हिमांशु राजपूत को इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा में आल इंडिया में मिली 33वीं रैंक।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, गौतम बुद्ध नगर ब्यूरो चीफ मनोज तोमर की रिपोर्ट। 
गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी परिवार के सदस्य हिमांशु राजपूत ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की वर्ष 2020 की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा में आल इंडिया में 33वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।हिमांशु ने गेट-2019 परीक्षा में आल इंडिया में 15 वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की थी।हिमांशु ने अपनी स्कूली शिक्षा एनटीपीसी विद्युतनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पूरी कर वर्ष 2019 में आई आई टी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक.की डिग्री प्राप्त की है।वर्तमान में हिमांशु महारत्न कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड में अंकलेश्वर जिला भरूच गुजरात में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल के पद पर कार्यरत है। हिमांशु के पिता विनोद कुमार एनटीपीसी दादरी में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल के पद पर कार्यरत हैं और माँ जयश्री राजपूत एक सफल गृहिणी हैं।विशेषकर सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित पुस्तकें पढ़ने के अलावा एटलस और फाइन आर्ट्स में भी हिमांशु की विशेष रुचि है।हिमांशु की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है।

Post a Comment

0 Comments