कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनक फ्यूचर लाइन टईम्स गाजियाबाद।
बीएसजीएसएस और आईओसीएल की सीएसआर पहल के तहत लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गाजियाबाद, 19 जून 2025 — खोड़ा कॉलोनी, जिला गाजियाबाद में गुरुवार को बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान (बीएसजीएसएस) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आईओसीएल की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत संचालित "जन आरोग्यम सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम" का हिस्सा था।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य खोड़ा क्षेत्र के निवासियों को निःशुल्क, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक कुल 317 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में विशेष रूप से एनीमिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, रक्तचाप, रक्त में ऑक्सीजन स्तर आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उपस्थित लोगों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक सलाह दी।
शिविर के दौरान लोगों को निःशुल्क दवाइयां, पोषण पूरक, प्रतिरक्षा बूस्टर भी वितरित किए गए, जिससे क्षेत्रवासियों को आर्थिक राहत के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी मिली।
इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीना (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) से डॉ. वसुंधरा उपमन्यु (आईआरएस) संयुक्त सचिव (नीति प्रभाग), लुकास एल कामसुआन, क्रांति ई. खोबरागड़े (आईआरएस) उप सचिव और कैलाश भंडारी (उप निदेशक) भी उपस्थित रहे।
आईओसीएल से रश्मि गोविल (निदेशक मानव संसाधन), आशालता सचदेवा (महाप्रबंधक, सीएसआर) और विभूति प्रधान (कार्यकारी निदेशक, सीएसआर) ने शिविर में सक्रिय भागीदारी की। बीएसजीएसएस की ओर से नंदिता बक्शी (सीईओ), जे.एन. राय (निदेशक – परियोजनाएं) और अनूप कुमार (निदेशक – संचालन) सहित जन आरोग्यम टीम ने शिविर की संपूर्ण गतिविधियों का सफल समन्वय किया।
यह शिविर न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में समावेशी और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवा की एक प्रेरक मिसाल भी प्रस्तुत की।
0 टिप्पणियाँ