सड़क हादसे में दो लोगो की मौत,बाईपास रोड बना मौत का रोड!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेंद्र सैन संवाददाता गाजियाबाद ।
गाजियाबाद। सड़क हादसे में कारपेंटर बाप बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गेहूं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसी तेज रफ्तार बाइक। 
गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र में हाईवे पर गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कारपेंटर बाप बेटे की मौत हो गई। गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार बाइक पीछे से घुस गई। हादसे में बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जहां मौके पर भीड़ एकत्र हो गई, वहीं हाईवे होने के चलते जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।
मसूरी के डासना में 48 वर्षीय शमशाद परिवार के साथ रहते हैं। वह और उनका 23 वर्षीय बेटा शाहनवाज नोएडा स्थित एक कंपनी में कारपेंटर हैं। दोनों बाप बेटा रोज की तरह बाइक पर घर से गुरुवार सुबह भी कंपनी जा रहे थे। बाइक शहनवाज चला रहा था। बताया गया है कि जैसे ही बाइक थाना विजयनगर क्षेत्र में हाईवे पर स्थित कृष्णा इंटर कॉलेज के निकट पहुंची तो वह आगे चल रही गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जहां लोगों की भीड़ लग गई, वहीं हाईवे होने के चलते जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। बताया गया है कि शाहनवाज अविवाहित था। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि हादसे से पता चलता है कि बाइक की रफ्तार तेज थी, जो कंट्रोल नहीं हो पाई और पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। हादसे में बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उधर जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments