-->

शिकायत पर भड़क उठीं गाजियाबाद की महापौर, सीनियर सिटिजन से कहा – “फोन उठा लिया, वही काफी है”

ताहीर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।

गाजियाबाद, 3 अक्टूबर। गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल का रवैया एक शिकायत पर तीखी प्रतिक्रिया के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला इंदिरापुरम क्षेत्र के स्वर्णजयंती पार्क का है, जहां पिछले चार महीनों से लाइटें बंद पड़ी हैं। इस समस्या को लेकर 70 वर्षीय सीनियर सिटिजन और भूतपूर्व पार्षद प्रत्याशी दिनेश चंद्र माथुर ने महापौर को फोन पर अवगत कराया।

माथुर ने जैसे ही पार्क की अंधकारमय स्थिति और स्थानीय लोगों की परेशानी बताई, महापौर का जवाब चौंकाने वाला रहा। उन्होंने कहा— “तुम्हारा फोन उठा लिया, वही काफी है।” यही नहीं, उन्होंने नाराजगी में यहां तक कह दिया कि “स्वर्णजयंती पार्क को जीडीए को वापस कर दो, बकवास मत करो।”

महापौर का यह कथन सुनकर शिकायतकर्ता के साथ-साथ इलाके के लोग भी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि 70 वर्ष की उम्र में एक वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या दर्ज करा रहे थे, लेकिन महापौर ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय उन्हें फटकार लगाना उचित समझा।

दिनेश चंद्र माथुर ने कहा कि चार महीने से पार्क में अंधेरा रहने के कारण शाम के समय बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए वहां जाना असुरक्षित हो गया है। उन्होंने नगर निगम से तुरंत लाइट व्यवस्था दुरुस्त कराने और महापौर से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

यह प्रकरण न केवल नगर निगम की कार्यशैली बल्कि जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ