-->

एनएचएआई अध्यक्ष संतोष यादव के पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि सभा में अर्पित किए श्रद्धासुमन

राजेन्द्र चौधरी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चन्द नागर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष संतोष यादव के पूज्य पिताजी के निधन पर गाजियाबाद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार को ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि संतोष यादव के पिताश्री का पूरा जीवन सादगी, सेवा और संस्कारों को समर्पित रहा। उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे जनप्रतिनिधियों और समाज के जागरूक गणमान्य लोगो ने संतोष यादव से भेंट कर व्यक्तिगत रूप से शोक संवेदना व्यक्त की और कठिन समय में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ