किसान आँदोलन में व्रत और रोजा एक साथ: गौरव टिकैत

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिलीप श्रीवास्तव संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग़ाज़ियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने गुरुवार ग़ाज़ीपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में दूसरे दिन भी रोजा और व्रत की व्यवस्था एक साथ की है. शाम को सभी ने मिल बैठ कर साथ फलाहार ग्रहण किया।
 भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने कहा है कि हमारे यहां किसानों में हमेशा से ही इसी तरह भाईचारा बना हुआ है. यह सिर्फ राजनीतिक लोग हैं जो हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करते हैं. सरकार इस बात को ध्यान से निकाल दे कि हम लोगों के बीच में किसी भी तरह से धर्म को लेकर विवाद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के वक्त से ही इसी तरह मेल मिलाप चला आ रहा है. जो बरकरार रहेगा. बाबा टिकैत ने एक नारा दिया था।
प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा हमारे साथ एक तरफ साधु संत गेरवे वस्त्र धारण किये व्रत में बैठे हैं तो साथ में ही मुस्लिम किसान भाई रोजा खोल रहे हैं. सभी के लिये अपने धर्मों के अनुसार उनके लिये व्यवस्थाओं में कमी नहीं छोड़ी गई है. हम यूपी गेट पर हर धर्म का स्वागत करते हैं। 
सलीम चौधरी सहारनपुर, अतुल त्रिपाठी पटना- बिहार, मुफ़्ती जसीमुद्दीन दिल्ली, आवेश रफाई गुजरात, आलम चंपारण, जमील अहमद मेरठ, मेहताब मेरठ, अश्फाख, सतबीर सिंह मेरठ, जगबीर दबथुवा मेरठ मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments