-->

लोनी के मीरपुर हिंदू में गाजियाबाद नगर निगम का कूड़ा निस्तारण, विधायक मदन भैया ने जताई कड़ी आपत्ति

राजेन्द्र चौधरी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।

लोनी, गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव की 8.2650 हेक्टेयर भूमि को गाजियाबाद नगर निगम को ठोस अपशिष्ट निस्तारण हेतु हस्तांतरित करने के शासनादेश का विरोध तेज हो गया है। खतौली विधायक मदन भैया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस निर्णय को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

विधायक ने कहा कि लोनी पहले से ही कूड़े और प्रदूषण की मार झेल रहा है। 20 लाख की आबादी वाला यह क्षेत्र स्लम जैसी स्थिति में पहुंच चुका है। यहां 55 वार्डों से प्रतिदिन 700 टन से अधिक कूड़ा निकलता है, जिसके अंबार जगह-जगह स्वास्थ्य के लिए खतरा बने हुए हैं। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि गाजियाबाद नगर निगम का कूड़ा भी लोनी में डलवाया गया तो यह क्षेत्रवासियों के जीवन के लिए सीधी चुनौती होगी।

उन्होंने कहा कि मीरपुर हिंदू में प्रतिदिन 100 ट्रकों से कूड़ा आने पर यातायात व्यवस्था ठप्प हो जाएगी और प्रदूषण बढ़कर यहां के लोगों की ‘ऑक्सीजन का पाइप’ छीन लेगा। मदन भैया ने अधिकारियों को लोनी की स्थिति का धरातल पर आकलन करने की खुली चुनौती देते हुए कहा कि यह निर्णय लोनी को बर्बादी की ओर ले जाने वाला है।

विधायक ने मुख्यमंत्री से अपील की कि जनहित में इस आदेश को वापस लिया जाए, अन्यथा जनता आंदोलन करने को विवश होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ