चेयरमैन चांद अली ने हरी झंडी दिखाकर चलाया डोर टू डोल स्वच्छ भारत अभियान।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



लोगों से कस्बे को स्वच्छ बनाने और पंचायत के सफाई वाहनों में कूड़ा डालने की अपील की।


अमांपुर । कस्बे की आदर्श नगर पंचायत को चेयरमैन चांद अली ने दी नई सौगात कूड़ेदान लगे रिक्शों के रूप में दी। जिसका शुभारंभ चेयरमैन चांद अली खान ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा उठाने वाले रिक्शों को रवाना किया। अमांपुर नगर पंचायत को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अमांपुर को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी बनाने के लिए नगर पंचायत की ओर से चेयरमैन चांद अली खान ने सभासदों व पंचायत कर्मियों के साथ डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले रिक्शों को रवाना किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमांडो चांद अली ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कहा जरूरत पड़ने पर और गाड़ियां, मशीन खरीदी जाएंगी। चेयरमैन ने कहा कि इन कूड़ा उठाने वाले रिक्शों के आ जाने से सफाईकर्मियों की मांग पूरी हो गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब नगर में कूड़ा नजर आया तो संबंधित सफाईकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चेयरमेन चांद अली, अभिजात द्विवेदी, मुकेश बाबू, सन्जू यादव, दरवेश फौजी, बबलू यादव सभासद, आकाश शाक्य, अरबाज खान, शाहरुख खान, रियाज खान, चंदू खान, मनोज सोलंकी, ओमकार वर्मा सभासद, महाराज सिंह, चोबसिंह, अनिल कुमार दिनेश कुमार, दीपक कुमार, आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments