भंगेल एलिवेटेड रोड एवं ग्रामीण मांगो को लेकर सीईओ से मिला नोवरा प्रतिनिधिमंडल ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल नॉएडा प्राधिकरण के नए सीईओ श्री लोकेश एम से मिला इस दौरान उन्होंने नॉएडा के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्यायों एवं उनके निस्तारण  की बात सीईओ के सामने रखीं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने सवाददाताओं   से बात करते हुए बताया कि भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में हो रही देरी से वहां  के निवासियों  एवं दुकानदारों में भरी रोष  है , इससे भंगेल सलारपुर और बरोला की ग्रामीण मार्किट ठप्प हो गई है।   इसके साथ ही दर्जनों गांव और उतने ही सेक्टरों को परेशानी झेलनी पड रही है जो इन मार्किटों पर निर्भर थे।  इन सभी समस्याओ को दूर करते हुए एलिवेटेड  रोड का निर्माण पूर्ण किया जाये। 

 इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में नॉएडा आपके द्वार कार्यक्रम को गति देने की मांग रखी गयी , ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं  को इंडस्ट्री  में पांच प्रतिशत नौकरी में आरक्षण देने की मांग भी रखी  गई इसके साथ ही ग्रामीण बच्चो  को प्राइवेट स्कूलों में एड्मिसन में किसान कोटे के  माध्यम से आरक्षण लागू  की मांग भी रखी गई , सिटीजन चार्टर मज़बूत करने एवं एक्टिव एनजीओ के माध्यम से विभिन्न सगठनों का साथ लेकर शहर को नंबर एक बनाने  का प्रयास करने की कोशिश भी की जाए ऐसे सुझाव दिए गये ,  इन सभी एवं अन्य मांगो को लेकर सीईओ महोदय से निवेदन किया गया कि संस्था के साथ किसी भी गांव में मीटिंग के लिए समय निकाले।  इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं महासचिव श्री पुनीत राणा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments