डीएफओ को किसानों ने बनाया बन्धक !

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


कडाके की ठंड के बाबजूद बडी़ संख्या में भाकियू लोक शक्ति पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में आदमखोर गुलदार को पकडवाने के लिए डीएफओ कार्यालय बिजनौर पर पहुंचे और जोरदार धरना प्रदर्शन किया और किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे डीएफओ को किसानों ने बन्धक बना लिया और घंटों अपने बीच बैठाया फिर डीएफओ ने किसानों को आश्वस्त किया कि हमने जिले में आदमखोर गुलदार को पकडने के लिए जिले में विशेष टीम गठित की है और जल्द ही इस आदमखोर जानवर को पकड़ा जाएगा इसके बाद भाकियू लोक शक्ति पदाधिकारीयो ने अपनी मांगों को लेकर डीएफओ बिजनौर को एक ज्ञापन सौंपा और धरना समाप्त किया जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत ने कहा की अगर इस आदमखोर गुलदार को पकडने में प्रशासन ने कोई लापरवाही की तो फिर भाकियू लोक शक्ति के बैनर तले बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा
आज धरना करने वालो में
पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह,अर्पण चौधरी, गजराज सिंह, अजय पाल सिंह, हितेश कुमार, कामेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, गौरब चौधरी, योगेंद्र सिंह उर्फ भोले, बाला देवी, इरसाद, अल्ताफ अहमद, काले, धर्मवीर सिंह, नरेश कुमार, अम्बरीष चौधरी व रामकुमार सिंह पदाधिकारी मौजूद रहें


Post a Comment

0 Comments