Posts

Showing posts from April, 2021

काश नेशनल मीडिया भी पहले जाग जाता तो देश के वरिष्ठ पत्रकार एंकर रोहित सरदाना अवश्य हमारे बीच में रहते! स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दिल्ली। स्वामी चक्रपाणि महाराज- राष्ट्रीय अध्यक्ष- अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय तथा दिल्ली हाईकोर्ट ने करोना पर सरकार की नाकामी बताया देर से ही सही माननीय कोर्ट जाग चुकी है, मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि काश नेशनल मीडिया भी पहले जाग जाता तो देश के वरिष्ठ पत्रकार एंकर रोहित सरदाना जरूर हमारे बीच में रहते। स्वामी चक्रपाणि ने रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और कहा कि पूरे देश में मातम है चारों तरफ सरकार की लापरवाही और अव्यवस्था का परिणाम है  सब सरकार की सत्ता की भूख का परिणाम है। 

नोएडा को 48 घंटों में महामारी से उबारेंगे आज लिए गये 5 बड़े फैसले।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । नोएडा । दिनांक अप्रैल 29,2021 नोएडा को अडाणाी समूह 399 ऑक्सीजन सिलेंडर देगा, 199 बड़े-200 छोटे सिलेंडर नोएडा स्टेडियम में 50 बेड़ का सेटअप अस्पताल सीएसआर के जरिए तैयार होगा।  नोएडा में 500 बिस्तर वाला आइसोलेशन सेंटर तीन महीनों के लिए बनाया जाएगा अस्पतालों में ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया।  रेमेडेसिविर इंजेक्शन के लिए गाइडलाइन हेल्थ डिपार्टमेंट जारी करने जा रहा है कोरोना वायरस पूरे देश में कहर बरपा रहा है। रोज हजारों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। आम आदमी का मानना है कि हकीकत में मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है। नोएडा भी इन हालात से अछूता नहीं है। यहां अंतिम निवास में रोज सैकड़ों शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ये तस्वीरें नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित अंतिम निवास की हैं। यहां काम करने वाले लोगों के मुताबिक रोज सैकड़ों शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। अंतिम निवास के रजिस्टर में रोजाना सैकड़ों शवों के दाह की एंट्री हैं। अंदाजा इसी से लगा लीजिये कि यहां पहले केवल सीए

पीएम, सीएम, सांसद, विधायक, पार्षद सबको गाली दे लीजिए ! लेकिन यह जो ₹ 700- 800 का ऑक्सीमीटर ₹ 3000 प्लस में बेच रहे, वह हम हैं! बिट्टू प्रधान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। चौ बिट्टू प्रधान जिला अध्यक्ष किसान यूनियन जिला गौतम बुद्ध नगर ने फ्यूचर लाइन टाईम्स हिन्दी समाचार पत्र के संवादाता से विशेष बातचीत में कहा कि पीएम, सीएम, सांसद, विधायक, पार्षद सबको गाली दे लीजिए ! लेकिन यह जो ₹ 700- 800 का ऑक्सीमीटर ₹ 3000 प्लस में बेच रहे, यह हम हैं! जो ऑक्सीजन की काला बाजारी कर रहे, यह हम हैं! यह जो रेमडेसीविर इंजेक्शन को ₹ 20000 प्लस में बेच रहे, यह हम हैं! यह जो श्मशान की लकड़ियों में बेईमानी कर रहे, यह हम हैं! यह जो एम्बुलेंस वाला 800 के 8000/- माँग रहा है ये हम हैं। जो ₹ दो वाला डिस्पोजेबल मास्क ₹ 15 में बेचे, वह हम हैं! नारियल पानी हो, फल, सब्जी, अंडा, चिकन, दाल में लूट करने से लेकर अस्पतालों में बेड दिलाने तक का झांसा, यह सब लोग जिन्होंने लूट मचा रखी है, यह हम हैं! हमारे देश में जिसको जहां मौका मिला तो वहीं लूटने में लग गया। यहाँ कोई भी व्यक्ति सिर्फ तब तक ही ईमानदार है जब तक उसको चोरी करने का या लूटने का मौका नहीं मिलता। वर्तमान परिस्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि वासुदेव

लोकतंत्र की हत्या कर नौकर बने राजा दुर्भाग्यपूर्ण। फकीर चंद नागर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । दादरी।फकीर चंद नागर पूर्व जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी ने कहा कि ऐसी स्थिति मे जहाँ एक और प्रशासन को पुर्ण रूप से जनता की  सहायता मे समर्पित होना है वही एक और ऐसा दृश्य जहाँ एक माँ अपने बेटे के लिये दवा Remdesivir उपलब्ध कराने के लिये नोएडा CMO डॉ दीपक ओरी के पैर पकड़ती है। ये कहा का लोकतंत्र है ? जहाँ इन्हे जनता की सेवा हेतु लगाया जाता है। जनता द्वारा दिये गये टैक्स से इनको सैलरी मिलती है और ये स्वयं को राजा मान बैठे है । ये कैसा लोकतंत्र है ?मजबुर जनता ऐसी महामारी मे अधिकारीयो के पैर पकड़ कर अपनो के जीवन के लिये दवा और oxygen हेतु भटक रहे है और भाजपा सरकार सोयी हुई है । मुख्यमंत्री इसकी जवाबदेही कौन होगा? हे हुक्मरानो कब तक जनता पर ऐसा अत्याचार होगा कब नींद से जागोगे ? Shame#Myogiaditynath #cmonoida

गाजियाबाद के विभिन्न अस्पतालों के किये गये औचक निरीक्षण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद। नोडल अधिकारी कोविड 19 ग़ाज़ियाबाद  सैन्थिल पांडियन सी0 एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में विभिन्न अस्पतालों के औचक निरीक्षण किए गए। दिनांक अप्रैल 29,2021 को नोडल अधिकारी कोविड 19 ग़ाज़ियाबाद  सैन्थिल पांडियन सी0 एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में नगर में विभिन्न अस्पतालों के औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेमेडिसिवर की उपलब्धता एवं 10 प्रतिशत बेडों के इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम के लिए आरक्षण किये जाने तथा बिना लक्षण के मरीजों का अस्पताल में भर्ती किये जाने को लेकर सुनिश्चितता की जांच की गई। इस क्रम में SP रूरल डॉक्टर इराज राजा, SDM खालिद अंजुमन एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी ग़ाज़ियाबाद नगर निगम/नोडल अधिकारी प्राइवेट हॉस्पिटल डॉक्टर मिथिलेश कुमार , एवं ड्रग इंस्पेक्टर दीपा लाल के द्वारा निरीक्षण किया गया।  इस दौरान नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल ग़ाज़ियाबाद, अटलांटा हॉस्पिटल वैशाली, लेक्रिस्ट हॉस्पिटल वसुंधरा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में विभिन्न बिंदुओं जैसे अस्पताल में प्रशासन द्वा

अस्पताल संचालको ने दादरी विधायक तेज पाल नागर से की मुलाकात।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । ग्रेटर नोएडा। दादरी में निजी अस्पतालों के संचालकों के डॉक्टर ने की आपातकालीन बैठक ऑक्सीजन ना मिलने पर अगर होती है मृत्यु तो उसका जिम्मेदार होगा प्रशासन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले में ऑक्सीजन के लिए हो रही मारा मारी, दादरी निजी अस्पतालों ओर क्लिनिक पर ऑक्सीजन की सप्लाई पर प्रशासन ने लगाई रोक,अस्पताल संचालको ने दादरी विधायक तेज पाल नागर से की मुलाकात,ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू करने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर को डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन,ऑक्सीजन की पूर्ति ना होने पर अधिकतर अस्पतालों ने मरीजो को भर्ती करना किया बन्द,इमरजेंसी में उपचार के लिए आये मरीजो को समय पर ऑक्सीजन ना मिलने पर प्रशासन होगा उनकी मौत का जिम्मेदार बैठक में अस्पताल संचालको ने विधायक से कही बात,दादरी गुर्जर कॉलोनी में विधायक के निवास पर अस्पताल संचालकों ने की बैठक। 

धिक्कार है आईपीएल आयोजित कम्पनियों पर,कहां गई 15 अगस्त 26 जनवरी वाली इनकी राष्ट्र भक्ति? स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  दिल्ली। स्वामी चक्रपाणि महाराज- राष्ट्रीय अध्यक्ष -अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा धिक्कार है आईपीएल आयोजित कम्पनियों पर जब देश में लाखों लोग ऑक्सीजन और चिकित्सा के अभाव में लोग बेमौत मर रहे हैं मानवीयता के आधार पर पूरा विश्व भारत को सहयोग कर रहा है। दूसरी तरफ भारतीय कंपनियां आईपीएल मैच पर पैसे खर्च कर आनंद ले रही है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आईपीएल छोड़कर अपने देश चला गया और भारत की सरकार और कंपनियों की राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिन्ह भी लगा दिया, पूरा विश्व के देश इस अमानवीयता पर आश्चर्यचकित एवं हस्तप्रद है धिक्कार है कहां गई 15 अगस्त 26 जनवरी वाली इनकी राष्ट्र भक्ति...?

जनपद न्यायालय गाजियाबाद में वादों की सुनवाई लिंक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।  गाजियाबाद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाज़ियाबाद नेहा रुंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जनपद न्यायालय गाजियाबाद में वादों की सुनवाई लिंक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। जिस के लिए सत्र न्यायालयों की सुनवाई https://meet.jit.si/sessioncourtghaziabad पर एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों की सुनवाई https://meet.jit.si/magistratecourtghaziabad पर प्रातः 11:30 से अपराहन 02:00 तक होगी। पूर्ण विवरण जनपद न्यायालय की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/ghaziabad पर देखा जा सकता है। अर्जेंट मामले, जमानत प्रार्थना पत्र, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय की ईमेल आईडी urgent.districtjudgeghaziabad@gmail.com पर प्रातः 11:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।

यूपी में सोमवार को भी लगा लॉकडाउन, अब सप्ताह में 3 दिन का हुआ लॉकडाउन!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । गोतम बुद्ध नगर / लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से बेकाबू होते हालात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने सप्ताहांत लॉकडाउन एक दिन और बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी। बता दें कि पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा। दरअसल, बीते मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए दो दिनों के लॉकडाउन को नाकाफी बताते हुए कहा था कि सरकार ने अपने विवेक के अनुसार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया है साथ ही अन्य पाबंदियां भी लागू की हैं पर संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए यह निरर्थक ही लग रहा है। ये उपाय नाकाफी प्रतीत होते हैं। लॉकडाउन को मंगलवार सुबह तक बढ़ाने के पीछे हाईकोर्ट की इस टिप्पणी को भी एक वजह माना जा रहा है। हाईकोर्ट ने सुनवाई में सरकार से कड़े शब्दों में कहा था कि जो लोग सत्ता में हैं वे 'मेरा कायदा मानो, वरना कोई कायदा नहीं' जैसा रवैया छोड़ दें। मामले में हाईकोर्ट ने सरका

कोविड वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन cowin.gov.in पर करना होगा, जो दिनांक अप्रैल 28/2021 से पोर्टल पर आरम्भ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। कोविड वैक्सीनेशन के लिए कृपया ध्यान दे कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लाभार्थियो को पहले अपना रजिस्ट्रेशन cowin.gov.in पर करना होगा । जो दिनांक अप्रैल 28/2021 से पोर्टल पर शुरू हो गया। कुछ विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है जेसे अगर आपके अंदर कोविड के लक्षण आ रहे है । तो कृपया पहले जांच कराए । अगर पहले रजिस्ट्रेशन किया है । तो उसकी सूचना पहले ही देने का कष्ट करे । अपना पहचान पत्र तथा मोबाइल नंबर साथ किसी पर्ची पर लिखकर लाए । कृपया शान्तिपूर्वक 2-2 गज की दूरी पर बैठे । तथा अपनी बारी आने का इंतजार करे ।मास्क लगाकर रखे । बुजुर्गों को प्राथमिकता दे ।  कोविड पॉजिटिव व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं होगा । वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनिट तक निगरानी कक्ष में बैठकर जाए ।  दूसरी खुराक टीका पहली खुराक के 6 सप्ताह बाद ही लगेगा। 

कोविड-19 महामारी मे ग्रसित व्यक्तियों के जीवनदायी इंजेक्शन की कालाबाजारी करते चार अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। थाना नाॅलेज पार्क पुलिस द्वारा कोविड-19 महामारी मे ग्रसित व्यक्तियों के जीवनदायी इंजेक्शन HETERO REMDESIVIR 100mg/20 ml COVIFOR TM की कालाबाजारी करते चार अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से दो इंजेक्शन HETERO REMDESIVIR 100mg/20 ml COVIFOR TM, इंजेक्शन बिक्री के 49,600 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक होण्डा सिविक कार बरामद। दिनांक अप्रैल 28.2021 को थाना नाॅलेज पार्क पुलिस द्वारा कोविड-19 महामारी मे ग्रसित व्यक्तियों के जीवनदायी इंजेक्शन HETERO REMDESIVIR 100mg/20 ml COVIFOR TM की कालाबाजारी करते अभियुक्त शुभम गोयल निवासी चौधरी वाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता फ्लैट न0 28 सी रॉयल अपार्टमेन्ट सिग्मा 04 थाना बीटा -2 गौतमबुद्धनगर, वैभव शर्मा निवासी तुगलपुर थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता एल्फा 01 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर, शिवम शर्मा निवासी ईटा 02 जैतपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व योगेन्द्र सिंह उर्फ योगेश निवासी मुरादनगर थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता डेल्टा 2 थाना

लाखों लोगों की हत्या के जिम्मेदार सरकार के नेता नैतिकता के आधार पर अपने पद से दे इस्तीफा। स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता दिल्ली की रिपोर्ट । दिल्ली ।अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि एक ट्रेन एक्सीडेंट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री तत्कालीन रेल मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था क्या वर्तमान में करोना फैलाने तथा लाखों लोगों की हत्या के जिम्मेदार सरकार के नेता नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए.... ? देश जानन चाहता है। 

राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद के सदा आभारी रहेगें।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  उत्तर प्रदेश ।दिनांक 21, 2021अप्रैल से अप्रैल 26,2021 तक गढ़मुक्तेश्वर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर  4 से MLC राकेश यादव की पुत्र वधू सृष्टि यादव के गमला चुनाव चिन्ह पर तथा जनपद मथुरा के वृंदावन जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 18 से प्रदीप चौधरी की पत्नी कुमकुम चौधरी के कलम दवात चुनाव चिन्ह पर वोट की अपील करते हुए समाजवाादीपार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग हरीश चंद्र प्रजापति, पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव राजकुमार प्रजापति, हरिओम सैनी सभी प्रचार मे व्यस्त रहै। प्रचार के दौरान कोविड-19 ग्रसित हुए रमेश प्रजापति का अब स्वास्थ में सुधार है। राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद का सदा आभारी रहेगें । 

सरकारी व प्राइवेट विधालय अभी बंद है। बंद विधालयो की बिल्डिंग में बनाये जाये अस्थायी अस्पताल । अभिषेक मैत्रेय

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट। दादरी ।अपना जनहित समिति के संयोजक अभिषेक मैत्रेय ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओ,अधिकारी, सामाजिक संघटनों से निवेदन किया है कि दादरी में जब तक कोरोना महामारी के लिये स्थायी अस्पताल नही बनता है तब तक के लिये दादरी व उसके आस पास गांवो में 10/12  स्कूल सरकारी / निजी जो अभी बंद है उन्हें अस्थायी अस्पताल बन दिए जाने आम जन के लिये बहुत कामयाब होंगे। हर कॉलेज के एक कमरे में लगभग 5 से 10 मरीज को लिये बेड की पूर्ति हो सकती है ,हर कॉलेज में लगभग 20 से 30 कमरे होंगे।दादरी के आस पास गावो में लगभग निजी 100 स्कूल होंगे। एक बार सभी सोचे हमारे दादरी में लगभग 10 अस्पताल होंगे और वो भी ज्यादा से ज्यादा 200 बेड उनमे हो सकते है।इन सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर 25 से 30 एम्बुलेंस नही होगी।दादरी नगर की जनसंख्या लगभग 80000 से 100000 के बीच में है। अगर यही जनसंख्या गांवों को मिला दी जाए तो बहुत बड़ी जनसंख्या बैठ जाती है। भगवान ना करे कि यह महामारी अगर गांव गांव तक पहुंच गई तो हमारे पास इतनी एंबुलेंस भी नहीं है या इतने साधन भी नहीं है कि

कोरोना काल में रखें अपने आसपास रहने वाले एकांकी सीनियर सिटीजन का ध्यान। आलोक नागर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। आलोक नागर महासचिव आर डब्ल्यू ए डेल्टा टू ने कहा कि जैसा की सभी को विगत है की कोरोना रूपी इस वैश्विक आपदा में समस्त देश ग्रसित है जिससे भारत भी अछूता नही है।वर्तमान में पीड़ित लोग उक्त कोरोना बीमारी से कम अन्य लोगों के अमानवीय व्यवहार से अधिक ग्रसित है।जिससे शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अधिक प्रभावित है बात यदि गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा शहर की करी जाए तो सुविधाओं के मामले में इसे वैश्विक स्तर की पहचान तो प्राप्त है किंतु मानवीय सहयोग के मामले में यह उतना ही अधिक पिछड़ा हुआ शहर है। साथ ही भविष्य में सेक्टर तथा शहर में रहने वाले अन्य एकांकी सीनियर सिटीजन जो ऐसी समस्याओं से ग्रसित हे उनके लिए व्यक्तिगत तौर से मैं अपने सामर्थ्य अनुसार सदैव तत्पर रहुगां। 

ऑक्सीजन की कमी को लेकर राजकुमार रूपवास ने एसडीएम दादरी को लिखा पत्र।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी। दादरी क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को लेकर एसडीएम दादरी को राजकुमार रूपवास ने लिखा पत्र। दादरी तहसील में आने वाले गांव को लेकर पत्र एसडीएम दादरी के नाम दादरी तहसील में दिया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास का कहना है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की बहुत कमी चल रही है। जिसमें वृद्धा से लेकर नौजवान भी बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। दादरी एसडीएम से मेरा कहना है कि डॉक्टरों से वार्ताकार डीएम से वार्ता कर ग्रामीण क्षेत्रों मे सर्वे कर ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जाए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भी मांग की थी दादरी में एक कोविड-अस्पताल बनाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को इसका लाभ मिल सके क्योंकि ग्रेटर नोएडा नोएडा जाने में बहुत समय लगता है। अगर दादरी के अंदर ही हॉस्पिटल कोविड-19 बना दिया जाए तो दादरी क्षेत्र के जितने भी गांव में सब को इसका लाभ मिलेगा और किसी नजदीकी

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने 50 लाख रूपयें ओक्सीजन प्लांट के लिए स्व. शोमाराम शर्मा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दादरी को दिये।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । दादरी। दादरी गौतम बुद्ध नगर भाजपा के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर को लिखा पत्र। दादरी सरकारी अस्पताल में आकॅसीजन प्लॉट लगवाने के लिए 50 लाख रूपयें देने के सम्बधं में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर को पत्र लिखा।पत्र में कहा है कि कोविङ -19 वैश्विक महामारी जो बहुत तेजी से फैल रही है , जिसके बचाव के लिए विधायक निधि से 50 लाख रूपयें स्व 0 शोमाराम शर्मा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दादरी , गौतमबुद्धनगर में आसीजन प्लॉट लगवाने के लिए देता हूँ , जिससे दादरी विधानसभा के विभिन्न अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति हो सके और यह कार्य शीघ्रता से किया जाए ।आक्सीजन प्लांट लगने के बाद दादरी को व दादरी देहात क्षेत्र के निवासीयो के लिए प्लांट वरदान साबित होगा। 

नोएडा पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा / नोएडा। थाना सैक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा दो मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 08 मोबाइल फोन, अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद। दिनांक अप्रैल 26/2021 को थाना सैक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल लूटेरे गौतम निवासी ग्राम भूड़ थाना मोहना जिला पलवल वर्तमान पता प्रवीण का मकान ग्राम मोरना सेक्टर 35 नोएडा व रोहित निवासी ग्राम मोरना मोहल्ला बुद्ध विहार सेक्टर 35 नोएडा को थाना क्षेत्र के होशियारपुर टी प्वाईंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध चाकू, एक मोबाइल फोन नरजो रंग हल्का ब्लू सम्बंधित मु0अ0सं0 266/2021 धारा 392 भादवि0, एक मोटो रंग ब्लैक, एक एमआई गोल्डन, एक सैमसंग की पैड रंग सफेद, एक सैमसंग रंग ब्लैक, एक सैमसंग रंग ब्लू, एक मोबीस्टार रंग ब्लैक, एक रेडमी रंग ब्लू व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल पेशन प्रो रंग ब्लैक रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 एएल 0689 बरामद की गई है।  अभियुक्त मोबाइल लूटेरे है जो एन.सी.आर. क्षेत्र मे मोबाइल लूट की घटना करते है व अभियुक्त रो

रेमेडीसीवेर इंजेक्शन की हो रही है कालाबाजारी नेफोमा ने लगाया आरोप कहा सरकार कराए जांच ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। जनपद में रेमेडीसीवेर इंजेक्शन की हो रही है कालाबाजारी नेफोमा ने लगाया आरोप कहा सरकार कराए जांच । ग्रेटर नोएडा जैसे कि आप जानते हैं कि क्या आजकल रेमेडीसीवेर इंजेक्शन की मांग कितनी है हॉस्पिटल में जितने भी पेशेंट्स है उनके अटेंडेंट को हॉस्पिटल द्वारा इंजेक्शन की पूर्ति के लिए यहां वहां भगाया जा रहा है जोकि सरकार की एक बहुत बड़ी कमी है व लोगों को गुमराह होना पड़ रहा है यह आरोप है फ़्लेट ओनर्स एसोसिएशन नेफोमा के सदस्यों का । नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा है कि इसमें कोई शक नही है कि रेमेडीसीवेर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है, कोरोना महावारी में अधिकारियों द्वारा सारे झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं बेड, इंजेक्शन, वेंटिलेटर होने की झूठी खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाई जा रही हैं जबकि जमीनी हकीकत यह है कि जरूरतमंदों को बेड वेंटिलेटर और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है, मरीज के परिवार वाले मरीज को लेकर हॉस्पिटल दर हॉस्पिटल भटक रहे है । नेफोमा टीम ने जानकारी हासिल की जिसमे गौतमबुध नगर में ईकोटेक 3 में एक फा

आप गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष के छोटे भाई का निधन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के छोटे भाई हरिओम जादौन का आसमयिक निधन हो गया। वो एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित थे और उनका ऑक्सिजन लेवल लगातार नीचे गिरता ही चला गया। 37 वर्षीय हरिओम जादौन अपने पांचो भाइयो में सबसे छोटे थे और वो एक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे और आम आदमी पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता भी थे। पार्टी के कई पदाधिकारी भूपेंद्र जादौन के आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हुए थे। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि इस दुखद घटना ने एकदम तोड़कर रख दिया है और बहुत ही मार्मिक स्थिति हैै। सांत्वना देने वालो में जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी व कैलाश शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी और कोषाध्यक्ष यामीन अंसारी तथा दादरी प्रभारी हरदीप भाटी व अब्दुल माज़िद मौजूद रहे।

सवेरा एक नई सोच की बैठक हुई सम्पन्न।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी । दिनांक अप्रैल 28, 2021 प्रातः 10 बजे सवेरा एक नई सोच युवा संगठन की कोर ग्रुप कमेटी की बैठक कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए, हुई सम्पन्न। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा सर्वसम्मति से सवेरा एक नई सोच युवा संगठन के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अभिषेक उपाध्याय को चुना गया। साथ ही पूर्व संगठन अध्यक्ष रिंकू वशिष्ठ को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया। पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट विजेन्द्र जोगी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर जिला गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष विजय पंडित ने दीपक राजवंशी को दादरी नगर अध्यक्ष दीपक कर्दम को दादरी नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया। इसी के साथ विनय पंडित ने कहा कि सवेरा के वर्तमान अध्यक्ष रिंकू वशिष्ठ के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों का शपथग्रहण ग्राम सुखदेवपुर हापुड़ में करोना से हालात सामान्य होने पर होगाा। विनय पंडित ने बताया वर्तमान अध्यक्ष रिंकू वशिष्ठ के नेतृत्व में किए गए कार्यों के बारे में बताया। शहीद स्मारक पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार

जन मानुस की भलाई के लिए किया गया हनुमान चालीसा का पाठ।

Image
सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।  ग्रेटर नोएडा /दादरी। रुचि भाटी प्रधानाचार्य सिटी हार्ट अकादमी दादरी ने बताया कि जन मानुस की भलाई के लिए किया गया हनुमान चालीसा का पाठ। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सिटी हार्ट अकादमी में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ।  दादरी कटहैरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में हनुमान जयंती मनाई गई। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने विधिवत तरीके से हनुमान की पूजा अर्चना की, हनुमान की प्रतिमा को माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर बच्चों के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान की आरती भी की गई। इस दौरान कोविड के नियमानुसार छोटा सा कार्यक्रम किया गया। अंत मे सभी ने हनुमान से इस कोरोना महामारी से निजात दिलाने व सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।  इस दौरान तुलसी भाटी, हंस भाटी,ऋषभ भाटी, हर्ष शर्मा, उदित तिवारी व कार्तिक मौजूद रहे।  प्रेषक  रुचि भाटी प्रधानाचार्य सिटी हार्ट अकादमी दादरी 9891808182

डाक्टर राहिल खान समाजसेवी से फ्यूचर लाइन टाइम्स प्रभारी सुनील गौतम से विशेष बातचीत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गौतम प्रभारी दिल्ली/गाजियाबाद । गाजियाबाद । डा राहिल खान समाजसेवी ने फ्यूचर लाइन टाईम्स सभी प्रभारी सुनील गौतम को बताया कि सभी लॉकडाउन का पालन करें। बिना मास्क बाहर न निकलने ।प्रशासन के नियम का पालन करें। घबराये नही हिम्मत से शारीरिक और मानसिक रूप अपने को अच्छा रखें। कोई भी बीमारी हो उससे लड़ने के लिए शारीरिक और मानसिक रुप से इम्युनिटी भी बहुत जरुरी है। मानसिक इम्युनिटी के लिए अपनी सोच को पॉजिटिव रखें। जीवन शैली नियमित रखें। समय पर और संतुलित आहार लें। समय से सोए । सात से आठ घंटे की अच्छी नींद लें।दरअसल अच्छी नींद लेने से शरीर अच्छे होर्मोंस डिस्चार्ज करता है। डा राहिल खान ने कहा की कोविड होने पर सबसे ज्यादा जरुरी है कि आप अपना मनोबल बनाए रखें। मानसिक पॉजिटिव और मनोबल अच्छा रहेगा तो समझो आपने बीमारी पर आधी विजय तो वैसे ही पा ली। निगेटिव खबरो और वीडियो को अनदेखी करें। आजकल जो स्थिति है। सोशल मीडिया से भी थोड़ा दूर ही रहे तो बेहतर है। दरअसल निगेटिव खबरें देखने और सुनने से भी शरीर मे ऐसे होर्मोंस पैदा होने लगते है ।जो आपकी सहनशक्ति को कमजोर कर देत

कोरोना कॉल में पुलिस बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाती हुई आ रही है नजर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में पांच हज़ार से अधिक कोरोना के सक्रिय केस हैं. कोरोना काल में पुलिस के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है. जिले में कानून व्यवस्था को भी बनाए रखना है और कोविड प्रोटोककॉल का भी सख्ती से पालन कराना है. को रोना कॉल में पुलिस बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाती हुई नजर आ रही है. बीते एक साल में देखने को मिला कि कोरोना के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को खुद को भी कोरोनावायरस से महफूज रखना है. आपने परिवार को भी कोरोना संक्रमण से बचाना है साथ ही जनता को भी कोरोना संक्रमण नहीं होने देने की जिम्मेदारी निभानी है.  पुलिस कर्मियों को कोरोनावायरस बचाने के लिए थाना सिहानी गेट के कोतवाल कृष्ण गोपाल शर्मा ने एक अनोखी पहल की है. थाने में देसी स्टीम सिस्टम लगाया गया है. देसी स्टीम सिस्टम पीवीसी पाइप, घरेलू प्रेशर कुकर और कुकिंग गैस चुहल के सहयोग से बनाया गया है. स्टीम को और कारगर बनाने के लिए कुकर में नीम आदि क

हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश प्रभारी बने नवीन त्यागी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार  संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद। हिंदू रक्षा सेना ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तथा संगठन का विस्तार करते हुए गाजियाबाद के नवीन त्यागी को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने की। शुक्रवार को गाजियाबाद आगमन पर श्री पंच दशनाम नाम जूना अखाड़े के  महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने हिंदू रक्षा सेना की बैठक के दौरान उन्होंने हिंदू स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रत्येक हिंदू धर्म से जुड़े लोगों से आह्वान किया कि हमें प्राचीन मान्यताओं और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी अखंड भारत के साथ हम हिंदू समाज को सुरक्षित रख पाएंगे। उन्होंने इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए नवीन त्यागी को प्रदेश प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की तथा नियुक्ति पत्र सौंपा इस दौरान हिंदू रक्षा दल के अनेकों सदस्य मौजूद रहे।

सात महिलाओं को मीली जमानत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, कुलदीप चौहान संवाददाता नोएडा । गौतम बुद्ध नगर ।सेक्टर 71 में लगातार 31 दिन से चल रहे धरने मैं 2 दिन पहले 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें सात महिलाएं जिनको आज जमानत मिल गई है महिलाओं में रेणुका मेथी बबली सिंह, उर्मिला चौधरी, राम सहेली, आरती, प्रवेश त्यागी और आलोक आदि थी। अभी भी 15 प्रदर्शनकारी लुस्कर जेल में है। जिसमें सपा के पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, जिला अध्यक्ष रेशपाल अवाना, जिला अध्यक्ष छात्र सभा सुमित अंबावता, कैलाश यादव, जगदीश यादव, संजय, गौरव यादव, रमन शर्मा कैलाश साह, देवाशीष बॉस, पीके मेथी, पेलाश मेथी, विजेंद्र राय व नंदकिशोर आदि मौजूद है। सुबह लुस्कर जेल जाकर महिलाओं को रिहा कराया गया। छात्र सभा के महासचिव गौरव यादव, विधानसभा अध्यक्ष नकुल चौहान, बब्बू यादव,  बलबीर जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, सपा नेता योगेश भाटी, अमित भाटी ने उनका स्वागत किया। सपा नेता गौरव यादव व नकुल चौहान ने बताया कि जल्द ही अगर हमारे साथियों को रिहा नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा! 

केला भट्टा निवासी रोमान मलिक इन्शानियत दिखाते हुए आये आगे।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद। ग़ाज़ियाबाद के इस्लाम नगर केला भट्टा निवासी रोमान मलिक इन्शानियत दिखाते हुए आगे आये करोना जेसी महामारी बीमारी में ऑक्सीजन की मदद की। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोग जिंदगी से जंग हार रहे हैं। ऑक्सीजन जैसी बेसिक मेडिकल सुविधा ना मिल पाने के कारण ज्यादातर लोग घुट घुट कर वक्त से पहले खत्म हो रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी देश के दूरदराज के इलाकों के साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी लोगों की ज़िन्दगी निकल रही है। कई छोटे अस्पताल तो ऑक्सीजन की कमी के चलते गंभीर हालत में ही पेशेंट को डिस्चार्ज करने पर मजबूर हैं। ऐसी सूरत में कुछ सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता देवदूत बनकर सामने आए हैं। ऐसे ही एक शख्स का नाम है रोमान मलिक। महज़ 22 साल के रोमान मलिक स्टील प्लांट के मालिक कैला भट्टा निवासी साबिर मलिक के बेटे हैं । रोमान ने गाजियाबाद में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए अपनी इंडस्ट्री को बंद कर दिया है और उसमें इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन को जरूरतमंद हॉस्पिटल्स को डोनेट कर रहे हैं। पिछले 3 दिनों में रोमान और उनके पि

अवैध हथियार चोरी की मोटरसाइकिल नोएडा पुलिस ने की बरामद।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।   ग्रेटर नोएडा /नोएडा। थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा एक वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, अवैध हथियार मय कारतूस व 10 चाबी अलग-अलग मोटरसाइकिल की बरामद। दिनांक अप्रैल 22/2021 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा एक वाहन चोर शानू मोहम्मद निवासी गली न0 32 खजूर कॉलोनी थाना सेक्टर 39 नोएडा मूल निवासी ग्राम सलेमपुर कोटला थाना धौलाना जिला हापुड़ को थाना क्षेत्र के बिल्ला बौंग स्कूल सेक्टर 34 नोएडा के सामने मैन रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल एक एच एफ डिलैक्स डीएल 4 एस बीयू 9836 2. सी डी डॉन एचआर 26 बीयू 3609, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 व 10 चाबी अलग-अलग मोटरसाइकिल की बरामद हुई है।

शादी समारोह में बन्द स्थानों में 50 तथा खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों की होगी अनुमति-जिला मजिस्ट्रेट।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़। प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार के प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू-जिला मजिस्ट्रेट। शादी समारोह में बन्द स्थानों में 50 तथा खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों की होगी अनुमति-जिला मजिस्ट्रेट।  जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने कोविड-19 से बचाव एवं संक्रमण को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के क्रम में निषेधात्मक आदेश पारित करते हुये कहा है कि रात्रि में आवागमन नियंत्रित करने के उद्देश्य से जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में रात्रि निषेधाज्ञा के अन्तर्गत केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन अग्रिम आदेशों तक निषिद्ध रहेगा। प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से प्रत्येक सोमवार के प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाता है। कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं यथा स्वास्थ्य सेवाओं/पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों/सफाई आदि से जुड़े हुये कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नही होगी। उन्होने यह भी बताया है कि शासन क

नोएडा में इंजेक्शन की कला बजारी करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । नोएडा ।नोएडा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संगयुक्त टीम ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ₹80000 में कोरोना मरीजों से रेमडेसीवीर इंजेक्शन का सौदा करता था। गौतम बुध नगर पुलिस तथा क्राइम ब्रांच ने रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले इस शातिर अपराधी को नोएडा सेक्टर 20 से बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया गौतम बुद्धनगर के पुलिस प्रवक्ता अभिनेन्द्र राजपूत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रचित घई है ये मूलरूप से सरस्वती विहार दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर इस अपराधी को नोएडा के डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास से दबोचा है। यह बड़े ही शातिराना तरीके से कोविड मरीजों को ब्लैक में ₹80000 में रेमडेसीवीर इंजेक्शन बेचने का काला धंधा करता था आरोपी के कब्जे से और भी अन्य विदेशी कंपनियों के इंजेक्शन एक सेंट्रो कार तथा डेढ़ लाख रुपये कैश भी बरामद हुए है।

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल द्वारा ऑनलाइन मनाया गया पृथ्वी दिवस का उत्सव।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा द्वारा ऑनलाइन मनाया गया पृथ्वी दिवस का उत्सव।  पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है। जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है। दिनांक 22 अप्रैल को जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में नन्हें मुन्हें विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापिकाओं और मित्रों के साथ पृथ्वी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। जिसमें छात्रों ने पृथ्वी पर रहने वाले जीव  जंतुओं के बारे में बताया और पृथ्वी के सुन्दर चित्र बनाए जिसे देखकर सबका मन प्रसंन हो गया। हमारे विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू सहगल ने छात्रों को बताया पृथ्वी दिवस का महत्त्व बताते हुए कहा की पृथ्वी दिवस हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन हमें ग्लोबल वार्मिंग के बारें में पर्यावरणविदों के माध्यम से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। उन्होंने पृथ्वी दिवस की सबको बहुत शुभकामनाएँ दी और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अपन

पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ लेकर किया गया वृक्षारोपण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा। वृक्ष धरा का भूषण की सोच के साथ आज प्रथ्वी दिवस के अवसर पर आर डब्लू ऐ महासचिव आलोक नागर द्वारा सेक्टर वासियों तथा बच्चों के साथ डेल्टा २ में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर महासचिव आलोक नागर ने बताया की समय के साथ साथ लोग पर्यावरण सुरक्षा के प्रति उदासीन होते जा रहे है जिससे प्राकृति का ह्रास होता जा रहा है। इस समस्या के प्रति उन्हें जागरुक करना अति आवश्यक है।सेक्टर निवासी विशाल नागर एडवोकेट ने बताया की आज की वर्तमान पीढ़ी के मुक़ाबले हमारे पूर्वज पर्यावरण सुरक्षा के प्रति कही अधिक सजग व बुद्धिमान थे। जिन्होंने प्राकृति को धर्म से जोड़कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का कार्य किया।वृक्षारोपण के इस अवसर पर महासचिव आलोक नागर,विशाल नागर एडवोकेट,बाँबी नागर,नोनेलाल,सलमु सैफी,अवंतिका नागर, अदिति नागर सहित अन्य बच्चे उपस्थित रहे।

मास्क पहने तथा एक - दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें- नेहा रूंगटा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद। पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मास्क पहने तथा एक - दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें- सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा। सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक अरविन्द कुमार यादव की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा द्वारा प्राधिकरण में कार्यतर पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देशों से पराविधिक स्वयं सेवकों को अवगत कराया गया कि कोविड -19 में न्यायालय की कार्यप्रणाली किस प्रकार की होगी एवं पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्देशित किया गया कि वह उक्त निर्देशों से अधवक्तागणों एवं वादकारियों को अवगत कराये। सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविङ -19 के सम्बन्ध में

सड़क हादसे में दो लोगो की मौत,बाईपास रोड बना मौत का रोड!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेंद्र सैन संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद। सड़क हादसे में कारपेंटर बाप बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम गेहूं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसी तेज रफ्तार बाइक।  गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र में हाईवे पर गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कारपेंटर बाप बेटे की मौत हो गई। गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार बाइक पीछे से घुस गई। हादसे में बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जहां मौके पर भीड़ एकत्र हो गई, वहीं हाईवे होने के चलते जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। मसूरी के डासना में 48 वर्षीय शमशाद परिवार के साथ रहते हैं। वह और उनका 23 वर्षीय बेटा शाहनवाज नोएडा स्थित एक कंपनी में कारपेंटर हैं। दोनों बाप बेटा रोज की तरह बाइक पर घर से गुरुवार सुबह भी कंपनी जा रहे थे। बाइक शहनवाज चला रहा था। बताया गया है कि जैसे ही बाइक थाना विजयनगर क्षेत्र में हाईवे पर स्थित कृष्णा इंटर कॉलेज के निकट पहुंची

एसडीएम बुढ़ाना अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर बुढ़ाना। एसडीएम बुढ़ाना अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम  ने चलाया सघन चेकिंग अभियान कोविड 19 की  गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए खुद सड़क पर उतर गए। एसडीएम अशोक कुमार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया ₹1000 शुल्क बिना मास पाए जाने 84 लोगों से  ₹84000 जुर्माना वसूला चालान काटने का पता चलते ही बाजार में दुकानों में भगदड़ मच गई। सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करते हुए नजर आए एसडीएम बुढ़ाना ने कड़े निर्देश देते हुए कहा बिना मास्क व सैनिटाइजर के जो दुकानदार पाया गया इस पर इसी तरह ₹1000 के बाद ₹10000 का जुर्माना वसूला जाएगा और आवश्यक कार्य हेतू ही घर से बाहर निकले इस महामारी से खुद को बचाएं और अपने घर वालों को भी बचाए  यही नहीं जो लोग covid 19 का पालन नहीं करता उसके ऊपर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। थाना प्रभारी एमएस गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, बुढ़ाना चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह मैं भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए सबसे सरल उपाय। राकेश चौहान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। राकेश चौहान  कृपया ध्यान दे जीत हमारी ही होगी!कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए जो सबसे सरल उपाय है वह स्वयं पर अधिकाधिक काम करना।हम में से प्रत्येक को स्वयं को सुरक्षित रखने का प्रयास करना है।ठीक वैसे ही जैसे हवाई जहाज में हवा का दबाव कम होने पर सबसे पहले स्वयं को ऑक्सीजन मास्क लगाकर सुरक्षित रहने की सलाह दी जाती है। वैसा ही इस समय भी करना है, क्योंकि हमारी स्वयं की सुरक्षा ही अप्रत्यक्ष रूप से हमारे प्रियजन और परिजनों की सुरक्षा है।हमारी सुरक्षा ही हमारे समाज की एवं मोहल्ले की सुरक्षा है। इसलिए दो बिंदुओं पर बहुत आवश्यक रूप से कार्य करना है।पहला तो यह कि हम डॉक्टर नहीं हैं तो हमको कोरोना के विषय पर आवश्यकता से अधिक ज्ञान और जानकारी ग्रहण करने की और उसे आगे वितरित करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम इसके विशेषज्ञ नहीं हैं, इसलिए हो ये रहा है कि जो अतिरिक्त ज्ञान हम ग्रहण कर रहे हैं,वह अप्रत्यक्ष रूप से हमारी नकारात्मकता में वृद्धि कर रहा हो। विशेषज्ञता ना होने के चलते हमें इस ज्ञान को समझने-समझाने की पर्य

महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार 24 घंटे में 68,631 नए केस।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट।  महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, 503 लोगों की मौत, 24 घंटे में 68,631 नए केस। मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8479 नए केस सामने आए. साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब कोरोना के 87698 एक्टिव केस हो गए हैं. कोरोना के चलते यहां अबतक 1188 बिल्डिंग्स को सील किया जा चुका है.बीएम मेयर ने मुंबई में लॉकडाउन लगाने को कहा. बीएम मेयर ने मुंबई में लॉकडाउन लगाने को कहा।18 अप्रैल में मुंबई में 8479 नए केस, 53 मौतें हुईं। जरूरी सेवाओं के लिए कलर कोड जारी, 1188 बिल्डिंग्स को सील किया जा चुका। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण डराने लगा है. यहां हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 68631 नए केस सामने आए और 503 लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में 45,654 मरीज डिस्चार्ज भी किये गए. इस तरह अब तक कुल 31,06,828 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 847

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन का मतदान आज जनपद के 377 बूथों पर सकुशल संपन्न।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  गौतम बुद्ध नगर।  चुनाव प्रेक्षक डा. दिनेश चंद्र के द्वारा मतदान को लेकर पूरे जनपद में किया सघन भ्रमण। जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में आज जनपद के सभी 377 बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतदान स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होने पर जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं, चुनाव कार्यक्रम में लगे हुए सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी प्रशासनिक जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था तथा सभी विभाग का आपसी सामंजस्य एवं समन्वय के परिणाम स्वरुप पूरे जनपद में पंचायत का मतदान संपन्न हुआ है सभी धन्यवाद के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया है कि वर्तमान में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 का प्रोटोकाल का पालन करते हुए उनके द्वारा मतदान किया गया और उनके सहयोग से पूरे जनपद में मतदान सकुशल संपन्न हुआ सभी मतदाता भी धन्यवाद के पात्र हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिं

लॉक डाउन का पालन कराते थानाध्यक्ष लिंक रोड।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद। थानाध्यक्ष लिंक रोड रण सिंह ने लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से अपने थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अन्य क्षेत्रों के अलावा साहिबाबाद गांव में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लोगों को लाउड स्पीकर द्वारा सख्त हिदायत दी। इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान काटा। हालांकि इस दौरान गांव में पूरे बाजार में दुकाने बंद मिलीं। लेकिन बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग कोरोना के प्रति लापरवाह दिखाई दिए। उनके चालान काटे गए और आगे के लिए सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी लिंक रोड रन सिंह ने पूरे थाना क्षेत्र सभी चौकी क्षेत्रों में स्वयं जाकर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। जो लोग कानून को तोड़ते हुए दिखाई दिए उन को समझाने का प्रयास किया तथा जो नहीं माने उनके चालान काटे। पुलिस द्वारा आम जनता को यह साफ हिदायत दी गई कि वे लाक डाउन के नियमों का पालन करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई उनके साथ होगी, जिसमें 24 घंटे तक उनको लॉकअप में भी डाला जासकता है। जुर्माना ऊपर से देना होगा।

सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार अत्री ने क्षेत्र में कड़ाई से कराया लॉक डाउन का पालन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद। गाजियाबाद:- थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने क्षेत्र में सख्ती दिखाते हुए लॉक डाउन का लोगों से पालन कराया और कई लोगों के बेवजह बाहर घूम रहे लोगों का चालान भी किया और सख्त निर्देश देते हुए आगे से बेवजह रोड पर घूमते पाए जाने पर चालान के साथ-साथ कोविड-19 के अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की भी हिदायत दी वही दिल्ली यूपी बॉर्डर पर दिल्ली से आवागमन कर रहे लोगों के चालान भी काटे और बेवजह रोड पर  न घूमने के लिए कहां और अत्याधिक जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा वही चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेन मार्केट 25 फुटा रोड और तुलसी निकेतन सब्जी मंडी और  डिफेंस कॉलोनी मेन मार्केट में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला क्योंकि रविवार की सुबह से ही चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री वह चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे और पुलिस के डर की वजह से लोग पुलिस को देख कर अपने घरों में घुसजाते थे इसका आज जीता जागता नजारा क्षेत्र में देखने को

आमजन मे जागरूकता फैलाया जाए कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें जरूर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद में फिर से एक बार 35 घंटे का लॉकडाउन कैसा है देखे। गाजियाबाद में 35 घंटे का लॉकडाउन को मध्य नजर रखते हुए गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है आपको बता दूं कि सरकार की दी गई गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ जरूरी कामकाज के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं अन्यथा इस लॉकडाउन में कोई बिना काम के बाहर निकल रहा है तो उस शक्ति से निपटने के तैयारी मैं पुलिस प्रशासन नज़र आ रही है और कार्यवाही भी की जा रही है लोग किस तरीके से अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं। फ्यूचर लाइन टाईम्स राजेंद्र चौधरी ने गाजियाबाद का जायज लिया जहां पर पुलिस प्रशासन जो बिना किसी काम के लोग बाहर निकल रहे हैं उन पर कार्यवाही भी की जा रही है अब भलाई इसी में है कि लोग लॉकडाउन का पलान करे और कोरोना वायरस के नियमों को फॉलो करें मास्क लगाए साबुन से हाथ धोए सेनेटाइजर का प्रयोग करे 2 गज की दूरी का विषय ध्यान रखें ताकि इस बीमारी से बखूबी लड़ा जा सके और लोगों मे जागरूकता फैलाया जाए कि कोरोना गाइडलाइन

साहिबाबाद के थाना लिंक रोड रन सिंह एसएचओ ने चला करोना को लेकर अभियान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट। ग़ाज़ियाबाद। गलियों से लेकर चौराहों तक थाना लिंक रोड के एसएचओ रण सिंह ने एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया और कहा बिना मास के अगर आप गली मोहल्ले में बोलोगे तो 35 घंटे की जेल काटनी पड़ेगी। इसी को लेकर थाना लिंक रोड के स्पेक्टर रजनी सिंह ने एक अभियान चलाकर माइक से गली गली में लोगों को जागरूक किया और कहा करो ना महामारी के दौरान बिना मास के घर से बाहर ना निकले और बिना वजह घर से बाहर ना निकले अन्यथा आप लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और बिना मांस के डोल रहे लोगों को के चालान भी काटे और कहां अगली बार बिना मां के नजर आए तो सीधा 10000 का चालान काटा जाएगा इसी को लेकर लिंक रोड स्पेक्टर रन सिंह ने अभियान चलाया। 

अल्लाह की रहमतों का खजाना है रमजान का महीना - हाजी निजात खान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत। सभी मुस्लिमों से मुल्क के अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली के लिये दुआ मांगने को कहा।  डाक्टर, पुलिस, प्रशासन आदि के कार्यो की सराहना की और उनके लिये दुआ करने की बात कही।  बागपत। कोरोना महामारी में बागपत के लोगों के साथ-साथ नेपाल देश के जमातियों की तन-मन-धन से सहायता करने और विदेशों में देश का गौरव बढ़ाने वाले बागपत के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी निजात खान ने बताया कि रमजान का महीना सभी मुस्लिमों के लिए बहुत पाक महीना है। इस महीने में सभी रोजेदारों के लिए जन्नत के दरवाजे खुल जाते है। इस पूरे महीने में रोजा रखना, दुआएं करना, दान करना आदि सबाव का काम माना जाता है, इसलिये रमजान को नेकी और इबादत का महीना कहा जाता है। यह पवित्र महीना अल्लाह की रहमतों का खजाना होता है। रमजान गरीबों की मद्द करने का महीना है। कहा कि इस पाक महीने में और आगे भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करें। जीवन से बुराईयों को मिटाकर अच्छाइयों को अपनाना ही अल्लाह की सच्ची ईबादत है। कहा कि जो लोग पहली बार रमजान में रोजा रख रहे है मुस्लिम समाज के लोग उनका उत्स

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में अर्थला इलाके में मचा हड़कंप।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद ।गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में अर्थला इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में एकाएक शॉर्ट सर्किट होने के कारण फ्रीज में धमाके के साथ आग लग गई आग लगते ही घर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था दमकल की गाड़ियों ने मौके में पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है आप के कारण घर में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया गनीमत यह रही कि इस दौरान जान माल की कोई हानि आग लगने के कारण नहीं हुई। 

मतदाताओं से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराये जाने के सम्बन्ध मे दिये गये दिशा निर्देश।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।  गौतम बुद्ध नगर। जनपद गौतम बुद्ध नगर मे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन्स मे सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। चुनाव में तैनात पुलिस बल को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने व कराने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया। दिनांक अप्रैल 19/2021 को जनपद गौतमबुद्धनगर मे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर मे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा, डीसीपी सेंट्रल नोएडा, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी व उपस्थित पुलिस बल के साथ चुनाव के सम्बन्ध मे मीटिंग आयोजित की गयी, मीटिंग के दौरान जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस कमिश्नर द्वारा चुनाव मे तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के सम्बन्ध

हिमांशु राजपूत को इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा में आल इंडिया में मिली 33वीं रैंक।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, गौतम बुद्ध नगर ब्यूरो चीफ मनोज तोमर की रिपोर्ट।  गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी परिवार के सदस्य हिमांशु राजपूत ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की वर्ष 2020 की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा में आल इंडिया में 33वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।हिमांशु ने गेट-2019 परीक्षा में आल इंडिया में 15 वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की थी।हिमांशु ने अपनी स्कूली शिक्षा एनटीपीसी विद्युतनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पूरी कर वर्ष 2019 में आई आई टी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक.की डिग्री प्राप्त की है।वर्तमान में हिमांशु महारत्न कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड में अंकलेश्वर जिला भरूच गुजरात में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल के पद पर कार्यरत है। हिमांशु के पिता विनोद कुमार एनटीपीसी दादरी में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल के पद पर कार्यरत हैं और माँ जयश्री राजपूत एक सफल गृहिणी हैं।विशेषकर सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित पुस्तकें पढ़ने के अलावा एटलस और फाइन आर्ट्स में भी हिमांशु की विशेष रुचि है।हिमांशु की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है।