेरा-टूकाली गांव में रामकिशन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दोनों पैरों से अपाहिज हैं और वॉकर लेकर चलते हैं। बताया कि अभी तीन दिन पूर्व उनके इकलौते पुत्र सत्यवीर को बिजली का करंट लग गया था, उसके बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बताया कि सत्यवीर की एक बेटी है और उसके पिता दोनों पैरों से अपाहिज हैं। सत्यवीर ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था और उसकी मृत्यु के बाद अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है।  ऐसे में अब परिवार का पालन- पोषण कौन करेगा, यह एक बहुत सोचनीय व दुख का विषय है। ऐसे में समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे आना चाहिए और अपाहिज रामकिशन शर्मा के परिवार की मदद करनी चाहिए। मनुपाल बंसल सोमवार को उनके आवास पर पहुंचे और उनके दुख- दर्द को साझा किया। साथ ही उन्हें अपनी तरफ से हर संभ

चार अंतरराज्यीय बैट्री चोर गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर। कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी के चलते बुढ़ाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हासिल की जब उन्होंने बाय वाला चौकी के पास से चैकिंग के दौरान अंतरराज्य बैट्री चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। इसके अलावा पुलिस के द्वारा अपराधियो से अवैध असलाह सहित चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। कोरोना काल मे भी थाना बुढ़ाना के थानाप्रभारी मगन वीर सिंह गिल अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखे हए हैं। कोरोना महामारी के बीच सभी काम काज बंद होने के चलते क्षेत्र में सक्रिय शातिर चोर गिरोह के सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि थाना बुढ़ाना पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के बडकता तिराहा कुरथल के पास बायवाला चौकी के पास से चैकिंग के दौरान शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा पुलिस ने चोरो के पास से अवैध असलाह सहित चोरी के सामान को भी बरामद कर किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपराधियों ने जावेद उर्फ नावेद पुत्र इलियास निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद म

तहसील सदर के गांव अमीनाबाद मायना व मिर्जापुर में लगाया गया वैक्सीनेशन कैम्प।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से तहसील सदर के गांव अमीनाबाद मायना व मिर्जापुर में लगाया जा रहा है वैक्सीनेशन कैम्प। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने एवं सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा ग्राम अमीनाबाद मायना व मिर्जापुर में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलाव से रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने एवं सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ जनमानस तक सरलता के साथ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों का आम नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सके। इस कड़ी में आज उप जिलाधि

मकसद है स्वास्थ्य सेवाओं को उस दरवाजे तक पहुँचाना, जहां इसकी जरूरत है।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित ’’उपचार’’ एप्लीकेशन की हुई लांचिंग। ग्रेटर नोएडा का मकसद है स्वास्थ्य सेवाओं को उस दरवाजे तक पहुँचाना, जहां इसकी जरूरत है। ये शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक मई 31,2021 को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित ’’उपचार’’ एप्लीकेशन के लांचिंग के मौके पर कहे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एप्लीकेशन ऐसे बेसहारा व निर्बल लोगों के लिए तैयार कराई गई है, जिन्हें डॉक्टर के पास तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ती है और निरंतर वह लोग बीमारी से जूझते रहते हैं तथा उन्हें इलाज नहीं मिल पाता है। स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने में यह एप्लीकेशन मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि इसके पीछे कोरोनाकाल की वह यादें हैं, जिस समय लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और पूरे समाज ने उस समय जो कष्ट झेला व आगे न झेलना पड़े। कासना ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से मरीजों के हित में ’’उपचार’’

राजकुमार मल्होत्रा ईपीसीएच के नए चेयरमैन के तौर हुए पदोन्नत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा / नई दिल्ली । मई 31, 2021। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ईपीसीएच के उपाध्याक्ष राज कुमार मल्होत्रा,को आज आयोजित प्रशासन समिति यानी कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन सीओए की 174 वीं वर्चुअल बैठक के दौरान ईपीसीएच के नए अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया गया है। ईपीसीएच के महानिदेशक ने इसकी सूचना दी। मल्होत्रा ​​ने रवि के. पासी ईपीसीएच के अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर ये पद ग्रहण किया है। उन्होंने पासी से कार्यभार ग्रहण किया है जो अब सेवानिवृत्त हुए हैं। बैठक में उपस्थित प्रशासन समिति सीओए के सदस्यों ने , राज कुमार मल्होत्रा ​​का नये अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया।  अपनी बात को विस्तार देते हुए डॉक्टर कुमार ने कहा कि राज कुमार मल्होत्रा मैसर्स एशियन हैंडीक्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव का प्रतिनिधित्व करते हैं और 30 से अधिक वर्षों से उत्तरी क्षेत्र से एक प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक हैं। वे हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ईपीसीएच से बहुत लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्होंने 2009-11 क

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में समर कैम्प का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा :- स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में कक्षा प्री0 नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए मई 24, 2021 से जून 4, 2021 तक वर्चुअल समर कैम्प का आयोजन चल रहा है। समर कैंप बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक अनूठा स्थान है जिससे बच्चे स्वतंत्र और आत्मविश्वासी बनते है तथा नए. नए कौशल भी सीखते हैं| कोरोना जैसी महामारी के दौर में इस तरह के कैंप बच्चों को मानसिक तनाव को दूर करने तथा उनमें जीवन के प्रति सकरात्मता को बढ़ाने में मदद करते हैं समर कैंप में विद्यार्थी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ जैसे स्टोरी टेलिंग कविता लेखन टंग ट्विस्ट कहानी वाचन ,अन्ताक्षरी, ऑनलाइन quiz बिंगो, पज़ल्स,रिडल्स , क्रॉसवर्ड quiz कोडिंग एडवेंचर, पोस्टर मेंकिंग, क्रिएटिंग टेम्पलेट्स, दे ताली रहने दो खाली, मेरे सुर और मेरे गीत, मंडाला आर्ट , वरली आर्ट, बोतल पेंटिंग, चटपटा चाट, प्रोटीन सलाद, फ्रूटक्रीम, सलाद डेकोरेशन आदि गति विधियों में बच्चे उत्साहित हो कर भाग ले रहे हैं |

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने किया कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट।  एसडब्लूएफ जरूरतमंद लोगों व बेजुबान पशुओं की सहायता करने के साथ-साथ कोरोना-योद्धाओं का कर रही है उत्सावर्धन । पत्रकार, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित- राहुल मित्तल बागपत। कोरोना महामारी में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन जहाँ एक और जरूरतमंद लोगों व बेजुबान पशुओं की सहायता कर रही है, वहीं दूसरी और कोरोना महामारी के विरूद्ध जंग लड़ रहे फ्रंट लाईन वर्करों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी कर रही है। आज सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने बागपत नगर में उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में विपुल जैन द्वारा प्रिंट मीड़िया, सोशल मीड़िया जैसे अनेकों मीड़िया प्लेटफार्मो के द्वारा जिस प्रकार कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव राहुल मित्तल ने कहा कि पत्रकार, चिकित्सक, पुलिसकर्मी,

जनहित में खुलवाये जाये बागपत के बाजार : देवेंद्र

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट।  बागपत। प्रमुख समाज सेवी देवेंद्र भगत जी ने शासन-प्रशासन से जनहित में बागपत के बाजार खुलवाने की मांग की है।  देवेंद्र भगत ने कहा कि बागपत में लॉकडॉउन लगे हुए काफी समय हो गया है। सभी बाजार पूर्णतया बंद है। इससे न केवल आमजन बल्कि दुकानदारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। खासकर छोटा तबका लॉकडाउन से काफी प्रभावित हो रहा हैं। क्योंकि अधिकांश संख्या में रेहड़ी, पटरी व ठेली वाले सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इसके अलावा छोटे व्यापारियो के सामने भी कई आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई है। व्यापारियों को बिजली का बिल, बैंक की किस्तों का भुगतान, नगर पालिका का टैक्स आदि समेत कई प्रकार के टैक्स अदा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जब गरीब, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व आमजन के पेट में कुछ जाएगा ही नहीं तो वह स्वयं ही मर जाएंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से व्यापारियों की इन सब समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बागपत जनपद के लिए ऐसा रोस्टर तैयार करने की मांग की, जिससे प्रत्येक प्रकार के छोटे

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जन को बांटे फल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट।  बागपत। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा सेवा संगठन के बड़ागांव सेक्टर प्रभारी मनुपाल बंसल ने बड़ा गांव में लोगों को फल व फ्रूटी का वितरण किया।  मौके पर मनुपाल बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने सात साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर चलकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। इसके तहत उन्होंने बड़ा गांव में जाकर लोगों को फल व फ्रूटी का वितरण किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। कहा कि जब भी उनकी बारी आये तब वह कोरोना से बचने के लिए कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। साथ ही घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं व अपने हाथों को सेनेटाइजर से धोते रहें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ध्यान रखे। इस मौके पर ब्रजभान पहलवान, ऋषिपाल तंवर, रिंकू शर्मा, मोनू त्यागी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

आर्य बन्धु सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ईकला में होगा निःशुल्क कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद । ज्ञानेन्द्र सिंह आर्य महा प्रबन्धक आर्य बन्धु सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 31 मई ,01 जून ,व 2 जून 2021 को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आपके अपने प्रिय स्कूल, आर्य बन्धु सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पेरिफेरल एक्सप्रेस वे, गाँव इकला, वेवसिटी, गाजियाबाद में कोरोना निवारण वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । वेक्सिनेशन पूर्णतया निशुल्क है, यह कैम्प केवल 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगो के लिए ही है। इस कैम्प में किसी भी दशा में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्ति को वैक्सीन लगाना सम्भव नही हो सकेगा । वैक्सीन लगवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा ,बिना आधार कार्ड के वैक्सीन नही लगाई जा सकेगी एवं यथासंभव किसी एक व्यक्ति को अपने साथ अवश्य लाएं । और कहा कि क्षेत्र में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन हो कोई भी व्यक्ति असुरक्षित ना रहे यह हम सब की जुम्मेदारी है ।सामाजिक सदभाव के पथ पर , आओ हम साथ चलें ।। दो गज की दूरी । मास्क है जरूरी ।सम्पर्क करे

ट्यूशन में छात्रा से रेप।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर ।मुजफ्फरनगर जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कलयुगी टीचर ने उस समय इंसानियत को शर्मसार कर दिया तब उसने अपनी एक 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ जबरदस्ती बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया, आरोपी टीचर ने दरिंदगी की वीडियो अपने मोबाइल में कैद 2 महीने तक छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्यवाई शुरू कर दी।  दरअसल मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का है जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी रामपुरी निवासी एक टीचर रोहित कुमार के घर पड़ोस की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा लॉकडाउन में ट्यूशन पढ़ने के लिए आती थी, जहां आरोपी टीचर रोहित कुमार ने इंसानियत को शर्मसार करने के साथ-साथ टीचर के एक पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर दिया आरोपी टीचर ने छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद टीचर ने अपने मोबाइल फोन में दरिंदगी की पूरी वीडियो कैद कर पीड़ित नाबालिग छात्रा के साथ वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए 2 महीने तक जबरदस्त

Unite to ensure everyone everywhere can access new vaccines, tests and treatments for COVID-19. Prof. Bhagwati Prakash Sharma, Vice Chancellor, GBU

Image
Future line times news Noida ।The Online Webinar on the Strategy for Universal Access to Vaccines and Medicines against Covid-19 was organized jointly by Gautam Buddha University, Howard University, USA, Association of Indian Universities, Haryana Higher Education Council, Kurukshetra University, Swadeshi Swawlamban Trust, etc. The theme of the webinar is one of burning issue of the present time. In the Online Webinar a galaxy of scholars from Academia, Medical Practioners, Social Workers, Industries, etc. have deliberated upon the theme of the webinar under the umbrella of Gautam Buddha University and Howard University, Association of Indian Universities, and other institutions from India and abroad. The luminaries who have addressed the audience of the webinar are from India and USA. The issues highlighted by the eminent speakers are as under: Dr Pankaj Mittal, secretary general, Association of Indian Universities said that vaccine is the only hope to save h

पुलिस चौकी के बाहर ही हुक्का पीने युवक को पडा महंगा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाज़ियाबाद। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर वह कार से निकलता है और हाथ में शनिवार रात गोविंदपुरी पुलिस चौकी के सामने से हुक्का लेकर धूआं छोड़ता चलता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ भी युवक की कुछ वीडियो मिली है। एसएचओ मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने देर शाम युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम अमन त्यागी निवासी गोविंदपुरी मोदीनगर बताया। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि यह एक महीने पुराना वीडियो है। वह फेमस होने के लिए किया गया है। शनिवार शाम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस तरह के वीडियो पर एक वीडियो वायरल हुआ। 

देश को आजाद कराने में पत्रकारों का अहम योगदान - लायन पंकज गुप्ता

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन विशेष संवाददाता बागपत।  पत्रकार एक सच्चा समाजसेवी होता है। लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी टटीरी ने किया पत्रकारों का सम्मान लायन अभिमन्यु गुप्ता मंड़लीय चैयरमेन विजन। देश को आजाद कराने में पत्रकारों का अहम योगदान - लायन पंकज गुप्ता आई सपोर्ट मशीन मंड़लीय चैयरमैन बागपत। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बागपत के अग्रवाल मंड़ी टटीरी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद बागपत के पत्रकारों को लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। लायंस नेत्र चिकित्सा केन्द्र अग्रवाल मंड़ी टटीरी में आयोजित सम्मान समारोह में आये पत्रकारों को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रमुख समाजसेवी एवं मंड़लीय चैयरमेन विजन लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एक सच्चा समाजसेवी होता है। पत्रकार राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है, इसी वजह से इसको राष्ट्र निर्माण का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। कोरोना महामारी में पत्रकार बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। वह अपनी जान जोखिम में डालकर शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य क

देवा भैया हेल्प फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन की सामग्री वितरण कर बने मसीहा ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद। कोरोना महाकाल मे जहां मानवता शर्मसार हुई दवाइयों, इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर पर ब्लैकमेलिंग की गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसी परिस्थितियों में गाज़ियाबाद इंदिरापुरम ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र कॉलोनी मैं देवा भैया हेल्प फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन की सामग्री वितरण कर मसीहा बने। गाजियाबाद के ग्राम कनावनी क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी में हर संस्था आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है ऐसे में देवा भैया हेल्प फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल शुरू कर घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण किया ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र में कॉलोनी में बस रहे किराएदार प्रवासी के 25 परिवारों को राशन वितरण कर उनकी मदद की और देवा भैया के साथ साथ राहुल प्रजापति, शशि प्रजापति, अंकित यादव और उनकी समस्त टीम ने बताया कि जितना हो सके लोगों की मदद करें और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर एक व्यक्ति के साथ खड़े रहे। आपको बता दे देवा भैया के पैर की 5 सर्जरी होने के बावजूद उनके अंदर गरीबों के लिए कितना जज

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित कोविड -19 के खिलाफ टीकों और दवाओं की रणनीति पर ऑनलाइन वेबिनार का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा। इंटरनेशनल स्टूडेंट हॉस्टल के वार्डन डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित कोविड -19 के खिलाफ टीकों और दवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए रणनीति पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। ऑनलाइन वेबिनार में अकादमिक, चिकित्सा व्यवसायियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्योगों आदि के विद्वानों की एक आकाशगंगा ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और हावर्ड विश्वविद्यालय, भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ और भारत के अन्य संस्थानों की छत्रछाया में वेबिनार के विषय पर विचार-विमर्श किया है।  वेबिनार सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की उपलब्धि के लिए केंद्रीय के रूप में सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता और सस्ती आवश्यक दवाओं और टीकों तक पहुंच के मुद्दों पर चर्चा करता है। दुनिया भर में दवाओं और टीकों तक पहुंच एक चुनौती बनी हुई है। प्रमुख कठिनाइयों में सुशासन और विनियमन की कमी, उच्च मूल्य, कमी और स्टॉक की कमी, सीमित सहयोग और हाल ही में, कोरोनावायरस रोग 2019 COVID-19 महामारी के प्रभाव शामिल हैं। COVID-19

सत्येन्द्र नागर ने स्थानीय नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन-2 कार्यक्रम के अंतर्गत आज 63 जेवर विधानसभा क्षेत्र के गाँव रामपुर माजरा व कस्बा बिलासपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री सत्येन्द्र नागर ने स्थानीय नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया।इस अवसर पर नागर ने गाँव वासियों के साथ प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को भी सुना। नागर ने लोगों से आग्रह किया कि सब लोग अपने घर पर ही रहें और बहुत जरुरी होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें व शारीरिक दूरी का पालन करें। कार्यक्रम में कुलदीप भाटी ,बबलू भाटी,सोविंदर नेता,सोनू भाटी ,कालू भाटी ,जसवीर भाटी ,रोहित नागर,नरेंद्र भाटी,कंछी भाटी,अशोक भाटी व रविंद्र भाटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल संपूर्ण होने पर जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पंचायत कार्यालय पर किये फल वितरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी के सात वर्ष के कुशल कार्यकाल संपूर्ण होने पर जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दनकौर व्यापार मंडल, भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर एवं सुंदर काण्ड सेवा समिति के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में सभी सफाई कर्मचारियों को फल वितरण एवं मास्क वितरण का हुआ आयोजन।        दनकौर नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में समस्त सफाई कर्मचारियों को फल एवं मास्क वितरण किया गया। मौके पर दनकौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल, महामंत्री संदीप कुमार जैन ,कोषाध्यक्ष विनय कुमार गोयल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार तायल , उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गर्ग उपसचिव पंकज कुमार गुप्ता ,अशोक कुमार गोयल कपड़े वाले ,दीपक गर्ग मनोज गोयल लोहिया संजय गोयल पान वाले, पीयूष टेंट वाले ,विकास गोयल कपड़े वाले ,पवन पाठक ,राजा ,अतुल मित्तल भारतीय जनता पार्टी सेक्टर संयोजक, अजीत सभासद नगर पंचायत ,राजेंद्र योगी मंडल महामंत्री भाजपा ,अंशु बंसल मंडल मंत्री भाजपा ,रवी मित्तल, गौरव लिपिक नगर पंचायत एवं नगर पं

सुरेन्द्र सिंह नागर ने ग्राम-सैनी में हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर हैंड सैनिटाइजर, मास्क व दवाइयों का किया वितरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नागर ने ग्राम-सैनी, जिला-गौतमबुद्धनगर में हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर हैंड सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयों का महिलाओं और बुजुर्गों के बीच वितरण किया।  गौतमबुद्धनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन-जन के कल्याण के प्रति समर्पित केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के सात सफल वर्ष पूरे होने पर ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नागर ने ग्राम-सैनी, जिला-गौतमबुद्धनगर में हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर हैंड सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयाँ का महिलाओं और बुजुर्गों के बीच वितरण किया ।उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सब लोग अपने घर पर ही रहें और बहुत जरुरी होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें व शारीरिक दूरी का पालन करें।कार्यक्रम में पवन नागर, मुकेश नागर एडवोकेट, विजय नागर उपस्थित रहे । 

झिंझाना थाना में तैनात पुलिकर्मी रोहित प्रधान की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर । रोहित s/o ओमवीर प्रधान ग्राम सोना किला प्रतिक्षगढ़ मेरठ का रहने वाला था दिनांक मई 28,2021 दोपहर लगभग 3:00 बजे कार्य सरकार हेतू किसी डेड बोडी सिनाखत कराने के लिए थाना फुगाना जनपद मुजफ्फर नगर व थाना बुढ़ाना में जनसूचना देने थाना झिंझाना से निकला हुआ था रास्ते में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत से भयंकर एक्सीडेंट हो गया जिसमें सीएचसी बुढ़ाना लाते समय रास्ते में ही इनकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल व थाना प्रभारी फुगाना यशवीर सिंह ने शव को पस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

पूर्व सैनिक को न्याय नहीं मिलता तो शर्मा मेडीकेयर हॉस्पिटल पर होगा बड़ा आंदोलन! रविन्द्र भाटी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को रिटायर्ड सैनिक सतेंद्र भाटी के पिता के इलाज के संबंध मे सौंपा ज्ञापन और शर्मा मेडीकेयर हास्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रार्थी सतेंद्र भाटी के पिता रिटायर्ड सैनिक को महामारी के चलते कोरोना संक्रमण 26 अप्रैल को हो गया था दर बदर भटकने के बाद उनको किसी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता रहा 1 मई को जैसे तैसे सेक्टर डेल्टा 2 में शर्मा मेडिकेयर अस्पताल में बेड मिलने पर पिताजी को ऐडमिट कराया। तुरंत 50000 जमा करवाएं क्योंकि उस वक्त पिताजी की हालत बहुत खराब थी और कोई रास्ता नहीं बचा था अस्पताल प्रबंधन ने पैनल से नाराज करने से साफ मना कर दिया ऑल टोटल 120000 पैसा वसूल कर 7 मई को डिसचार्ज कराया साथ ही हाईकोर्ट के आदेश पर गठित महामारी जन शिकायत कमेटी के सदस्यों से शिकायत करने पर शर्मा मेडीकेयर अस्पताल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया मुख्यमंत्री

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर पालघर कांग्रेस ने वसई में किया विरोध प्रदर्शन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट।  वसई। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर पालघर कांग्रेस ने वसई में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई. जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ओनिल अल्मेड़ा शम्श पठान व कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।  जिसमें जिला अध्यक्ष ओनिल अल्मेड़ा ने मंहगाई को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कि प्रदर्शन पारनाका चौराहे स्थित कांग्रेस हाल के बाहर किया गया जिसमें खाली गैस सिलेंडर वह हाथों में बैनर लेकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी कि गई ओनिल अल्मेड़ा ने कहा कि आज देश का हाल कोरोना और लाकडाउन से बद बद्तर हो चुका है लोगों के करोबार बंद हैं देश बेरोजगारी के कगार पर है और ऊपर से मंहगाई का यह हाल है पेट्रोल गैस का भाव बढ़ रहा है आखिर मोदी सरकार जनता देश को किस कगार पर खड़ा करना चहती है अधिकतर कंपनी का निजीकरण हो चुका है। विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार से इस्तीफे की मांग की गई।

नगरपालिका परिषद मुरादनगर द्वारा वार्ड नंबर 21 चौड़ा खडंजा और फिरदौस मस्जिद को किया सैनेटाईजर ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद जिला गाजियाबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता महताब पठान ने बताया कि नगरपालिका परिषद मुरादनगर सफाई सुपरवाइजर बिट्टू द्वारा वार्ड नंबर  21 चौड़ा खडंजा और फिरदौस मस्जिद को सैनेटाईजर कराया गया सफाई कर्मचारी अजीत द्वारा मस्जिद को बाहर से और अंदर से कांग्रेस नेता महताब पठान और हाफिज तलहा ने किया गया सैनेटाईजर। 

खरेलू बिजली बिल माफ कर गरीब परिवारो को जरुरी सामान मुफ्त मुहैया कराने की व्यवस्था करे सरकार। महताब पठान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद ।कांगेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने सरकार से मांग की है कि लाॅकडाउन के चलते बेरोजगार हुए गरीब मध्यमवर्गीय परिवारो को लालन-पालन के लिए आ रही परेशानीयो को ध्यान मे रखते हुए सरकार 6 माह तक बिजली मुफ्त देकर राशन के साथ साथ खरेलू जरूरी सामान मुहैया कराने की मेहरबानी करे सरकार कोविड 19 के चलते हर घर को बीमारी ने अपने घेरे मे लिए हुए है ऐसे मे गरीब और मध्यमवर्ग परिवारो के सामने अंधेरा ही अंधेरा है कहा जाए गरीब परिवार ना खाने के लिये ना ईलाज के लिए पैसे है आप अंदाजा लगा सकते है जब पैसे वालो को भी इस सरकार मे ईलाज नही मिल पा रहा है तो गरीब को कहा से ईलाज मिलेगा ऐसे मे अगर सरकार कुछ राहत दे तो कुछ दर्द हल्का हो सकता है गरीब मध्यमवर्ग परिवारो का। 

जनपद गाजियाबाद में शराब की दुकानों पर किया गया सघन निरीक्षण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद। अवैध शराब को लेकर जिला प्रशासन हुआ गंभीर। जनपद में अवैध शराब के विरुद्घ चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। जनपद गाजियाबाद में शराब की दुकानों पर किया गया सघन निरीक्षण। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद के निर्देशन में उप जिलाधिकारी /नगर मजिस्ट्रेट /अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद गाजियाबाद की मदिरा की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आज जनपद गाजियाबाद मे उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मदिरा दुकानों का किया गया निरीक्षण। जिसमें शराब की दुकानों एवं स्टॉक की चेकिंग का निरीक्षण किया गया। जनपद गाजियाबाद में मदिरा की दुकानों पर नहीं पाएगी अवैध शराब।

जतन भाटी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति। फ्यूचर लाइन टाईम्स

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। अतुल प्रधान ने कहा कि प्रिय भाई जतन आप हमेशा ख़ुद से ज़्यादा दूसरो के लिये सोचते थे ऐसे लोग असाधारण व्यत्क्तित्व के धनी होते हैं , थोड़े ही समय में आपके साथ अनगिनत यादें हैं। डाक्टर अशोक नागर ने कहा कि यह खबर सुनकर आज धरती हिल गई, जिस इंसान ने समाज के लिए दिन को दिन और रात को रात नहीं समझा। सच मे जतन भाई आप समाज के कोहिनूर थे।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम सिंह भाटी ने बताया कि बडे दुखः के साथ सूचित करना पड़ रहा है किसान एकता संघ के एक मजबूत स्तंभ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जतन सिंह भाटी घरबरा जिन्दगी की जंग हार गए हैं इस दूख की घडी में भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान । एक क्षेत्र की आवाज जो हर आंदोलन में गूंजती थी,एक ऐसा युवा जिसे कुछ करने की,कुछ पाने की ललक थी,इस कोरोना ने उन्हें भी लपेटे में ले लिया। बड़ी दुखद खबर है जतन सिंह भाटी युवा नेता अब इस दुनिया मे नहीं रहे।सबके सुख दुख में साथ रहने वाले बेहतरीन इंसान जतन भाई को पूरा क्षेत्र कभी भूल नहीं पाएगा।समाज के

इस्लामाबाद भूड पर बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिडे।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर, खतौली। गुरूवार को इस्लामाबाद भूड पर बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड गएं। दोनों में जमकर मारपीट हो गई। एक गुट ने दूसरे पर इलाके में घुसकर बधाई मांगने का आरोप लगाया। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे दोनों गुटों में पुलिस के सामने ही गाली-गलौच हुई। एक गुट ने दूसरे पर हजारों की नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। ढाकन चौक निवासी रेखा किन्नर अपने गुट के सात आठ किन्नरों के साथ इस्लामाबाद भूड ग्राम से गुरूवार को बधाई मांग रही थी। आरोप है कि इसी दौरान इस्लामाबाद भूड पर रहने वाले किन्नरों के दूसरे गुट अबरार ने विरोध किया, रेखा ,गुड्डू,गीता ने कहासुनी के बीच गाली गलौच करने लगी। कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। रेखा ग्रुप ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। हिना उर्फ अबरार गुट का आरोप है कि मारपीट के दौरान दूसरे गुट के किन्नरों ने हजारों की नगदी भी छीन ली। ओर अबरार गुट के किन्नरों का यह भी आरोप है कि जहां पर रेखा गुट के किन्नर बध

पंकज शर्मा ने कोरोना जैसी महामारी की दूसरी लहर मैं जरूरतमंद लोगों के लिए बना फरिश्ता।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद ।गाजियाबाद के कृष्णा वाटिका में रहने वाले पंकज शर्मा ने कोरोना जैसी महामारी की दूसरी लहर मैं जरूरतमंद लोगों के लिए फरिश्ता बने। जिसमें उन्होंने खाना वितरण कर लोगों की मदद करने की अपील की उन्होंने बताया कि देश में लॉकडाउन लग जाने के कारण आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  जिसमें कि लोग इस तरह से लाचार हो चुके हैं कि वह अपने घर का राशन पानी भी नहीं जुटा पा रहे हैं ऐसे में जो लोग भी जरूरतमंद लोगो को खाना पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं। तो वह जरूर आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य कर सकते हैं। हम लोगों को कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए एक जुटा दिखाना होगा और इस कोरोनावायरस महामारी को हराने के लिए हमें एक तरफ संभव प्रयास करना होगा  सरकार के दिए गए कोरोना प्रोटोकॉल को सभी लोग बखूबी फॉलो कर रहे हैं  और इसी तरीके से सरकार के दिए गए नियमों का पालन करते हुए घर पर ही रहे स्वस्थ रहे हैं सुरक्षित रहे जरूरी काम हो तो तभी बाहर निकले बिना किसी कार्य के घर से बाहर ना निकले घर पर रहकर स्वस

सलग- डीएम अजयशंकर पांडे ने खोड़ा का किया निरीक्षण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजयशंकर पांडे खुद जमीनी स्तर पर काम कर रहे है। जब से जिलाधिकारी अजयशंकर पांडे ने गाजियाबाद की कमान संभाली है तब से ही जनता के हित के लिये काम कर रहे है। खोड़ा दिल्ली से सट्टा हुआ है, जिससे लेकर जिलाधिकारी ने खोड़ा का निरीक्षण किया और देखा कि वहाँ के क्या हालात है। जिलाधिकारी के साथ खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना और चेयरमैन रीना भाटी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने खोड़ा की व्यवस्था देखी साथ ही नगर पालिका को दिशा निर्देश भी दिये।

देश भर में विभिन्न पेशों मे कार्यरत महिलाओं में से किया जाएगा 40 मजबूत महिलाओं का चयन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । इंडिया दिवा अवार्ड 2021 (सीजन 2) आभासी पुरस्कार समारोह 30 मई 2021को,देश भर में विभिन्न पेशों मे कार्यरत महिलाओं में से 40 मजबूत महिलाओं का चयन किया जायेगा ।   नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा । इंडिया दिवा अवार्ड 2021 सीजन 2 आभासी पुरस्कार समारोह 30 मई 2021को आयोजित किया जाएगा ये जानकारी आरती सोरौट संस्थापक और सीईओ – क्राउन टाइम्स मॉडलिंग और पेजेंट इंस्टीट्यूट ने दी उन्होंने बताया कि ये महिलाओं की उपलब्धि की प्रशंसा करने के लिए ये एक मंच है जो देश भर में विभिन्न पेशों मे कार्यरत महिलाओं में से 40 मजबूत महिलाओं का चयन करता है यह कार्यक्रम इस बार कोविड के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। 

हिन्दू युवा वाहिनी ने पुष्प अर्पित कर अवेधनाथ का मनाया जन्मदिन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। दनकौर। शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं  के साथ महंत सुभाष नाथ दिप जलाकर  माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर महंत अवेधनाथ महाराज की जयंती मनाई सभी कार्यकर्ताओं को नवीन पंडित ने बताया की महंत अवेधनाथ महाराज के बचपन का नाम कृपाल सिंह बिष्ट था इनका जन्म 28 मई 1921मृत्यु 12 सितंबर 2014  भारत के नेता तथा गोरखनाथ मंदिर के भूतपूर्व पीठाधीश्वर थे वे गोरखपुर लोकसभा से चौथी लोकसभा के लिये हिन्दू महासभा से सर्वप्रथम निर्वाचित हुऐ थे अवेधनाथ महाराज श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के प्राण थे। ई 1984 में उन्होंने इस आन्दोलन का नेतृत्व सम्भाला था सबको साथ लेकर चलने की एक विलक्षण प्रतिभा थी उसी के परिणाम स्वरूप श्रीरामजन्मभूमि  मुक्ति  आन्दोलन के साथ सभी सम्प्रदायों दार्शनिक परम्पराओं के जगतगुरु,आचार्य,आचार्य श्रीमहंत,महंत महामंडलेश्वर एवं  अन्य संत महापुरुष जुड़ते चले गये मौके पर मंडल मंत्री दीपक चौधरी,मंडल उपाध्यक्ष विशाल शर्मा,मंडल गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक सैनी, मंडल मंत्री महेश नाथ,मंडल कार्यकर्ता पवन शर्मा मंडल

उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने लेखपालों के साथ की बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने, संक्रमित व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के साथ-साथ राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने लेखपालों के साथ की बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।  उप जिलाधिकारी के सभी लेखपालों को निर्देश कोरोना कार्य के साथ-साथ राजस्व कार्यों में प्रगति एवं सभी प्रकार के प्रमाण पत्र सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जारी करने की हो कार्यवाही ग्रेटर नोएडा। जिला अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलाव से रोकने, संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने, सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाने के साथ-साथ राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा आज सदर तहसील के सभागार में लेखपालों के साथ बैठक कर गांव में टेस्टिंग/वैक्सीनेशन और निगरानी समिति की समीक्षा की। साथ ही राजस्व संबंधी कार्यों को पुनः क्र

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल बना कोविड-19 टीकाकरण केंद्र।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा अब टीकाकरण का केंद्र बन गया है टीका लगवाने के लिए लंबी लाइन और स्लॉट न मिलने की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने केंद्रों की संख्या में वृद्धि करते हुए जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल को भी टीकाकरण केंद्र बनाया है केंद्रों की वृद्धि का प्रमुख लक्ष्य के बिना किसी परेशानी के लोगों को वैक्सीन मिल सके तथा कोरोनावायरस महामारी से निजात मिल सके सरकार की इस पहल का नगर वासियों द्वारा स्वागत किया गया है साथ ही लोगों में प्रसन्नता का माहौल है विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल ने सरकार एवं प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए लोगों से अपील की है कि समस्त जन मानस शीघ्र ही अपना स्लॉट बुक करके अविलंब टीका लगवाएं जिससे इस कोरोना रूपी महामारी को पराजित करके सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

देवा भैया हेल्प फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन की सामग्री का किया वितरण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । ग़ाज़ियाबाद इंदिरापुरम ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र कॉलोनी मैं देवा भैया हेल्प फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन की सामग्री वितरण कर मसीहा बने। गाजियाबाद। गाजियाबाद के ग्राम कनावनी क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी में हर संस्था आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है ऐसे में देवा भैया हेल्प फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल शुरू कर घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण किया ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र में कॉलोनी में बस रहे किराएदार प्रवासी के 25 परिवारों को राशन वितरण कर उनकी मदद की और देवा भैया के साथ साथ राहुल प्रजापति और उनकी समस्त टीम ने बताया कि जितना हो सके लोगों की मदद करें और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर एक व्यक्ति खड़े रहे देवा भैया शरीर से विकलांग है बावजूद इसके उनके अंदर गरीबों के लिए कितना जज्बा है आप देख सकते है जिनके लिए वह 24 घंटे खड़े रहते हैं अपाहिज होने के बाबजूद यह लोगो के लिए एक बड़ी मिशाल बन गए है यह उनका बड़प्पन है की लोगो के लिए हर समय खड़े रहते है जिसे हम सलाम करते ह

नगर निगम गाजियाबाद का 15% हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव मरते हुए व्यक्ति को खाई में धक्का देने जैसा है। सुभाष पार्टी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद ।नगर निगम गाजियाबाद का 15% हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव मरते हुए व्यक्ति को खाई में धक्का देने जैसा है। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) नगर निगम गाजियाबाद द्वारा 15 % हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करती है। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नगर निगम गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद के हाउस टैक्स में 15% वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध किया गया। बैठक में संबोधित करते हुए अशोक श्रीवास्तव ने कहा जिस समय सरकार को लोगों को अनेक प्रकार से राहत देने का कार्य करना चाहिए वहां उल्टे नगर निगम द्वारा जिसमें भाजपा का प्रतिनिधित्व प्रदेश में भाजपा की सरकार है 15 % हाउस टैक्स की वृद्धि कोढ में खाज के समान है ।बैठक में अपने विचार रखते हुए पार्टी संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा क्या सरकार का कार्य केवल जनता को लूटना ही रह गया है कोरोना महामारी मे जब सम्पूर्ण देश की जनता बेहाल है, जब हर काम धंधे ठप हो चुके हैं लोगों की न

श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ ने विपुल जैन को किया सम्मानित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट।  एसपीईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की कोरोनो काल में वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन के कार्यो की सराहना।  विपुल जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा चुका है सम्मानित बागपत। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पत्रकार विपुल जैन को कोरोना महामारी में अपनी पत्रकारिता और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिये श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसआर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ एसआर शर्मा ने कहा कि विपुल जैन ने कोरोना महामारी के समय अपने द्वारा दी गई सेवा से मानवता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने एक योद्धा की भांति सेवा कार्य किये है। अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना काल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर एक सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया है,

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट की टीम ने किया ग्राम कनावनी सहित विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट की टीम ने किया ग्राम कनावनी सहित विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन।  गाजियाबाद। गाजियाबाद राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट की टीम ने शुक्रवार को गाजियाबाद ग्राम कनावनी सहित बसे नई कालोनियों में भी सैनिटाइजर के कार्य किया गया राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट के कर्मठ कार्यकर्ता रियासत अली,रविंदर वर्मा,विनोद कुमार,रामशरण मेनका सिंह,निशा रानी खातून,नीतिका सदस्यों के साथ सैनिटाइजर के कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें रियासत अली आज के कार्य का देखरेख कर रहे थे राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट के जितने भी सदस्य है लगातार मानव हित में सैनिटाइजर के कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि इसी प्रकार हर नौजवान साथी को इस करो ना जैसी महामारी में जमीनी स्तर पर कार्य करना चाहिए जिससे करुणा को हिंदुस्तान से भगाने में काफी सहयोग मिलेगा इस जंग को जीतने के लिए और लोगों को जमीनी स्तर पर कार्य करना पड़ेगा। 

महाराष्ट्र में जारी रहेगा लॉकडाउन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा एक जून के बाद भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेगी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट।  महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में जारी रहेगा लॉकडाउन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया है कि एक जून के बाद भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेगी।  महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून के बाद भी बढ़ाया जाएगा और फिर बाद में धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से राज्य में अनलॉक के प्रक्रिया की शुरूआत की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ठाकरे ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस बाबत प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र में फिलहाल एक जून तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू हैं. गुरुवार को दिए गए बयान में सीएम ठाकरे ने कहा है कि राज्य में संक्रमण दर के कम होने के बावजूद इस समय एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “राज्य के 10-15 जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है. इसके अलावा, राज्य में कोरोना की वजह से ब्लैक फं

पप्पू कालोनी में वैक्सीन सेंटर शुरू, सूखे राशन का वितरण जारी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । साहिबाबाद। वार्ड-20 के अंतर्गत आने वाली पप्पू कालोनी व डीएलएफ कालोनी में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने से लेकर कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए कोविड सेंटर को लेकर स्थानीय पार्षद यशपाल पहलवान की चहुंओर सराहना हो रही है। ये कार्य अंबेडकर दलित उत्थान सुधार समिति के सहयोग से कराए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले कई सप्ताह से निगम पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा वार्ड-10 के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ व पप्पू कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रतिदिन लोगों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है ताकि कोरोनाकाल में कोई भी भूखा ना रहे। इसी कड़ी में शुक्रवार को पार्षद और समिति के पदाधिकारियों ने पप्पू कालोनी के प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीन सेंटर शुरू कराया। पार्षद ने बताया कि इस सेंटर को शुरू कराने में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पू पहलवान का भी योगदान रहा है। अब यहां आसानी से लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। वैक्सीन सेंटर के निरीक्षण के समय पार्षद यशपाल पहलवान के अलावा समिति अध्यक्ष ओंकार काकड़ा, सचिन बहोत, विक्की बेनीवाल,

जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए अच्छी खबर 24 घंटे में मिले 53 कोविड पॉजिटिव मरीज, 428 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । कोविड-19 को लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए अच्छी खबर विगत 24 घंटे में मिले 53 कोविड पॉजिटिव मरीज, 428 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को इलाज संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण युद्ध स्तर पर कर रहे हैं कार्य। जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने सभी जनपद वासियों का आह

शारदा अस्‍पताल में ओपीडी की सुविधाएं सोमवार से शुरू की जाएंगी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद होने वाली बीमारियों से मरीज को बचाने और सामान्य लोगों के लिए शारदा अस्‍पताल में ओपीडी की सुविधाएं सोमवार से शुरू की जाएंगी। शारदा विवि और अस्पताल के पीआर के डायरेक्टर डाॅ अजीत कुमार ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर आने के बाद सुरक्षा कारणों से हमने ओपीडी की सेवाएं स्थगित कर दी थीं। अब दूसरी लहर के कमजोर होने के साथ ही सोमवार से ओपीडी की सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी। सामान्य ओपीडी बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। रूटीन चेकअप कराने वालों को इंतजार करना पडा। हालांकि इमरजेंसी के केस में कोविड प्रोटोकाॅल को देखते हुए डाॅक्टरों ने मरीजों का इलाज किया। अब सेवा सुचारू होने से लोगों को राहत मिलेगी। हमारे अस्पताल में न केवल ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण इलाकों के अलावा दूसरे जिले से भी लोग उपचार कराने आते हैं। रोजाना हमारे हेल्पलाइन नंबर 0120 2333999 पर 500 से ज्यादा फोन आ रहे है। इसमें आंख, मेडिसीन, सर्जरी और पल्मोनरी मेडिसीन से संबंधित ज्यादा फोन आ

एनटीपीसी दादरी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को साईकिलें की गयी वितरित ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।  दादरी। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 27 मई,2021 को समीपवर्ती 5 गांवों के जूनियर हाई स्कूलों की 47 छात्राओं को साईकिलें प्रदान की गयीं जिससे उन्हें स्कूल जाने आने में आसानी होगी। चौना,मुठियानी,खुरशेड़पुर ,उपरालसी और रानोली लतीफपुर गांव के छात्र छात्रए उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी स्कूली छात्राओं को मास्क भी वितरित किये गए और उन्हें कोरोना से बचाव उपायों के बारे में जागरूक भी किया गया।स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम में महाप्रबंधक कोल देबाशीष दास,महाप्रबंधक एएचपी ए. के दत्ता,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल,अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह,अधिकारी सीएसआर पूजा भेले और गीता शर्मा भी उपस्थित थीं।

दमदार कार्यप्रणाली का उदहारण पेश कर रहें बुढ़ाना थानाप्रभारी एम एस गिल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर ।मनोबल और अदम्य साहस के साथ काम कर रहें एस आई अनिल कुमार व उनकी टीम एस आई अनिल कुमार वे उनकी टीम ने मुठभेड़ में गोकशों को किया गिरफ्तार,अवैध हथियार भी किये बरामद। मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर पुलिस जो कर रही हैं वह किसी से छुपा नही हैं यहां की पुलिस अपने उच्चाधिकारियों की कसौटी पर खरी उतरती हुई दिखाई दे रही है  ओर बेशुमार गुड वर्क को अंजाम देकर पुलिस का इकबाल बुलंद कर रही हैं। ऐसे में बेहतरीन कार्यप्रणाली एवं व्यवहारिक थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल अपनी टीम को साथ लेकर बहुत ही मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं।  तथा गिल सदेव एक्टिव मोड पर रहते हैं  तथा अपनी शानदार पारी खेलते हुए गोकशी करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है।  इनके जलवे देखने को मिल रहे हैं तथा शातिर अपराधियों को भी नकेल कस रहे हैं  और कुछ और बेहतर कर गुजरने की लालसा रखने वाले थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल चुनौतियों से पार होना भी भली भांति जानते हैं इनकी बेहतरीन कार्यशैली पुलिस