जय सनातन:-सनातन पञ्चाङ्ग आज की हिंदी तिथि

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दिनांक 31 दिसम्बर 2019
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत - 2076
शक संवत - 1941
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शिशिर
मास - पौष
पक्ष - शुक्ल
तिथि - पंचमी दोपहर 04:01 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र - शतभिषा 01 जनवरी रात्रि 01:29 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद
योग - सिद्धि रात्रि 09:06 तक  तत्पश्चात व्यतिपात
राहुकाल - शाम 03:09 से शाम 04:28 तक 
सूर्योदय - 07:16
सूर्यास्त - 18:05
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34
खाली पेट अथवा भोजन के बीच आँवले का रस, मिश्री और घी थोडा-सा लेने से बलवान बन जायेगा, शक्तिवान बन जायेगा |



व्यतिपात योग
व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।


विशेष ~ 31 दिसम्बर 2019 मंगलवार को रात्रि 09:07 से 01 जनवरी 2020 बुधवार को रात्रि 09:52 तक व्यतिपात योग है।


Post a Comment

0 Comments