-->

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमले की न्यायिक जांच की मांग, समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

राजेंद्र चौधरी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

मोदीनगर (गाजियाबाद), 6 अक्टूबर 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमेश प्रजापति ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उप जिलाधिकारी मोदीनगर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2025 को जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक सजा याफ्ता कैदी द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जो सरकार और जेल प्रशासन की गंभीर लापरवाही का उदाहरण है!

रमेश प्रजापति ने अपने ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की कि —

  1. इस प्राणघातक हमले की न्यायिक मजिस्ट्रेट से स्वतंत्र जांच कराई जाए।
  2.  गायत्री प्रसाद प्रजापति को सुरक्षा के साथ अलग बैरक में रखा जाए।
  3. हमलावर कैदी को अन्य जनपद की जेल में स्थानांतरित किया जाए।
  4. और गायत्री प्रसाद प्रजापति को पैरोल पर रिहा किया जाए।

इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दूलीचंद प्रजापति (पूर्व सभासद), सत्यवीर प्रजापति, पुनीत प्रजापति, रामपाल कनोरिया, कर्मवीर सिंह, मनीष बंसल, सचिन दीक्षित, सनी प्रजापति, शनि आर्य, कन्हैया प्रजापति और अमित कुमार प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रमेश प्रजापति ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन करने को बाध्य होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ