चार फुट चौड़ा गड्ढा : राजेश बैरागी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


नोएडा के एकमात्र अपरगामी मार्ग एलीवेटेड रोड से सफर करते हुए पूरा शहर दिखाई देता है, सिवाय उस गड्ढे के। यह गड्ढा सेक्टर-61 के सामने सेक्टर-60 की ओर ठीक पुल उतरने से पहले नीचे वाली सड़क पर स्थापित है। स्थापित इसलिए कि यह गड्ढा भरा नहीं जा सका। चार गुना चार फुट चौड़े और बामुश्किल डेढ़ फुट गहरे गड्ढे के समक्ष प्राधिकरण की अमीरी घुटने टेक बैठी है। वर्तमान सीईओ रितु माहेश्वरी ने गड्ढे से पहले अपरगामी मार्ग के खंभों पर कुछ लाख रुपए खर्च कर राधा-कृष्ण के सुंदर चित्र बनवाये हैं।इन चित्रों को निहारते हुए पथिक गति से वाहन चलाते हैं परंतु वहां गड्ढे के सामने पहुंचकर एकदम से ठिठक जाते हैं। कुछ लोग तो गड्ढे से बचकर निकलने में माहिर भी हो गये हैं। इस गड्ढे को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह स्वनिर्मित है। सभी का विश्वास है कि नोएडा प्राधिकरण ही ऐसा गड्ढा बना सकता है जो भरा न जा सके 


Post a Comment

0 Comments