Posts

Showing posts from November, 2019

निज कर क्रिया रहीम कहि सिधि भावी के हाथ पाॅसे अपने हाथ में दाॅव न अपने हाथ  

फ्यूचर लाइन टाईम्स  निज कर क्रिया रहीम कहि सिधि भावी के हाथ पाॅसे अपने हाथ में दाॅव न अपने हाथ   । कर्म करना हीं मात्र अपने हाथ में है।कर्म की सिद्धि भाग्य के हाथ में है।जुए के खेल में केवल पाॅसा फेंकना अपने वश में है-उसका दाव-परिणाम अपने नियंत्रण में नही होता है।यह सब प्रभु की इच्छा के अनुसार होता है। आबत काज रहीम कहि गाढे बंधु सनेह जीरन होत न पेड़ ज्यों थामें बरै बरेह  । अर्थ :  दुख के समय अपने प्रिय भाई बंधु स्नेही हीं काम आते हैं।बरगद के बृक्ष को कोई गिराने लगता है तो उसके सजातीय बृक्ष हीं उसे गिरने से रोक लेते हैं और वह पुनः बढने फलने लगता है। गगन चढै फरक्यो फिरै रहिमन बहरी बाज फेरि आई बंधन परै अधम पेट के काज  । अर्थ :  बाज शिकार का पीछा करने के लिये उॅचे आकाश में उड़ता फिरता है।मालिक के बुलाने पर भी नही आता मानो बहरा हो गया हो।लेकिन भूख लगने पर पेट के खातिर वह स्वयं मालिक के कैद में आ जाता है।पेट की आग सबों को आकाश से धरती पर पटक देती है। थोथे बादर क्वार के ज्योंरहीम घहरात धनी पुरूश निर्धन भये करे पाछिली बात  । अर्थ :  क्वार महीने का बादल जलहीन होता है परन्तु ब्यर्थ हीं गरजता रहता

जीभ से चाखने ही से मीठा वा कडुवापन जाना जाता है।

 फ्यूचर लाइन टाईम्स  प्रश्न परमेश्वर निराकार है वह ध्यान में नहीं आ सकता इसलिये अवश्य मूर्त्ति होनी चाहिये। भला जो कुछ भी नहीं करे तो मूर्त्ति के सम्मुख जा, हाथ जोड़ परमेश्वर का स्मरण करते और नाम लेते हैं, इस में क्या हानि है ? उत्तर जब परमेश्वर निराकार, सर्वव्यापक है तब उस की मूर्त्ति ही नहीं बन सकती और जो मूर्त्ति के दर्शनमात्र से परमेश्वर का स्मरण होवे तो परमेश्वर के बनाये पृथिवी, जल, अग्नि, वायु और वनस्पति आदि अनेक पदार्थ, जिन में ईश्वर ने अद्भुत रचना की है। क्या ऐसी रचनायुक्त पृथिवी पहाड़ आदि परमेश्वर रचित महामूर्त्तियां कि जिन पहाड़ आदि से वे मनुष्यकृत मूर्त्तियाँ बनती हैं उन को देख कर परमेश्वर का स्मरण नहीं हो सकता? जो तुम कहते हो कि मूर्त्ति के देखने से परमेश्वर का स्मरण होता है यह तुम्हारा कथन सर्वथा मिथ्या है। और जब वह मूर्त्ति सामने न होगी तो परमेश्वर के स्मरण न होने से मनुष्य एकान्त पाकर चोरी जारी आदि कुकर्म करने में प्रवृत्त भी हो सकता है। क्योंकि वह जानता है कि इस समय यहाँ मुझे कोई नहीं देखता। इसलिये वह अनर्थ करे विना नहीं चूकता। इत्यादि अनेक दोष पाषाणादि मूर्त्तिपूजा करने स

देवयज्ञ/अग्निहोत्र/हवन का विज्ञान

फ्यूचर लाइन टाईम्स  द्रव्य की अविनाशिता के नियम के अनुसार पदार्थ कभी नष्ट नहीं होता। पदार्थों को अग्नि में जलाने या पदार्थों पर किसी रासायनिक क्रिया करने से पदार्थों के अपने स्वरूप में ही परिवर्तन होता है। परिवर्तनों होने पर पदार्थ की बहुत कम मात्रा नवीन पदार्थ में बदल जाती है लेकिन निस्तापन व भर्जन आदि क्रियाओं द्वारा पदार्थ का अधिकतम भाग गैसीय रूप में बदल जाता है। वातावरण में उपस्थित धूल मिट्टी के कण कोलॉइडी आकार में  कोहरे फॉग (Fog) के रूप में वातावरण में प्रदूषण उत्पन्न करते हैं। इस फॉग (Fog) रूपी वातावरण के प्रदूषण को दूर करने के यज्ञ विज्ञान को निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है। यदि बहुत धूलभरे वातावरण में किसी ऐसे व्यक्ति को भेजा जाए जिसकी कमीज की एक बाँह पर गाय का घी लगा हो तथा दूसरी बाँह पर घी नहीं लगा हो और वह व्यक्ति एक-दो घण्टे रुककर वहाँ से लौटकर अपनी शर्ट उतार कर झाड़े तो शर्ट की जिस बाँह पर घी लगा था उससे धूल मिट्टी झड़ेगी नहीं। इससे पता चला कि घी में धूल मिट्टी के कोलॉइडी कणों को पकड़ने (खींचने)  की बड़ी ताकत (शक्ति) है। प्रात: कालीन बेला (ब्रह्ममुहूर्त) में जब वातावरण का

महाभारत व गीता में मिलावट

फ्यूचर लाइन टाईम्स  गीता व्यास जी द्वारा रचित महाभारत के "भीष्म-पर्व" का एक छोटा सा भाग है, उस 24000 श्लोकों के व्यास जी द्वारा रचित महाभारत में आज 1 लाख 20 हजार से भी ऊपर श्लोक पाए जाते हैं, जो चार गुना  मिलावट का स्पष्ट प्रमाण है। फिर निश्चित ही गीता इस परिवर्तन से अछूत नहीं रही होगी। यह बात सिद्ध हो चुकी है कि महाभारत के मौलिक स्वरूप में महाराज श्रीकृष्ण एक महामानव और वैदिक धर्म के महान प्रकाशस्तम्भ हैं, परन्तु परमात्मा नहीं। महाभारत में श्रीकृष्ण ने स्वयं ही स्पष्ट रूप से घोषित कर रखा है कि- अहं हि तत्करिष्यामि परं पुरुषकारतः दैवं तु न मया शक्यं कर्म्म कर्तुं कथञ्चन।    -उद्योग पर्व ७९/५/६ अर्थात मैं यथा-साध्य मनुष्योचित प्रयत्न ही कर सकता हूं परन्तु दैव के कार्यों में मेरा कोई वश नहीं। महाभारत में ऐसे प्रमाण यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं। जब बात गीता की आती है तो गीता में भी श्रीकृष्ण चन्द्र की का यह रूप दिखाई देता है।जिसमे वे स्वयं को परमात्मा न कहकर अपने से भिन्न किसी परमात्मा का कथन करते हैं और अर्जुन को सब प्रकार से केवल उसी की शरण में जाने का उपदेश देते हैं। देखें-  ईश्वर

धर्म और अधर्म

फ्यूचर लाइन टाईम्स        धर्म-जिसका स्वरूप ईश्वर की आज्ञा का यथावत पालन और पक्षपात-रहित न्याय सर्वहित करना है, जो कि प्रत्यक्षादि प्रमाणों से सुपरीक्षित और वेदोक्त होने से सब मनुष्यों के लिए यही एक मानने योग्य है, उसको धर्म कहते हैं।        आइये, हम धर्म और अधर्म के स्वरूप पर विचार करें और सदैव धर्माचरण करने का निश्चय करें।        श्री स्वामी दयानन्द जी महाराज ने धर्म का लक्षण करते हुए सबसे पूर्व ईश्वर की आज्ञा का यथावत पालन करना आवश्यक समझा, जिससे ईश्वर का मानना स्वतः सिद्ध है। उस ईश्वर को न मानने वाला इस लक्षण के अनुकल धर्मात्मा नहीं समझा जा सकता।        बहुधा ऐसे मनुष्य दुनिया में मिलेंगे, जिनका ईश्वर में विश्वास नहीं, परन्तु वे भी सृष्टि नियमों को मानते हैं और उन पर चलते हैं । ऐसे पुरुष पूर्ण धर्मात्मा नहीं कहे जा सकते, चूकि उन्होंने नियामक के आवश्यक अंग को नहीं माना जिसके बिना, किसी भी नियम का निर्माण होना असम्भव है ।        अनुमान-प्रमाण विशेषकर मनुष्य के लिए ही है, जो कारण से कार्य और कार्य से कारण का अनुमान करके अपने कार्यों की सिद्धि करता है। प्रत्येक समय यह आवश्यक नहीं कि का

महिलाएँ हमारे देश में सुरक्षित नहीं

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  फ़िर देश में जो निंदनीय और शर्मसार करने वाली घटना प्रियंका रेड्डी के बलात्कार और हत्या के रूप में हुई है उससे फ़िर ये बात जाहिर हुई है कि अभी भी महिलाएँ हमारे देश में सुरक्षित नहीं है और उसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगेl मैं प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी लिखी ग़ज़ल के माध्यम से यही कहूँगा कि  अलख अब दिलों में जगानी पड़ेगी, हकीकत सभी  को  बतानी  पड़ेगीl हटा लो तिमिर अब उजालों को लाओ, नई  रोशनी  अब  जलानी    पड़ेगीl कहीं कल न कोई बने फ़िर दरिन्दा, तो बेटी को ताकत दिखानी पड़ेगीl बुराई का कोई न मजहब है होता, रवायत  बुरी  ये  हटानी  पड़ेगीl न समझे अगर जो कोई प्यार से भी, तो  बेटी  को  खंजर उठानी पड़ेगीl कहीं बुझ न जाए  दिया  तेरे  घर  का, मुहिम सबको मिलकर चलानी पड़ेगीl     

जय हो

*यदतीतमतीतं तत् संदिग्धं यदनागतम्।* *तस्माद् यत्प्राप्तकालं तन्मानवेन विधीयताम्।। जो अतीत है वह तो अतीत ही है, अर्थात् बीत चुका है, एवं जो आने वाला है वह अनिश्चित है। अतः अभी मिले समय अर्थात् वर्तमान से सम्बद्ध होवें एवं कर्म करें। The Past is the Past, that is, it has passed, and the Future  is uncertain. So, get involved with the Present and do the deeds.  

उनके चेहरे पर सदा मुस्कान प्रसन्नता ही दिखाई देती है

फ्यूचर लाइन टाईम्स  ऐसा कोई व्यक्ति संसार में आज तक उत्पन्न नहीं हुआ, जिसने संसार में जन्म तो लिया हो और दुख न भोगा हो। अर्थात *जो भी व्यक्ति संसार में जन्म लेता है, शरीर धारण करता है, उसे अनेक प्रकार के दुख भोगने ही पड़ते हैं। दुखों से पूरी तरह छूटने का तो केवल एक ही उपाय है कि संसार में अगला जन्म लेना बंद करें । तभी सारे दुखों से पीछा छूटेगा। अस्तु।  अब जिन जिन आत्माओं ने संसार में शरीर धारण कर रखा है, जन्म ले रखा है, उनको जन्म से लेकर मृत्यु तक सारे जीवन में दुख अशांति परेशानियाँ समस्याएं तो आती ही रहती हैं। *कुछ लोग सारा दिन अपनी समस्याओं को ही लेकर रोते रहते हैं । ऐसे लोग स्वयं दुखी रहते हैं और दूसरों को भी दुखी करते रहते हैं।  परंतु कुछ लोग इन समस्याओं से अपने अंदर मन ही मन जूझते रहते हैं। वे इस युद्ध में जीत भी जाते हैं। उनके चेहरे पर सदा मुस्कान प्रसन्नता ही दिखाई देती है  तो आप ऐसा ना समझें, कि उनके जीवन में कोई दुख समस्या या कोई कष्ट परेशानी नहीं है। इन सब समस्याओं के होते हुए भी सर्वज्ञ, सर्वशक्तिमान ईश्वर की शक्ति उनके साथ होती है। क्योंकि वे ईश्वर की आज्ञा का पालन करते हैं

दिसम्बर 1 जन्म-दिवस , स्वधर्म रक्षक तालिम रुकबो

फ्यूचर लाइन टाईम्स  पूर्वोत्तर भारत का सुदूर अरुणाचल प्रदेश चीन से लगा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। पहले उसे नेफा कहा जाता था। वहाँ हजारों वर्ष से रह रही जनजातियाँ सूर्य और चन्द्रमा की पूजा करती हैं; पर वे उनके मन्दिर नहीं बनातीं। इस कारण पूजा का कोई व्यवस्थित स्वरूप भी नहीं है। इसका लाभ उठाकर ईसाई मिशनरियों ने उन्हें हिन्दुओं से अलग करने का षड्यन्त्र किया। उन्होंने निर्धन एवं अशिक्षित वनवासियों की मजबूरी का लाभ उठाया और लालच देकर हजारों लोगों को ईसाई बना लिया।  अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट जिले में एक दिसम्बर, 1938 को जन्मे श्री तालिम रुकबो ने शीघ्र ही इस खतरे को पहचान लिया। वे समझते थे कि ईसाइयत के विस्तार का अर्थ देशविरोधी तत्वों का विस्तार है। इसलिए उन्होंने आह्वान किया कि अपने परम्परागत त्योहार सब मिलकर मनायें। उन्होंने विदेशी षड्यन्त्रकारियों द्वारा जनजातीय आस्था पर हो रहे कुठाराघात को रोकने के लिए पूजा की एक नई पद्धति विकसित की। उनके प्रयासों का बहुत अच्छा फल निकला। राज्य शासन ने भी स्थानीय त्योहार 'सोलुंग' को सरकारी गजट में मान्यता देकर उस दिन छुट्

दिसम्बर 1 जन्म-तिथि, देशानुरागी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स  राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ऐसे स्वाधीनता सेनानी थे, जिन्होंने विदेशों में रहकर देश की आजादी के लिए प्रयास किये। उनका जन्म मुरसान हाथरस, उ.प्र. के एक प्रसिद्ध जाट राजवंश में एक दिसम्बर, 1886 को हुआ था। वे अपने पिता राजा घनश्याम सिंह के तीसरे पुत्र थे। उनका लालन-पालन और प्राथमिक शिक्षा वृंदावन में हुई। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ के मोहम्मडन एंग्लो ओरियंटल कॉलिज से प्रथम श्रेणी में एम.ए की परीक्षा उत्तीर्ण की। यही विद्यालय आजकल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कहलाता है।   एक बार उन्होंने देखा कि एक प्रदर्शिनी में छोटी सी बात पर एक छात्र की पुलिस वालों से झड़प हो गयी। प्रधानाचार्य ने इस पर उसे तीन साल के लिए विद्यालय से निकाल दिया। इसके विरोध में राजा महेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में छात्रों ने हड़ताल कर दी। उस समय वे बी.ए के छात्र थे। उनके ओजस्वी भाषण से नाराज होकर उन्हें भी विद्यालय से निकाल दिया गया।  राजा महेन्द्र प्रताप अपने पिताजी तथा एक अध्यापक श्री अशरफ अली से बहुत प्रभावित थे, जो हिन्दू धर्म व संस्कृति से प्रेम करते थे। छात्र जीवन में ही उनका विवाह पंजाब के एक राजवंश म

क्या ये सौदा है ? राजेश बैरागी

फ्यूचर लाइन टाईम्स  तो सूची पढ़ी जाने लगी।लग्न-सगाई की रस्म दहेज के सामान की सूची सुनाकर संपन्न होती है।उस समय महिलाओं के मंगल गीतों,ढोल-नगाड़ों और समारोह में शामिल रिश्तेदारों की आपसी बातचीत पर भी रोक लगा दी जाती है ताकि सूची में लिखे एक एक सामान को स्पष्ट रूप से सुना और सुनाया जा सके। इस मौके पर केवल कुछ शरारती तत्व खुसर-पुसर के जरिए लेन-देन पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देने से बाज नहीं आते। सूची पढ़ी जा रही थी। एक लग्जरी कार से शुरू होकर कोई दर्जन भर तोला सोना आदि से होती हुई सूची समधिन की चांदी की चप्पलों तक आ पहुंची। सूची प्रवक्ता को बीच में पानी की आवश्यकता भी पड़ी।वर के पिता की मूंछें खुद ब खुद ऐंठ खाने लगीं। मैंने पूछा,-आपने लिया है या उन्होंने दिया है? पिता ने विजयी मुस्कान से मेरे प्रश्न को हवा में उड़ा दिया। मैं अब कन्या पक्ष से मुखातिब हुआ। प्रश्न वही था। कन्या के पिता ने कहा,-लड़का ठीक कमाता है, सौदा महंगा नहीं है।' मैंने सुना है कि शादियां आसमान में तय होती हैं। शादी विवाह जन्मों के रिश्ते होते हैं।मन और देह के मिलने को विवाह कहा जाता है। और यहां? सौदा खरीदा जा रहा है,

25000 के  इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से हुआ घायल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद पुलिस और इनामी बदमाश में मुठभेड़ हुुआ गिरफ्तार गाजियाबाद ।थाना कविनगर पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ ।नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में  25000 के  इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से हुआ घायल। बदमाश का नाम नीटू पुत्र राम गोपाल निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़। उम्र लगभग 30 वर्ष   इस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है और यह पहले भी जेल जा चुका है  2007 से  एक सिपाही व एक व्यक्ति की हत्या में चल रहा था फरार,

कांग्रेस करेगी विशाल रैली का आयोजन किया

 फ्यूचर लाइन टाईम्स  जनसम्पर्क अभियान  कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के अहवांन पर आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली राम लीला मैदान पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सफलता के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा बहन प्रीति तिवारी जी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस से अपने अपने जनपद मे अधिक से अधिक महिलाओं से जनसम्पर्क कर रैली मे पहुँचने का अभियान चलने के निर्देश दिए है जिसको देखते हुए गाजियाबाद ज़िला महिला कांग्रेस कमेटी ने आज ग़ाज़ियाबाद स्थित राजीव कालोनी,अर्थला में पूर्व पार्षद प्रत्याशी आशमा बेगम की अध्यक्षता मे नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रैली मे पहुँचने का अहवान किया।

प्रत्येक व्यक्ति अपने हिस्से में उचित योगदान दें : जिलाधिकारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स  जिला गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील कि है की प्रिय जनपदवासियों,गौतम बुद्धनगर नमस्कार,  वायु एवं जल प्रदूषण को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती है। यह तब तक सफलतापूर्वक नहीं किया जा सकता, जब तक हम में से प्रत्येक अपने हिस्से में उचित योगदान न दें। मैं माननीय उच्चतम न्यायालय के नवीनतम आदेश की प्रति संग्लन कर रहा हूं। यदि आप कुछ अतिरिक्त समय निकालकर इसे देखें और जैसा कि आप से आशा की जाती है कि आप माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इस मुद्दे पर जागरूक कर सकते हैं और उक्त का अनुपालन करने हेतु दूसरों को बाध्य कर सकते हैं। जहां तक इस दिशा में प्रशासन में राज्य के अन्य कदमों का प्रश्न है वे अपना रुख सख्त कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में विभिन्न कानूनों, नियमों, विनियमों, सरकारी तथा अदालती आदेशों को लागू करने में सख्त किया जाएगा। कृपया उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला गौतम बुद्ध नगर में वायु प्रदूषण जल प्रदूषण और जल प्रबंधन प्रणाली से निपटने में सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाय

इस दुनिया में सदैव ही दो तरह की विचारधारा के लोग जीते हैं

फ्यूचर लाइन टाईम्स  इस दुनिया में सदैव ही दो तरह की विचारधारा के लोग जीते हैं। एक इस दुनिया को निःसार समझकर इससे दूर और दूर ही भागते हैं। दूसरी विचारधारा वाले लोग इस दुनिया से मोहवश ऐसे चिपटे रहते हैं कि कहीं यह छूट ना जाए। कुछ इसे बुरा कहते हैं तो कुछ इसे बूरा मीठा कहते हैं। भगवान् वुद्ध कहते हैं जीवन एक वीणा की तरह है। वीणा के तारों को ढीला छोड़ेगो तो झंकार ना निकलेगी और ज्यादा खींच दोगे तो वो टूट जायेंगे। मध्यम मार्ग श्रेष्ठ है, ना ज्यादा ढीला और ना ज्यादा खिचाव। अपनी जीवन रूपी वीणा से सुख - आनंद की मधुर झंकार निकले इसलिए अपने इन्द्रिय रुपी तारों को ना इतना ढीला रखो कि वो निरंकुश और अर्थहीन हो जाएँ और ना इतना ज्यादा कसो कि वो टूटकर आनंद का अर्थ ही खो बैठें। जिसे मध्यम मार्ग में जीना आ गया वो सच में आनंद को उपलब्ध हो जाता है  अंत –मन, बुद्धि और मिथ्या अहंकार भौतिक प्रकृति मे ही संभव हैं चाहे उसे जड़ कहे या शुक्ष्म। ये सब मूलतः जड़ ही हैं-  मात्र आत्मा ही चेतन हैं और चेतन आत्मा  का प्रतिबिंब जड़ मन में विकार ग्रस्त हो जाता हैं वास्तविक नही रहता। निज स्वरूप में मात्र जीवात्मा ही स्थापित हो

मार्ग में सीता ने रामचंद्र से कहा

फ्यूचर लाइन टाईम्स गतांक से आगे  सीता की शंका मार्ग में सीता ने रामचन्द्र से कहा, आर्यपुत्र! यद्यपि आप महान पुरुष हैं किन्तु सूक्ष्मरूप से विचार करने पर मुझे प्रतीत होता है कि अधर्म में प्रवृत हो हैं। हे नाथ! इस संसार में कामजनित तीन दोष ऐसे हैं जिनका उन्हें परित्याग करना चाहिये। पहला कामजनित दोष है मिथ्या भाषण, जो आपने न तो कभी किया है और न ही कभी करेंगे। दूसरा कामजनित दोष है पर-स्त्रीगमन। आप एकपत्नीव्रतधारी और महान सदाचारी हैं अतः यह कार्य भी आपके लिये असम्भव है। तीसरा कामजनित दोष है बिना वैरभाव के ही दूसरों के प्रति क्रूरतापूर्ण व्यवहार। यह तीसरा दोष अर्थात् क्रूरतापूर्ण व्यवहार ही आपके समक्ष उपस्थित है और आप इसे करने जा रहे हैं। आपने इन तपस्वियों के समक्ष राक्षसों को समूल नष्ट कर डालने की जो प्रतिज्ञा की है, उसी में मुझे दोष दृष्टिगत हो रहा है। आपके लक्ष्मण के साथ धनुष धारण कर इस वन में प्रवेश करने के कार्य को मैं कल्याणकारी नहीं नहीं समझती। मुझे यह उचित नहीं लगता कि जिन राक्षसों ने आपको किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुँचाई है उनकी हत्या करके आप व्यर्थ ही अपने हाथों को रक्त-रंजित करें

कोर्ट ने सुनाई गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी सजा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स  कोर्ट ने सुनाई गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी सजा। गेंग रैप के दो आरोपियो को गैंगेस्टर में सात-सात वर्ष की सज़ा सुनाई गयी है। गैंग रेप के आरोप में दोनों सईद व मोंटी जेल में बन्द हैं उन पर गैंगस्टर भी लगा था। जनपद मुज़फ्फरनगर में गत अगस्त 19, 2017 को एक दलित लड़की के साथ गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों पर गैंगेस्टर लगने के बाद गैंगेस्टर कोर्ट ने दो आरोपियों सईद व मोंटी को सात-सात वर्ष की सज़ा सुनाई है। यह पहला मौका है कि आरोपियों के विरुद्ध अभी तक पोक्सो कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद अच्छी पैरोकारी के चलते गैंगेस्टर एक्ट में मामला पहले निस्तारित हो गया। जबकि एक आरोपी तिरलोकी की गत 14 अगस्त को जेल में ही मृत्यु हो चुकी है। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की गैंगेस्टर मामले की सुनवाई एड़ीजे 5 विशेष गैंगेस्टर कोर्ट के जज वीरेंदर कुमार पांडेय की कोर्ट में हुई। अभियोजन के अनुसार थाना न्यू मण्डी इलाके में गत 19 अगस्त 2017 को एक दलित लड़की अपने पड़ोसी के साथ बाजार जा रही थी जब वह लोग कलोनी के निकट पहुंचे तो तीन बदमाश लड़की को गन्ने के खेत मे खींच कर ले गए जहां

कनातों से गंदगी छुपा कर छुटकारा पाने में लगे है कर्मचारी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद: नगर निगम अधिकारीयों दुवारा जहां आज साहिबाबाद क्षेत्र में सफाई अभियान(स्वक्षता)के चलते मंत्रीयों व नेताओं की नजरों में वाही-वाही लूटने के चलते रैलियां निकाली जा रहीं हैं वहीं निगम कर्मचारी अपनी कार्य की पोल-पट्टी टैंट की कनातों से गंदगी छुपा कर छुटकारा पाने में लगे है।

राजस्थान पत्रिका पुस्तक मेला दिनांक दिसंबर 8 तक चलेगा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  राजस्थान पत्रिका पुस्तक मेले में राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के निदेशक डॉ. बी एल सैनी  को महर्षि दयानंद की अमर कृति सत्यार्थ प्रकाश भेंट करते हुए देवेंद्र शास्त्री व डॉ॰ संदीपन कुमार, आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान, जयपुर। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। मेला 8 दिसंबर तक चलेगा ।

भारत की ऐतिहासिक भूलें

फ्यूचर लाइन टाईम्स  भारत की ऐतिहासिक भूलें संविधान सभा के सदस्यों के बयान संविधान मौलिक और भारतीय होना चाहिए था विदेशी नहीं 34,735 कानून आज भी क्यों चल रहे हैं ।अंग्रेजीयत और अंग्रेजी देश को तकलीफ दे रही है । अंग्रेजों को ट्रेड का लाइसेंस देना सबसे बड़ी भूल थी अंग्रेजों द्वारा देश की बड़ी लूट प्लासी युद्ध नवम खंड  राजीव दीक्षित द्वारा दिया गया व्याख्यान

अवैध पंजीकरण कराकर ठेका श्रमिकों की जानमाल से किया जा रहा है खिलवाड़ : रमेश चंद शर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स  रेलवे के वैगन के नीचे दबकर दुर्घटना में मृत्यु हो गई महेश शर्मा की    एन० टी० पी० सी० दादरी गौतम बुद्ध नगर कारखाने में दिनांक नवम्बर 30,2019 को रात्रि 1.30 बजे  कोल हैंडलिंग प्लांट के ट्रैक हॉपर के पास बैगन ट्रिप्प्लर ,स्टेज प्रथम के पास कोयला को अनलोडिंग कराते हुए ठेका  कर्मचारी महेश कुमार शर्मा पुत्र श्री मदन लाल शर्मा, उम्र लगभग 64 वर्ष, निवासी जिला-बरेली की रेलवे के वैगन के नीचे दबकर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। महेश शर्मा. एनटीपीसी-दादरी कारखाने के सीएचपी विभाग  में यूटिलिटी पावर टेक यू० पी० एल० लिमिटेड के ठेके में कार्यरत थे। प्रबंधन के द्वारा लापरवाही से कार्य करने के कारण ही ठेका श्रमिक महेश कुमार शर्मा की संघातक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। एन टी पी सी दादरी कारखाना प्रबंधक द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने एवं बिना ट्रेंड सुपरवाईजर की देखरेख के अपर्याप्त रोशनी में कार्य करने के कारण हुई संघातक दुर्घटना में रेल के नीचे आकर कट जाने से घटना स्थल पर ही महेश कुमार शर्मा की मृत्यु हो गई। इस संबंध में एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा ने आरोप

पब्लिक पुलिस की सदस्यता अभियान का किया आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स  पब्लिक पुलिस की सदस्यता अभियान का आयोजन डॉ विनोद नागर के द्वारा सिकंदराबाद के लालापुर गांव में किया गया इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वह पब्लिक पुलिस के द्वारा आम समस्याओं का निवारण करने के लिए यह पहल की गई इस पहल में गरीब व मजदूर वर्ग के सभी को न्याय मिले इसलिए प्रोफेसर विनोद नागर ने पब्लिक पुलिस सदस्यता अभियान चलाया जिससे की आम समस्याओं का निवारण पब्लिक पुलिस के द्वारा किया जाएगा इसमें विभिन्न गरीब व मजदूर वर्ग के लोग अपनी समस्या का निवारण सुलह करा सकते हैं.आज पब्लिक पुलिस की बैठक सिकंदराबाद के लालापुर  एवं निदामपूर भाम्खडा मै की गई पब्लिक पुलिस के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जनता को जागरूक किया गया जिसमें पब्लिक पुलिस के प्रतिनिधि डा के बालकृष्ण  न्यायाधीश महोदय डी एम देव्द्त शर्मा जी  सचिव  राकेश माहेश्वरी  उत्तर प्रदेश पुलिस महा निदेशक डा विक्रम सिंह  पुलिस महानिदेशक  अल शर्मा  विनोद नागर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे

एक वांछित व एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गिरफ़्तारी अभियान के अंतर्गत थाना भौराकलां पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही  जनपद मुज़फ्फरनगर में चल रहे वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी अभियान के अंतर्गत भौराकलां पुलिस द्वारा एक वांछित व एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

काली नदी घाट का किया जाए सौंदर्यकरण-कपिलदेव

फ्यूचर लाइन टाईम्स  स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एमडीए व पालिका अधिकारियों को काली नदी के घाट पर सौंदर्यकरण कराने के निर्देश दिये हैं। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने एमडीए व पालिका अधिकारियों के साथ काली नदी के निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। काली नदी घाट के पास काली माता का मंदिर होने के कारण यहाँ लोगों की आवाजाही लगी रहती है। मंत्री कपिल देव ने घाट पर सौंदर्यकरण का कार्य शीघ्र कराये जाने एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा। इसके बाद कपिल देव ईदगाह पहुँचे जहाँ उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. राठी को सफाई व्यवस्था सुदृढ कराने के कडे निर्देश दिये।

कटाई सिलाई प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स  धौलाना : दिन शनिवार को डाबर की सहयोगी संदेश स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित कटाई सिलाई प्रशिक्षण के लिए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कपुरपुर जट्ट, विकास खण्ड धौलाना जिला हापुड़ उoप्र० में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मोहन सिंह सैनी समन्वय संदेश संस्था, ग्राम प्रधान  सुनील पाल, मा० महावीर शर्मा, मा० रवि दत्त शर्मा, गंगाराम भगत , रामनाथ   के कर कमलों द्वारा 52 प्रमाण पत्र वितरित किये गये । सुशील कुमार.प्रबन्धक सी0एसoआरoका कहना है कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही राष्ट्र का सशक्तिकरण संभव है। इस अवसर  संस्था के परियोजना निरीक्षक  शरतचंद्र ओझा, जसवन्त सिंह, शिव सिंह रावत एवम् संभ्रांत ग्रामवासियों आदि का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन शरत चन्द्र ओझा ने किया।

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ धरना आज 30 वे दिन भी जारी रहा

फ्यूचर लाइन टाईम्स  दिनांक नवम्बर 30 को किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के नेतृत्व में 30 वे दिन भी जारी रहा संगठन के मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजे तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड को लेकर अछेजा बुजुर्ग में पिछले 29  दिन से धरनारत है किसानो ने यमुना प्राधिकरण सैक्टर 18 के सभी निमार्ण कार्य बंद करा रखे हैं आज 30 दिन बीत जाने के बाद भी धरने पर बैठे किसानो की समस्याओं को सुनने के लिए  प्राधिकरण की तरफ से अभी तक कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है धरनारत किसानों में प्राधिकरण के तानाशाही रवैया के खिलाफ भारी रोष है इस मौके पर राजेन्द्र सिंह नागर,रमेश कसाना,जतन सिंह,कृष्ण नागर,प्रताप सिंह नागर,बिजजन नागर,महेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द,बीरपाल सिंह,हुक्म सिंह सुखबीर,रमेश शर्मा सहित उपस्थित रहे

गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष विजय भाटी का तूफानी दौरा

फ्यूचर लाइन टाईम्स  गौतम बुद्ध नगर के तहसील दादरी से भारतीय जनता पार्टी के दो बार विजय भाटी अध्यक्ष बने इस उपलक्ष में विजय भाटी ने सभी ग्रामों का तूफानी दौर रहा इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने भाई विजय भाटी अध्यक्ष गौतम बुध नगर का माला अर्पण कर स्वागत किया वह सभी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में भाई विजय भाटी अध्यक्ष गौतम बुध नगर के साथ जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मिले इस मौके पर ग्राम बिसाहांडा प्यावली रसूलपुर सीदीपुर ततारपुर ऊंचा अमीरपुर खागोड़ा चोना आदि गांवों का तूफानी दौरा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उपस्थित व कार्यकर्ता राकेश राणा विचित्र तोमर संजीव तोमर सतपाल सुरेंदर ऋषि पाल उपेंद्र सिसोदिया भंवर सिसोदिया विवेक तोमर अक्षय प्रताप बंटी ठाकुर सत्येंद्र प्रताप आदि सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे

किसान सभा का २३ तारीख़ के आन्दोलन के लिए क्षेत्र मे तूफ़ानी जन सम्पर्क चल रहा

 फ्यूचर लाइन टाईम्स  किसान सभा के जुझारू साथीयो का २३ तारीख़ के आन्दोलन के लिए क्षेत्र मे तूफ़ानी जन सम्पर्क चल रहा है गाँव गाँव मे पर्चे व पोस्टर बाँटे जा रहे है इसी करम मे कल हम लोगों ने अपने गाँव मे शाम ४ बजे गाँव के भद्र पुरुषों व गाँव के युवाओं की एक बैठक यतेनदर मैनेजर की बैठक पर इस आन्दोलन के प्रचार प्रसार के लिए रखी है सभी लोगों से नम्र निवेदन है कि इस बैठक मे अवश्य पहुँच कर आन्दोलन को मजबुत करने के लिए अपने सुझाव अवश्य दे आपकी उपस्थिति व सुझावों से आन्दोलन को गति मिलेगी 

यह बहुत दर्दनाक, शर्मनाक व हृदयविदारक घटना है

फ्यूचर लाइन टाईम्स  सताईस वर्षीय डा प्रियंका रेड्डी के सामूहिक बलात्कार करने के पश्चात जला कर हत्या ने पूरे भारत को  हिला कर रख दिया है । यह बहुत दर्दनाक, शर्मनाक व हृदयविदारक घटना है , भारत माता के माथे पर कलंक है । जब तक सहशिक्षा है, जब तक देश के कोने कोने में शराब के ठेके हैं, जब तक सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो उपलब्ध हैं, जब तक स्कूल कालिजों में वैदिक शिक्षा का अभाव है, जब तक बलात्कारियों को पेड से उल्टा लटका कर जलाने का कानून नहीं है....तब तक ऐसे जघन्य अपराधों का रुकना असम्भव है । प्राचीन गुरुकुल शिक्षा प्रणाली ही सब समस्याओं का समाधान है ।

बादलपुर थाना पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी।

 फ्यूचर लाइन टाईम्स  होमगार्ड घोटाले के बाद सेना भर्ती घोटाले में एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया बड़ा खुलासा बादलपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ पूर्व फौजी समेत 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 30 से ज्यादा लोगों की  अधिकारियों से सांठगांठ कर लगवा चुके है नौकरी नौकरी के नाम पर 2 से 7 लाख रुपया पर व्यक्ति लेते थे बुलंदशहर के रहने वाले है गिरफ्तार सभी आरोपियों, सेना में तैनात अधिकारियों से पुलिस करेगी पूछताछ आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, कई दस्तावेज बरामद बादलपुर थाना पुलिस ने की सभी आरोपियों की गिरफ्तारी।

चार गुंडों पर लगा गया गैंगस्टर

फ्यूचर लाइन टाईम्स  अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त, चार गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में चार गुण्डो पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यांे की पूर्ति के लिए अवैध शस्त्र रखकर चोरी जैसे जघन्य अपराध कर जनता मे भय व आंतक उत्पन्न कर अवैध धनोपार्जन करते है इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर राहुल पुत्र तुगंल, अरूण पुत्र नानक, नितिन पुत्र चरणसिंह, सोनू पुत्र सूरजपाल थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर पर गेगस्टर लगाया गया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों  के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैं

अपने दिल पर हाँथ रख कर खूब सोच कर बताए

फ्यूचर लाइन टाईम्स  आप और आप के समाज तथा जिस समाज मे आपका परिचय हो वहां कितने परिवार अपने बच्चो को इस्लाम , इस्लामी क्रूरता , इस्लामी जेहाद , और इनके लक्षण तथा इससे बचने तथा सतर्क रहने के बारे में जानकारी तथा संस्कार देते है , कितने घरों में इन विषयों पर चर्चा और जागरूकता फैलाने का काम सच मे किया जाता है , कितने परिवारों में माता पिता और बुजुर्ग उपरोक्त विषयो के प्रति सतत जागरूकता के संदर्भ में सच मे सक्रिय । कल हैदराबाद के मित्र से बात हुई पता चला शमशाबाद एरिया कई किलोमीटर तक सिर्फ शांति दूतों का इलाका है।  पहले शमशाबाद में दलितों की बस्ती हुआ करती थी लेकिन जब शांति दूतों की संख्या बढ़ने लगी तब उन्होंने दलितों को परेशान करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे सारे दलित भी अपना मकान शांति दूतों को बेचकर वह इलाका छोड़ दिया और कम से कम 3 किलोमीटर के रेडियस में एक भी हिंदू का घर नहीं है  और कल पूरा हैदराबाद तब चौक उठा जब प्रियंका रेड्डी के हत्यारों में कुछ हिंदू नाम दिखे जबकि दूर-दूर तक कोई हिंदू बस्ती है ही नहीं टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज पर भी साबित हुआ कि जो 3 लड़के प्रियंका रेड्डी को मदद का

नगर पालिका अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुखो की जिला प्रशासन के साथ बैठक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  बुलन्दशहर जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जनपद के नगर निकायों के अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख, विभिन्न कालेजों के प्रधानाचार्य, लेखपाल संघ, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो एवं पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई  जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि आनेवाली 06 दिसम्बर के समबन्ध में जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने में आप सभी सम्मानित जनों का सहयोग जरूरी  है। उन्होंने कहा कि सभी का प्रभाव अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक है और आपकी बातों को आमजन द्वारा बड़े ही सहज भाव के साथ सुनते हुए उन पर अमल भी किया जाता है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्षों से अपील की कि वह अपने वार्डो में सभासद एवं सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हंे आपसी भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें अपने भाईचारे का एक प्रमाण देते हुए जनपद में शान्ति व्यवस्था को कायम रखना होगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से भी इस मौके पर अपना सहयोग देने एवं अपने कार्यकर्त्ताओ के

हत्यारे प्रदीप कुमार को मिली उम्र कैद की सजा

फ्यूचर लाइन टाईम्स  न्यायालय द्वारा हत्या के आरोपी प्रदीप को उम्र कैद की सजा व अर्थदण्ड से किया गया दण्डित। बुलंदशहर डीके निगम अशोक कुमार दिनांक जनवरी  31,2018 को वादी  सतीशचन्द्र पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम औरंगाबाद कसेर, थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना डिबाई पर सूचना अंकित करायी थी कि अभियुक्त प्रदीप द्वारा उसकी पुत्री कु0 खुशबू उम्र 09 वर्ष की निर्मम तरीके से सनसनीखेज हत्या की घटना की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मु0अ0सं0-96/2018 धारा 302, 307 भादवि बनाम प्रदीप पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम औरंगाबाद कसेर, थाना डिबाई, जनपद बुलन्दशहर के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त सनसनीखेज दुस्हासिक घटना को पुलिस के द्वारा एक चुनौती के रूप में लिया गया था तथा थाना डिबाई पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रदीप को गिरफतार कर न्यायालय के सामने पेस करते हुए जेल भेजा गया था। अपर पुलिस अधीक्षक, नगर नोडल अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के निर्देशन में उक्त मुखदमे में प्रभारी माॅनीटरिंग सैल उ0नि0 तेजपाल सिंह व पैरोकार कान्स0 राजदीप थाना डिबाई द्वारा न्यायालय मे

गजेंद्र सिंह यादव बने नवदीप मानव अधिकार संरक्षण के डिबाई ब्लॉक अध्यक्ष

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गुलावठी,बुलंदशहर उप्र। जनसेवी कार्यो में निस्वार्थ भाव से संचालित नवदीप सामाजिक विकास संस्था की सामाजिक गतिविधियों, कार्यों एवं सेवा भावना से प्रभावित होकर जनपद बुलंदशहर के सम्मानित समाजसेवी श्री गजेंद्र सिंह यादव पुत्र श्री निरंजन सिंह यादव निवासी ग्राम ऊंचागांव बांगर, थानाक्षेत्र रामघाट, तहसील क्षेत्र डिबाई जनपद बुलंदशहर ने संस्था कार्यालय पर आकर संस्था की सदस्यता ग्रहण की।  जहां संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा ने इनकी योग्यता, कार्यक्षमता एवं संस्था के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए इन्हें, नवदीप मानव अधिकार संरक्षण संगठन जनपद बुलंदशहर के अंतर्गत ब्लॉक अध्यक्ष डिबाई के पद पर मनोनीत करते हुए इनका मनोयन पत्र भेंट किया तथा शपथ ग्रहण कराई। संस्था की ओर से आशा व्यक्त की गई है कि श्री गजेंद्र सिंह यादव शीघ्र ही अपने कार्यक्षेत्र में संस्था के बड़े संगठन का निर्माण करने, आम जनता की निस्वार्थ सेवा करने, मानव अधिकारों का संरक्षण कराने, सामाजिक विकास सम्बन्धी विभिन्न प्रेरक गतिविधियों का आयोजन कराने, विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने तथा पीड़ित एवं

शिव तो भारत का आद्य-लोकमनस् का उत्स हैं।

फ्यूचर लाइन टाईम्स  वह आर्य भी है ,अनार्य भी है , वह द्रविड भी है , वह कोलकिरात भी है । वह क्या नहीं है ? वह जितना देवों का है उतना ही असुरों का है ।शिव मानो भारतीयता की मूर्तिमान व्याख्या हैं ।इससे बडी एकात्मता कहां मिलेगी ? शिव भारत भावरूप हैं ।पशुपति है ।वह शिव है और रुद्र भी है ।तीन लोक बस्ती में बसाये आप बसे वीराने में ।स्मशानवासी हैं।वह विषपायी हैं।सबको अमृत बांट कर वह जहर पी जाते हैं। ये कहानी शिव पुराण में आती है और शायद जालंधर नाम के असुर की है। ध्यान रहे, असुर बताया गया है राक्षस नहीं था, कम से कम इस कहानी तक तो नहीं। शक्ति-सामर्थ्य में अक्सर असुर देवों यानि सुरों से ऊपर ही होते थे। असुर ने भी थोड़े ही समय में इन्द्रासन कब्ज़ा लिया और जैसा कि आसुरी प्रवृत्ति होती है वैसे ही उसने भी सोचा कि अब मैं सबसे महान हूँ, तो सभी सबसे अच्छी चीज़ों पर मेरा अधिकार है। इसी मद में असुर पहुंचा कैलाश पर और शिव के साथ पार्वती को देखकर कहा, सबसे सुन्दर स्त्री पर मेरा अधिकार है, तो लाओ इसे मेरे हवाले करो ! आम तौर पर कहा जाता है कि भगवान कभी आपका नुकसान नहीं करते। वो सिर्फ आपकी मति भ्रष्ट कर देते हैं

आबकारी विभाग को मिली बडी सफलता शराब तस्करो को किया गिरफ्तार

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  देर शाम चलाया गया सघन चेकिंग अभियान अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे  प्रदेश स्तरीय अभियान के क्रम में जिलाधिकारी व एस एस पी गाजियाबाद के आदेश के अनुपालन में अवैध तस्करी की शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 सुरेश कुमार व उनकी टीम ने मसूरी थाना पुलिस के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल के नीचे से रोड चेकिँग में एक स्विफ्ट कार संख्या- HR 13 H-5575, जिसमें रायल जनरल ब्राण्ड के 8 पेटी (96 बोतल) एवं हीट ब्रांड के 17 पेटी (744 पौवे) कुल 218.88 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश बरामद किया। इस अवैध शराब तस्करी में लिप्त वाहन ड्राइवर शराब तस्कर प्रदीप कुमार पुत्र आज़ाद सिंह नि0-म0 न0-2607 अर्बन स्टेट, जींद सिटी, हरियाणा व अंकित पुत्र महेंद्र सिंह, नि0-नीर्जन, जींद, हरियाणा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 तथा IPC की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा थाना मसूरी में दर्ज कराया गया ।

सर्वज्ञ सर्वशक्तिमान आनन्दस्वरूप ईश्वर की ईमानदारी से उपासना कीजिए

फ्यूचर लाइन टाईम्स  ऐसा कोई व्यक्ति संसार में आज तक उत्पन्न नहीं हुआ, जिसने संसार में जन्म तो लिया हो और दुख न भोगा हो अर्थात जो भी व्यक्ति संसार में जन्म लेता है, शरीर धारण करता है, उसे अनेक प्रकार के दुख भोगने ही पड़ते हैं। दुखों से पूरी तरह छूटने का तो केवल एक ही उपाय है कि संसार में अगला जन्म लेना बंद करें । तभी सारे दुखों से पीछा छूटेगा। अस्तु।  अब जिन जिन आत्माओं ने संसार में शरीर धारण कर रखा है, जन्म ले रखा है, उनको जन्म से लेकर मृत्यु तक सारे जीवन में दुख अशांति परेशानियाँ समस्याएं तो आती ही रहती हैं। कुछ लोग सारा दिन अपनी समस्याओं को ही लेकर रोते रहते हैं । ऐसे लोग स्वयं दुखी रहते हैं और दूसरों को भी दुखी करते रहते हैं।  परंतु कुछ लोग इन समस्याओं से अपने अंदर मन ही मन जूझते रहते हैं। वे इस युद्ध में जीत भी जाते हैं। उनके चेहरे पर सदा मुस्कान प्रसन्नता ही दिखाई देती है। तो आप ऐसा ना समझें, कि उनके जीवन में कोई दुख समस्या या कोई कष्ट परेशानी नहीं है। इन सब समस्याओं के होते हुए भी सर्वज्ञ, सर्वशक्तिमान ईश्वर की शक्ति उनके साथ होती है। क्योंकि वे ईश्वर की आज्ञा का पालन करते हैं, इ

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार , बदमाश अरुण बाल्मीकि को लगी गोली, प्रॉपर्टी डीलर पर गोली मारने का आरोप, एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार, बदमाश के पास से तमंचा,बाइक बरामद , बिसरख थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

कर्महीन रहिमन लखो धसो बड़े घर चोर चिंतत को बड़ लाभ के जगत ह्वैगो भेार  ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स  कर्महीन रहिमन लखो धसो बड़े घर चोर चिंतत को बड़ लाभ के जगत ह्वैगो भेार  । अर्थ :  कर्महीन लोग स्वप्न में एक बड़े घर में चोरी से बहुत धन पर हाथ साफ करता है पर भोर होने पर स्वप्न टूटने पर उसकी सारी खुशी गायब हो जाती है।कर्म से ही फल मिलता है-हाथ पर हाथ रखकर बैठने वाला हाथ मलते रह जाता है। काज परे कछु और है काज सरे कछु और रहिमन भॅवरी के भए नदी सिरावत मौर  । अर्थ :  काम पढ़ने पर लोग आपकी खुशामद करते हं और काम निकल जाने पर लोग आपकी तरफ देखते भी नही हैं।शादी के समय दुल्हा मौर को अपने सिर पर रखता है और शादी के बाद उसे नदी में बहा देता है।आज लोगों का यही चरित्र हो गया है। चारा प्यारा जगत में छाला हित कर लेइ ज्यों रहीम आॅटा लगे त्यों मृदंग सुर देइ  । अर्थ :  संसार में भोजन सबको प्रिय लगता है और सब इसे प्रेम से खाते हैं जैसे मृदंग-ढोल पर आॅटा मलने से वह सुन्दर सुर में बजने लगता है।भूख आदमी से कुछ भी करा सकता है। जो पुरूशारथ ते कहूॅ संपति मिलत रहीम पेट लागि बैराट घर तपत रसोई भीम  । अर्थ :  पुरूशार्थ से हीं धन संपत्ति मिलती है।लेकिन कभी कभी लोग भाग्य के समक्ष विवश हो जाता है।परम पुर

जिलाधिकारी कार्यालय गौतमबुद्धनगर सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा को सौंपा ज्ञापन

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में पशु चिकित्सक डा. प्रियंका रेडडी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाये जाने की हृदयविदारक घटना से क्षुब्ध महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय गौतमबुद्धनगर  जाकर सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।   ज्ञापन सौपने के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सरिता बैसोया ने कहा कि  हैदराबाद में डा प्रियंका रेडडी की बलात्कार के बाद जलाकर की गयी हत्या समाज के मुंह पर कालिख है क्या महिलाओ को समाज में स्वतंत्र रुप से जीने का कोई हक नही उन्होने कहा कि देश में लचर कानून व्यवस्था भी महिलाओ के साथ हो रही घटनाओं को रोक पाने में असमर्थ साबित हो रही है । इस अवसर पर  संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि महिलाओ और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनायें कम होने का नाम नही ले रही है । आंकड़ों के मुताबिक देशभर में रोजाना लगभग हज़ारों महिलायें बलात्कार का शिकार हो रही है जो चिन्तनीय है । संस्था द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय से डा रेडडी के आरोपियों को जल्द से ज

पुलिस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में स्पाइस मॉल के पास कार्यकर्ता पुतला फूंकने की तैयारी में थे दिनांक नवम्बर 29,2019 नोएडा कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही रेड लाइट पर पुतला लेकर पहुंचे वहां पहले से मौजूद  बैठी पुलिस के  कार्यकर्ताओं की साथ नोकझोंक हो गयी इसके बाद पुलिस बल  का प्रयोग करके पुतला छीन लिया ज़िसमे कुछ कार्यकर्ता के  कपडे फट गये और कुछ को चोट आयी  कार्यकर्ता प्रज्ञा ठाकुर ने जो बयान संसद में दिया उस से आक्रोशित थे और  प्रज्ञा ठाकुर का पुतला ही फुक  रहे  थे  तभी  पुलिस  ने  प्रदेश  अध्यक्ष युवा कांग्रेस ओमवीर यादव ,ज़िला अध्यक्ष  पुरुषोत्तम नागर, महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ,प्रदेश सचिव ललित अवाना प्रदेश  प्रदेश सचिव सन्नी तेगा प्रधान प्रदेश सचिव संजीव पाहाडिया , प्रदेश सचिव मथुरा प्रसाद , विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार पाहाडिया को  गिरफ्तार करके sec  24 थाने ले  गये फिर सभी गिरफ्तार नेता जेल जाने की मांग पर अड़े रहे और कांग्रेस  के ओर  से नेताऔ आने  के  कारण पुलिस  दबाव  मे  आने  के  कारण 4 बजे प्रशासन ने बिना शर्त सभी कार्यकर्ताओं को रिहा किया। 

स्पोर्ट्स फ़ॉर डेवलपमेंट बैडमिंटन प्रोग्राम के अनुसार बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सादोपुर में सनराइज व एस.आर.एफ फाउंडेशन के सहयोग से स्पोर्ट्स फ़ॉर डेवलपमेंट बैडमिंटन प्रोग्राम के तहत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। यह टूर्नामेंट छात्र व छात्रा वर्ग मे अलग-अलग आयोजित किया गया जिसमें सिंगल व डबल वर्ग दोनों स्तर पर कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। दोनों वर्ग में प्रथम आने वाली टीमें ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट मे प्रतिभाग करेंगी। बैसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के खेल की तारीफ की व शिक्षा के साथ-साथ जीवन मे खेलों के महत्व के विषय मे भी छात्रों को अवगत कराया।     इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जगवीर नंबरदार,भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास गुर्जर,ग्राम प्रधान नगेन्द्र बैसोया,छात्र नेता रोहित बैसोया,शिक्षक संघ से भूपेन्द्र नागर,विद्यालय के प्राथमिक व जूनियर विंग के प्रधानाध्यापक जगवीर शर्मा व कविता शर्मा,बैडमिंटन स्पोर्ट्स के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद उसामा, एसआरएफ फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र

फ्यूचर लाइन टाईम्स  कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र प्रियंका वाड्रा ने पत्र में मांग की है कि  सितम्बर 16, 2019 को मैनपुरी की सुभाष पाण्डेय की पुत्री एवं नवोदय विद्यालय की छात्रा की हत्या के सन्दर्भ में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ । ये घटना दिल को दहला देने वाली है । प्रदेश की तमाम शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से और सुभाष पाण्डेय के परिवार को न्याय दिलाने के लिए इन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान देना जरुरी है सुभाष पाण्डेय की पुत्री छात्रावास में संदिग्ध स्थिति में मृत अवस्था में पाई गई । पंचनामे में मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट की आशंका नहीं जताई गई । मृतका के परिवार वालों का कहना है कि लड़की की हत्या हुई है । माता - पिता की गैरमौजूदगी में एकदम गैरकानूनी तरीके से लड़की के शव का जलप्रवाह प्रशासन द्वारा कर दिया गया । मृतका के परिवार ने लगातार इस घटना को लेकर सवाल उठाएं हैं और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर

पत्रकार समाज कल्याण समिति गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला अध्यक्ष बने मनोज तोमर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स समिति के  ओजस्वी कार्यकर्ता सूरजभान बघेल प्रदेश अध्यक्ष व संस्थापक पत्रकार समाज कल्याण समिति उ.प्र. ने पत्रकार समाज कल्याण समिति उ.प्र. जिला गौतम बुध नगर पदाधिकारियों के माध्यम से जोडे गये नये साथियो को यह समिति और संगठन बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता है साथ ही आपसभी पत्रकार साथियों से उम्मीद करता है कि आप इस परिवार रूपी संगठन मै जुडकर अपने आपको एक परिवार मै ही महसूस करेगे साथियो यह संगठन उन पीडित पत्रकारों के लिए बनाया गया है। जिनको मदद की जरुरत होती है। और आप सभी इस मुहिम मै जुडकर उन पीडित पत्रकारों की मदद करने काम करेगें । यह पत्रकार समाज कल्याण समिति उ.प्र.।निशुल्क संगठन है हमारे यहा किसी भी तरह का जुडने के लिए कोई शुल्क नही लिया जाता  समिति के जिला अध्यक्ष ऊर्जावान बहुमुखी बहु प्रतिभाशाली व्यक्तित्व केे धनी मनोज तोमर को बनाया गया है मनोज तोमर जल्द ही  जिला कार्यकारिणी का गठन कर सूचना प्रदेश पदाधिकारियों को देंगे 

ना प्रियंका 'वाड्रा' कुछ बोली ना प्रियंका 'चतुर्वेदी' और ना प्रियंका 'चोपड़ा' ही

कांप गई है रूह अंदर तक ... वो रोई भी होगी , चिल्लाई भी होगी ,  दरिंदों के आगे गिड़गिड़ाई भी होगी ,  जिंदा जलने से पहले अग्नि मां उसने ,  हर उम्मीद न्याय की,जलाई भी होगी ।  कोई शोक , कोई candle  मार्च नहीं ..केवल न्याय चाहिए ..... डाक्टर प्रियंका रेड्डी ने कल रात अपने घर फोन करके बताया कि उनकी स्कूटी शमसाबाद, हैदराबाद में पंक्चर हो गई है... यह क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है...  वह घबराई हुईं थीं.... उन्होंने अपनी बहन को बताया कि कुछ लोग मदद करने के नाम पर उसकी स्कूटी ले कर.. पंचर ठीक कराने के बहाने उसे कहीं ले जाना चाह रहे हैं... आस पास काफी संदिग्ध लोग इकट्ठे हो रहे हैं... बहन ने डाक्टर प्रियंका से कहा कि वह निकट स्थित टोल बूथ पर जाकर खुद को बचाये... और वह कुछ संबंधियों को लेकर घटना स्थल की ओर दौड़ीं, परंतु.... जब संबंधी उक्त स्थान पर पहुँचे तो वहां से डाक्टर प्रियंका रेड्डी गायब थीं और उनका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था ...             अगले दिन प्रातः उसी क्षेत्र के सुनसान इलाके शादनगर में डाक्टर प्रियंका रेड्डी का जला हुआ शव मिला... पोस्टमार्टम से पता चला कि ज़िंदा जलाकर मारने से पूर्व डाक्ट

आर्य समाज में कब और कैसे आया मैं ?

मेरे देव दयानन्द की कालजयी वाणी के प्रभाव से इस तरह मस्जिदों के मौलवी भी शुद्ध वैदिक धर्म को स्वीकार करते हैं। पढ़ें भूतपूर्व मौलवी व अद्यतन प्रखर आर्यनेता के बारे में उनकी ही जुबानी आर्य समाज में कब और कैसे आया मैं ? आज ही के दिन 30, नवम्बर 1983 को मैंने इसलाम को अलविदा कहकर सत्य सनातन वैदिक धर्म को अपनाया था | इस विचार को पूरा पढ़े सत्य को जानें | इसका कारण बना सत्यार्थ प्रकाश, मैं नसोली या, बावली, बरवाला में बड़ी मस्जिद में इमाम, रहते फज़र और ईशा के अजान के बाद, सुबह शाम मानवता पर माइक में तकरीर किया करता था | ग्रामीण लोग बड़े ही खुश थे सब लोगों में बंगाली मौलवी की धाग जमी थी दूरदराज से लोग शारीरिक और आत्मिक  चिकित्सा के लिए आया  करते थे |  इसी बरवाला के विज्ञानं के अध्यापक श्रीकृषपाल सिंह गुरुकुल इन्द्रप्रस्थ में कार्य रत थे – मेरे बारे में अपने गुरुकुल के संचालक स्वमी शक्तिवेश जी से चर्चा की मुझे गुरुकुल आने के लिए निमंत्रण मिला | समय निकालकर मैं पहुंचा,एक रात रहकर सुबह जब मैं चलने लगा – गुरुकुल के मंत्री धर्मवीर जी ने उर्दू वाली सत्यार्थ प्रकाश मुझे उपहार दिया |  मेरे लिए आसन था उर्दू

10 पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड की अवैध शराब बरामद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  अवैध शराब को लेकर चलाया गया अभियान, अवैध शराब बरामद, मुकदमा कराया गया दर्ज आबकारी आयुक्त उ.प्र.द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध  चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार  कल दिनांक नवम्बर  29,2019 को  जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी निरीक्षक संजय कुमार गौत'म क्षेत्र- 4 एवं प्रमोद कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 की टीम द्वारा गाँव रोजा जलालपुर के निकट एक व्यक्ति को स्कूटी से ले जाते हुए एक पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड अरूणाचल राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त साहिब पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम रोजा जलालपुर थाना विसरख  जिला गौतमबुध नगर की निशानदेही पर उसके घर  से 10 पेटी  क्रेजी रोमियो ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई। जब्त शराब एवं अभियुक्त को मय वाहन आबकारी अधिनियम की धारा 63 /72 के अंतर्गत थाना बिसरख में FIR दर्ज कराया गया। इसके साथ ही इसी टीम द्वारा भगतजी मार्केट निकट हनुमान मंदिर थाना विसरख मे छापेमारी कर अवैध शराब बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को 5 पेटी इमपैकट ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य मदिरा