Posts

Showing posts from September, 2020

हाथरस में बलात्कारियों को मिले फांसी की सजा : शिवसेना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दादरी  :  शिवसेना नेता विनय पंडित के नेतृत्व में हाथरस में हुई घटना व बलात्कारियों फांसी की मांग को लेकर बहन की आत्मा की शांति के लिए शिवसेना दादरी द्वारा दादरी जीटी रोड से होकर कैंडल मार्च निकाला गया तथा दोषियों की फांसी की मांग की है इस मौके पर जिला महामंत्री विनय पंडित जिला महासचिव दीपक राजपूत, अरूण सिंह बघेल रूपेन्द्र राणा हेमंत शर्मा दीपक कर्दम कपिल कोरी सहित काफी संख्या में शिव सैनिकों मौजूद थे

किन्नर साहिबा को तमंचे से मारने की दी धमकी दहशत में आये किन्नर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा  : नोएड़ा थाना फेस थ्री में दी शिकायत आरोपियों तमंचे से मारने की वीडियो बनाकर पीड़ित को की व्हाट्सएप फ्यूचर लाइन टाइम्स संवाददाता मोहित खरवार नोएड़ा- किन्नर भी हमारी तरह मनुष्य हैं, उनके दिल में भी जज्बात हैं और उनके साथ किए गए गलत व्यवहार से उनके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचती है। प्रकृति ने हम सभी को एक दूसरे से अलग बनाया है। हर किसी की संरचना भिन्न है। किन्नरों को भी कुदरत ने अलग संरचना दी है। परंतु आखिर में वे भी मनुष्य ही हैं, उन्हें भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में किन्नर समाज के दुश्मन लगातार किन्नरों पर हमला कर रहे है " ऐसा ही एक मामला नोएड़ा जनपद गौतम बुद्ध नगर श्रमिक कुंज सेक्टर 122 इलाके में रहने वाले किन्नरो ने दिल्ली से अपने आप को किन्नर बताने वालों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मामले है कि सूचना पुलिस को दी गई है।नोएड़ा सेक्टर 122 श्रमिक कुंज निवासी साहिबा किन्नर ने बताया है कि उनका बीते दिन दिल्ली के काजल और गौरी व अन्य कुछ किन्नरों और उनके साथ कुछ दबंग युवकों ने तमंचा से मारने की धमकी देते हुए वीडियो बनाकर सा

न्यायधीश एस के यादव को राज्यसभा सदस्य मनोनीत करे केंद्र सरकार : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    दिल्ली  : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि बाबरी विध्वंस मैं सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर सच्चे न्याय देने वाले राष्ट्रभक्त हिंदू न्यायाधीश एस के यादव को भी चीफ जस्टिस गोगोई के तर्ज पर मोदी सरकार यादव को भी राज्यसभा सदस्य मनोनीत करें, स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि  अखिल भारत महासभा करेगी समर्थन

शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना टीला मोड़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद  गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना टीला मोड़ के अंतर्गत आने वाले चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र गगन विहार, तुलसी निकेतन, हर्ष विहार, डिफेंस कॉलोनी ,में आज थाना टीला मोड़ प्रभारी रणसिंह के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया आपको बता दें की यह फ्लैग मार्च कोविड-19 एव शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आर आर एफ फोर्स के साथ पैदल निकाला गया था वही चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लोगों से अपील की गई बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगा ले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें ।मौके पर फ्लैग मार्च में आर आर एफ जवानों के साथ साथ कॉन्स्टेबल राजीव गौतम, कॉन्स्टेबल अनिकेत कॉन्स्टेबल नीतीश कुमार वह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह का मनाया जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स   गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पंचशील कॉलोनी मे शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया औंर सभी कार्यकर्ताओं में पुष्प अर्पित करके शहीद भगत सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की वही हिंदू रक्षा दल के पंचशील कॉलोनी वार्ड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारी टीम में शपथ ली है कि हमारे क्षेत्र में महिला बहनों को अगर कोई समस्या हो तो वह हमें संपर्क करके अपनी समस्या बता सकती हैं हम उसकी हर मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे इस मौके पर मौजूद रहे हिंदू रक्षा दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु कुमार प्रजापति ,संदीप प्रजापति, अंकित ,पंकज ,सचिन, टीटू ,मनीष पाल ,आकाश, सूर्यवंशी ,चिंकू ,रोहित पांडे ,आशीष गिरी ,अर्जुन, हर्ष ,के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनीता दयाल का किया भव्य स्वागत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. गौतम बुध नगर :-आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर की बैठक द्रोणाचार्य कान्वेंट स्कूल दनकौर मैं हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने की व आज की बैठक की मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल रही इस दौरान स्कूल संचालक संदीप जैन व प्रधानाचार्य गार्गी घोष के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल जी का स्वागत किया गया संचालन राजेंद्र योगी ने किया इस मौके पर मुख्य अतिथि सुनीता दयाल  ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करें सभी की समस्याएं और आने वाले 2022 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं इस मौके पर बिजेंदर भाटी मंडल प्रभारी जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज जिला महामंत्री मनोज गर्ग जिला मंत्री अमित पंडित जिला मंत्री सर्वेंद्र कपासिया हरिदत्त शर्मा सभासद नरेंद्र नगर सभासद अमित नागर मंडल महामंत्री हरीश शर्मा मंडल मीडिया प्रभारी अतुल मित्तल नगर संयोजक नीरज शर्मा रोहतास अजीत चौहान अनिता मित्तल मंडल मंत्री अंशुल बंसल जिला मंत्री युवा मोर्चा अखिलेश नागर शैलेंद्र नगर संदीप गर्ग मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रिंकू चौहान गजेंद्र बाल्मीकि नीरज म

हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च. दीपक नागर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  मनोज तोमर दादरी:- गैंगरेप और भीषण दरिंदगी की शिकार हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दादरी शहर में कैंडल मार्च निकाला। इस अवसर पर गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने और इस कुकृत्य को अंजाम देने वाले सभी दरिंदों को फाँसी देने की मांग की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के युवजन जिला दीपक नागर ने कहा कि हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है बेरहमी से इस घटना को अंजाम दिया उसकी सजा फांसी के अलावा कुछ और नहीं हो सकती। पुलिस द्वारा मामले पर लीपापोती करना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है और कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार में महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। सरकार बलात्कार के आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रही है । इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष नेता सुधीर तोमर ने कहा कि जो सरकार महिलाओं और बेटियों की रक्षा ना कर सके उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ह

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रदेश मंत्री नगेंद्र तोमर का जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. गौतम बुद्ध नगर:-हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री  नगेंद्र तोमर  का जन्मदिन मनाते हुए दनकौर नगर के कार्यकर्ता हिंदू युवा वाहिनी के दनकौर नगर अध्यक्ष मोहित दक्ष के नेतृत्व में आज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मंत्री  के आवास पर जाकर फूलों की वर्षा के साथ जन्मदिन व मनाया इस मौके पर प्रदेश मंत्री  ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी कार्यकर्ता पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ  महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव गांव जाकर बताएं जिससे सभी को योजनाओं का लाभ मिले इस मौके पर धर्मेंद्र भाटी ,नीरज सरपंच, विवेक कसाना सोनू योगी ,कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह का मनाया जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स .पंकज तोमर गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पंचशील कॉलोनी मे शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया औंर सभी कार्यकर्ताओं में पुष्प अर्पित करके शहीद भगत सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की वही हिंदू रक्षा दल के पंचशील कॉलोनी वार्ड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारी टीम में शपथ ली है कि हमारे क्षेत्र में महिला बहनों को अगर कोई समस्या हो तो वह हमें संपर्क करके अपनी समस्या बता सकती हैं हम उसकी हर मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे इस मौके पर मौजूद रहे हिंदू रक्षा दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु कुमार प्रजापति ,संदीप प्रजापति, अंकित ,पंकज ,सचिन, टीटू ,मनीष पाल ,आकाश, सूर्यवंशी ,चिंकू ,रोहित पांडे ,आशीष गिरी ,अर्जुन, हर्ष ,के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे

हाथरस कांड पर जितेंद्र सैनी की कलम से - मां में अब इस बेदर्द दुनियां में कभी लौट के नहीं आऊंगी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  वो चिल्लाई होगी,खूब तड़पी होगी पर दरिंदों ने एक ना सुनी होगी। फिर दलित बहन की हत्या हो गयी क्या भारत भूमि न्याय दे पाएगी??   क्यों कर रहे हो तुम जुल्म मुझ पर जाने दो मुझे घास काटने खेत पर दर्द हो रहा,दुप्पटा निकालो गले से अरे कुछ तो रहम करो मुझ पर।   काश!पुलिस वक्त पर बयां लेने आती मैं इस तरह मौत की गोद में ना जाती नहीं दिया मेरी सांसो ने भी साथ मेरा- वरना फूलनदेवी बन बदला जरूर लेती।   पिताजी मेरी जीभ काट ली इन लोगों ने देखो मेरी रीढ़ की हड्डी को भी तोड़ दिया। जालिमों ने जिस्म का हर हिस्सा नोंच डाला  पिताजी देखो मेरा हाल क्या कर दिया।   पिताजी माँ और भाई का ख्याल रखना  अब मैं कभी बेटी बनकर नहीं आउंगी। मुझे शायद ही न्याय मिले, दलित जो हूँ पिताजी आपके सपने में भी नहीं आउंगी।   अब कभी लौट के नहीं आउंगी। अब कभी लौट के नहीं आउंगी।    ~जितेंद्र सैनी (सम्भल)

भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को लागू करने के लिए पल्ला गांव में हुई किसानों की पंचायत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर डीएमआईसी ईस्टर्न वेस्टर्न कॉरिडोर परियोजनाओं से प्रभावित गौतम बुध नगर के किसानों ने ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पंचायत की  दादरी  : किसानों ने मांग की कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया अथवा सीधे बैनामा/रजिस्ट्री के माध्यम से जमीन लिए जाने से प्रभावित पल्ला, पाली, चिटहेरा, कठेड़ा और बोड़ाकी आदि गांवों के सभी किसानो को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20 परसेंट प्लॉट एवं सभी बालिग किसानों के बच्चों को रोजगार दिए जाने तथा भूमिहीन व गरीब किसानों को भी नए कानून की सभी सुविधाएं दिए जाने और सभी गांव का विकास उचित मानकों के अनुसार किए जाने की मांग सरकार से की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान अपनी जमीनों पर कब्जा नहीं होने देंगे और किसान माननीय हाई कोर्ट में याचिका भी प्रस्तुत करेंगे।किसान अधिकार युवा रोज़गार आंदोलन के आह्वान पर बुलायी गयी इस पंचायत में जय जवान जय किसान मोर्चा एवं कठेहरा किसान संघर्ष समिति तथा पल्ला किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी शामिल रहे। मोके पर सुनील फोजी एडवोकेट,

1 अक्टूबर 2020 को सभी अधिवक्ता गण न्यायालयों मे विधि व्यवसायिक कार्यों से रहेंगे विरत : नरेश दत्त शर्मा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    पश्चिम उत्तर प्रदेश / गौतम बुद्ध नगर  :  हाई कोर्ट बेंच स्थापना पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक नरेश दत्त शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद जिला बार के सम्मानित सदस्य भुवनेश कुमार एडवोकेट निवासी मुरादाबाद , के साथ दिनांक 23 सितम्बर 2020 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन उनके घर में घुसकर बर्बरतापूर्वक मारपीट कर उन पर जानलेवा हमला किया गया तथा उनके सामान के साथ उनको भी मकान के बाहर सड़क पर फैक दिया गया । जिसके सन्दर्भ में थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद में 307 जैसी गंभीर धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया , परन्तु सिविल लाईन्स मुरादाबाद की पुलिस द्वारा मुल्जिमानों से हमसाज कर उनको थाने से छोड दिया गया , कथित घटना को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है । उक्त सन्दर्भ में दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी , मुरादाबाद के पदाधिकारियों द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में एक पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2020 हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति से अनुरोध किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त तहसील व जिले के समस्

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का अंतिम कांटा भी हुआ साफ : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दिल्ली  : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने सभी देशवासियों को बधाई  देते हुए कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का अंतिम कांटा भी साफ हुआ ।सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबरी विध्वंस मामले में सभी को रिहा किया जाना हिंदू महासभा के विचारों की जीत, हिंदू महासभा इस निर्णय का स्वागत करती है।  हिंदू महासभा द्वारा  सभी के रिहाई के लिए काफी प्रयास किये गये थे। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि हिंदू महासभा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का स्वागत एवं सम्मान करती हैं।

गाज़ियाबाद के लोनी थाना इलाके के चिरोड़ी गांव में ससुराल वालों ने दहेज हत्या की खबर सामने आई है

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  लोनी : पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद  गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी सिरोली गांव में ससुराल वालों पर आरोप हा की उन्होंने मिलकर अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी सूचना मिलने पर लोनी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे । परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है उनकी बेटी को ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है ससुराल वाले हमेशा मेरी पुत्री के साथ मारपीट करते थे और दहेज मैं कार ना देने के एवज में आए दिन मारपीट करते थे परिजनों ने जानकारी में यह भी बताया कि कि कई माह पूर्व इन्होंने मेरी पुत्री की तकिए से मुंह दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की थी मगर इन लोगों के द्वारा माफी मांगने पर मामला रफा-दफा कर दिया था । महिला के पिता ने जानकारी में बताया कि की मेरी पुत्री की हत्या की खबर गांव के ही किसी पड़ोसी ने सूचना देकर बताई थी कि आप की पुत्री की हत्या कर दी गई है मृतक महिला के पिता ने बताया कि जब वह अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कि मेरी पुत्री के मुंह से खून निक

हिन्दू रक्षा दल ने हाथरस रेप कांड पीड़ित बहन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. मनोज तोमर गौतम बुध नगर :-हिन्दू रक्षा दल ने हाथरस रेप कांड पीड़ित बहन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और बहन को न्याय दिलाने के लिए सभी ने अपनी आवाज उठाई सभी कार्येकर्ताओ ने शपत ली अपने आस पास कोई भी बहन बेटी को कोई भी दिकत होगी तो एक एक कार्येकर्ता मिलकर अपनी बहन की मदद करेगा व उसकी रक्षा करेगा हिन्दू रक्षा दल के युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल सक्सेना ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर बहन को न्याय दिलवाने की ठानी है दोषीओ को फांसी देकर बहन मनीषा को न्याय दो इस मोके पर हिन्दू रक्षा दल के युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल सक्सेना , नंदग्राम सयोजक रितेश श्रीवास्तव , नंदग्राम गौ रक्षा प्रमुख आयुष गुप्ता , ब्लॉक सयोजक प्रिंस ठाकुर , नंदग्राम उपाध्य्क्ष मुकुल त्यागी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे !!

बदमाशों ने इंदिरापुरम में ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की ज्वेलरी लूटी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद  :  पंकज तोमर संवाददाता  गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आए दिन बदमाश किसी न किसी घटना को अंजाम देकर मौके से आसानी से फरार हो जाते हैं और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाशों पर लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है ऐसा ही मामला एक और सामने आया है जहां पर दुर्गा ज्वैलरी शॉप में घुसकर हथियारों के बल लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए आपको बता दें कि यह मामला न्याय खंड का है जहां पर हथियारबंद बदमाशो ने दुर्गा ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया और लाखों के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए सूचना पाते ही मौके पर पहुंची थाना इंदिरापुरम पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बदमाशों की तलाश करने की बात कह रही है वहीं एसपी सिटी ने बताया कि तीन से चार बदमाश ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में आए और दुकानदार को डरा धमका कर डेढ़ सौ ग्राम सोना और कुछ किलो चांदी लेकर फरार हो गए वही एसपी सिटी ने बताया कि हमने कुछ टीमें बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

हाथरस की बेटी को मिले न्याय : फकीरचंद नागर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा  : समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि हाथरस की दलित परिवार की बेटी का रेप होता है उसकी जीभ और कमर तोड़ दी जाती है । जिंदगी से लड़ते हुए वह दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ देती है मुख्यधारा मीडिया देश और सभी सरकारों को कोई फ़र्क नहीं पड़ता है प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि हाथरस में जो दुर्घटना हुई है वह अत्यंत अशोभनीय है समाज के लिए एक दाग है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले प्रदेश सरकार करे उचित कार्रवाई।

पोस्टमार्टम हाउस को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्यवाही करने के दिये निर्देश

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा  : दीपक कुमार भाटी महासचिव फेडरेशन ऑफ आर.डब्ल्यू.ऐज ने बताया कि फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा ने दिनाँक 10/9/2020 को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से माँग की थी कि पोस्टमार्टम की जो प्रक्रिया है वह बहुत जटिल व लम्बी है उस संबंध में  ,प्रक्रिया को सरल करने व पोस्टमार्टम हाउस में एक डॉक्टर की नियुक्ति करने व पोस्टमार्टम हाउस को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने की माँग की थी ,।  जिलाधिकारी ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर को प्रक्रिया को सरल करने व मुख्यचिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जी को एक डॉक्टर की नियुक्ति व पोस्टमार्टम हाउस को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । इसके लिए हम जिलाधिकारी सुहाश एल०वाइ व अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह  का धन्यवाद करते है ।हमे पूर्ण आशा है कि जिला प्रशासन इस पीड़ा को महसूस करते है हुई सकारत्मक रूप से आम आदमी को राहत प्रदान करेगा। धन्यवाद । दीपक कुमार भाटी (एडवोकेट) , महासचिव फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा

देशी शराब के ठेके पर ओवर रेट लेकर बेची जा रही है शराब।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  साहिबाबाद  :  देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन 5 रुपए ओवर रेट लेकर बेच रहा है शराब गाजियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र विजय पार्क पानी की टंकी के सामने मेन शालीमार गार्डन मे आबकारी विभाग ने अनुज्ञापी वर्ष 2020-21 देशी शराब की दुकान दिये हुआ है और यह दुकान दिनेश नामक व्यक्ति की बताई जा रहा है जिसकी अलग- अलग नाम से गाजियाबाद में कई और शराब की दुकाने है जिसमें से मेन शालीमार गार्डन मे देशी शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन खुलेआम आबकारी विभाग के कायदे कानूनों को ताक पर रखकर हर क्वार्टर पर 5 रूपये ओवर रेट ले रहा है जिसे आप ठेके पर मौजूद शराब खरीदकर लाने वाले लोगों की जुबानी सुन सकते हैं अगर कोई व्यक्ति प्रवीन जैन को फालतू पैसे देने से मना कर दे तो वह उस व्यक्ति को शराब देने से साफ इंकार कर देता है औंर लोगों का कहना है कि बदतमीजी करते हुए वहां से धक्के मार कर भगा देता है वही सेल्समैन का यह भी कहना है कि हमारे ओवर रेट के बारे में हमारी दूकान के मालिक को भी पता है जो आपको करना है कर लो देखते हैं हमारा क्या बिगड़ जाएगा इससे साफ जाहिर

भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ के लिए किसानों ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंच कर एसआई कमेटी से की मुलाकात

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा  : डी एम आई डीएमआईसी से प्रभावित किसानों ने मांगे नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंच कर एसआई कमेटी से की मुलाकात दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरीडोर डीएमआईसी से प्रभावित चिटहरा कठेड़ा पल्ला पाली एवं बोडाकी गांव के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने आज डीएमआईसी परियोजना हेतु जमीन लिए जाने के लिए गठित सामाजिक प्रभाव का आकलन अर्थात एस आई ए कमेटी के प्रमुख डॉक्टर ओम प्रकाश से जीबीयू के कैंपस में मुलाकात की किसानों ने नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग के अनुसार रिपोर्ट तैयार किए जाने पर जोर दिया एस आई ऐ कमेटी की ओर से जीबीयू के प्रोफेसर डॉक्टर ओम प्रकाश ने भरोसा दिया की अक्टूबर महीने में पांचो गांव का सर्वे किया जाएगा और खुली मीटिंग करके सभी किसानों के दावे सुने जाएंगे और प्रशासन की मध्यस्थता में रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेज दी जाएगी किसानों ने नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20 परसेंट प्लाट किसानों के सभी बच्चों को रोजगार तथा भूमिहीन , गरीबों को भी पुनर्वास की व्यवस्था किए जाने

मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ऋतु महेश्वरी को बरौला ग्राम वासियों ने कहा धन्यवाद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा/ चौधरी बीसी प्रधान भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री  ने बताया कि चांद सिंह पार्क बरौला सेक्टर 49 के सर्वांगीण विकास के लिए चौधरी बीसी प्रधान के नेतृत्व में बरौला के गणमान्य सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में , मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी से मिला था, जिसमें प्रमुख मांगों में पार्क में बैठने के लिए हट बनवाना , हाईमास्क लाइट, वाटर हार्वेस्टिंग , बेंच तथा घास व पेड़ पौधे आदि थीं । सीईओ महोदया ने सभी मांगो को जायज़ मानते हुये, तुरंत सौंदर्यीकरण के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेशित किया । पार्क में बेंच, पेड़ पौधे तथा घास का काम व वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है, और हट का काम अभी प्रगति पर है । सीओ के द्वारा कल चाँदसिह पार्क में हाईमास्क लाइट भी लग गयी है। हाईमास्क की जगमगाहट से ग्राम वासी बहुत प्रसन्न है और इस ख़ुशी में मिठाई का वितरण भी किया । सभी ग्रामवासियों ने सीओ रितु महेश्वरी , विद्युत यांत्रिक विभाग-3 के पीई सलिल यादव जी, एपी सतेन्द्रसिह ,जेई राजीव यादव एवं सभी कर्मचारियों के प्रयास को सराहा

नोएडा डीआरडीओ के वैज्ञानिक को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला के हाईप्रोफाइल नेताओं से ताल्लुक, जांच में जुटी पुलिस 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर:-नोएडा ,मसाज के नाम पर डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक को मोहपाश (हनीट्रैप) में फंसाकर बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और परिजनों से फिरौती की मांग की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी बात यह है कि इस महिला के शहर में कई हाईप्रोफाइल नेताओं से गहरे रिश्ते हैं। अब पुलिस इन नेताओं की कुंडली खंगालने में जुट गई है। महिला की कॉल डिटेल्स और शोशल मिडिया प्रोफाइलिंग का विश्लेषण किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया, “रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ में तैनात वैज्ञानिक अजय प्रताप ने मसाज के लिए इंटरनेट पर सर्च किया। उन्हें एक वेबसाइट से एक नंबर मिला। उस नंबर पर उनकी बातचीत एक महिला से हुई। महिला ने मसाज के नाम पर वैज्ञानिक को मोहपाश में फंसा लिया।” उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम को महिला ने एक युवक को कार से वैज्ञानिक की सोसाइटी के पास भेजा। सोसायटी शहर के सेक्टर-77 के पास स्थित है। वैज्ञानिक मसाज कराने के लिए युवक के साथ कार में गए। उन्होंने कहा कि कार चालक उन्हें सेक्टर-41 स्थित

एडवोकेट देवेंद्र खारी बने उत्तर प्रदेश मैं मजदूर ट्रेड सलाहकार व भवेंद्र राणा उत्तर प्रदेश प्रभारी बनाए गए

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर:- दादरी क्षेत्र के ग्राम चौना से एडवोकेट देवेंद्र खारी ने उत्तर प्रदेश मजदूर ट्रेड सलाहकार के पद पर नियुक्त किए गए एडवोकेट देवेंद्र खारी ने पहले रूद्र वाहिनी पदाधिकारी रहे हैं जिन्होंने अपने पद पर कार्य किया उसी कार्य को सराहनीय देतेेेे हुए आज मजदूर ट्रस्ट सलाहकार के पद पर नियुक्त किए गए हैं एडवोकेट देवेंद्र खारी ने स्पोर्ट्स में भी अपना पहले से ही नाम कमा रखा है देवेंद्र खारी ने सामाजिक कार्यों मैं अपने विशेष योगदान दिया करते हैं जिसका फल आज मिल रहा है एक छोटे से गांव चोना का नाम रोशन किया है इसी बीच   भवेंद्र राणा उत्तर प्रदेेश का प्रभारी बनाया गया जोकि काफी टाइम सेेेेेेे लगन और मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं

नोएडा पुलिस की महिला आरक्षी ने प्लाज्मा दान कर बचाई कोरोना संक्रमित की जान , 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है । स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जांच की संख्या बढ़ाए जाने के चलते मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। जिले में बड़ी संख्या में मरीजों की जांच हो रही है।वहीं आपको बता दें कि जिले का पुलिस विभाग भी कोरोना वायरस की चपेट में है। यहां अब तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं।जिला पुलिस के जवानों द्वारा ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने की मुहिम चलाई जा रही है। मानकों के अनुसार स्वस्थ पुलिसकर्मी कोरोना को मात देने के बाद प्लाज्मा दान कर रहे हैं।इसी कड़ी में कोरोना से जंग जीत चुकी नोएडा सेक्टर 39 थाने में तैनात आरक्षी संगीता ने प्लाजमा दान किया है। उनका कहना है कि प्लाज्मा दान करने से किसी इंसान की जान बच जाए उससे बडा पुण्य का काम नही हो सकता।दरअसल ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में एक मरीज को प्लाज्मा की जरूरत थी। कई जगह ढूंढने के बाद उन्होंने महिला कांस्टेबल संगीता से संपर्क किया गया। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीज को प्

दिल्ली से पंजाब तक किसानों का हल्लाबोल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के राजपथ पर ट्रैक्टर में लगाई आग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  नई दिल्ली ,केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ देश में प्रदर्शन रुका नहीं है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह भी देश की राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले राजपथ पर बिल के विरोध में गुस्सा देखने को मिला. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी और कृषि विधेयकों पर विरोध जताया. किसान कानून का विरोध कर रहे कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर लेकर राजपथ पहुंचे. यहां इंडिया गेट के पास उन्होंने कृषि विधेयक का विरोध करते हुए ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, करीब सुबह 7.15 बजे 15-20 लोग इंडिया गेट के पास आए और ट्रैक्टर में आग लगाई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और ट्रैक्टर को वहां से हटाया.अब इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी की मदद से उन लोगों के चेहरे तलाशे जा रहे हैं जिन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाई. पुलिस की ओर से इस

बिहारी लाल इंटर कॉलेज में शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर :-नोएडा आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं ने दनकौर कस्बे के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया इस मौके पर दनकौर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह ने राजगुरु चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर अंग्रेजों को उनके घुटनों पर टेक दिया था शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर दी थी भगत सिंह आज भी देश में याद किए जाते हैं इस मौके पर प्रधानाचार्य महकार सिंह हरि प्रकाश शर्मा दनकौर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी महामंत्री अमित नागर हरिदत्त शर्मा नगर पार्षद नरेंद्र नगर पार्षद नरेंद्र ठाकुर वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश नागर जिला मंत्री युवा मोर्चा राजेंद्र योगी महामंत्री मंडल उपाध्यक्ष संदीप गर्ग तिलक भाटी कृष्ण कटियार सुनील कुमार राजकुमार शर्मा नरेश शर्मा समेत सभी अध्यापक मौजूद रहे

नीरज भाटी एडवोकेट बने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ग्रेटर नोएडा

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स...   गौतम बुध नगर  :-नोएडा भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की एक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय जोनापुर में आयोजित की गई बैठक में राष्टीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता ने लुहारली गांव निवासी नीरज भाटी एडवोकेट किसानों के हक में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता का पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया।इस मौके पर नीरज भाटी एडवोकेट ने कहा कि संघटन के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे तथा किसान की आवाज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूरे प्रदेश में मजबूत करेंगे।इस बैठक में मुख्य रूप से मटरू नागर राष्टीय प्रवक्ता, प्रमेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट, संदीप चंदीला,राजकुमार रूपवास,मनोज भगतजी,नरेंद्रभाटी,उधम नागर, कृष्ण भाटी,आदि लोग उपस्थित हुए।

गांजा पी रहे गजेडियो का विरोध करना डॉक्टर के परिवारों को पड़ा महंगा !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद : पंकज तोमर संवाददाता  गाजियाबाद थाना साहिबाबाद अंतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र में गांजा पीने वालों का विरोध करना डॉक्टर दम्पति को पड़ा महंगा आपको बता दें कि डॉक्टर कुसुम पत्नी राधेशयम निवासी बी 59 छावड़ा कलोनी शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में परिवार के साथ रहते है रात्रि 9 बजे के आसपास पास के रहने वाले कुछ लड़के गांजा पी रहे थे जिसका डॉक्टर कुसुम ने विरोध किया और घर के सामने से जाने को कहा तो उनमें से कुछ लड़के तो वहां से चले गए मगर एक परिवार के पांच लोगो ने डॉक्टर के घर मे घुस कर बेटी कनिका, कार्तिक, और डॉक्टर कुसुम की जम कर किया पिटाई । वह घर में रखा सामान भी तोड़ दिया सोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो उन्होंने देखा वह बचाने के लिए आये तो हमलवारों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया हमलावर दबंग किसम के बताए जा रहे हैं । सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया वह गिरफ्तार कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए कहा वही सूचना मिलते क्षेत्रीय पार्षद सरदार सिंह भाटी भी मौके पर पहुँच

डेल्टा टू के गेट नंबर एक के सौंदर्यीकरण व सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का हुआ उद्घाटन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    ग्रेटर नोएडा  :  दिनांक 27/9/2020 दिन रविवार आरडब्लूए डेल्टा टू के गेट नंबर 1 के सौंदर्यीकरण व सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का उद्घाटन विजेंद्र सिंह भाटी पूर्व चेयरमैन जिला पंचायत , देवेंद्र टाइगर अध्यक्ष फेडरेशन ग्रेटर नोएडा सतपाल नागर व धनेश भाटी के कर कमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री अजब सिंह प्रधान के द्वारा की गई और संचालन बिट्टू भाटी साकीपुर के द्वारा किया गया अजब सिंह प्रधान ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों के अनुसार गेट नंबर 1 के सौंदर्यीकरण व सेक्टर के अंदर सीसीटीवी कैमरे के लिए जो कंट्रोल रूम बनाया गया है वह चुनावी एजेंडे में शामिल था प्रधान ने बताया कि जिओ फाइबर का कार्य भी प्रगति पर है और सुरक्षा की दृष्टि से आरडब्ल्यूए के द्वारा एक नामी कंपनी से एग्रीमेंट हो गया है वह कंपनी सेक्टर को वॉकी टॉकी वे इंटरकॉम फोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी इस कंपनी के द्वारा सेक्टर के अंदर सर्वे का कार्य किया जा रहा है उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी ने कहा कि सेक्टर वासियों से किए गए वादे पूरी ईमानदारी के साथ पूरे किए जाएंगे कोषाध्यक्ष नीरा डागुर ने

वसई से मंत्रालय पद यात्रा हुई रवाना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  वसई से मंत्रालय पद यात्रा हुई रवाना छ: महिने की बिजली बिल माफ करने जैसे मुद्दे को लेकर राष्ट्रय बहुजन विकास संघठना व राष्ट्रीय अमन मंच के पदाधिकारी पैदल मंत्रालय की तरफ रवाना हुए पदयात्रा से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज व बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का माल्यापर्ण करने के बाद पदयात्रा का आगाज किया पदयात्रा तहसीलदार ऑफिस से निकल कर पारनाका होते हुए पापड़ी पहुचकर बाभोला नाका पोलिस चौकी पर वसई वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री अनंत पराड की मौजूदगी में पदयात्रा को रोका गया और नायब तहसीलदार उमाजी हेलकर साहब ने कलेक्टर साहब द्वारा पत्र दिया गया जिसमें कोरोना महामारी का हवाला देकर राष्ट्रीय अमन मंच व राष्ट्रीय बहुजन विकास संघठना के पदाधिकारी से निवेदन किया कि कोरोना महामारी व मुम्बई में धारा 144 लागू व महाराष्ट्र में कोरोना के बढते प्रकोप को देखते अपनी पदयात्रा को स्थगित करे और जो संघटना की मांग है वो क्लेकटर महोदय के मध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेज दिया जायेगा कलेक्टर साहब का निवेदन पत्र मिलने के बाद राष्ट्रीय बहुजन संघटना के अध्यक्ष अण्णा शरदजी तिगोटे व

लोनी में महिला पत्रकार के साथ रात्रि में बदमाशो ने कि लूट

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद: लोनी में महिला पत्रकार के साथ रात्रि में बदमाशो ने कि लूटपाट पुलिस नही कर रही मुकदमा दर्ज पंकज तोमर गाजियाबाद । थाना लोनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी डीएलएफ के सदुल्ला बाद के पास तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने 11.30 रात्रि महिला पत्रकार पूजा सिंह निवासी सी 38 अंजली विहार लोनी गाजियाबाद के साथ लूटपाट की पत्रकार पूजा सिंह ने बताया कि बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने रोका और धक्का देकर गिरा दिया व जेब रखा पर्स, मोबाइल, 9 हजार रुपये, पेन कार्ड ,आधर कार्ड, प्रेस आईडी,और बाइक लूटकर फरार हो गए पत्रकार पूजा सिंह ने बताया कि मैं किसी काम से चौकी गुलाब बाटिका से वापस आ रही थी और आते समय उनके साथ लूट पाट की घटना हुई है जब मैं घटनाक्रम की जानकारी देने थाने गई तो पुलिस ने उनकी एक नही सुनी और चलता कर दिया किसी तरह से घर पहुच कर अपनी मलहम पट्टी कराई परंतु पुलिस ने रिपोट दर्ज नही किया हैं

शिवसेना दादरी नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स   दादरी  :  दिनांक 26 सितंबर 2020 दिन शानिवार को कैम्प कार्यालय सदोपुर की झाल दादरी पर दादरी नगर की समस्त कार्यकारणी का गठन किया गया सतपाल सिंह को जिला उप प्रमुख गौतम बुद्ध नगर मधु वर्मा को दादरी नगर अध्य्क्ष भवानी सेना हेमंत शर्मा को नगर अध्य्क्ष दादरी शिव सेना कपिल कुमार को जिला उप प्रमुख युवा सेना रवि कुमार को नगर प्रमुख युवा सेना दादरी दीपक कर्दम नगर प्रमुख विद्धार्थी सेना दादरी बनाया गया इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीपाल राणा प्रदेश उप प्रमुख रविदत्त शर्मा प्रदेश सचिव रामबिलास पाल मंडल महासचिव जय राम बंसल जिला संगठन महामंत्री विनय पंडित आई टी सेल जिला प्रमुख व युवा सेना जिला महासचिव दीपक राजपूत आदि उपस्थित रहे

चेयरमैन चांद अली ने हरी झंडी दिखाकर चलाया डोर टू डोल स्वच्छ भारत अभियान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स लोगों से कस्बे को स्वच्छ बनाने और पंचायत के सफाई वाहनों में कूड़ा डालने की अपील की। अमांपुर । कस्बे की आदर्श नगर पंचायत को चेयरमैन चांद अली ने दी नई सौगात कूड़ेदान लगे रिक्शों के रूप में दी। जिसका शुभारंभ चेयरमैन चांद अली खान ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा उठाने वाले रिक्शों को रवाना किया। अमांपुर नगर पंचायत को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अमांपुर को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी बनाने के लिए नगर पंचायत की ओर से चेयरमैन चांद अली खान ने सभासदों व पंचायत कर्मियों के साथ डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले रिक्शों को रवाना किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमांडो चांद अली ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कहा जरूरत पड़ने पर और गाड़ियां, मशीन खरीदी जाएंगी। चेयरमैन ने कहा कि इन कूड़ा उठाने वाले रिक्शों के आ जाने से सफाईकर्मियों की मांग पूरी हो गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब नगर में कूड़ा नजर आया तो संबंधित सफाईकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चेयरमेन चांद अली, अभिजात द्विवेदी, मुकेश बाबू, सन्जू यादव, दरवेश फौजी, बबलू यादव सभासद, आकाश

नोएडा ,गौतम बुद्ध नगर में कोरोना से एक और मौत, अब तक 51 लोगों की जान गई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गौतमबुद्धनगर  : गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। अब शुक्रवार की शाम तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 51 पहुंच गई है। जिले में फिर कोरोना वायरस का खतरा तेज होता जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना के 242 नए मरीज और बढ गए है। जिले में अब 12,253 लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। जिले में आज 218 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है। गौतम बुद्ध नगर में अब तक 12,253 मरीजों में से 10,479 लोगों का कोरोना का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है और वो घर चले गए है। लेकिन अभी भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1723 लोगों का कोरोना का इलाज किया जा रहा है। जनपद में अभी तक कोरोना से 51 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में भी जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने भोपुरा चौक पर लगाया जाम

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद  : पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद  गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपुरा चौक पर आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों और किसानों ने रोड को जाम कर दिया और अपने 7 शर्तें का एक ज्ञापन एएसपी केशव कुमार को राष्ट्रपति के नाम दीया वही एएसपी केशव कुमार, थाना टीला मोड़ प्रभारी रण सिंह, चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह, ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को आश्वासन देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वही एएसपी किशोर कुमार ने दिए गए ज्ञापन को जल्द ही उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर समाधान करने की बात कही है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा, जिला अध्यक्ष अमित कसाना ,दिनेश पांडे ,राजकुमार ,जितेंद्र कसाना, संजय भाटी, धर्मेंद्र चौधरी ,सचिन चौधरी, मौजूद रहे और अपनी 7 शर्तें अधिकारियों को बताते हुए ज्ञापन देकर रोड पर इकट्ठा हुए लोगों ने जाम खोला वहीं अधिकारियों ने भी जल्द से जल्द समाधान निकालने की बात कही है

हिन्दू रक्षा दल के युवा विभाग अध्य्क्ष का बनाया गया जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..    गौतम बुध नगर:-हिन्दू रक्षा दल के युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल सक्सेना का जन्मदिन सभी कार्येकर्ताओ ने पुरे धूम धाम से बनाया सभी कार्येकर्ताओ में जोश और खुसी थी सभी कार्येकर्ताओ ने युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल सक्सेना की लम्बी आयु की प्राथना की सभी ने संकल्प लिया की ऐसे ही सभी जरूरत मंद लोगो की मदद करते रहेंगे इसी मोके पर हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पिंकी भैया ने भी युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल  के घर आकर उन्हें आशीर्वाद दिया और जन्मदिन की बधाई दी सुजल जी ने सभी कार्येकर्ताओ का धन्यवाद करा और सभी को धर्म की रक्षा गौ माता की रक्षा और बहन बेटिओ की रक्षा करने का संकल्प लिया !!

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर :-नोएडा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दनकौर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओ ने कस्बा दनकौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संबोधित करते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया। वो द्वि राष्ट्रवाद के खिलाफ थे। उन्होंने अखंड भारत की कल्पना की थी। उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद में संप्रदाय से ऊपर उठकर अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की कल्पना की थी कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंदेमातरम गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने प्रत्येक भूतों पर किसान बिल के बारे में लोगों को जागरूक किया कि यह बिल किसान हित में लिया गया है इस मौके पर मंडल महामंत्री अमित नागर दनकौर नगर पार्षद हरिदत्त शर्मा दनकौर नगर संयोजक अतुल मित्तल नरेंद्र नागर पार्षद राजेंद्र योगी गोपाल वर्मा रिंकू चौहान नीरज मावी रोहतास मंड

बादलपुर तथा कचैडा गांव के सात बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की जयंती भाजपा नेता महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में मनाई।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. गौतम बुध नगर:-  दादरी क्षेत्र बादलपुर  में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सी 104 वी जयंती बादलपुर में कचरा के सभी भूतों पर मनाई गई इस मौके पर जिला प्रतिनिधि महेंद्र प्रधान ने कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज में बहुत कम मिलते हैं इन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया तथा इनके बताए रास्तों पर आज देश चल रहा है।बादलपुर मंडल महामंत्री प्रवीण नागर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की जयंती आज पूरे देश में प्रत्येक बूथ पर मनाई जा रही है। उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि ऐसे महापुरुष की शिक्षाओं का अनुसरण करके हमें राष्ट्र के विकास में सदैव तत्पर रहना चाहिए ।सतीश बीडीसी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की जयंती पर संचालन किया इस मौके पर आनंद भगत , नवीस नागर, मास्टर भगत सिंह, कुलदीप नागर, जोगेंद्र मास्टर ,अरुण शर्मा सभी बूथ अध्यक्षों के साथ साथ अन्य ग्रामीण वासी उपस्थित रहे

एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर अंतर्गत समीपवर्ती स्कूलों को फर्नीचर मेज, कुर्सी एवं बुक शेल्फ वितरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.... गौतम बुध नगर:-एनटीपीसी दादरी में कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 25 सितंबर, 2020 को परियोजना समीपवर्ती ग्रामीण अंचल में स्थित 22 राजकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में फर्नीचर मेज, कुर्सी एवं बुक शेल्फ वितरित किया गया। साथ ही कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, धौलाना एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विद्युत नगर को भी उपरोक्त फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में कुल 100 कुर्सी, 26 मेज तथा 24 बुक शेल्फ का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक दादरी, सी शिवकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी अपने मुख्य व्यवसाय विद्युत उत्पादन के साथ परियोजना समीपवर्ती ग्रामों के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्पित है और मुझे आशा ही नही वरण पूर्ण विश्वास है कि हमारे सीएसआर के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों से सभी विद्यालय लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने अपने संबोधन में अतिथियों को स्वागत करते हुए सीएआर के अंतर्गत ग्रामीण विकास से संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही आहवान किया कि एनटीपीस

दर्जनों मकानों के बाहर मकान बिकाऊ है के लगे पोस्टर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के वार्ड 37 शालीमार गार्डन मेन की छाबड़ा कॉलोनी में रहने वाले करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मकानों के बाहर "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगाए ।इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय पार्षद को मिली तो क्षेत्रीय पार्षद और पुलिस मौके पर पहुंची जहां सभी लोगों के द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाए जाने के कारणों की जानकारी की गई।स्थानीय लोगों का आरोप है। कि कॉलोनी में ही एक दबंग युवक रहता है ।जिसके साथ अक्सर बड़ी संख्या में बाउंसर भी मौजूद रहते हैं। उसकी दबंगई से आसपास के लोग बेहद परेशान हैं और अब सभी लोगों ने अपने घरों के आगे मकान बिकाऊ है का पोस्टर मजबूरी में लगाया है। छाबड़ा कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है। कि इस इलाके में अक्सर कई अपराधिक मामले हो चुके हैं ।सबसे ज्यादा इस इलाके में चैन स्नैचिंग भी हुई हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों के द्वारा गली में चैन लगाई हुई थी और यह लॉकडाउन से पहले ही लगी हुई थी। लेकिन सुशील वर्मा नाम का एक युवक जोकि बेहद दबंग किस्म का शख्स है। उसके साथ अक्सर बाउंसर रह

अमांपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  कासगंज : अमापुर , पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। अमांपुर । कस्बे के बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन विधालय में प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय सोलंकी ने उन्हे याद कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। वही प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी ने उनके जीवन के आदर्शो को अपनाने की बात कही। इस मौके पर प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, जिला महामंत्री संजय सोलंकी, मंडल अध्यक्ष रूदप्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष हिदेश सर्राफ, पुष्पेन्द वर्मा, भाजपा नेता बृजेश वर्मा, अवधेश गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीराम सोलंकी, जितेंद्र भारद्वाज, चित्तर सिंह, अनुज राघव, देवेश सोलंकी, दीपक, आदि भाजपाई मौजूद रहे।