किसानों के रेल रोको आंदोलन पर स्टेशन पर फ़ोर्स लगाई गई

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सिंदबाज खांन संवाददाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : संयुक्त किसान मोर्चा के आज रेल रोको आंदोलन को लेकर गाजियाबाद में रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है।। यहां स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल भी तैनात किए गए हैं। खास जोर देहाती इलाकों के स्टेशन पर दिया गया है।

गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। तस्वीरे मोदीनगर और लोनी रेलवे स्टेशन की है। हालांकि लोनी रेलवे स्टेशन की जगह नोली रेलवे स्टेशन कहा जाता है। आप देख सकते हैं कि यहां भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा करी है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है। हालांकि किसानों का कहना है कि वह शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे लेकिन कहीं किसी तरह की कोई घटना या दुर्घटना ना हो इसको लेकर यहां फोर्स तैनात की गई है। आपको बता दें लोनी स्टेशन देहात क्षेत्र में आता है जिसको लेकर यहां अधिक सावधानी रखी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments