लॉक डाउन का प्रदेश सरकारों द्वारा बनाया जा रहा है मजाक !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


कोरोनावायरस पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है समय रहते हुए देश के प्रधानमंत्री ने उचित निर्णय लेते हुए 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है सारे प्रदेशों को लॉक डाउन करने के शक्ति से पालन करने का आदेश भी जारी किया है । लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा  गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है  प्रत्येक प्रदेश में  लोग  एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पैदल  ही निकल रहे हैं कोरोनावायरस की विकरालता आज अपने आप को विकसित कहने वाले अमेरिका में एक लाख लोग कोरोनावायरस से संक्रमित है 1689 लोगों की मृत्यु हो चुकी है दुनिया में 6 लाख के लगभग कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं । डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 12 से 18 माह में कोई दवाई विकसित की जा सकती है अब तक कोरोनावायरस की किसी पर के पास कोई दवाई उपलब्ध नहीं है। भारत की स्थिति को देखते हुए 834 मामले 19 लोगों की मृत्यु कुछ लोग सही भी हुए हैं वहीं पर पूरे विश्व में कोरोनावायरस से टॉप 10 देशों में अमेरिका सबसे ऊपर आता है जिसमें 100000 लोग के लगभग संक्रमित है वहीं इटली में लगभग 86000 लोग संक्रमित है चीन में 81000 स्पेन में 65000 जर्मनी में 50000 फ्रांस में 33000 ईरान में 32000 ब्रिटेन में 14,000 स्विट्जरलैंड में 12000 कोरिया में 9000 संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं इन देशों की स्थिति तब है तब यह देश अपने आप को मेडिकल लाइन में यूनिक समझते हैं सोचो भारत की स्थिति क्या होगी अगर भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता है तो इसको संभालना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन होगा इसका केवल एक ही बचाव है केवल और केवल प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन को पूरी तरह समझ सफल बनाएं देखने में आ रहा है दिल्ली प्रदेश से सड़कों पर गाजियाबाद की सड़कों पर लोग समूह में  इधर से उधर टहल रहे हैं अगर इस भीड़ में कुछ लोग संक्रमित हुए तो स्थिति क्या होगी अंदाजा लगाया जा सकता है सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन का मजाक बनाकर रख दिया है प्रत्येक सरकार को प्रधानमंत्री आदेश के अनुसार जो जहां पर है उसको वहीं पर रोककर प्रदेश सरकार उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति करें अगर ऐसा नहीं होता है तो शायद भारत को संभालना नामुमकिन होगा


Post a Comment

0 Comments