जनपद न्यायालय गाजियाबाद में वादों की सुनवाई लिंक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट। 
गाजियाबाद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाज़ियाबाद नेहा रुंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जनपद न्यायालय गाजियाबाद में वादों की सुनवाई लिंक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। जिस के लिए सत्र न्यायालयों की सुनवाई https://meet.jit.si/sessioncourtghaziabad पर एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों की सुनवाई https://meet.jit.si/magistratecourtghaziabad पर प्रातः 11:30 से अपराहन 02:00 तक होगी। पूर्ण विवरण जनपद न्यायालय की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/ghaziabad पर देखा जा सकता है। अर्जेंट मामले, जमानत प्रार्थना पत्र, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय की ईमेल आईडी urgent.districtjudgeghaziabad@gmail.com पर प्रातः 11:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments