फटाफट की खबरें

फ्यूचर लाइन टाईम्स
*अलविदा 2019, स्वागत 2020*
नये साल के जश्न में डूबा बुलंदशहर
बुलंदशहर ☛ *डीएम रविन्द्र कुमार ने दी चेतावनी,* सर्दी या भूख से किसी गोवंश की हुई मौत तो, संबधित अधिकारी व कर्मचारी होगे जिम्मेदार, उनके खिलाफ की जाएंगी एफआईआर ।
☛ *शीतलहर और कड़ाके की ठंड का कहर जारी, आज दिन में धूप निकलने पर मिली कुछ राहत, लेकिन दिन ढलने के बाद ठंड से फिर कांपा बुलंदशहर ।*
1. सिटी क्षेत्र में ठंड से एक युवक की मौत, सोमवार सुबह डीएवी फ्लाईओवर के नीचे पड़ा मिला उसका शव, पुलिस ठंड से मान रही उसकी मौत का कारण, शव की नहीं हुई कोई पहचान ।
☛ *एलआईयू इंस्पेक्टर सुरेशचंद गौड़ ने नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर चलाया सघन चैकिंग अभियान,* एएस चेक टीम और रेलवे पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन, होटल, बस अडडा और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की चैकिंग ।
☛ *शहर कोतवाल अरुणा राय ने छह लोगों को गुंडा एक्ट ने किया निरुद्ध,* मुहल्ला रामनगर निवासी बिट्टू बाल्मीकि, संदीप वाल्मीकि, अनुज, कमल, सोहनपाल और चीनू उर्फ आकाश पर लगाई गुण्डा एक्ट ।
☛ *सिटी क्षेत्र में नगर पालिका के सामने जैन प्रोविजन स्टोर में चोरी,* रात्रि में शटर उठाकर नकदी व अन्य सामान ले गए चोर, दुकान मालिक अनुभव जैन ने एफआईआर के लिए थाने में दी तहरीर ।
☛ *स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला अस्पताल के सीएमएस और खुर्जा के प्रभारी चिकित्साधिकारी रहे नदारद,* इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए दोनों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का दिया आदेश ।
1. वहीं मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चरण में सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण कराने का भी दिया निर्देश ।
☛ *बुलंदशहर में युवाओं ने Bansal Bikaner BAKERS के साथ मनाया नये साल का जश्न, पूर्व संध्या पर केक की जमकर की खरीदारी, 1
☛ *सिकंदराबाद में किशन तालाब मंदिर के पास युवक की संदिग्ध हालत में मौत,* सुबह पेड़ से लटका मिला उसका शव, मुहल्ला रामवाड़ा का रहने वाला है मृतक युवक दीपक, पुलिस मौत को मान रही आत्महत्या ।
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र के एक गांव में पकड़ा गया विवाहित प्रेमिका से मिलने घर में कूदा प्रेमी,* परिवार के लोगों ने पकड़कर जमकर की ठुकाई, उसके खिलाफ थाने में दी तहरीर ।
☛ *सिकंदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु चोर,* सोमवार रात पुलिस ने भटपुरा रोड से किया गिरफ्तार, दो गोवंश किए बरामद ।
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र में लूट,* दादरी से अपने गांव हृदयपुर लौट रहे देवेंद्र को रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने लूटा नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटा, बाईक, मोबाईल और नगदी लेकर हुए फरार । होश में आने पर पीड़ित ने थाने में दी तहरीर ।
☛ *छतारी क्षेत्र के गांव नारायणपुर में मिट्टी का खनन रोकने गए राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश के साथ बदसलूकी,* माफियाओं ने धमकी देते हुए उसे वहां से खदेड़ा, राजस्व निरीक्षक ने 4 लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट ।
☛ *औरंगाबाद क्षेत्र के मुहल्ला जंगलपीर में किन्नरों के घर पड़ी डकैती में पुलिस के हाथ खाली,* 72 घंटे बीतने के बाद भी डकैतों का नहीं लगा कोई सुराग ।
☛ *ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर में आवारा गोवंश के हमले में एक किसान घायल,* खेत में काम कर रहे किसान पर आज सुबह गोवंश ने किया हमला, गंभीर हालत में उसे हायर स्टेशन किया रेफर 
☛ *साल के अंतिम दिन जिले से एक डिप्टी एसपी समेत 12 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त, SSP संतोष कुमार सिंह ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुलिस लाईन में आयोजित एक सादे समारोह में दी भावपूर्ण विदाई ।*
1. सीओ शिकारपुर धनप्रकाश त्यागी, निरीक्षक संजय शर्मा, उप निरीक्षक मुनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, श्यामलाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, ऋषिपाल सिंह, मुख्य आरक्षी जगवीर सिंह, मंजू यादव, आरक्षी सोमपाल सिंह व दो फालवर राजकुमार और श्यामलाल हुए हैं आज सेवानिवृत्त ।
☛ *जिले में सीओ का टोटा,* धनप्रकाश त्यागी के रिटायर्ड होने पर शिकारपुर सर्किल हुआ खाली, एसएसपी ने शासन से की दो नये सीओ की मांग, नये सीओ के आने तक शिकारपुर सर्किल का सीओ सिटी देखेंगे कार्यभार ।
☛ *खुर्जा पहुंचे बुलंदशहर नगर पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए खुर्जा मंडल के सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्षों की ली बैठक ।*
1. सभी को विस्तार से सीएए के सभी पहलुओं की दी जानकारी, घर-घर जाकर जनता को समझाने के लिए पत्रक और जन हस्ताक्षर के लिए फॉर्म किए वितरित ।
☛ *मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में प्रतिभावान गायक को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित करेगी योगी सरकार,* सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र ने दादरा/ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान 40 वर्ष से कम आयु के गायकों से मांगे 15 जनवरी तक आवेदन ।
☛ *ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने नये साल की पूर्व सन्ध्या पर क्षेत्र में चलाया सघन चैकिंग अभियान, गश्त के दौरान मिले लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हे नये साल की दी बधाई ।*
1. कहा, नये साल के जश्न को सादगी के साथ मनाये, शराब का सेवन करने के बाद वाहन ना चलाये, 


Post a Comment

0 Comments