भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को लागू करने के लिए पल्ला गांव में हुई किसानों की पंचायत

फ्यूचर लाइन टाईम्स



दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर डीएमआईसी ईस्टर्न वेस्टर्न कॉरिडोर परियोजनाओं से प्रभावित गौतम बुध नगर के किसानों ने ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पंचायत की 


दादरी  : किसानों ने मांग की कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया अथवा सीधे बैनामा/रजिस्ट्री के माध्यम से जमीन लिए जाने से प्रभावित पल्ला, पाली, चिटहेरा, कठेड़ा और बोड़ाकी आदि गांवों के सभी किसानो को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20 परसेंट प्लॉट एवं सभी बालिग किसानों के बच्चों को रोजगार दिए जाने तथा भूमिहीन व गरीब किसानों को भी नए कानून की सभी सुविधाएं दिए जाने और सभी गांव का विकास उचित मानकों के अनुसार किए जाने की मांग सरकार से की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान अपनी जमीनों पर कब्जा नहीं होने देंगे और किसान माननीय हाई कोर्ट में याचिका भी प्रस्तुत करेंगे।किसान अधिकार युवा रोज़गार आंदोलन के आह्वान पर बुलायी गयी इस पंचायत में जय जवान जय किसान मोर्चा एवं कठेहरा किसान संघर्ष समिति तथा पल्ला किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी शामिल रहे। मोके पर सुनील फोजी एडवोकेट, मनीष भाटी बी.डी.सी,इदर प्रधान, राजवीर मास्टर, श्यामी नंबरदार,किरसनपाल, संजय भाटी, बाबा रामपाल,राज़ू भाटी,सुनील भाटी,बलेश्वर भाटी आदी ने अपने विचार रखे पंचायत में मासक लगाकर नियमों का पालन करते हुए किसान मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments