मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ऋतु महेश्वरी को बरौला ग्राम वासियों ने कहा धन्यवाद

फ्यूचर लाइन टाईम्स



नोएडा/ चौधरी बीसी प्रधान भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री  ने बताया कि चांद सिंह पार्क बरौला सेक्टर 49 के सर्वांगीण विकास के लिए चौधरी बीसी प्रधान के नेतृत्व में बरौला के गणमान्य सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में , मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी से मिला था, जिसमें प्रमुख मांगों में पार्क में बैठने के लिए हट बनवाना , हाईमास्क लाइट, वाटर हार्वेस्टिंग , बेंच तथा घास व पेड़ पौधे आदि थीं । सीईओ महोदया ने सभी मांगो को जायज़ मानते हुये, तुरंत सौंदर्यीकरण के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेशित किया । पार्क में बेंच, पेड़ पौधे तथा घास का काम व वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है, और हट का काम अभी प्रगति पर है । सीओ के द्वारा कल चाँदसिह पार्क में हाईमास्क लाइट भी लग गयी है। हाईमास्क की जगमगाहट से ग्राम वासी बहुत प्रसन्न है और इस ख़ुशी में मिठाई का वितरण भी किया । सभी ग्रामवासियों ने सीओ रितु महेश्वरी , विद्युत यांत्रिक विभाग-3 के पीई सलिल यादव जी, एपी सतेन्द्रसिह ,जेई राजीव यादव एवं सभी कर्मचारियों के प्रयास को सराहा


Post a Comment

0 Comments