Posts

Showing posts from December, 2019

जय सनातन:-सनातन पञ्चाङ्ग आज की हिंदी तिथि

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दिनांक 31 दिसम्बर 2019 दिन - मंगलवार विक्रम संवत - 2076 शक संवत - 1941 अयन - दक्षिणायन ऋतु - शिशिर मास - पौष पक्ष - शुक्ल तिथि - पंचमी दोपहर 04:01 तक तत्पश्चात षष्ठी नक्षत्र - शतभिषा 01 जनवरी रात्रि 01:29 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद योग - सिद्धि रात्रि 09:06 तक  तत्पश्चात व्यतिपात राहुकाल - शाम 03:09 से शाम 04:28 तक  सूर्योदय - 07:16 सूर्यास्त - 18:05 दिशाशूल - उत्तर दिशा में व्रत पर्व विवरण - विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34 खाली पेट अथवा भोजन के बीच आँवले का रस, मिश्री और घी थोडा-सा लेने से बलवान बन जायेगा, शक्तिवान बन जायेगा | व्यतिपात योग व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है। विशेष ~ 31 दिसम्बर 2019 मंगलवार को रात्रि 09:07 से 01 जनवरी 2020 बुधवार को रात्रि 09:52 तक व्यतिपात योग है।

मां पर बलिदान देने की कीमत,  मांगते मां से,

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स राम और कृष्ण की धरती,  भारत मेरा, लूट का सामान थोड़ी है।। जहां से आए जाओ वहींं, यह देश है, रबड़ का मकान थोड़ी है।। मां पर बलिदान देने की कीमत,  मांगते मां से, तुम्हारा कोई ईमान थोड़ी है।। तुमने अपने वतन को ही अपना,  खून बेचा है, शान का पाकिस्तान थोड़ी है।। हमारा देश है केवल हमारा, मत फूंको इसे, तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।  नोट- यह विचार केवल देश से गद्दारी करने वालों के लिए हैं, चाहे वह किसी भी मत संप्रदाय के हों।   

योगाभ्यास विधि योग वाटिका II : आसन 29 शीर्ष आसन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  शीर्षासन अत्यन्त उपयोगी, सर्वश्रेष्ठ आसन हैं परन्तु यहाँ विस्तार से इसके करने की विधि को नहीं बताया जा सकता क्यों कि इसे दर्शाने के लिए कई चित्रों को प्रस्तुत करना पड़ेगा जो स्थान के अभाव के कारण सम्भव नहीं। हम यहां केवल शीर्षासन के महत्त्व को इंगित करेंगे। पाठकों से अनुरोध है कि वे किसी योगासन विशेषज्ञ से इस आसन को  सीख कर अवश्य करें। शीर्षासन की उपयोगिता विज्ञान भी मानता है जिसे Inversion Therapy (विपरीतिकरण उपचार) कहते हैं। लगभग 2400 वर्ष पूर्व युनान (Greece) के दार्शनिक/ वैद्य हिपोक्रिटीस (Hippocrates) ने शीर्षासन का उपचार के तौर पर उपयोग किया। रोगी को सीढ़ी पर उलटा लटका कर बांध दिया जाता था जिससे रोगी को कई रोगों से मुक्ति मिलती थी। आधुनिक युग में, सन् 1960 में, अमेरिका के डॉ. राबर्ट मार्टन ने इन्वर्शन थैरेपी को प्रचलित किया। यहाँ तक कि अमेरिका की सेना में भी इस पद्धति का प्रयोग किया जाता है। इन्वर्शन थैरेपी में पैर बांध कर उलटा लटका दिया जाता है। वैज्ञानिकों का मत है कि इससे मस्तिष्क में रक्त का प्रचुर संचार होता है और शक्ति - प्रवाह (Flow of Energy) को कुछ क्

वेद और वेदान्त में अन्तर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  बहिन रीता माथुर के 22 दिसम्बर के इस प्रश्न  का उत्तर मैंने आंशिक रूप में दिया था, शेष भाग प्रस्तुत है : वेद में  समग्र ज्ञान है। इसमें सांसारिक एवं भौतिक ज्ञान भी है जिसे अपरा विद्या (Worldly Knowledge) कहते हैं। वेद में आथ्यात्मिक  ज्ञान : ईश्वर, जीव, प्रकृति, कर्मबन्धन, पुनर्जन्म, मोक्ष  आदि विषयों का भी ज्ञान है जिसे परा विद्या ( Other Wordly Knowledge) कहते हैं। ब्राह्मण ग्रन्थ, आरण्यक तथा उपनिषदों में केवल वेद की अध्यात्म विद्या की व्याख्या है। छह दर्शन शास्त्र हैं: न्याय, वैशेषिक, सांख्य, योग, मीमांसा,वेदान्त। ये सभी वेद ज्ञान की दार्शनिक रूप में (Philosophically) व्याख्या करते हैं। सभी का अपना अपना विषय है।   न्याय दर्शन का विषय है तर्क (Logic)। तत्त्व / सत्य /Reality  को कैसे जाना जा सकता है। वैशेषिक दर्शन का विषय है जड़ सृष्टि की रचना। परमाणु (Atom) से सृष्टि की रचना किस प्रकार हुई। सांख्य दर्शन का विषय है : चेतन सृष्टि की रचना --- प्रकृति - पुरुष संयोग। अचेतन  प्रकृति और चेतन पुरुष/आत्मा/जीव के संयोग/मेल/ Union  से समस्त प्राणी जगत् की सृष्टि हुई है। प्रकृ

साहित्यकारों को भी विभिन्न विधाओं में किया गया सम्मानित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर को यशपाल सभागार में पुरस्कार वितरण एवं अभिनंदन पर्व स्थापना दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया। राकेश चक्कर ने बताया कि इस अवसर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थित रही। लेकिन महानभावों के पास समय की व्यस्तता के चलते सभी साहित्यकारों को अपने कर कमलों से सम्मानित करने का अवसर नहीं मिला । इस सुअवसर पर बालसाहित्य के झेत्र में मुझे "अमृतलाल नागर बालकथा सम्मान 2018" से उत्तर प्रदेश हिंदी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सदानंद गुप्त व अन्य ख्यातिनाम साहित्यकारों की  गरिमामय उपस्थिति में उत्तरीय उढ़ाकर ,सम्मान पत्र और 51000/हजार की धनराशि का चैक आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश और विदेश के अन्य 136 साहित्यकारों को भी विभिन्न विधाओं में सम्मानित किया गया। 

दिसम्बर 31 जन्म-तिथि श्रमिक हित को समर्पित रमण भाई शाह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  श्रमिकों के हित के लिए प्रदर्शन और आन्दोलन तो कई लोग करते हैं; पर ऐसे व्यक्तित्व कम ही हैं, जिन्होंने इस हेतु अच्छे वेतन और सुख सुविधाओं वाली नौकरी ही छोड़ दी। रमण भाई शाह ऐसी ही एक महान विभूति थे। रमण भाई का जन्म पुणे के पास ग्राम तलेगाँव दाभाड़े में श्री गिरधर शाह के घर में 31 दिसम्बर, 1926 को हुआ था। पुणे में पढ़ते समय ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आये और तृतीय वर्ष तक का शिक्षण लिया। बी.एस-सी. कर वे दो वर्ष तक संघ के प्रचारक रहे। फिर उन्होंने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया और मुम्बई के एक प्रसिद्ध रबड़ उद्योग में नौकरी कर ली। यहाँ उन्होंने एक राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन की स्थापना की। मजूदरों को अपने परिवार का सदस्य मानने के कारण यह यूनियन शीघ्र ही लोकप्रिय हो गयी।   1953 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना से भोपाल (मध्य प्रदेश) में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई। श्री दत्तोपन्त ठेंगड़ी को इस काम में लगाया गया। ठेंगड़ी जी ने उनकी रुचि और योग्यता देखकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। इस प्रकार प्रारम्भ से ही उन्हें श्री ठेंगड़ी का सान्निध्य मिला।  जब मजदूर

2 दिन का रहेगा अवकाश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जनपद में भीषण शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए 31 दिसंबर 2019 एवं 1 जनवरी 2020 को जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट का संबंधित आदेश सभी स्कूल कॉलेजों को संबंधित अधिकारियों के द्वारा भेजा गया है। आगामी 2 दिनों तक शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय, शासकीय एवं प्राइवेट सभी प्रकार के कक्षा नर्सरी से 8 तक के स्कूल कॉलेजों का रहेगा अवकाश 

पोर्टेबिलिटी योजना का उठाया लाभ

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  6 हजार से अधिक लाभार्थियों के द्वारा पोर्टेबिलिटी योजना का उठाया गया लाभ। जिला पूर्ति अधिकारी राजनारायण सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में किए जा रहे व्यापक प्रचार-प्रसार के फल स्वरुप माह दिसंबर के अंतर्गत 98.64% पात्र लाभार्थियों के द्वारा ई पोस मशीन के माध्यम से अपना राशन प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सरकार द्वारा शुरू की गई पोर्टेबिलिटी योजना का भी पात्र लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 6373 राशन कार्ड धारकों के द्वारा अपनी राशन की दुकान से राशन प्राप्त ना करके अपने पास की दुकान से राशन प्राप्त किया गया है। इस कार्यक्रम का नगर क्षेत्र में 5410 कार्ड धारकों के द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 963 कार्ड धारकों के द्वारा लाभ उठाया गया है। उन्होंने बताया कि माह जनवरी में 5 तारीख से राशन वितरण सभी दुकानों पर प्रारंभ किया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारक अपने अपने राशन की दुकान से अपना-अपना अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। 

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पटाखे जलाने पर रहेगी रोक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स वायु प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जायेगा नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा समस्त आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एवं थानाध्यक्षों को पत्र लिखा गया है  । वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में पटाखे छोड़ने पर रोक लगाने के संबंध में जिला प्रशासन संवेदनशील होकर कार्रवाई निश्चित कर रहा है। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा समस्त आरडब्ल्यूए के अध्यक्षों एवं थाना अध्यक्षों को एक पत्र लिखा गया है और कहा गया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कहीं भी पटाखे छोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की जाएगी। यदि ऐसा संज्ञान में आएगा तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होगी 

उम्र की डोर से फिर एक मोती झड़ रहा है

 फ्यूचर लाइन टाईम्स उम्र की डोर से फिर  एक मोती झड़ रहा है.... तारीख़ों के जीने से  दिसम्बर फिर उतर रहा है.. कुछ चेहरे घटे,चंद यादें  जुड़ी गए वक़्त में.... उम्र का पंछी नित दूर और  दूर निकल रहा है.. गुनगुनी धूप और ठिठुरी  रातें जाड़ों की... गुज़रे लम्हों पर झीना-झीना  सा इक पर्दा गिर रहा है.. ज़ायका लिया नहीं और फिसल गई ज़िन्दगी... वक़्त है कि सब कुछ समेटे बादल बन उड़ रहा है.. फिर एक दिसम्बर गुज़र रहा है.. बूढ़ा दिसम्बर जवां जनवरी के कदमों मे बिछ रहा है लो इक्कीसवीं सदी को बीसवॉं साल लग रहा है

मैं आर्य हूं

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स वंदे मातरम् ।_* _मैं आर्य हूँ । मेरी पूरी आस्था (सनातन धर्मं ) में है। मेरा नया वर्ष यानि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन जिस दिन माँ भगवती के नवरात्र शुरू होते हैं । 31 दिसम्बर और 1 जनवरी मेरे लिए सिर्फ एक मात्र कैलेंडर की तारीख से ज्यादा कुछ भी नहीं है। मुझे आप  नए साल की शुभकामनाओ से जुड़ा कोई भी सन्देश ना भेजे ।यह सन्देश मेरी धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचा सकता है । आप मेरी भावनाओ का सम्मान करेंगे ऐसी आपसे मेरी विनती है_

चीन थर-थर काँपेगा, अमेरिका झुक जाएगा !

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स बस 4 मिनट का और इन्तेजार है। - चीन थर-थर काँपेगा, अमेरिका झुक जाएगा। - कालाधन सहित माल्या-नीरव सब वापस आ जायेगा। - प्यार 5 रुपये और पेट्रोल-डीजल 40 रुपये में मिलेंगे - 10 करोड़ रोजगार के साथ किसानों को दुगनी आय हो जाएगी। - बुलेट ट्रेन की तरह अर्थव्यवस्था भी दौड़ेगी।

रूपेंद्र तोंगड़ का सम्मान किया गया

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स गोल्डन फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ए ग्रेटर नोएडा के दुवारा सेक्टर बीटा 1 के बारात घर मे हायर ज्यूडिशरी सर्विस की परीक्षा  को पास कर ए०डी०जे  बने श्री ईश्वर नागर व  रूपेंद्र तोंगड़ का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन  दीपक भाटी दुवारा व कार्यक्रम की अध्यक्षता  देवेंद्र टाइगर  के दुवारा की गई ,सफलतम  हुए  ईश्वर नागर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य असम्भव नही होता सफल होने के लिए धैर्य व निरंतरता आवश्यक है जो लक्ष्य बनाकर महेनत करेगा वह सफलता प्राप्त करेगा ।।       

उपाध्यक्षो ने भी हुंकार भरी है

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स मेरी बार की हर गली में   अध्यक्षों की लाईन लगी उपाध्यक्षो ने भी हुंकार भरी है अध्यक्षों का झोला उठाने के लिए सचिव भी गिनती में कम नहीं है कोषाध्यक्ष बैंकों  में लगे पडे हैं अतः बैंकों के कोष भरे पड़े हैं कल्चरसचिव भी कम मस्त नहीं है नाच गानो में जमकर व्यस्त पडे हैं जयूडशरी भी तमाशा देख रही है जमकर बार को ढेंगा दिखा रही है मेरी आत्मा मेरी माँ बार एसो. की इज्जत तार तार हुई पडी है पर इज्जतदार नेताओं को तो लालच वश पद की पडी है

हृदय को संप्रकाशित करते हुये दृष्टि-पथ के विषय बन रहे हैं

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स                   _श्री प्रेमरामायण_                *_ॐ गुं गुरवे नमः_*  *_नित्यं स्मरामि। तिलकाङि्कत भव्यभालं।_*        *_स्वर्णच्छबिं शिवस्वरुपमहेतु दानिम्।।_* *_श्री राम  नाम   अविराम  रटन्महान्तं ।_*       *_श्री रामहर्षण     प्रभुं    प्रेमावतारम् ।।_*             _श्री सद्गुरुदेव भगवान (अनन्त श्री विभूषित स्वामी  *श्रीमद् रामहर्षण दास जी महराज*)द्वारा रचित  *"श्री प्रेम रामायण"* का क्रमशः अंश जिसकी टीका बहुत ही सुन्दर, लालित्य पूर्ण एवं परिष्कृत- साहित्यिक- शब्दावली में   *श्रीमती सिया सहचरी जी (श्रीमती रत्नप्रभा कुलकर्णी जी)* द्वारा की गई है, प्रस्तुत है :-_               *_श्री प्रेमरामायण_*                      *_मिथिला काण्ड_*                            *_।।दोहा ।।_* *_सत्य सत्य पुनि सत अहैं,_*                          *_प्रभु प्रेरित वर बात।_* *_सब समर्थ विभु बैठि हिय,_*                         *_देत प्रकाश लखात॥२७९॥_* *_भावार्थ :--_*_प्रभु-प्रेरित यह श्रेष्ठ बात सत्य-सत्य और पुन: परम सत्य है कि सर्वसमर्थ सर्वेश्वर विभु श्रीसीतारामजी सबके हृदय मे

जानिए कैसे खत्म हुआ श्रीकृष्ण सहित पूरा यदुकुल?

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स साभार : अठारह दिन चले महाभारत के युद्ध में रक्तपात के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ। इस युद्ध में कौरवों के समस्त कुल का नाश हुआ, साथ ही पाँचों पांडवों को छोड़कर पांडव कुल के अधिकाँश लोग मारे गए। लेकिन इस युद्ध के कारण, युद्ध के पश्चात एक और वंश का खात्मा हो गया वो था 'श्री कृष्ण जी का यदुवंश'। गांधारी का श्राप  महाभारत युद्ध की समाप्ति के बाद जब युधिष्ठर का राजतिलक हो रहा था तब कौरवों की माता गांधारी ने महाभारत युद्ध के लिए श्रीकृष्ण को दोषी ठहराते हुए श्राप दिया की जिस प्रकार कौरवों के वंश का नाश हुआ है ठीक उसी प्रकार यदुवंश का भी नाश होगा। गांधारी के श्राप से विनाशकाल आने के कारण श्रीकृष्ण द्वारिका लौटकर यदुवंशियों को लेकर प्रयास क्षेत्र में आ गये थे। यदुवंशी अपने साथ अन्न-भंडार भी ले आये थे। कृष्ण ने ब्राह्मणों को अन्नदान देकर यदुवंशियों को मृत्यु का इंतजार करने का आदेश दिया था। कुछ दिनों बाद महाभारत-युद्ध की चर्चा करते हुए सात्यकि और कृतवर्मा में विवाद हो गया। सात्यकि ने गुस्से में आकर कृतवर्मा का सिर काट दिया। इससे उनमें आपसी युद्ध भड़क उठा और वे समूहों में व

सत्य वचन मानस विमल, कपट रहित करतूति तुलसी रघुबर सेवकहि, सकै न कलिजुग धुती

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  तुलसी सुखी जो राम सों, दुखी सों निज करतूति करम बचन मन ठीक जेहि, तेहि न सकै कलि धूति              सत्य वचन मानस विमल, कपट रहित करतूति तुलसी रघुबर सेवकहि, सकै न कलिजुग धुती                प्रीति राम सों नीति पथ, चलिय राग रीस जीति तुलसी संतनके मते, इहै भगति की रीति              हे तुलसी के एक गुण, अवगुण निधि कहै लोग भलो भरोसो रावरो, राम रिबिझे जोग              जैसो तैसो रावरो, केवल कोसलपाल तौ तुलसी को है भलो, तिहूँ लोक तिहूँ काल                 

महिला ने की आत्महत्या दहेज उत्पीड़न में केस दर्ज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद विजय नगर थाना क्षेत्र महिला के फांसी लगाने के बाद स्वजनों की तहरीर पर पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है शुक्रवार आधी रात को महिला घर में फंदे पर लटकी मिली थी पीएम रिपोर्ट में हैंगिग आने के बाद आत्महत्या की पुष्टि हुई हालांकि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है विजय नगर के इंद्र कॉलोनी निवासी ओम सिंह ने बेटी प्रीति (27) की शादी 23 फरवरी 2018 को सिद्धार्थ विहार निवासी सुनील कुमार से की थी शादी के बाद प्रीति ने एक बेटी को जन्म दिया आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज की मांग शुरू कर दी एसएचओ नागेन्द्र चौबे ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात सूचना मिली की प्रीति ने फांसी लगा ली मायके पक्ष के लोगों ने आकर मौके पर हंगामा किया सुनील कुमार समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

चार शातिर चोर कबाड़ी सहित चोरी के इनवर्टर बैटरी 3 अवेध चाकू के साथ गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना मसूरी नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब मसूरी नहर पटरी के पास से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान शातिर चोर मोहसिन पुत्र हाजी फरियाद, अमन पुत्र इस्तकर, बिलाल पुत्र इसरार निवासी गण मसूरी थाना जिला गाजियाबाद एवं युसूफ पुत्र वसीयत निवासी पिपलेहड़ा थाना धौलाना जिला हापुड़ को  गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी किए गए इनवर्टर बैटरी ₹600 नगद व तीन अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो  ने बताया कि हमने इनवर्टर बैटरी दिनांक 27 28 12 2019 की रात्रि में मदरसा रोड मसूरी स्थित ओसामा के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी किए थे जिनको हमने कबाड़ी युसूफ को बेच दिया था जिनको कबाड़ी यूसुफ भी बेचने वाला ही था तभी पुलिस ने हमे पकड़ लिया इस चोरी के संबंध में थाना मसूरी पर मुकदमा पंजीकृत है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना मसूरी से सम्बंधित चोरी के कई मामले पंजीकृत हैं जिनका खुलासा कर  पुलिस ने शातिर

जरा याद करो कुर्बानी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लेने के लिए लंदन जाकर माइकल ओ डायर की हत्या कर अंग्रेजी हुकूमत को हिलाने वाले अदम्य साहस के परिचायक अमर शहीद सरदार उधम सिंह के जयंती पर कोटि-कोटि नमन। खसरदार उधम सिंह स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे ही जांबाज नौजवान थे जिन्होंने हंसते-हंसते मौत को गले लगाया था। उधम सिंह का जन्म आज ही के दिन यानी 26 दिसंबर 1899 को पटियाला में हुआ था।  उधम सिंह ने 13 अप्रैल 1919 को हुए जधन्य जलियावाला बाग नरसंहार को अपनी आंखों के सामने घटित होते देखा था और वहां की मिट्टी को हाथों में लेकर बदला लेने की कसम खाई थी। जलियावाला कांड का बदला उनके जीवन का लक्ष्य बन गया था। वे लगातार ताक में रहे और आखिर 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को उन्हें सफलता मिली।  उन्होंने इंग्लैड की ज़मीन पर रायल सेंट्रल एशियन सोसाइटी की मीटिंग के दौरान भरी सभा में जलियावाला कांड के दोषी माइकल ओ डायर को गोली मारकर ढेर कर दिया था। वे एक किताब के अंदर रिवाल्वर छुपाकर ले गए थे। वे चाहते तो इस घटना को अंजाम देने के बाद वहां से निकल सकते थे लेकिन वे अ

भाजपा करें आत्म मंथन

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स कहो तो कह दूंः  झाड़- खण्ड- खण्ड! भाजपा करें आत्म मंथन जब  प्रधान मंत्री नरेंद मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार का डंका देश विदेश में बज रहा हो तो झारखण्ड जैसे आदिवासी बहुल राज्य में भाजपा के हाथ से सत्ता छिटक जाना सभी को चांैकाता जरूर है।पूर्वोत्तर के आदिवासी बहुल राज्यों में भी भाजपा का परचम बुलंद हो रहा है और परम्परागत रूप से भाजपा के प्रभाव वाले राज्यों में भाजपा के हाथ से सरकारें जाना भारतीय जन मानस को पुनः पढ़ने को मजबूर करती है। तीन तलाक,धारा-370,राम मंदिर,नांगरिकता संशोधन आदि पर जिसके साथ देश उठ कर खड़ा गया हो,तो फिर आत्ममंथन की और भाजपा को जाना ही होगा।  दर असल जब पिछले वर्ष राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार केे बाद पार्टी ने ईमानदारी से मंथन किया होता तो महाराष्ट्र में पार्टी के हाथ से सत्ता नहीं जाती।   जनादेश के मायने भी समझने की आवश्यकता है। अपनों द्वारा उपेक्षा करने से  हताश व निराश लोग उन्हीं को ले आते है जिनको उन्होंने हराया था।  33.77 प्रतिशत वोट लेकर भाजपा ने झारखण्ड में सत्ता खो दी और 18.74 प्रतिशत मत ले कर तमाम प्रकार क

शुभ मंगल कामना सहित

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स आपको और आपके परिवार को नए साल 2020 की बहुत बहुत शुभकामनांए यह वर्ष आपके लिए सुख और समृद्धि लाये !   अरविन्द भाटी बिसरख़ (नॉएडा अथॉरिटी)

जब यूरोप से भारत के मध्य व्यापार केवल अरब के माध्यम से होता था

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स जब यूरोप से भारत के मध्य व्यापार केवल अरब के माध्यम से होता था। उस पर अरबवासियों का प्रभुत्व था। भारतीय मसालों और रेशम आदि की यूरोप में विशेष मांग थी। पुर्तगालवासी वास्को दी गामा समुद्र के रास्ते अफ्रीका महाद्वीप का चक्कर लगाते हुए भारत के कप्पाड तट पर 14, मई, 1498 कालीकट, केरल पहुँचा। केरल के उस प्रदेश में शाही जमोरियन राजपरिवार के राजा समुद्रीन का राज्य था। राजा अपने बड़े से शाही राजमहल में रहता था। गामा अपने साथियों के साथ राजा के दर्शन करने गया। रास्ते में एक हिन्दू मंदिर को चर्च समझ कर गामा और उसके साथी पूजा करने चले गए। वहां स्थित देवीमूर्ति को उन्होंने मरियम की मूर्ति समझा और पुजारियों के मुख से श्री कृष्ण के नाम को सुनकर उसे क्राइस्ट का अपभ्रंश समझा। गामा ने यह सोचा कि लम्बे समय तक यूरोप से दूर रहने के कारण यहाँ के ईसाईयों ने कुछ स्थानीय रीति रिवाज अपना लिए है। इसलिए ये लोग यूरोप के ईसाईयों से कुछ भिन्न मान्यताओं वाले है। गामा की सोच उसके ईसाईयत के प्रति पूर्वाग्रह से हमें परिचित करवाती है। राजा ने मसालों के व्यापार की अनुमति दे दी। उसका पुर्तगाल वापिस पहुंचन

धार्मिक शंकाओं का समाधान

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स धार्मिक शंकाओं का समाधान मदन रहेजा जी की सरल सुबोध पुस्तके। 1- एक वाक्य मे शंका समाधान 2 शंका समाधान 3 बाल शंका समाधान तीनों का मूल्य 175 रू पैकिंग व डाक खर्च 25 रू कुल 200 रूपए प्राप्ति के लिए इमेल करें buyvedicsahitya@gmail.com या Whatsapp करें +917015591564 Cash on Delivery सुविधा उपलब्ध नहीं है. पहले मूल्य (200रु ) प्राप्त होने पर ही पुस्तक भेजी जाएगी

स्वामी श्रद्धानन्द के ऐतिहासिक भाषण के 100 वर्ष  

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  जलियांवाला बाग घटना। 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन अंग्रेज डायर द्वारा निहत्थे भारतीयों के खून से लिखी ऐसी दर्दनाक इतिहास की घटना है। जिसके इस वर्ष 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। पंजाब सहित देशभर में रौलेट एक्ट रूपी काला कानून देशवासियों को प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेजों का सहयोग करने के बदले में पुरस्कार के रूप में मिला था। इस कानून के तहत किसी को भी केवल शक के आधार पर पकड़ कर जेल भेजा जा सकता था। प्रार्थी न कोई अपील कर सकता था न ही वकील। यह सरासर तानाशाही थी। प्रसिद्द नेता सत्यपाल एवं किचलू की गिरफ़्तारी और निर्वासन से अमृतसर में अंग्रजी राज के प्रति भयंकर आक्रोश था। इसलिए इस कानून के विरोध में अमृतसर में एक जनसभा हो रही थी जिसमें बुड्ढे, बच्चें और महिलाएं भी शामिल थे। इस बाग के सभी बाहर जाने के रास्तों को रोककर डायर ने निर्दोषों पर गोलियां चलवाई। अनेकों अपनी जान बचाने के लिए बाग में स्थित कुँए में कूदने से मर गए। अंग्रेजी सरकार के स्रोत्र एकपक्षीय थे। इसलिए हज़ारों हत्याओं को कुछ सौ में बदल दिया। सरकार उनकी थी। अत्याचार भी उन्हीं के अधिकारी ने किया था। इसलिए सरकर

शैवाल को जल पर से एक बार हटा देने पर वह क्षणभर भी अलग नहीं रहता

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स यथापकृष्टं शैवालं क्षणमात्रं न तिष्ठति । आवृणोति तथा माया प्राज्ञं वापि पराङ्मुखम् ॥ ३२५ ॥ जिसप्रकार शैवाल को जल पर से एक बार हटा देने पर वह क्षणभर भी अलग नहीं रहता, [तुरंत ही फिर उसको ढक लेता है] उसी प्रकार आत्म-विचार-विहीन विद्वान् को भी माया फिर  घेर लेती है  “विवेक चूडामणि” पुस्तकसे साभार 

देह में ही सारी भ्रांतियां छिपी हैं।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स आप केवल देह हैं, इसमें ही सारी भ्रांतियां छिपी हैं। इस तादात्म्य को छोड़िये। आप देह में हैं परन्तु.. देह नहीं हैं। देह मंदिर है, पूजा-स्थल है, उतना ही पवित्र जितना केदारनाथ या काशी। उससे भी ज्यादा पवित्र। क्योंकि केदारनाथ तो फिर भी पत्थर है । देह के भीतर तो स्वयं परमात्मा विराजमान है। लेकिन याद रखें कि वह जो भीतर बैठा है वह देह के साथ एक नहीं है , वह देह से बहुत भिन्न है, विलक्षण है, वही मनुष्य जीवन का साध्य है। अगर यह बात समझ में आ जाये तो फिर न कोई जवानी है , न बुढापा है , फिर आप शाश्वत हैं। इस शाश्वत के प्रति सजग होना है।

अध्यात्म क्या था? क्या हो गया? क्या होना चाहिए ?

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  एक भ्रम यह है कि ईश्वर को नाम रट अर्थात जप और पूजा पाठ से अपने वशवर्ती किया जा सकता है और उससे उचित अनुचित मनोकामनाओं को पूरा कराया जा सकता है। यह ईश्वर की महानता में बहुत बड़े आक्षेप का आरोपण करना है, उसकी विवेक-बुद्धि को न्यायशीलता को कलंकित करना है। चारणों के मुंह प्रशंसा सुनकर जिस प्रकार मध्यकालीन सामन्त फूल कर कुप्पा हो जाते थे और उस यशगान के बदले उन्हें बहुमूल्य उपहार प्रदान किया करते थे, इसी स्तर का भगवान को मानें और उसे चापलूसी, चमचागिरी के आधार पर फुसलाने का प्रयत्न करें, तो समझना चाहिए कि ईश्वर की महानता को समझने में हम समर्थ नहीं हुए।  भोग प्रसाद की, वस्त्र-छत्र चढ़ाने की रिश्वत देकर यदि हम उसके प्रिय पात्र बनना चाहते हैं और मनमर्जी से उचित-अनुचित काम कराना चाहते हैं, तो उसे धृष्टता ही कहा जायेगा। इस ओछे हथकंडों से हम किसी बैंक मैनेजर से मनचाही राशि प्राप्त नहीं कर सकते, परीक्षकों से भ्रष्ट कार्य नहीं करा सकते, न्यायाधीश को नहीं बरगला सकते और बिना योग्यता के ऊंचे पद पर प्रतिष्ठित होने का दांव चलाने में सफल नहीं हो सकते, तो फिर ईश्वर से उस प्रकार को ओछापन

आर्य तात्पर्य श्रेष्ठ से हैं

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स मित्रों क्षमा कीजियेगा समाचार पत्र में प्रकाशित घटनाओं को पढ़कर  मुझे तो"गर्व से कहो हम आर्य  है।" कहने में संकोच और शर्म  महसूस होती है पता नहीं कि आपको शर्म या गर्व  में से किस विचार की अनुभूति होती है।सोचो समझो और विचार करो ।

अन्ध विश्वास पर सरकार और समाज का मौन समर्थन निन्दनीय और दण्डनीय अपराध है

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स सूर्य ग्रहण के समय  कल्याण हेतु उत्तर प्रदेश के जिला  सुलतानपुर के गांव में गड्डे मे  जीवित शिशुओ को गले तक गाडना के अन्ध विश्वास पर सरकार और समाज का मौन समर्थन निन्दनीय और दण्डनीय अपराध है। सरकार  समाज और बुद्धिजीवियो को सार्थक निर्णय और पहल करनी चाहिए।निवेदक और विशलेषक  

भीड़ मे हमारी शुभकामनाये

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स कल आपको बधाई देने वालो की कतार लगी होगी ।हो सकता है। उस भीड़ मे हमारी शुभकामनाये आप पढ ना पाओ इस लिये हमारी तरफ से आज ही आपको और आपके परिवार को NEW YEAR 2020 

फटाफट की खबरें

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स *अलविदा 2019, स्वागत 2020* नये साल के जश्न में डूबा बुलंदशहर बुलंदशहर ☛ *डीएम रविन्द्र कुमार ने दी चेतावनी,* सर्दी या भूख से किसी गोवंश की हुई मौत तो, संबधित अधिकारी व कर्मचारी होगे जिम्मेदार, उनके खिलाफ की जाएंगी एफआईआर । ☛ *शीतलहर और कड़ाके की ठंड का कहर जारी, आज दिन में धूप निकलने पर मिली कुछ राहत, लेकिन दिन ढलने के बाद ठंड से फिर कांपा बुलंदशहर ।* 1. सिटी क्षेत्र में ठंड से एक युवक की मौत, सोमवार सुबह डीएवी फ्लाईओवर के नीचे पड़ा मिला उसका शव, पुलिस ठंड से मान रही उसकी मौत का कारण, शव की नहीं हुई कोई पहचान । ☛ *एलआईयू इंस्पेक्टर सुरेशचंद गौड़ ने नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर चलाया सघन चैकिंग अभियान,* एएस चेक टीम और रेलवे पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन, होटल, बस अडडा और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की चैकिंग । ☛ *शहर कोतवाल अरुणा राय ने छह लोगों को गुंडा एक्ट ने किया निरुद्ध,* मुहल्ला रामनगर निवासी बिट्टू बाल्मीकि, संदीप वाल्मीकि, अनुज, कमल, सोहनपाल और चीनू उर्फ आकाश पर लगाई गुण्डा एक्ट । ☛ *सिटी क्षेत्र में नगर पालिका के सामने जैन प्रोविजन स्टोर में चोरी,* रात्रि में शटर उठाक

आयोजन को सार्थक महसूस करेंगे।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स हर साल नए साल का जश्न मनाया जाता है, कभी पार्टी करते तो कभी आउटिंग पर जाकर। क्यों न इस बार कुछ नया कि‍या जाए, साल नया है, तो इसकी खुशी मनाने का तरीका भी तो नया होना चाहिए ना.. हर साल आप अपने करीबी लोगों या फिर दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस साल अपने इस जश्न में उन लोगों के भी शामिल कीजिए, जो कभी नए साल का उत्सव नहीं मना पाते। कभी कुछ झोपड़पट्टी इलाकों, अनाथ आलयों या फिर ऐसे इलाकों में जाकर भी जश्न मनाइए, आपके साथ कुछ और लोगों को भी खुशी मिलेगी तो आप भी इस आयोजन को सार्थक महसूस करेंगे।  एक दिन का जश्न मनाने के बजाए, कुछ ऐसा प्लान कीजिए जो आपको सालभर खुशी दे सके और सच में नया साल बढ़ि‍या गुजरे। आप चाहें तो अपनी पार्टी में मौजूद सभी लोगों के साथ साल भर के लिए कुछ योजनाएं बनाएं जिसमें मस्ती से लेकर, घूमना-फिरना, समाजसेवा और कुछ अच्छे कार्य भी शामिल हों।  क्यों न कुछ और नया किया जाए। प्रकृति को सहेजने के साथ शुरुआत कीजिए नए साल की, और कुछ नए पौधे लगाइए। घर का हर सदस्य एक पौधा लगाए और उसकी खुशी मनाई जाए। आप चाहें तो पौधे लगाने के आलावा घर में कुछ नए सदस

परिवार को स्नेहदिल वंदन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स वर्ष 2019की अन्तिम संध्या  पर आपकों व आपके पूरे परिवार को स्नेहदिल वंदन इसी मंगल कामना के साथ आने वाले नव वर्ष 2020की अग्रीम में ढेर सारी हार्दिक स्नेह भरी शुभकामनाएं ,  प्रभु का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे सदैव खुश रहे व मुस्कुराते रहे  इसी मंगल कामना के साथ  

सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और  स्वास्थ्य प्रदान करें

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स ईश्वर आप सभी को प्रातः काल  की प्रथम  किरण से प्रारंभ  होने वाले नूतन वर्ष  में   सुख , शांति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और  स्वास्थ्य प्रदान करें ।                नये साल की अनेक शुभकामनाओं के साथ आप ओर आपके परिवार को हमारी तरफ  से नये वर्ष  की हार्दिक शुभ कामनाएं ।  " नूतनवर्षाभिनंदन।

आपका साथ हमारे लिए अमूल्य रहा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स प्रिय मित्रों मैं इस वर्ष का मेरा यह आखिरी मेसेज आप सभी के लिए।।  वर्ष 2019 का अंतिम दिन है, इस वर्ष में आपका साथ हमारे लिए अमूल्य रहा, आगामी वर्ष में भी आपका स्नेह ऐसा ही बना रहे। आनेवाला वर्ष 2020 आपके जीवन में खुशियां, _स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि लेकर आए। _हम पर आपकी कृपा एवं स्नेह सदैव बना रहे, इस कामना के साथ आपको और आपके समस्त परिजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।                                                          नवीन कुमार प्रसाद एडवोकेट जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश A.B.V.P

देश इस समय भय भूख और भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स अनिल कुमार प्रजापति की तरफ से विशेष नये वर्ष के अवसर पर शोशल मिडिया से जुड़े सभी सम्मानित जनों से विनम्र अपील है कि देश इस समय भय भूख और भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है।हर जगह धनबली पुंजीपति और बाहुबली प्रभावशाली लोग गरीब कमजोर आम जनमानस को सताने और दबाने पर तुले हुए हैं। शासन प्रशासन सत्ता संरक्षण प्राप्त भ्रष्ट  जनप्रतिनिधियों के दबाव में मूकदर्शक बना बैठा है। यैसी परिस्थिति में न्याय पाकर विकास के पथ पर अग्रसर होने का मात्र एक विकल्प है कि आप लोग अपने अपने क्षेत्रों से गरीबी का सीना चीरकर निकले अच्छे और अनुभवी व्यक्ति के हाथ में नेतृत्व की कमान दें तथा साथ ही खुद गोलबंद होकर चौकस रहते हुए हर लड़ाई को दृढ़ता से लड़ें। इससे आप व्यवस्था परिवर्तन के प्रतिक बनेंगे।इन्ही शुभकामनाओं के साथ अपने सभी शुभचिंतकों और विरोधियों के सुखद जीवन की मंगलकामना करते हुए आप सबको नमस्कार करते हैं तथा आशा करते हैं कि यह वर्ष आप सबके लिए मंगलमय हो। अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि.

तो मैं मेरा मस्तक झुकाकर,हाथ जोड़कर, सहृदय...

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मेरे अहंकार से....यदि मैने किसी को नीचा दिखाया हो... मेरे क्रोध से.... यदि किसी को दुःख पहुचाया हो। मेरे झूठ से... किसी को कोई परेशानी हुई हो। मेरे ना से.... किसी की सेवा में,दान में, बाधाआयी हो। मेरे हर एक कण कण से जो मैने किसी को निराश किया हो। मेरे शब्दों से... जो किसी के हृदय को ठेस पहुचाई हो। जाने अनजाने में यदि मैं आपके कष्ट का कारण बना हूँ। तो मैं मेरा मस्तक झुकाकर,हाथ जोड़कर, सहृदय...

शिक्षा प्रणाली पर काम करने वाले लोगों की आवश्यकता है

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  आने वाला समय समाज के लिए एक कठिनाई भरा समय होगा उन कठिनाइयों से निकलने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा प्रणाली पर काम करने वाले लोगों की ज़रूरत है क्योंकि आज के दौर में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण विषय बन चुका हैं किसी भी समाज का विकास तभी संभव होगा जब उस समाज का शिक्षित वर्ग आपने समाज के किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों को फ्री शिक्षा के क्षेत्र में करे  में उम्मीद करता हूँ आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या देव सेना उत्तर प्रदेश परिबार मे जुड़े और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा करे एसी में कामना करता हूं      

डीएफओ को किसानों ने बनाया बन्धक !

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  कडाके की ठंड के बाबजूद बडी़ संख्या में भाकियू लोक शक्ति पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में आदमखोर गुलदार को पकडवाने के लिए डीएफओ कार्यालय बिजनौर पर पहुंचे और जोरदार धरना प्रदर्शन किया और किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे डीएफओ को किसानों ने बन्धक बना लिया और घंटों अपने बीच बैठाया फिर डीएफओ ने किसानों को आश्वस्त किया कि हमने जिले में आदमखोर गुलदार को पकडने के लिए जिले में विशेष टीम गठित की है और जल्द ही इस आदमखोर जानवर को पकड़ा जाएगा इसके बाद भाकियू लोक शक्ति पदाधिकारीयो ने अपनी मांगों को लेकर डीएफओ बिजनौर को एक ज्ञापन सौंपा और धरना समाप्त किया जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत ने कहा की अगर इस आदमखोर गुलदार को पकडने में प्रशासन ने कोई लापरवाही की तो फिर भाकियू लोक शक्ति के बैनर तले बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा आज धरना करने वालो में पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह,अर्पण चौधरी, गजराज सिंह, अजय पाल सिंह, हितेश कुमार, कामेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, गौरब चौधरी, योगेंद्र सिंह उर्फ भोले, बाला देवी, इरसाद, अल्ताफ अहमद

भारतीय किसान यूनियन एकता की मासिक बैठक का जेवर ब्लॉक में हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  भारतीय किसान यूनियन एकता की मासिक बैठक का जेवर ब्लॉक में आयोजन किया गया मासिक बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मेरठ मास्टर धर्म सिंह ने की और संचालन जिला अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह ने किया जिसमें आवारा पशुओं एवं बिजली की समस्या क्षेत्र के लोगों ने रखी और इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम दत्त राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप भाटी वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा जीएवं मेरठ मंडल के मीडिया प्रभारी हेमंत शर्मा जिला प्रवक्ता चेतन मुकुल शर्मा विष्णु वसंतोष शर्मा नथीराम प्रधान सरोज गौतम और भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मासिक बैठक में मौजूद रहे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा ने सभी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को नव वर्ष 2020 कि हार्दिक अग्रिम शुभकामनाएं दी 

नई आशाओं नई उम्मीदों सुख समृद्धि वैभव के साथ आने वाला कैलेंडर हो

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स विदा ले रहे साल के अंतिम दिन मेरा प्रणाम कबूल हो.. क्षमा करना अगर आपके सम्मान मे हुई मुझसे कोई भूल हो.. नई आशाओं नई उम्मीदों सुख समृद्धि वैभव के साथ आने वाला कैलेंडर नया वर्ष 2020 में आपके जीवन में अग्रसर हो ऐसी मेरी आप सभी को शुभकामनाएं

कोटेदारों को मिलेगी राहत

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  16 जनवरी 2020 से समस्त राशन कोटेदारों के यहां पहुंचाया  जनपद में डोर स्टेप डिलीवरी का जनवरी में होगा शुभारंभ उचित दर विक्रेताओं द्वारा अर्थात राशन कोटेदारों द्वारा कई वर्षों से डोर स्टेप डिलीवरी की मांग की जा रही थी, आरएफसी मेरठ द्वारा अब डोर स्टेप डिलीवरी की प्रक्रिया के लिए  जिला खाद्य विपणन अधिकारी  को निर्देशित कर दिया है। अब राशन के कोटेदारों को ब्लॉक विपणन गोदाम पर नहीं जाना होगा उनकी दुकान पर ही राशन जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा पहुंचाया जाएगा, जिससे कोटेदारों को राहत मिलेगी। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राजनारायण सिंह यादव के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह का राशन जनवरी 2020 में 16 तारीख से सभी राशन कोटेदारों के यहां पहुंचाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। 

जहांगीरपुर में अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  जनपद गौतम बुध नगर में शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जलाए जा रहे हैं अलाव। नगर पंचायत जहांगीरपुर में निर्धारित किए गए स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है 

266 पात्र लाभार्थियों की वृद्धावस्था पेंशन की गयी स्वीकृत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स चालू वित्तीय वर्ष में समाज कल्याण विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्र में 266 पात्र लाभार्थियों की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई है, जिसकी सूची डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों को भेजी जा रही है। संबंधित पात्र लाभार्थी अपना नाम संबंधित सूची में देख सकते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा अपात्र व्यक्तियों के संबंध में फीडबैक भी चाही गई है यदि किसी अपात्र व्यक्ति के द्वारा पेंशन प्राप्त की गई हो उसके संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दे सकते हैं ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। यह जानकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दी गई । 

पेंशन शिविर का किया गया आयोजन

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद गौतबुद्दनगर के  ग्राम गिझोड़, सेक्टर- 53 में दिनांक 30-12-2019 को एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन  किया गया । शिविर आयोजन से पूर्व शिविर की तिथि, स्थान , एवं उद्देश्यों का व्यापक प्रचार प्रसार  जनसामान्य मे निरन्तर  किया गया। शिविर मे वृद्धावस्था पेंशन के 07, निराश्रित महिला पेंशन के 09, दिव्यांग पेंशन के 01 कुल 17 आवेदक उपस्थित हुए। उपस्थित आवेदको के पास आय प्रमाण पत्र उपलब्ध नही थे। शिविर मे उपस्थित ग्राम वासियों को आय प्रमाण पत्र बनवाये जाने की प्रक्रिया की जानकारी के साथ दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेशन (विधवा पेशंन) एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण योजना एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गयीं। अगला पेशंन शिविर दिनांक 03.01.19 को  ग्राम  बख्तावरपुर मे  आयोजित  किया जाएगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा दी गयीं। 

आयोजकों को दंड का भागी बनना पड़ेगा !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नए वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन की एडवाइजरी देखें वीडियो जनपद में नए वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को मानकों के अनुसार आयोजित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद के द्वारा नववर्ष के अवसर पर मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में वीडियो के माध्यम से एडवाइजरी जारी की गई है। संबंधित वीडियो का अवलोकन अवश्य करें तथा नए वर्ष के कार्यक्रमों को प्रशासन की अनुमति प्राप्त करने के उपरांत निर्धारित मानकों के अंतर्गत आयोजित करें। अन्यथा की स्थिति में आयोजकों को दंड का भागी बनना पड़ेगा। 

मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर गांव में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन इंद्रधनुष अभियान कार्यक्रम एवं स्वच्छता कार्यक्रम का ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भील अकबरपुर में ओडीएफ टीम के द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर गांव में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया है ताकि सभी ग्रामीण सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा सकें। 

4 गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त, 4 गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर।  4 गुण्डो पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा 28.06.2019 को दोपहर लगभग 3 बजे खुर्जा रोड कस्बा जहाॅगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर पर स्थित श्रद्धा पैट्रोल पम्प पर कैश लूटने का प्रयास किया गया एवं सैल्समैन संजय मीणा के विरोध करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पैट्रोल पम्प पर लगे सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से उक्त गिरोह प्रकाश में आया और गिरफ्तार करके जेल भंेजा गया था। जिससे जनता मंे भय व आक्रोश व्याप्त है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी  रिपोर्ट के आधार पर निवासी सौदा थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर हाल पता-तुलसी विहार 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर से ओमपाल उर्फ हुंकारी भैसरौली थाना अगौता बुलन्दशहर हाल पता-तुलसी विहार 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर से सन्तराम, रहमापुर स्यावली थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर से यशपाल , हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ से व रिषीपाल पर गंेगस्टर लगाया गया है।

1 जनवरी से 7 जनवरी 2020 तक जिला अस्पताल में होगा कन्या जन्मोत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन गौतम बुध नगर की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 1 जनवरी से 7 जनवरी 2020 तक जिला अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा में कन्या जन्मोत्सव का साप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त कार्यक्रम में अस्पताल में जन्मी बालिकाओं के अभिभावकों को उपहार बेबी किट बधाई पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य बालिकाओं के प्रति उनके अभिभावकों का सम्मान बढ़ाना एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है बालिका के साथ हो रहे अत्यंत गिन्होंने कृत के विरोध में कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

आगामी 9 जनवरी को बोली के आधार पर होंगे लावारिस वाहन नीलाम

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 09 जनवरी 2020 को बोली के आधार पर थाना सेक्टर 24 में दाखिल  वाहन नीलाम किये जायेगे। उन्होंने जनसामान्य का यह भी आहवान किया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को उक्त स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग कर सकतें है।