राजीव दीक्षित पुण्यतिथि पर विशेष नमन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


राजीव दीक्षित  (30 नवंबर  1967- 30 नवंबर 2010)
स्वदेशी के लिए अपने प्राणों तक की आहुति देने वाले प्रखर क्रांतिकारी देशभक्त, मनस्वी ओजस्वी, ऋषितुल्य वैज्ञानिक, विदेशी कंपनियों की नींद उड़ानेवाले, देश को आजादी का सच्चा इतिहास बतानेवाले, अंगेजों की कपटनीतियों को आम जनता को समझानेवाले, ज़ीरो बजट जैविक खेती का सूत्र देनेवाले, आरोग्य के सरल सूत्रों को समझानेवाले, तथा राष्ट्रव्यापी सारी समस्याओं का समाधान देनेवाले, नेताओं द्वारा वोट के लिए आमलोगों को धूर्त बनाने का  पर्दाफाश करने वाले, स्विस बैंकों में नेताओं  विशेषकर कांग्रेस के पैसे जमा होने की बात बताने वाले, प्राचीन परंपराओं और ज्ञान विज्ञान का महत्व बातानेवाले आदि आदि। भारतीयों के सोए स्वाभिमान को जगानेवाले संत महापुरुष को उनके जन्म दिवस और पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन।


Post a Comment

0 Comments