वसई से मंत्रालय पद यात्रा हुई रवाना

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



वसई से मंत्रालय पद यात्रा हुई रवाना छ: महिने की बिजली बिल माफ करने जैसे मुद्दे को लेकर राष्ट्रय बहुजन विकास संघठना व राष्ट्रीय अमन मंच के पदाधिकारी पैदल मंत्रालय की तरफ रवाना हुए पदयात्रा से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज व बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का माल्यापर्ण करने के बाद पदयात्रा का आगाज किया पदयात्रा तहसीलदार ऑफिस से निकल कर पारनाका होते हुए पापड़ी पहुचकर बाभोला नाका पोलिस चौकी पर वसई वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री अनंत पराड की मौजूदगी में पदयात्रा को रोका गया और नायब तहसीलदार उमाजी हेलकर साहब ने कलेक्टर साहब द्वारा पत्र दिया गया जिसमें कोरोना महामारी का हवाला देकर राष्ट्रीय अमन मंच व राष्ट्रीय बहुजन विकास संघठना के पदाधिकारी से निवेदन किया कि कोरोना महामारी व मुम्बई में धारा 144 लागू व महाराष्ट्र में कोरोना के बढते प्रकोप को देखते अपनी पदयात्रा को स्थगित करे और जो संघटना की मांग है वो क्लेकटर महोदय के मध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेज दिया जायेगा कलेक्टर साहब का निवेदन पत्र मिलने के बाद राष्ट्रीय बहुजन संघटना के अध्यक्ष अण्णा शरदजी तिगोटे व राष्ट्रीय अमन मंच के प्रदेश सचिव अब्दुल लतीफ शेख व पालघर जिला अध्यक्ष मानवाधिकार सेल नजीर मुलाणी व राष्ट्रीय अमन मंच के पदाधिकारी जेरी मच्चाडो की सहमति से पदयात्रा को बभोला नाके पर स्थगित कर दिया


Post a Comment

0 Comments